Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narayanpur494661

नारायणपुर में नक्सल सहयोगियों की गिरफ्तारी, पुलिस ने आईईडी केस में बड़ा खुलासा किया!

HSHEMANT SANCHETI
Jul 09, 2025 03:32:31
Narayanpur, Chhattisgarh
एंकर -नारायणपुर जिले में कोहकामेटा पुलिस और डीआरजी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ग्राम कुतुल और बेडमाकोटी मार्ग के किनारे सुरक्षा बल को बम विस्फोट कर नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाए गए आईईडी में शामिल थे। इस आईईडी की चपेट में आने से ग्राम सोनाबल जिला कोंडागांव निवासी संतोष पोयाम नामक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की लगातार तलाश की और अंततः डीआरजी की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। *आरोपियों ने जुर्म कबूल किया* आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वे विगत 5 वर्षों से कुतुल आरपीसी के मिलिशिया संगठन सदस्य के रूप में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने नक्सलवादी विचारधारा से प्रेरित होकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और रेकी करने के लिए आईईडी लगाई थी। *गिरफ्तार आरोपियों के नाम* गिरफ्तार आरोपियों के नाम लच्छूराम उर्फ भास्कर, लाली उर्फ मलेश, कोसा उर्फ अनिल और मालू उर्फ दिनेश हैं। ये सभी आरोपी कोड़तामरका थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर के निवासी हैं। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पता तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। *पुलिस की सफलता* कोहकामेटा पुलिस और डीआरजी की इस सफलता से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिली है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top