Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा में नीलगाय की हत्या: पुलिस की आंखों के सामने आरोपी फरार!

Laxmi Sharma
Jul 07, 2025 10:35:53
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा अज्ञात लोगों ने नीलगाय की की हत्या पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार लोगों की लगी भीड़ पुलिस और वन विभाग का कर्मचारी देर रात तक कार्रवाई को देते रहे अनजाम शांति आश्रम से आए दिन गौ माताओं को लोग ले जाते हैं चुराकर आश्रम के इर्द-गिर्द वन्य जीव करते है विचरण, अज्ञात लोगों ने बनाया शिकार करने का अड्डा रामगढ़ पचवारा के गांव नापाका वास के शांति आश्रम की घटना लालसोट विधानसभा क्षेत्र के उपखंड रामगढ़ पचवारा के गांव नापाकावास के पास बने शांति आश्रम पर अज्ञात लोगों ने नीलगाय की हत्या कर नीलगाय के मांस को कट्टे में भरकर ले जाने का मामला सामने आया है ! आपको बता दे की 4 किलोमीटर दूरी पर बसा शांति आश्रम पर वर्षों से देवीदास त्यागी महाराज द्वारा एक छोटी सी गौशाला खोल दिन भर उनकी सेवा में लगे रहते हैं वहीं माता दुर्गा और हनुमान जी का स्थान बना हुआ है जहां पर कई श्रद्धालु वहां पर पहुंचते हैं ! महाराज देवीदास ने बताया कि आए दिन लोग शराब पीकर उत्पात मचाते रहते है और गौशाला में बंधीं गायों को चुरा कर ले जाते हैं ! महाराज देवीदास का कहना है कि जंगल में विचरण करने वाले वन्य जीवों को आए दिन उनको मारकर मांस ले जाते हैं जिससे घटते वन्य जीवों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई ! वही महाराज देवीदास का कहना है कि रविवार को अज्ञात लोगों ने नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई ! पुलिस की आंखों के सामने से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए ! पुलिस देर रात तक आरोपियों की तलाश में जुटी रही मगर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं ! 1. विजुअल : नीलगाय की हत्या करने के बाद बिखरे मांस के टुकड़े 2. विजुअल : शांति धाम आश्रम 3. विजुअल : लोगों की भीड़ एवं पुलिस प्रशासन 4. बाइट : देवीदास महाराज 5. बाइट : थानाधिकारी मदन लाल मीणा 6. बाइट : वनरक्षक अशोक मीणा
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top