Back
सिरोही के 255 स्कूलों की हालत खतरनाक, बच्चे मौत के साये में!
STSharad Tak
Jul 26, 2025 02:30:29
Sirohi, Rajasthan
सिरोही जिले के 255 स्कूलों को मरम्मत की दरकार
105 स्कूल बेहद जर्जर फिर भी जारी है कक्षाएं
छत से टपकता पानी दीवारों से गिर रहा चूना
कई स्कूल भवनों में दरारें परिसरों में जलभराव
बच्चे मौत के साये में ले रहे शिक्षा
पिंडवाड़ा के वार्ड 25 का स्कूल सबसे ज्यादा खतरनाक
आबूरोड के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शहरी भी है जीण क्षीण
राउप्रावि भवन में रोज गिरता है चूना टपकती है छत
स्कूल जाने से डरते हैं बच्चे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
शिक्षा विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा है खतरा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KYKaniram yadav
FollowJul 26, 2025 13:33:47Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जिले में शिक्षा व्यवस्था की ज़मीनी सच्चाई सरकार के दावों से बिल्कुल अलग नजर आ रही है। जिले के कई सरकारी स्कूल इस कदर खस्ताहाल हैं कि वे बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी जान के लिए खतरा बन चुके हैं। बरसात के मौसम में टपकती छतें, दरकती दीवारें और चारों ओर फैला खतरा – यही अब इन स्कूलों की पहचान बन चुकी है। कुछ गांवों में तो हालात इतने बदतर हैं कि बच्चों को मंदिरों और चबूतरों पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। आखिर ऐसे हालात में बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा? देखिए ग्राउंड से हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट...कनीराम यादव आगर मालवा
वीओ - "ये तस्वीरें किसी पुरानी फिल्म की नहीं, बल्कि हकीकत हैं – आगर मालवा जिले के चक पचौरा गांव की। यहां सरकारी स्कूल की इमारत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि उसे करीब 10 महीने पहले गिरा दिया गया। लेकिन नया भवन अब तक नहीं बन पाया, और बच्चों को पढ़ाई के लिए खेतों के पास बने एक मंदिर के आंगन में बैठना पड़ रहा है।"
वीओ - टीन शेड के नीचे बच्चे पढ़ाई करते हैं, जहां न बारिश से बचाव है, न गर्मी से राहत। खुले मैदान में बैठकर पढ़ने वाले इन मासूमों के लिए हर मौसम एक नई चुनौती लेकर आता है। और यही नहीं – यहां जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। रिपोर्टिंग के दौरान कैमरे ने एक नेवले का झुंड स्कूल परिसर के पास घूमते हुए कैद किया।
वीओ - धार्मिक आयोजनों के चलते बच्चों को बीच में पढ़ाई छोड़कर मंदिर का आंगन भी खाली करना पड़ता है। न तो माहौल स्थिर है, और न ही शिक्षा का सिलसिला। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यही है वो 'सशक्त शिक्षा' का वादा, जिस पर सरकारें बार-बार जोर देती हैं?
बाइट्स:
बच्चों की बाइट
121- सरपंच / ग्रामीण / शिक्षिका
वीओ- चक पचौरा अकेला गांव नहीं है। जिले में ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं जो या तो गिरने की कगार पर हैं, या पहले ही जमींदोज हो चुके हैं। विभाग ने करीब 77 स्कूलों को जर्जर घोषित कर भवन तो गिरा दिए, लेकिन उनकी जगह नए स्कूल अब तक नहीं बन पाए। कहीं मंदिर स्कूल बन गया है, तो कहीं बच्चे खुले मैदान में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।
वीओ- स्कूल चले हम’ जैसे अभियान ज़मीन पर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। बच्चों को न तो सुरक्षित शिक्षा का माहौल मिल पा रहा है, न ही स्थायी समाधान की कोई दिशा दिख रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अधिकारी और सरकार कब जागते हैं, और कब इन बच्चों को मिलता है उनका हक – एक सुरक्षित और सम्मानजनक स्कूल भवन।
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowJul 26, 2025 13:33:38Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା କୋରକୋଣ୍ଡା ଅଞ୍ଚଳରେ ଅଭାବନୀୟ ଘଟଣା। ଖେଳୁଥିବା ଶିଶୁ ର ମୁଣ୍ଡ ପଶିଲା ଷ୍ଟିଲ ଗରା ଭିତରେ। ବହୁ କଷ୍ଟରେ ଉଦ୍ଧାର ହେଲା ଶିଶୁ।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 26, 2025 13:33:27Ujjain, Madhya Pradesh:
बात सम्मान की: बेटी के लिए लड़ी लड़ाई ने देश के करोड़ों दिव्यांगों को दिलाया हक और इज़्ज़त अब रेलवे रियायत प्रमाण पत्र में ‘मानसिक कमजोर’ नहीं, ‘बौद्धिक दिव्यांग’ लिखा जाएगा
बाइट
0
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह व राजस्व निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। यहां मात्र एक शिकायत दर्ज की गई जिसका निस्तारण टीम भेज कर कर दिया गया ।थाना दिवस में राजस्व व चकबन्दी विभाग के लेखपाल मौजूद रहे।
0
Report
PCPartha Chowdhury
FollowJul 26, 2025 13:32:45Bardhaman, West Bengal:
প্রতারণার অভিযোগে এক ব্যক্তিকে গ্রেপ্তার করল পুলিশ। শনিবার তাকে বর্ধমান আদালতে তোলা হয়।
জানা গেছে, জমি বিক্রির কথা বলে নগদ টাকা ও গয়না নিয়ে প্রতারণার অভিযোগ রয়েছে ওই ব্যক্তির বিরুদ্ধে।
ধৃতের দাম অরূপ দাস ওরফে বাবলু দাস।
বাড়ি বর্ধমানের আমাড় গ্রামে।
তার বিরুদ্ধে অভিযোগকারী গৌতম মাঝি নামে খড়গপুরের বাসিন্দার অভিযোগ, তিনি জমি কেনার জন্য অরূপ দাসের সঙ্গে যোগাযোগ করেছিলেন। বর্ধমানের বীরপুরে জমি কেনার কথা হয়েছিল। তিনি নাকি সেজন্য অরূপ দাসকে ৯২ হাজার টাকা দেন। অভিযোগ, এরপর জমির কাগজ চাইলে তা না দিয়ে রিভলভার দেখিয়ে প্রাণনাশের হুমকি দেয় অরূপ দাস। এছাড়াও সোনার গয়না সহ মূল্যবান সামগ্রী কেড়ে নেয়।
গৌতম মাঝির করা অভিযোগের ভিত্তিতে অরূপ দাসকে গ্রেফতার করেছে বর্ধমান থানার পুলিশ।
260725ZG_BWN_ARREST
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 26, 2025 13:32:20Raipur, Chhattisgarh:
लघु उद्योग भारती की ओर से राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें राज्यभर के छोटे-बड़े उद्यमी शामिल हुए. उद्यमी सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में लघु उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा चर्चा हुई. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि भाजपा सरकार की नई उद्योग नीति लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करती है. सरकार का उद्देश्य उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना है. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उद्योगपतियों को टैक्स भरने की सलाह देते हुए कहा कि GST में किसी उद्यमी की 10 से 30 प्रतिशत की कमी हुई तो सरकार मौका देगी लेकिन संगठित तौर पर टैक्स चोरी करने पर सरकार कड़ी कारवाई के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति की खूबियां भी बताई
बाइट- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
बाइट- लखनलाल देवांगन, उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 26, 2025 13:32:07Jammu, :
BRIGADIER RAJAN JAMWAL (RETIRED)
FEED INGESTED THROUGH TVU29
REPORTER: RAJAT VOHRA
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
*FOR 10.30 PM*
सेना ने दो इन्फैंट्री ब्रिगेड को रुद्र ब्रिगेड में तब्दील कर दिया है, जो सीमाओं पर तैनात हैं.
जबकि नई भैरव लाइट कमांडो बटालियन का गठन भी हुआ है, जो दुश्मन को चौंका देने के लिए तैयार हैं.
ये बदलाव भारत की सीमा सुरक्षा और सैन्य शक्ति को कैसे मजबत करेंगे..
ये रुद्र और भैरव क्या हैं? कैसे काम करेंगे?
भावी जंगी हालात को लेकर ये भारत की प्लानिंग का कितना बड़ा हिस्सा है
इसके अलावा इन की खूबियों, आधुनिक हथियारों और जवानों के सेलेक्शन पर भी बात करें...
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 26, 2025 13:31:59Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
झालावाड़ जिले में हुए हादसे के बाद जी मीडिया की राजसमंद जिले में ग्राउंड रिपोर्ट,
ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा पहुंचे धोइंदा स्थित सरकारी स्कूल में,
धोइंदा का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल कहा जाता है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोइंदा,
राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में आता है धोइंदा का यह सरकारी विद्यालय,
ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान विद्यालय में छत के लीकेज की समस्या, प्रार्थना हाल में प्लास्टर गिरने और ग्राउंड में पानी भरे होने की समस्या आई सामने,
जी मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जर्जर भवन में बैठे हुए थे बच्चे,
जी मीडिया के कहने पर ऐसे में तुरंत प्रभाव से स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट,
धोइंदा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता हुआ है खेल में कई पदक,
राजस्थान स्तर पर 16 विद्यार्थी, तो भारत स्तर पर 8 विद्यार्थियों ने जीता हुआ है पदक,
राजसमंद।
राजस्थान के झालावाड़ा जिले में स्कूल की छत गिरने के दौरान 7बच्चों की मौत हुई और 20 से ज्यादा बच्चे घायल हुए। इस घटना ने प्रदेश ही नहीं देश को भी हिला कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के साथ वीसी के माध्यम से वार्ता की और सभी सरकारी जर्जर विद्यालयों के भवनों की रिपोर्ट मांगी गई। जिसमें साफ निर्देश दिए गए है कि जर्जर भवनों में बच्चों को किसी भी सूरत में नहीं बैठाया जाए। ऐसे में जी मीडिया द्वारा मुहिम छेड़ते हुए जिलों के सभी जर्जर भवनों की ग्राउंड रिपोर्ट की गई। जिसमें संवाददाताओं ने विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों और अध्यापकों से बात करते हुए जर्जर भवनों को गंभीरता से दिखाया।
आपको बता दें राजसमंद जिले के धोइंदा में स्थित राउप्रा विद्यालय के ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान छत में लीकेज मिला। स्कूल के खेल मैदान में पानी भरा मिला और जंगली घास उगी हुई मिली। तो वहीं विद्यालयय के कक्ष का निरीक्षण किया तो एक कमरे में लीकेज की समस्या सामने आई तो वहीं प्रार्थनना हॉल का दो जगह से प्लास्टर गिरा हुआ मिला और इस बीच बच्चे वहां पर बैठकर पढाई करते हुए नजर आए। ऐसे में जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा द्वारा अध्यापकों से बात करते हुए बच्चों को अन्य कक्ष में शिफ्ट करने की बात कही। इस पर रिर्पोटिंग करने के दौरान ही बच्चों को अन्य कक्ष में शिफ्ट किया गया।
स्कूल के खेल मैदान की बात करे तो यहां पर बच्चों का अभी बारिश के दिनों में जाना बिल्कुल मना है। दरअसल वो इसलिए कि मैदान में पानी भरा हुआ है और जंगली घास उगी हुई है। जिसके कारण मैदान में सांप,बिच्छू का डर रहता है। सबसे खास बात यह है कि यह स्कूल राजसमंद नगर परिषद के क्षेत्र में आता है। जब नगर परिषद क्षेत्र के स्कूल के हालात यह है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल किस हाल में होंगे। स्पोर्टस टीचर ने बताया कि इस विद्यालय के बच्चों ने देश प्रदेश में नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के बच्चे खेल में प्रदेश स्तर पर 16 पदक जीत चुके हैं तो वहीं भारत स्तर पर 8बच्चे खेल में नाम रोशन कर चुके हैं। ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान बताया गया कि विद्यालय की सभी समस्याओं को आला अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया जा चुका है।
जिला,राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
https://we.tl/t-4WzBn9nH3K
नोट—————महोदय आपसे निवेदन है कि खबर के विजुअल और वन टू वन की साइज बड़ी थी इस कारण वी ट्रांसफर के इस लिंक भेजे गए हैं,,,कृपया लिंक से विजुअल उठाने का कष्ट करें।
https://we.tl/t-4WzBn9nH3K
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 26, 2025 13:31:54Noida, Uttar Pradesh:
*जो सड़क पिता के नाम उसी पर निकाला बेटे शाहवर मछली का जुलूस,नबाबों के शहर में D गैंग पर गर्जी मोहन फोर्स*
- जो सड़क पिता के नाम उस सड़क पर बेटे का निकाला गया जुलूस...
- नवाबों की नगरी में D गैंग का जुलूस...
- भोपाल में ड्रग्स तस्करों का जहां जलवा वही मोहन फोर्स में जुलूस निकालकर हेकड़ी निकाल दी...
- ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली का उस सड़क पर जुलूस निकाला गया जो सड़क उसके पिता शरीफ अहमद के नाम पर है यह D गैंग लड़कियों को नशा करा कर धर्मांतरण मामले से भी जुड़ी हुई है...
(PTC - PRAMOD SHARMA ZEE MEDIA)
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 26, 2025 13:31:49Tonk, Rajasthan:
दूनी टोंक
झालावाड़ हादसे के बाद
राजस्थान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने दूनी विद्यालयों का किया निरीक्षण
पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय दूनी में राजस्थान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बच्चों से किया संवाद वही विद्यालयों का किया निरीक्षण महात्मा गांधी विद्यालय के कमरों में बारिश की सीलन और छत का फूला हुआ फ्लास्टर देख नाराजगी जताई अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश साथ में दूनी तहसीलदार नरेन्द्र बापेडिया दूनी पटवारी आशीष गोयल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
ज़िला संवाददाता पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर सुरेंद्र सिंह शेखावत
Mo 9799799643
@surendr 78016682
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 26, 2025 13:31:32Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर-महिला के गले से टप्पेबाज महिलाओं ने सोने की जंजीर काटी।
टप्पेबाज महिलाओं ने ई रिक्शा पर सवार महिला की सोने की जंजीर काट ली।
पीड़ित महिला ने पीछा कर महिलाओं को पकड़ लिया। दो महिलाएं मौका पाकर भाग गईं।शहर कोतवाली पुलिस पकड़ी गईं महिलाओं से जानकारी कर रही है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तरकापुर डीजे कालोनी निवासी नन्हे की पत्नी शबाना बानो दोपहर अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ बाजार आई थीं। लोग ई रिक्शा पर बैठकर घर जा रहे थे। ई-रिक्शा पर पहले से ही चार महिलाएं बैठी थीं। इन महिलाओं ने शबाना बानो के गले में पड़ी सोने की जंजीर किसी तरह काट ली।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 26, 2025 13:31:22Kanpur, Uttar Pradesh:
वीओ- वहीं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जी मीडिया रिपोर्टर अतुल कुमार यादव के सवाल पर मोहम्मद फैजान और उनके परिजनों पर लगे धर्मांतरण के आरोपों को लेकर के कहा कि गोंडा में और भी मामले हैं प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
0
Report
Jalore, Rajasthan:
कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा को याद करते हुए रोटरी क्लब जालोर द्वारा शौर्य स्मारक पर भावपूर्ण कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्मारक पर स्थित टैंक को फूलों से सजाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल में देश के वीरों को याद किया गया।क्लब अध्यक्ष विनिता ओझा ने इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस का इतिहास,उसके पीछे की वीरगाथा और भारतीय सेना के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का वातावरण भावुक और राष्ट्रप्रेम से भरपूर रहा।सभी ने एक स्वर में शहीदों को नमन करते हुए संकल्प लिया कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सचिव मंजू चौधरी सहित पदाधिकारी रहे मौजूद
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 26, 2025 13:30:51Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
आजसू पार्टी अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत से लेकर गांव स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगी हुई है। बोकारो के कैंप 2 स्थित टाउन हॉल में आज पार्टी के तरफ से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के उपस्थिति में लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। आजसू पार्टी गांव से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत हो सके इसके लिए पार्टी सुप्रीमो ने खुद कमान संभाल रखे है।
बताते चले कि बोकारो के कैंप 2 स्थित टाउन हॉल में कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी छोड़कर आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ता को पार्टी का अंगवस्त्र प्रदान कर पार्टी से जोड़ा गया और पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग के मांडू विधायक तिवारी महतो, आजसू के गोमिया के पूर्व विधायक डॉ0 लंबोदर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बताते चले कि पार्टी के पिछले कई सालों से जनाधार खिसका है और जयराम महतो के तौर पर भी पार्टी को कड़ा मुकाबला मिल रहा है। पिछली विधानसभा चुनाव की बात करे तो पार्टी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा और भाजपा से गठबंधन के बाद भी सिर्फ तिवारी महतो के तौर पर मांडू सीट जीतकर किसी तरह से झारखंड विधानसभा में अपना उपस्थिति दर्ज करा सकी। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो खुद अपना सीट सिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए ऐसे में पार्टी को मजबूती देने और पार्टी को नए स्तर पर युवाओं के माध्यम से शसक्त प्रदान करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर युवाओं को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हुए एक बार फिर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए इस मिलन समारोह के बहाने विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया और इस मिलन समारोह के बहाने एक बार फिर जान फूंकने की कोशिश की गई। बताते चले कि चास में नगर निगम का चुनाव भी नवम्बर दिसम्बर में होने जा रहा है ऐसे में पार्टी का ये मिलन समारोह खास माना जाता है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले जयराम महतो की पार्टी JLKM का अधिवेशन भी बोकारो में हुआ था जहां पार्टी की जनाधार को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किया गया था और अब आजसू पार्टी का मिलन समारोह के बहाने जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का होना ये जताता है पार्टी अपने जानधार को खिसकने देने के मूड में अब दिखाई नहीं दे रहा है और यही वजह है कि इस तरह के कार्यक्रम में पार्टी को मजबूती देने और शसक्त बनाने में लगी हुई है।
इस मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोगो से कहा कि हमारी लड़ाई झारखंड के संस्कृति को बचाने की है और यहां के युवाओं को झारखंड में रोजगार मिल सके ऐसी व्यवस्था करनी है। इसलिए आजसू पार्टी लगातार 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और यहां के विस्थापितों को उसका हक मिले इसके लिए विस्थापन नीति की मांग करते रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाषा और स्थानीय नीति के नाम पर सत्ता में आती है लेकिन वो बात भूल जाते है। वही झारखंड सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां माफिया कोयला और बालू तस्करी में लगा हुआ है ऐसे में हांथ किसका है सभी जानते है। उन्होंने धनबाद के बाघमारा में पिछले दिनों हुए कोयला धसान में जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय बाघमारा के स्थानीय भाजपा विधायक को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वो भी जनप्रतिनिधि है लेकिन वो भी मौके पर नहीं पहुंचे। वही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी पिछले दिनों धनबाद के बाघमारा में हुए कोयला धसान और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर कहा कि तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चालू रहेगा हम डरनेवालो में से नहीं।
बाइट -- सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो।
बाइट -- चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू गिरिडीह सांसद।
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 26, 2025 13:30:24Jaipur, Rajasthan:
विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
तीज महोत्सव की शाही सवारी कल,
त्रिपोलिया बाजार से निकलेगी तीज माता की सवारी।
देश-विदेश से मेहमान होंगे शामिल, दो दिन तक गुलाबी नगरी में रहेगा उत्सव का माहौल।
27 जुलाई को तीज और 28 जुलाई को बूढ़ी तीज की सवारी,
सिटी पैलेस से रवाना होकर पहुंचेगी तालकटोरा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, परकोटे में तैनात रहेगा भारी पुलिस जाब्ता, ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी
ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, आयोजन रूट पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पर रहेगी पाबंदी।
एडि.कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर ,रामेश्वर सिंह ने दी जानकारी।
एंकर
गुलाबी नगरी जयपुर में तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । रविवार को जयपुर में आन — बान और शान के साथ तीज माता की शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार से लवाजमे के साथ निकाली जाएगी । तीज की सवारी को देखने के लिए देशी और विदेशी मेहमान भी दो दिनों तक जयपुर में जुटेंगे । हर साल की तरह इस बार भी तीज की सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी । तीज को लेकर शहर में कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए है । एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर में 27 जुलाई को तीज और 28 को बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाएगी । तीज की सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी । कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है । परकोटे इलाके में पुलिस का पर्याप्ता जाब्ता तैनात किया गया है । शहर में भीड़ पर निगरानी के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएगा । थाना पुलिस , ईआरटी , क्यूआरटी युनिट्स के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है । उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे । साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड सेंटर से भी निगरानी रखी जाएगी । आयोजन के दौरान पुलिस ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी । वहीं आयोजन के दौरान परकोटे इलाके में यातायात को लेकर विशेष इंतजाम रहेंगे । वाहनों को अन्य समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा । आयोजन के रूट पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी । पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर निगरानी रखेंगे ।
बाइट — रामेश्वर सिंह — एडि.कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर ,जयपुर
0
Report