Back
गढ़वा में मुहर्रम: शांति समिति की बैठक से बढ़ी उम्मीदें!
Narayanpur, Jharkhand
ANCHOR- गढ़वा जिले मे त्योहार आते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ जाती है फिर चाहे त्योहार हिन्दू का हो या मुस्लिम धर्म का। बीते दिनों दुर्गा पूजा मे विसर्जन के दौरान क्या हिन्दू मुस्लिम आमने सामने हो गए थे। इसे लेकर इसबार जिला प्रशासन मुहर्रम को लेकर विशेष एहतियात बरत रही है। जिले के सभी थानो मे शांति समिति की बैठक के बाद आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीसी,एसपी की अध्यक्षता मे की गई जिसमे शहर के हिन्दू और मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए वंही जिले के सभी पदाधिकारी से लेकर सभी थाना एवं प्रखंड के पदाधिकारी मे शामिल रहे।
मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समुदायों के कई लोगों ने बारी-बारी से मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर पर्व के आयोजन के संबंध में जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था व अन्य बातों से जिले के वरीय पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित लोगों को अवगत कराया। लोगों ने बताया कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु अपने-अपने संबंधित थाना प्रभारियों, जनप्रतिनिधि एवं मुहर्रम पर्व के आयोजकों के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न की जा चुकी हैं। बैठक के दौरान मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला गया। किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व भड़काऊ गानें, जो किसी भी जाति/धर्म को ठेंस पहुचाये, को न बजाने की सख्त हिदायत की गई, ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो। लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने को कहा। साथ ही अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। सभी को विशेषकर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की बात कही गई। आपत्तिजनक फोटो अथवा वीडियो आदि को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित-प्रसारित नहीं करने एवं इसकी सूचना सीधे रुप से संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारियों अथवा जिले के वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही गई। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सभी समुदायों के लोगों से आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना रखते हुए मनाने की अपील की गई। उपायुक्त एवं एसपी गढ़वा द्वारा सभी की बातों को सुनते हुए लोगों को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी गई। निर्गत सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की बात कहते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ है। उन्होंने विशेषकर इस बात का ध्यान रखने को दोनों समुदायों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ व मौके का फायदा उठाकर कोई गलत कृत्य नहीं कर पाए। प्रशासन अपना दायित्व निभाएगी। पर्व मनाने वाले आमजनों से भी लॉ एन्ड आर्डर का सम्मान करने एवं ध्यान में रखते हुए मनाने की बात कही गई। मोहर्रम के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित है। शांति समिति के सदस्य एवं मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने मोहर्रम के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने की बात कही।
BYTE- दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा/अमन कुमार,एसपी,गढ़वा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement