Back
मेवात में शिक्षा की नई ऊंचाइयाँ: सम्मानित हुए नीट और जेईई के छात्र!
Nuh, Haryana
Story :- “पढ़ेगा मेवात, बढ़ेगा मेवात – तालीम से तरक्की” अभियान के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
- नीट एवं जेईई (एडवांस्ड) में चयनित विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।
- मेवात में शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए किए जाएंगे हरसंभव प्रयास : विश्राम कुमार मीणा
"पढ़ेगा मेवात, बढ़ेगा मेवात – तालीम से तरक्की" अभियान के अंतर्गत जिले के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसी विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नीट एवं जेईई एडवांस्ड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में नीट में सफलता अर्जित करने वाले 27 विद्यार्थियों व जेईई में सफलता हासिल करने वाले तीन विद्यार्थियों सहित दसवीं मेव 12वीं कक्षा के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस समारोह में डीसी ने चयनित विद्यार्थियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल इन विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे मेवात क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। “आज के ये युवा आने वाले कल के डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक हैं जो नूंह को शिक्षा और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे” ।
डीसी ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों की भी सराहना की गई, जिन्होंने विद्यार्थियों को हर कदम पर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया। साथ ही, डीसी ने जिला प्रशासन की ओर से यह भरोसा दिलाया कि मेवात में शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एमडीए के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री मेवात छात्रवृत्ति योजना के तहत एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को प्रति वर्ष 1 लाख 25000 या वास्तविक शिक्षण शुल्क, जो भी कम होगा, की राशि प्रदान की जाएगी। सरकारी संस्थान का शिक्षण शुल्क यदि इस राशि से कम होगा तो उसकी 100 प्रतिशत फीस का भुगतान किया जाएगा।
इसी प्रकार व्यावसायिक, तकनीकी, पर्यटन, पैरा मेडिकल व पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 75 हजार रुपए की राशि या शिक्षण शुल्क का 75 प्रतिशत जो भी कम होगा, की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी संस्थान का शिक्षण शुल्क यदि 75000 रुपए से कम होगा तो उसे 100 प्रतिशत लाभ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला नूंह के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए एमडीए के माध्यम से मुख्यमंत्री मेवात पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इसके तहत कक्षा 11वीं व 12वीं में आर्ट से पढ़ाई करने वाले बच्चों को 500 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी प्रकार वाणिज्य व विज्ञान स्ट्रीम में भाग लेने वाले बच्चों को 1000 रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए जिला में खेलों में आवास योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत सभी गांव में खेल कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं और युवाओं को खेलों में उचित अवसर मिल सके इसके लिए नूंह जिला के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए 50 सरकारी स्कूलों में खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे।
तालीम से तरक्की" के इस संकल्प को और मजबूत करते हुए, जिला प्रशासन ने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की भी घोषणा की ताकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को निरंतर बढ़ावा दिया जा सके।
Byte :- विश्राम कुमार मीणा डीसी नूंह।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement