Back
डंपर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान - जानिए कैसे!
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 02:32:07
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - पत्थर से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के आरा ग्राम पंचायत के माणकपुरा गांव में पत्थर से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। दरअसल क्वार्ट्ज पत्थर से भरा डंपर आरा गांव की तरफ से आ रहा था इस दौरान माणकपुरा गांव के पास मोड पर डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डंपर में भरे पत्थर बिखर गए वही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSatya Prakash
FollowJul 26, 2025 13:32:20Raipur, Chhattisgarh:
लघु उद्योग भारती की ओर से राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें राज्यभर के छोटे-बड़े उद्यमी शामिल हुए. उद्यमी सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में लघु उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा चर्चा हुई. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि भाजपा सरकार की नई उद्योग नीति लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करती है. सरकार का उद्देश्य उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना है. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उद्योगपतियों को टैक्स भरने की सलाह देते हुए कहा कि GST में किसी उद्यमी की 10 से 30 प्रतिशत की कमी हुई तो सरकार मौका देगी लेकिन संगठित तौर पर टैक्स चोरी करने पर सरकार कड़ी कारवाई के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति की खूबियां भी बताई
बाइट- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
बाइट- लखनलाल देवांगन, उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 26, 2025 13:32:07Jammu, :
BRIGADIER RAJAN JAMWAL (RETIRED)
FEED INGESTED THROUGH TVU29
REPORTER: RAJAT VOHRA
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
*FOR 10.30 PM*
सेना ने दो इन्फैंट्री ब्रिगेड को रुद्र ब्रिगेड में तब्दील कर दिया है, जो सीमाओं पर तैनात हैं.
जबकि नई भैरव लाइट कमांडो बटालियन का गठन भी हुआ है, जो दुश्मन को चौंका देने के लिए तैयार हैं.
ये बदलाव भारत की सीमा सुरक्षा और सैन्य शक्ति को कैसे मजबत करेंगे..
ये रुद्र और भैरव क्या हैं? कैसे काम करेंगे?
भावी जंगी हालात को लेकर ये भारत की प्लानिंग का कितना बड़ा हिस्सा है
इसके अलावा इन की खूबियों, आधुनिक हथियारों और जवानों के सेलेक्शन पर भी बात करें...
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 26, 2025 13:31:59Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
झालावाड़ जिले में हुए हादसे के बाद जी मीडिया की राजसमंद जिले में ग्राउंड रिपोर्ट,
ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा पहुंचे धोइंदा स्थित सरकारी स्कूल में,
धोइंदा का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल कहा जाता है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोइंदा,
राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में आता है धोइंदा का यह सरकारी विद्यालय,
ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान विद्यालय में छत के लीकेज की समस्या, प्रार्थना हाल में प्लास्टर गिरने और ग्राउंड में पानी भरे होने की समस्या आई सामने,
जी मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जर्जर भवन में बैठे हुए थे बच्चे,
जी मीडिया के कहने पर ऐसे में तुरंत प्रभाव से स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को दूसरे कक्ष में किया शिफ्ट,
धोइंदा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता हुआ है खेल में कई पदक,
राजस्थान स्तर पर 16 विद्यार्थी, तो भारत स्तर पर 8 विद्यार्थियों ने जीता हुआ है पदक,
राजसमंद।
राजस्थान के झालावाड़ा जिले में स्कूल की छत गिरने के दौरान 7बच्चों की मौत हुई और 20 से ज्यादा बच्चे घायल हुए। इस घटना ने प्रदेश ही नहीं देश को भी हिला कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के साथ वीसी के माध्यम से वार्ता की और सभी सरकारी जर्जर विद्यालयों के भवनों की रिपोर्ट मांगी गई। जिसमें साफ निर्देश दिए गए है कि जर्जर भवनों में बच्चों को किसी भी सूरत में नहीं बैठाया जाए। ऐसे में जी मीडिया द्वारा मुहिम छेड़ते हुए जिलों के सभी जर्जर भवनों की ग्राउंड रिपोर्ट की गई। जिसमें संवाददाताओं ने विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों और अध्यापकों से बात करते हुए जर्जर भवनों को गंभीरता से दिखाया।
आपको बता दें राजसमंद जिले के धोइंदा में स्थित राउप्रा विद्यालय के ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान छत में लीकेज मिला। स्कूल के खेल मैदान में पानी भरा मिला और जंगली घास उगी हुई मिली। तो वहीं विद्यालयय के कक्ष का निरीक्षण किया तो एक कमरे में लीकेज की समस्या सामने आई तो वहीं प्रार्थनना हॉल का दो जगह से प्लास्टर गिरा हुआ मिला और इस बीच बच्चे वहां पर बैठकर पढाई करते हुए नजर आए। ऐसे में जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा द्वारा अध्यापकों से बात करते हुए बच्चों को अन्य कक्ष में शिफ्ट करने की बात कही। इस पर रिर्पोटिंग करने के दौरान ही बच्चों को अन्य कक्ष में शिफ्ट किया गया।
स्कूल के खेल मैदान की बात करे तो यहां पर बच्चों का अभी बारिश के दिनों में जाना बिल्कुल मना है। दरअसल वो इसलिए कि मैदान में पानी भरा हुआ है और जंगली घास उगी हुई है। जिसके कारण मैदान में सांप,बिच्छू का डर रहता है। सबसे खास बात यह है कि यह स्कूल राजसमंद नगर परिषद के क्षेत्र में आता है। जब नगर परिषद क्षेत्र के स्कूल के हालात यह है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल किस हाल में होंगे। स्पोर्टस टीचर ने बताया कि इस विद्यालय के बच्चों ने देश प्रदेश में नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के बच्चे खेल में प्रदेश स्तर पर 16 पदक जीत चुके हैं तो वहीं भारत स्तर पर 8बच्चे खेल में नाम रोशन कर चुके हैं। ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान बताया गया कि विद्यालय की सभी समस्याओं को आला अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया जा चुका है।
जिला,राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
https://we.tl/t-4WzBn9nH3K
नोट—————महोदय आपसे निवेदन है कि खबर के विजुअल और वन टू वन की साइज बड़ी थी इस कारण वी ट्रांसफर के इस लिंक भेजे गए हैं,,,कृपया लिंक से विजुअल उठाने का कष्ट करें।
https://we.tl/t-4WzBn9nH3K
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 26, 2025 13:31:54Noida, Uttar Pradesh:
*जो सड़क पिता के नाम उसी पर निकाला बेटे शाहवर मछली का जुलूस,नबाबों के शहर में D गैंग पर गर्जी मोहन फोर्स*
- जो सड़क पिता के नाम उस सड़क पर बेटे का निकाला गया जुलूस...
- नवाबों की नगरी में D गैंग का जुलूस...
- भोपाल में ड्रग्स तस्करों का जहां जलवा वही मोहन फोर्स में जुलूस निकालकर हेकड़ी निकाल दी...
- ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली का उस सड़क पर जुलूस निकाला गया जो सड़क उसके पिता शरीफ अहमद के नाम पर है यह D गैंग लड़कियों को नशा करा कर धर्मांतरण मामले से भी जुड़ी हुई है...
(PTC - PRAMOD SHARMA ZEE MEDIA)
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 26, 2025 13:31:49Tonk, Rajasthan:
दूनी टोंक
झालावाड़ हादसे के बाद
राजस्थान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने दूनी विद्यालयों का किया निरीक्षण
पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय दूनी में राजस्थान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बच्चों से किया संवाद वही विद्यालयों का किया निरीक्षण महात्मा गांधी विद्यालय के कमरों में बारिश की सीलन और छत का फूला हुआ फ्लास्टर देख नाराजगी जताई अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश साथ में दूनी तहसीलदार नरेन्द्र बापेडिया दूनी पटवारी आशीष गोयल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
ज़िला संवाददाता पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर सुरेंद्र सिंह शेखावत
Mo 9799799643
@surendr 78016682
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 26, 2025 13:31:32Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर-महिला के गले से टप्पेबाज महिलाओं ने सोने की जंजीर काटी।
टप्पेबाज महिलाओं ने ई रिक्शा पर सवार महिला की सोने की जंजीर काट ली।
पीड़ित महिला ने पीछा कर महिलाओं को पकड़ लिया। दो महिलाएं मौका पाकर भाग गईं।शहर कोतवाली पुलिस पकड़ी गईं महिलाओं से जानकारी कर रही है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तरकापुर डीजे कालोनी निवासी नन्हे की पत्नी शबाना बानो दोपहर अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ बाजार आई थीं। लोग ई रिक्शा पर बैठकर घर जा रहे थे। ई-रिक्शा पर पहले से ही चार महिलाएं बैठी थीं। इन महिलाओं ने शबाना बानो के गले में पड़ी सोने की जंजीर किसी तरह काट ली।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 26, 2025 13:31:22Kanpur, Uttar Pradesh:
वीओ- वहीं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जी मीडिया रिपोर्टर अतुल कुमार यादव के सवाल पर मोहम्मद फैजान और उनके परिजनों पर लगे धर्मांतरण के आरोपों को लेकर के कहा कि गोंडा में और भी मामले हैं प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
0
Report
Jalore, Rajasthan:
कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा को याद करते हुए रोटरी क्लब जालोर द्वारा शौर्य स्मारक पर भावपूर्ण कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्मारक पर स्थित टैंक को फूलों से सजाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल में देश के वीरों को याद किया गया।क्लब अध्यक्ष विनिता ओझा ने इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस का इतिहास,उसके पीछे की वीरगाथा और भारतीय सेना के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का वातावरण भावुक और राष्ट्रप्रेम से भरपूर रहा।सभी ने एक स्वर में शहीदों को नमन करते हुए संकल्प लिया कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सचिव मंजू चौधरी सहित पदाधिकारी रहे मौजूद
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 26, 2025 13:30:51Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
आजसू पार्टी अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत से लेकर गांव स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगी हुई है। बोकारो के कैंप 2 स्थित टाउन हॉल में आज पार्टी के तरफ से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के उपस्थिति में लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। आजसू पार्टी गांव से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत हो सके इसके लिए पार्टी सुप्रीमो ने खुद कमान संभाल रखे है।
बताते चले कि बोकारो के कैंप 2 स्थित टाउन हॉल में कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी छोड़कर आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ता को पार्टी का अंगवस्त्र प्रदान कर पार्टी से जोड़ा गया और पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग के मांडू विधायक तिवारी महतो, आजसू के गोमिया के पूर्व विधायक डॉ0 लंबोदर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बताते चले कि पार्टी के पिछले कई सालों से जनाधार खिसका है और जयराम महतो के तौर पर भी पार्टी को कड़ा मुकाबला मिल रहा है। पिछली विधानसभा चुनाव की बात करे तो पार्टी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा और भाजपा से गठबंधन के बाद भी सिर्फ तिवारी महतो के तौर पर मांडू सीट जीतकर किसी तरह से झारखंड विधानसभा में अपना उपस्थिति दर्ज करा सकी। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो खुद अपना सीट सिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए ऐसे में पार्टी को मजबूती देने और पार्टी को नए स्तर पर युवाओं के माध्यम से शसक्त प्रदान करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर युवाओं को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हुए एक बार फिर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए इस मिलन समारोह के बहाने विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया और इस मिलन समारोह के बहाने एक बार फिर जान फूंकने की कोशिश की गई। बताते चले कि चास में नगर निगम का चुनाव भी नवम्बर दिसम्बर में होने जा रहा है ऐसे में पार्टी का ये मिलन समारोह खास माना जाता है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले जयराम महतो की पार्टी JLKM का अधिवेशन भी बोकारो में हुआ था जहां पार्टी की जनाधार को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किया गया था और अब आजसू पार्टी का मिलन समारोह के बहाने जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का होना ये जताता है पार्टी अपने जानधार को खिसकने देने के मूड में अब दिखाई नहीं दे रहा है और यही वजह है कि इस तरह के कार्यक्रम में पार्टी को मजबूती देने और शसक्त बनाने में लगी हुई है।
इस मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोगो से कहा कि हमारी लड़ाई झारखंड के संस्कृति को बचाने की है और यहां के युवाओं को झारखंड में रोजगार मिल सके ऐसी व्यवस्था करनी है। इसलिए आजसू पार्टी लगातार 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और यहां के विस्थापितों को उसका हक मिले इसके लिए विस्थापन नीति की मांग करते रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाषा और स्थानीय नीति के नाम पर सत्ता में आती है लेकिन वो बात भूल जाते है। वही झारखंड सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां माफिया कोयला और बालू तस्करी में लगा हुआ है ऐसे में हांथ किसका है सभी जानते है। उन्होंने धनबाद के बाघमारा में पिछले दिनों हुए कोयला धसान में जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय बाघमारा के स्थानीय भाजपा विधायक को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वो भी जनप्रतिनिधि है लेकिन वो भी मौके पर नहीं पहुंचे। वही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी पिछले दिनों धनबाद के बाघमारा में हुए कोयला धसान और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर कहा कि तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चालू रहेगा हम डरनेवालो में से नहीं।
बाइट -- सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो।
बाइट -- चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू गिरिडीह सांसद।
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 26, 2025 13:30:24Jaipur, Rajasthan:
विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
तीज महोत्सव की शाही सवारी कल,
त्रिपोलिया बाजार से निकलेगी तीज माता की सवारी।
देश-विदेश से मेहमान होंगे शामिल, दो दिन तक गुलाबी नगरी में रहेगा उत्सव का माहौल।
27 जुलाई को तीज और 28 जुलाई को बूढ़ी तीज की सवारी,
सिटी पैलेस से रवाना होकर पहुंचेगी तालकटोरा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, परकोटे में तैनात रहेगा भारी पुलिस जाब्ता, ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी
ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, आयोजन रूट पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पर रहेगी पाबंदी।
एडि.कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर ,रामेश्वर सिंह ने दी जानकारी।
एंकर
गुलाबी नगरी जयपुर में तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । रविवार को जयपुर में आन — बान और शान के साथ तीज माता की शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार से लवाजमे के साथ निकाली जाएगी । तीज की सवारी को देखने के लिए देशी और विदेशी मेहमान भी दो दिनों तक जयपुर में जुटेंगे । हर साल की तरह इस बार भी तीज की सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी । तीज को लेकर शहर में कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए है । एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर में 27 जुलाई को तीज और 28 को बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाएगी । तीज की सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी । कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है । परकोटे इलाके में पुलिस का पर्याप्ता जाब्ता तैनात किया गया है । शहर में भीड़ पर निगरानी के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएगा । थाना पुलिस , ईआरटी , क्यूआरटी युनिट्स के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है । उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे । साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड सेंटर से भी निगरानी रखी जाएगी । आयोजन के दौरान पुलिस ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी । वहीं आयोजन के दौरान परकोटे इलाके में यातायात को लेकर विशेष इंतजाम रहेंगे । वाहनों को अन्य समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा । आयोजन के रूट पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी । पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर निगरानी रखेंगे ।
बाइट — रामेश्वर सिंह — एडि.कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर ,जयपुर
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 26, 2025 13:30:17Gumla, Jharkhand:
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़*
*गुमला में जेजेएमपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन उग्रवादी ढेर, AK-47 सहित भारी हथियार जब्त*
गुमला - गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित लावा दाग जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां जेजेएमपी के कुख्यात कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन उग्रवादी मारे गए। दो अन्य उग्रवादी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र को घेरते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अब भी सुरक्षा बल जंगल की खाक छान रहे हैं।
मौके से एक AK-47, दो इंसास राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। मारे गए अन्य दो उग्रवादियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
गुप्त सूचना पर चली थी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, गुमला के एसपी हरीश बिन जमा को इनपुट मिला था कि जेजेएमपी कमांडर दिलीप लोहरा अपने दस्ते के साथ लावा दाग जंगल में सक्रिय है। सूचना मिलते ही घाघरा, बिशुनपुर और गुमला थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर जंगल में दबिश दी।
जैसे ही सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के ठिकाने की ओर कूच किया, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी ढेर कर दिए गए।
राज्य पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस को आशंका है कि जंगल में अभी भी कुछ उग्रवादी छिपे हो सकते हैं। इसलिए सर्च अभियान को और अधिक विस्तार दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को राज्य में उग्रवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
हरीश बिन जमा, एसपी गुमला ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई की। मुठभेड़ में जेजेएमपी का कमांडर दिलीप लोहरा मारा गया, साथ ही दो अन्य उग्रवादी भी ढेर हुए हैं। जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। हम उग्रवाद के सफाये को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 26, 2025 13:30:09Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक)
मालपुरा उपखंड के रिण्डलिया बुजुर्ग के पास सहोदरा नदी के पुलिया पर भारी बहाव के
बीच फंसी एक क्रेटा कार चालक व कार में मौजूद परिवार की स्थानीय ग्रामीणों ने
मशक्कत कर बचाई जान
घटना के अनुसार महाराष्ट्र क्षेत्र निवासी परिवार बीसलपुर क्षेत्र से वापस लौट रहा था
इस दौरान गुगल मैप के जरिए रिंडलिया बुजुर्ग होते हुए जा रहा था
जहां रिंडलिया बुजुर्ग के पास सहोदरा नदी के पुलिया पर
भारी बहाव के बीच कार पानी में उतार दी
इस दौरान कार के बीच राह में फंस जाने पर आसपास मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल
मशक्कत के बाद कार को भी पानी के बीच से बाहर निकाला गौरतलब है कि
रिंडलिया बुजुर्ग के पास सहोदरा नदी के पुलिया पर भारी बहाव के
चलते हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है
जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन
मोबाइल :- 9829370318
@mahendr51274774
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 26, 2025 13:18:54Patna, Bihar:
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं अब रोजमर्रा की बात हो गई हैं। सहनी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वे राज्य की कानून-व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, और ब्यूरोक्रेट्स ने सरकार को अपने नियंत्रण में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। सहनी ने यह भी दावा किया कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता मिलती है, तो बिहार में अपराध पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी और मुंबई की तर्ज पर अपराधियों का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। उन्होंने बिहार में सुशासन की वापसी का संकल्प भी दोहराया।
bite
मुकेश साहनी
संरक्षक विकासशील इंसान पार्टी
4
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 26, 2025 13:18:50Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में पुलिस का अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है... जिसकी वजह से घरों में काम करने वाली हाउस मेड और घर में का कूड़ा
1- गुरुग्राम में सेक्टर 52 की आरडी सिटी में रहने वाले लोग परेशान हो चुके हैं...क्योंकि इनके घरों में काम करने वाली मेड नहीं आ रही है और न ही घर का कूड़ा उठ रहा है
(( RD सोसाईटी के लोगों से बात की है))--
प्रवीण यादव, प्रेजिडेंट, RD सिटी, गुरुग्राम
जिनका कहना है की ये अभियान तो अच्छा है लेकिन ये सब हमे बिना बताए किया गया..अचानक से दिक्कत आई है...घर का कूड़ा नहीं उठ रहा था..जिसके बाद हम लोगों ने अपना स्टाफ लगाकर कूड़ा उठा रहे हैं...मेड भी नहीं आ रही है...प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ))
2- सोसाईटी में काम करने वाली मेड से बात की है...जिनका कहना उनको डर लग रहा है...उनके कागज चेक हो रहे हैं..
3- हाउस मेड प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी से बात की है...जिनका कहना है हमारे पास काम करने वाली करीब 150 हाउस मेड नहीं आ रही हैं वो डर गई हैं...
टिकटैक--संजीत राय, डायरेक्टर, नारायण होम फेसिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
3
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 26, 2025 13:18:42Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: एनआरईसी (NREC) डिग्री कॉलेज में एबीवीपी के बैनर तले छात्रों ने किया प्रदर्शन।
आंतरिक परीक्षाएं व कक्षाओं का पूर्ण संचालन समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग।
कॉलेज में नशीले पदार्थों का सेवन निषेध करने और विद्यार्थी हेल्प डेस्क बनवाने की मांग।
एक सप्ताह में मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दो चेतावनी।
एसपी देहात समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर छात्रों को समाधान का दिया आश्वासन।
खुर्जा के एनआरईसी डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्या परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने किया प्रदर्शन।
7
Report