Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम में नाबालिग बच्चों की रहस्यमय यात्रा: क्या है सच?

CSChandrashekhar Solanki
Jul 17, 2025 11:38:01
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम से एक बड़ा संदेहास्पद मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रक्रिया दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कटिहार-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन में बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चों की मौजूदगी की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और चाइल्ड लाइन की टीमों ने विदिशा से लेकर रतलाम और दाहोद तक सघन जांच की। रतलाम में 10 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया। जीआरपी का कहना है कि इनमें से 4 बालिग पाए गए, जो मजदूरी के इरादे से सफर कर रहे थे, इसलिए उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं बाल कल्याण समिति का दावा है कि 10 में से 4 बच्चे नाबालिग थे, जिन्हें बालगृह भेजा गया है, और बाकी को जीआरपी के सुपुर्द किया गया। ऐसे में दोनों बयानों में 2 बच्चों का जिक्र नहीं है – सवाल ये कि वो दो बच्चे कहां गए? साथ ही ये भी सवाल उठता है कि क्या बच्चों के माता पिता को पैसों का लालच देकर नाबालिग़ को दूर भेजा जा रहा है? और अगर वे मदरसे पढ़ने जा रहे थे तो क्यों उन्हें अकेले बिहार से गुजरात भेजा गया? क्या मदरसों की कमी है या गुजरात के मदरसों मे क्या ख़ास है? भले ही अभी तक कोई संगीन अपराध साबित नहीं हुआ हो, लेकिन पूरे मामले की गहराई से जांच जरूरी है। बाइट – शंभूसिंह चौहान, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बाइट – पी. एस. पटेल, थाना प्रभारी जीआरपी रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top