Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur222302

युवक को जहर देकर मारने का परिजनों ने लगाया आरोप

Sept 29, 2025 05:35:58
Lambhua, Uttar Pradesh
लंभुआ सुल्तानपुर। अमेठी जिले के पीपरपुर थाना के टिकावर निवासी सरिता सिंह न लंभुआ कोतवाली में तहरीर दिया है कि उनका लड़का प्रकाश उर्फ हर्ष सिंह लंभुआ म एके खाद की दुकान पर कई वर्षों से काम करता था उन्हीं के घर पर रहता भी था। एक साल पहले सभानगर बाजार में खाद बीज की दुकान खोल ली। आरोप है कि जब उसका लड़का दुकान संचालक से अपने पैसे की मांग करता था तो वह देने से मना कर देते थ। 20 सितंबर को दुकान संचालक ने हिसाब के बहाने बुलाकर सल्फास खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलीं जांच की जा रही है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Sept 29, 2025 07:16:11
Jaipur, Rajasthan:Vinay Pant@PantVinay जयपुर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर भट्टा बस्ती थाना इलाके में बदमाशों का आतंक मोबाइल शॉप में घुस दुकानदार से मारपीट और तोड़फोड़ आरिफ, अदनान और अकबर नाम के बदमाशों ने किया हमला लाठी, डंडों और सरियों से किया दुकानदार समीर पर हमला हमले और तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने पीड़ित को मारते हुए एक दुकान से दूसरी दुकान में ले गए बदमाश दूसरे दुकानदारों ने बचाने का किया प्रयास तो उन पर भी किया हमला दूसरी दुकानों में भी की तोड़फोड़ जाते–जाते दी धमकी हमारी पहचान उच्च अधिकारियों से पीड़ित समीर ने दी भट्टा बस्ती थाने में दर्ज कराया मामला मामला दर्ज कर पुलिस जुटी जांच में
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 29, 2025 07:15:32
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - मोहानिया के बैरेज गांव में महिला का शव बोर में मिला,परिजनों ने कहा पुलिस की है लापरवाही मोहानिया थाना क्षेत्र के बैरेज गांव में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रजापति मिश्रा के घर से उनकी पत्नी चांदनी देवी का शव एक बोरी में पड़ा मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वियो - कैमूर मोहनिया थाना क्षेत्र, बैरेज गांव में आज सोमवार को एक महिला का शव एक बोरी में पाया गया, जो प्रजापति मिश्रा की पत्नी चांदनी देवी बताई जाती हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार को चांदनी देवी घर से अचानक लापता हो गई थीं। परिजनों ने उसी दिन मोहनिया थाने में उनकी गुमशुदगी की लिखित सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।सुबह होते ही शव उसी घर के प्रथम ताले पर बोर में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से समय पर कार्रवाई नहीं हुई। मृतका के भाई जयप्रकाश ने बताया कि उनकी बहन शनिवार को लगातार मोबाइल बंद रही, जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मोहानिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने इस मामले में बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराए रही है और शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार भी जांच में पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं।मोहानिया पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है और शव मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि fsl के टीम आकर जांच करके चली गई है डेडबॉडी को भभुआ सदर अस्पताल अंतपरीक्षण के लिए लाया जा रहा है बाइट - प्रदीप कुमार, डीएसपी मोहनिया बाइट - जयप्रकाश ,मृतक महिला के भाई
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 29, 2025 07:04:20
Noida, Uttar Pradesh:बूढ़ी मां के दर्द को सुन द्रवित हुए सीएम योगी, कैंसर पीड़ित बेटे को भिजवाया अस्पताल जनता दर्शन शारदीय नवरात्रि में प्रदेशवासियों की समस्या से रूबरू हुए मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे मुख्यमंत्री, सभी की समस्या सुन निस्तारण के लिए अफसरों को दिया निर्देश मुख्यमंत्री आवास से सरकारी एंबुलेंस द्वारा सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा गया मरीज नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री लखनऊ, 29 सितंबरः शक्ति स्वरूपा मां जगतजननी की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रूप देख द्रवित मां के कलेजे ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। मां की जुबां में दर्द था, लेकिन आंखों में उस समय सुकून आ गया, जब वह अपना दर्द यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बयां कर ली। नर सेवा को नारायण सेवा और 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बूढ़ी मां का दर्द सुन द्रवित हो गए। सीएम योगी ने तत्काल उनके कैंसर पीड़ित बेटे को एंबुलेंस से सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाया और बेहतर इलाज का निर्देश दिया। कभी दर-दर भटक रही कानपुर की गरीब महिला के लिए शारदीय नवरात्रि उम्मीद की किरण लेकर आया, जब वह सोमवार को 'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचीं। सीएम ने सरकारी एंबुलेंस से पीड़ित को भिजवाया हॉस्पिटल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी के पास पहुंचे, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया। इसी बीच कानपुर के रायपुरवा की 63-64 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि महाराज, हमारे जवान बेटे को कैंसर हो गया है। हम गरीब हैं, इलाज नहीं करा पा रहे। हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। मेरे बेटे को जिंदगी दे दीजिए। इलाज के लिए कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए। बुजुर्ग महिला की यह बात सुन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उस बच्चे को कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियिलिटी इंस्टीट्यूट भिजवाने और उपचार प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 'जनता दर्शन' से सीधे उसे अस्पताल भेज दिया गया। वहां उसकी जांच प्रारंभ हो गई। नर सेवा ही नारायण सेवा मुख्यमंत्री ने हर पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार हर सेवा, नारायण सेवा को अंगीकृत कर कार्य कर रही है। सभी प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाना सरकार का उद्देश्य है। इसे लेकर ही सरकार नियमित रूप से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज के लिए किसी भी पीड़ित ने स्वयं, जनप्रतिनिधि या किसी भी माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है, उसे सहायता उपलब्ध कराई गई है। हमारी सरकार हर पीड़ित के साथ है। इलाज के लिए सरकार आगे भी आर्थिक सहायता निरंतर रूप से उपलब्ध कराती रहेगी। नन्हे-मुन्नों को भी दुलारा, दी चॉकलेट 'जनता दर्शन' में कई फरियादियों के साथ बच्चे भी आए, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुलार भी किया। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया। सीएम योगी ने सभी बच्चों को चॉकलेट-टॉफी भी प्रदान की।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 29, 2025 07:03:48
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 29, 2025 07:03:04
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना आज बिहार को कुल 7 ट्रेनों की सौगात मिली है जिसमे तीन नई अमृत भारत ट्रेन और चार पैसेंजर ट्रेन शामिल है , रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया । इस दौरान पटना जंक्शन पर सम्राट चौधरी के साथ सांसद रविशंकर प्रसाद और मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद रहे, रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे । आज पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इसलामपुर और शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रेल मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने 3 अमृत भारत एक्सप्रेस - मुजफ्फरपुर से हैदाराबाद के समीप चर्लपल्ली के बीच, दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जं. के बीच और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच की भी सौगात दी । बाइट : सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम , बिहार wt
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 29, 2025 07:02:48
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : स्टील गार्डर पुल के निर्माण की उम्मीद जागी, कुंभ बजट में होगा निर्माण एंकर : ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट और चंद्रेश्वरनगर के बीच चंद्रभागा नदी के ऊपर स्टील गार्डर पुल के निर्माण की फिर से उम्मीद जगी है। ऋषिकेश नगर निगम ने वर्ष 2027 में होने वाले अर्ध कुंभ मेले के दौरान विकास कार्य करने के लिए शासन को करोड़ों रुपए के प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। जिसमें स्टील गार्डर पुल निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल है। यदि प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिलती है तो अर्ध कुंभ मेले से पहले यह स्टील गार्डर पुल बनकर तैयार होगा। जिसका लाभ कुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके अलावा बैराज से लेकर त्रिवेणी घाट और चंद्रेश्वरनगर से रामझूला तक बना आस्था पथ भी आपस में कनेक्ट हो जाएगा। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को बैराज से राम झूला तक पैदल जाने के लिए ट्रैफिक की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। वी.ओ : नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि अर्ध कुंभ मेले के दौरान क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जाने हैं। इन विकास कार्यों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे है। इसमें चंद्रभागा नदी के ऊपर स्टील गार्डर पुल का निर्माण भी शामिल है। इस स्टील गार्डर पुल के निर्माण को लेकर 2016 से फाइल सिंचाई विभाग और शासन के दफ्तर में धूल फांक रही है। सिंचाई विभाग के द्वारा कई बार फाइल रिवाइज्ड करके शासन को भेजी जा चुकी है। लेकिन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण आज तक चंद्रभागा नदी के ऊपर स्टील गार्डर पुल का निर्माण नहीं हो सका। नगर निगम की पहल और अर्धकुंभ के मद्देनजर पुल के निर्माण की उम्मीद जगी है। बाइट : गोपाल राम बिनवाल ( नगर आयुक्त, ऋषिकेश )
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top