Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224133

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला विशेष जागरूकता अभियान

Sept 29, 2025 05:37:37
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh
अयोध्या, मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद में जागरूकता अभियान चलाया गया, थाना तरुन क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली गई है तो वहीं अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारी गई और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GLGautam Lenin
Sept 29, 2025 07:20:02
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा सदर प्रखंड के कुटमू स्थित आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन में पहान, महतो,पूजार, गणमान्य सामाजिक, धार्मिक प्रथा के रूढ़िजन्य जनजातिय बुद्धिजीवी वर्गों के लोगों का पेसा नियामवली 1996 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग निदेशक सह आयकर आयुक्त रांची निशा उरांव शामिल हुई। मुख्य अतिथि पूर्व झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग निदेशक सह आयकर आयुक्त रांची निशा उरांव ने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित सभी पहान महतो पूजार गणमान्य नागरिक के लिए उच्च न्यायालय द्वारा पेसा 1996 नियामवली लागू होगा। इसका फैसला सुनाया जा चुका है। इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय को बहुत बहुत धन्यवाद और सादर आभार व्यक्त किया। इन्होंने कहा कि रूढ़िजन्य जनजातिय आदिवासीयों के सामाजिक, धार्मिक रीति-रिवाज पराम्परा पूर्वजों पूरखों से चलता आ रहा है।, ग्राम सभा, प्रकृति सांस्कृतिक इसकी यही पहचान है। ग्राम सभा में पहान महतो और पूजार को शक्ति व सारे काम करने का पावर मिला हुआ है उसको सरकार नियमावली बनाकर और सबसे बड़ा ताकत मिलेगा। दास्तवेजी का कार्य उरांव, मुण्डा, संस्थाल, खड़िया में शुरूआत हो गया है। बाइट- निशा भगत, आयकर आयुक्त रांची लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 29, 2025 07:19:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर में माहौल खराब करने की कोशिश, ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताख़ी,3 गिरफ्तार,1 की तलाश रियासत राजस्थान के अजमेर शहर में हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की शान में गुस्ताख़ी का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में दरगाह अंजुमन शैख़ ज़ादगान ने अलवर गेट पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज करवाया है। अंजुमन के सैकेट्री एडवोकेट शेखज़ादा इज़हार चिश्ती ने बताया कि 4 गुस्ताख़ लड़को ने सोशल मीडिया पर ख्वाजा साहब पर क़ाबिले ऐतराज पोस्ट की, जिसकी वजह से आशिके ख्वाजा की दिल अज़ारी हुई। इस वाक्य के बाद एसपी ऑफिस पहुंच कर शिक़ायत दर्ज की और अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने फिलहाल 4 मुल्जिमों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक कि तलाश जारी है। पुलिस ने मुल्ज़िम निखिल, दिव्यांशु और नवीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इन गिरफ्तारियों के बाद अजमेर में अमन का माहौल है। ऐसे में पुलिस की फोरी कार्यवाही से मुस्लिम समाज मे इत्मीनानी सुकून नज़र आ रहा है। बाईट, ऐडवोकेट शैख़ज़ादा इज़हार चिश्ती, सैकेट्री,अंजुमन शैख़ ज़ादगान, दरगाह अजमेर
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 29, 2025 07:19:23
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 29, 2025 07:19:17
Noida, Uttar Pradesh:@PantVinay जयपुर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर भट्टा बस्ती थाना इलाके में बदमाशों का आतंक मोबाइल शॉप में घुस दुकानदार से मारपीट और तोड़फोड़ आरिफ, अदनान और अकबर नाम के बदमाशों ने किया हमला लाठी, डंडों और सरियों से किया दुकानदार समीर पर हमला हमले और तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने पीड़ित को मारते हुए एक दुकान से दूसरी दुकान में ले गए बदमाश दूसरे दुकानदारों ने बचाने का किया प्रयास तो उन पर भी किया हमला दूसरी दुकानों में भी की तोड़फोड़ जाते–जाते दी धमकी हमारी पहचान उच्च अधिकारियों से पीड़ित समीर ने दी भट्टा बस्ती थाने में दर्ज कराया मामला मामला दर्ज कर पुलिस जुटी जांच में
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 29, 2025 07:18:51
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर सपा नेता को पनीर रोल की जगह मिला चिकन रोल, उपभोक्ता फोरम में की शिकायत REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर में एक समाजवादी पार्टी के नेता की धार्मिक आस्था उस समय आहत हो गई, जब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से मंगाए गए पनीर रोल की जगह उन्हें चिकन रोल भेज दिया गया। नवरात्रि के पावन माह में हुई इस लापरवाही से आक्रोशित नेता ने कंपनी और रेस्टोरेंट के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी अमित यादव, जो सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं, ने 26 सितंबर को अपने बेटे के कहने पर उर्दू बाजार स्थित तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट से ऑनलाइन दो पनीर रोल ऑर्डर किए थे। डिलीवरी मिलने के बाद पैकेट खोलने पर उन्हें एक पनीर रोल और एक चिकन रोल मिला। शुरुआती तौर पर इसे पनीर मानकर वे खाने लगे, लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि यह चिकन है। पीड़ित नेता ने तुरंत डिलीवरी बॉय और कंपनी से शिकायत की। स्विगी की ओर से उन्हें सिर्फ 150 रुपये का रिफंड देने की बात कही गई और रेस्टोरेंट के खिलाफ AFSSI में शिकायत दर्ज करने का सुझाव दिया गया। लेकिन न तो रकम वापस हुई और न ही रेस्टोरेंट या कंपनी की ओर से कोई माफी मांगी गई। अमित यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी माता के कहने पर 23 साल पहले मांसाहार छोड़कर शाकाहारी जीवन अपना लिया था। अब माता के निधन के बाद यह घटना उनके लिए और भी दुखद है। वहीं, रेस्टोरेंट संचालक शाहनवाज ने सफाई दी कि यह गलती डिलीवरी बॉय की वजह से हुई और ऑर्डर एक्सचेंज हो गया था। फिलहाल यह मामला उपभोक्ता फोरम तक पहुंच गया है, जहां अब अगली सुनवाई का इंतजार है। बाईट अमित यादव सपा नेता बाईट शाहनवाज रेस्टोरेंट मालिक
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 07:17:47
Madhubani, Bihar:DIRTY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी नगर निगम द्वारा नवरात्र जैसे महापर्व को लेकर साफ सफाई का दावा किया गया और इस दौरान साफई पर लाखों रुपये खर्च भी दिखाया गया है।नगर निगम के वार्ड नंबर 15 के आदर्श नगर कॉलनी सहित कई मुहल्लों में सड़कों पर महीनों से जलजमाव और गंदगी का अंबार है,लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।श्रद्धालुओं को पूजा-अराधना के लिए इसी गंदगी और जलजमाव कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।आदर्श नगर कॉलनी निवासी सदन मिश्रा मोहित झा रंजीत साह श्याम झा ने बताया नगर निगम के अधिकारियों को कई माह से जलजमाव नाला साफ सफाई के लिए कहा जा रहा है बावजूद भ्रष्ट अधीकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।मुहल्ला वासियों ने पूजा के अवसर पर डीएम से साफ सफाई के लिए गुहार लगाई है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 29, 2025 07:17:32
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 29, 2025 07:17:21
Jalore, Rajasthan:एंकर,...... सायला, जालोर. सायला उपखण्ड के रघुनाथपुरा पुरोहितान गांव में ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात…52 लाख की लागत से बने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचेतक और विधायक जोगेश्वर गर्ग ने किया,अध्यक्षता सांसद लुम्बाराम चौधरी ने की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी सूरजभान, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि क्षेत्र में सुसज्जित स्वास्थ्य केन्द्र बने। अब इस भवन से ग्रामीणों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया और वृक्षारोपण भी हुआ। गांव के लोगों ने खुशी जताते हुए कहा—अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top