Back
सरदारपुर में नगर परिषद कर्मचारी की आत्महत्या, सीएमओ पर गंभीर आरोप!
Dhar, Madhya Pradesh
स्लग :- सरदारपुर में नगर परिषद कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सीएमओ और दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप, परिजनों का सड़क पर धरना
Anchor :- धार जिले के सरदारपुर में नगर परिषद के एक कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें नगर परिषद के सीएमओ और दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग करते हुए सरदारपुर-राजगढ़ मार्ग पर धरना दिया इस दौरन परिजनों ने मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से भी इनकार कर दिया काफी मशक्क़त के बाद परिजन माने और धरना समाप्त किया कई घंटों तक चले इस धरने के कारण सरदारपुर-राजगढ़ मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। हालात बिगड़ते देख सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार और तहसीलदार मुकेश बामनिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। करीब दोपहर 2 बजे परिजन धरना समाप्त करने पर राजी हुए। मृतक कर्मचारी राजेश सांकला नगर परिषद में कचरा वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के मुताबिक, कई महीनों से नगर परिषद सीएमओ और कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। मृतक के बेटे पीयूष सांकला ने बताया कि 3 महीने पहले उनके पिता को वाहन चालक की ड्यूटी से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था और प्रताड़ना का सिलसिला जारी था......परिजनों का कहना है कि इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रविवार शाम घर लौटने पर परिजनों ने राजेश सांकला को फांसी पर लटका पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बाइट :- पियूष सांखला मृतक का बेटा
वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है sdop सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बाइट :- विश्वदीप सिंह परिहार sdop सरदारपुर
सरदारपुर में नगर परिषद कर्मचारी की इस आत्महत्या ने स्थानीय प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि पुलिस जांच में आरोपितों पर कब तक कार्रवाई होती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement