Back
मुंगेली की खस्ताहाल NH रोड: बच्चों के लिए खतरा!
Mungeli, Chhattisgarh
रोड में गड्ढे
0607ZMP_MNG_ROAD_R
एंकर - मुंगेली जिले के मुख्य मार्ग बहुत ही खस्ता हाल में है NH में इतने गड्ढे है की आम जनता को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है इस गड्ढे को पार करते समय कब गाड़ी से स्लिप होकर गिर जाए कब एक बड़ा हादसा हो जाए ये डर हमेशा बना रहता है... मुंगेली से कवर्धा जाने वाली NH रोड जो बहुत ही जर्जर अवस्था में है रोड में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे है और उन गड्ढों में पानी भरा हुआ है मुंगेली के इस रोड से हजारों लोगों का रोज आना जाना है बच्चे स्कूल भी इसी रास्ते ही आना जाना करते है बच्चों को इस रोड से आने में बहुत डर लगता है की ना जाने कब कोई बड़ा हादसा हो जाए आम नागरिक भी बहुत परेशान है। स्थानीय निवासी ने बताया की यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है नाली है ही नहीं आगे बिलासपुर और रायपुर जाने के लिए बायपास है लेकिन बड़ी बड़ी ट्रक और ट्राले इसी रोड से होकर गुजरते है रोड के दोनों ओर व्यवसायिक दुकानों है उनकी गाड़िया सामान लेकर आती है और वही खड़ी रहती है मजबूरी में लोग गड्ढे से होकर गुजरते है प्रशासन को चाहिए की हैवी गाड़ियों को बायपास से भेजा जाए और यहां पर आकर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाए.. इस रोड को अधूरा छोड़ दिया गया है लोग बाइक से अपने परिवार और बच्चों को लेकर निकलते है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बात की शिकायत जनप्रतिनिधि से भी की गई लेकिन उनके तरफ से कोई माकूल जवाब नहीं आता जबकि मुंगेली से PWD मंत्री है यही से केंद्रीय राज्य मंत्री है और मुंगेली विधायक भी भाजपा से ही है उसके बाद इसे जिले के हालात इतने खराब है। जी मीडिया की टीम ने मौके का जायजा लिया...
WT - स्कूली बच्चे,स्थानीय नागरिक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement