Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

हरियाणा में सड़कों की नई कारपेटिंग: रणबीर गंगवा का बड़ा ऐलान!

NAVEEN SHARMA
Jul 05, 2025 13:30:19
Bhiwani, Haryana
बाइट : हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा। भिवानी / मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा : पांच किलोमीटर की सडक़ों पर दिसंबर तक बिछ जाएगी नई कारपेटिंग पीडब्ल्यूडी मंत्रालय नेशनल हाईवे को छोडक़र प्रदेश में 30 हजार 664 किलोमीटर की सडक़ों को छोडक़र कर रहा रख-रखाव 10 हजार किलोमीटर की सडक़े जून माह तक की दुरूस्त, गड्ढे व पेचवर्क भरने का कार्य हो चुका पूरा, पूर्णतया खराब सडक़ों का कार्य दिसंबर तक होगा पूरा : रणबीर गंगवा राव इंद्रजीत की लंच डिप्लोमैसी को लेकर बोले : भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं, लंच डिप्लोमैसी कांग्रेस का कल्चर बिहार के कर्मचारी को हरियाणा में तहसीलदार बनाए जाने के मुद्दे पर बोले रणबीर गंगवा कहा : मैरिट के आधार पर भारत में कही भी नौकरी पा सकता है, इस पर सवाल उठाने वाले क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा देने वाले लोग प्रदेश में बढ़ते क्राईम, नशाखोरी व सट्टेबाजी पर बोले रणबीर गंगवा, कहा : मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके ऐसे व्यक्ति या हरियाणा छोड़े या बदमाशी छोड़े बीपीएल परिवारों के कार्ड काटे जाने के मुद्दे पर कहा : फैमिली आईडी के माध्यम से चोरी रोकने का किया जा रहा है काम भिवानी, 05 जुलाई : हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सडक़ों के रख-रखाव का कार्य बेहतर तरीके से करवाया जा रहा है। यदि नेशनल हाईवे को छोड़ दिया जाए तो हरियाणा प्रदेश मेें 30 हजार 664 किलोमीटर सडक़ों के रख-रखाव का कार्य पीडब्ल्यूडी महकमे के पास है। इनमें जो रिपेयरेबल 14 हजार 300 किलोमीटर क्षेत्र की सडक़ों पर कारपेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इनमें 5 हजार किलोमीटर सडक़ों का कार्य पूरा हो चुका है। लगभग 5 हजार किलोमीटर ऐसी सडक़े है, जिनमें पेचवर्क व गड्ढा भरने से भी रिपेयर नहीं हुई, ऐसी सडक़ों का कार्य इसी वर्ष के दिसंबर माह में नई कारपेटिंग बिछाकर पूरा कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वे यहां 13 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वंचित व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न घोषणाएं करेंगे। अधिक से अधिक सरकारी सेवा का लाभ इन लोगों को मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है। हरियाणा प्रदेश में बढ़ते क्राईम व नशे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके है कि ऐसे बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दे या तो बदमाशी छोड़ दे। बीपीएल कार्ड काटे जाने के सवाल पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कुछ ऐसे धनाठ्य लोग है, जो टैक्स बचाने के लिए उनके आधीन काम करने वाले लोगों के नाम पर वाहन खरीद लेते है। ऐसे कुछ लोगों को दिक्कत जरूर होती है। परन्तु सरकार फैमिली आईडी के माध्यम से ऐसी चोरी रोकने का कार्य कर रही है। राव इंद्रजीत सिंह द्वारा लंच डिप्लोमेसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो 12 विधायक उनके लंच में गए थे, वह एक रूटीन की बात है। विधायक पहले भी एकत्रित हो चुके है। इसमें कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। इस लंच डिप्लोमैसी को गुटबाजी से जोडऩा उचित नहीं है। इस प्रकार की गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर रही है, भाजपा का नहीं। वही बिहार के एक अधिकारी को हरियाणा में तहसीलदार लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत एक प्रदेशों में बंटा देश है। यहां कोई भी व्यक्ति मैरिट के आधार पर कही भी नौकरी पा सकता है। उन्होंने विपक्षी दलों की तरफ इशारा करते हुए में कहा कि ऐसे औच्छी मानसिकता रखने वाले लोग क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा देते है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement