Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
सोपोर में खरीदार यूनियन के नए अध्यक्ष मौदासिर अहमद भट की शपथ
WMWaqar Manzoor
Nov 07, 2025 11:49:47
Sopore, Nov 7: In a significant development for the business community, Mudasir Ahmad Bhat officially took oath as the President of the Buyers Union during a ceremony held at Fruit Mandi Sopore on Friday. The event witnessed the presence of several traders, businessmen, and members of the fruit growers’ community who extended their greetings and expressed hope for a stronger and more united trading network in the region. While speaking to the media after taking the oath, Mudasir Ahmad Bhat expressed his gratitude to all members of the union for placing their trust in his leadership. He assured them of his full commitment to addressing the issues faced by buyers and traders at the Fruit Mandi. “Our priority will be to strengthen coordination among traders and ensure that every member’s voice is heard,” Bhat said. “We will work collectively to resolve long-pending issues, promote transparency, and create a fair and supportive environment for business growth.” He also emphasized the importance of maintaining unity among all stakeholders to safeguard the interests of the fruit industry, which plays a vital role in the economy of North Kashmir. The oath ceremony concluded with a pledge by the members to work together for the welfare of the business community and to uphold ethical trade practices within the market.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 07, 2025 16:56:02
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 16:52:33
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 07, 2025 16:49:04
Noida, Uttar Pradesh:भारत की आधुनिक रेल अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को सुबह लगभग 8:15 बजे वाराणसी का दौरा करेंगे और चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे। यह विश्वस्तरीय रेल सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को सुगम, त्वरित और अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विज़न को साकार करने में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी। प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा के समय को उल्लेखनीय रूप से कम करने के जरिए, ये ट्रेनें क्षेत्रीय गतिशीलता में वृद्धि करेंगी, पर्यटन को बढ़ाएंगी और देश भर में आर्थिक कार्यकलापों को बढ़ावा देंगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी। बनारास-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों, जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो, को जोड़ेगी। यह संपर्क न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि तीर्थयात्रियों और यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक त्वरित, आधुनिक और आरामदायक यात्रा भी प्रदान करेगा। लखनऊ-सहारनपुर वंदेभारत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा, साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी। मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुगम तथा त्वरित अंतर-शहर यात्रा सुनिश्चित करने के ज़रिए, यह सेवा कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन होगी, जो अपनी यात्रा मात्र 6 घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला, के बीच संपर्क को सुदृढ़ करेगी। इस ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा मिलने, सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने और राष्ट्रीय बाज़ारों के साथ बेहतर एकीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दक्षिण भारत में, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा समय में 2 घंटे से अधिक की कमी ला देगी, जिससे यह यात्रा 8 घंटे 40 मिनट में पूरी हो जाएगी। एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे प्रोफेशनलों, छात्रों और पर्यटकों को तेज़ और अधिक आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच आर्थिक कार्यकलापों और पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्रीय विकास और सहयोग में सहायता मिलेगी。
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Nov 07, 2025 16:48:51
Noida, Uttar Pradesh:अहमदाबाद: शहर में ग्राहक का स्वांग रचकर आई महिला की लूट का प्रयास रहा नाकाम; व्यापारी की हिम्मत के कारण लूट का प्रयास विफल। ज्वैलर्स की दुकान में लूट की घटना का वीडियो वायरल। राणीप शाक मार्केट सरदार पटेल चौक के पास स्थित नकलग ज्वैलर्स का मामला। 3 नवंबर को दोपहर में हुई घटना के सीसीटीवी क्लिप वायरल। ज्वैलर्स में खरीदारी करने आई महिला ने लूट के इरादे से व्यापारी पर मिर्च फेंकी; सीसीटीवी में आई साफ-साफ झलक। मिर्च आंख में पड़ने की स्थिति में भी ज्वैलर्स ने महिला को पकड़कर थप्पड़ जड़कर प्रतिकार किया। महिला आगे कुछ कर पाती, उससे पहले थप्पड़ मारकर व्यापारी ने उसे भगा दिया। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की, तो पुलिस ने शुरू की जांच। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान करने के साथ जांच शुरू की। व्यापारी को शुरू से ही महिला पर शक था और सतर्क रहने के कारण लूट नाकाम रही। महिला को भगा दिया, उसके बाद वह शाक मार्केट की ओर से फरार हो गई थी.
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 07, 2025 16:48:38
Palwal, Haryana:रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार पलवल में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी नवीन डागर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पलवल शहर में तैनात था और स्यारौली गांव का निवासी है। filament, एसीबी की टीम मौके पर ही आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, सल्लागढ़ पलवल निवासी मुकेश ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि पटवारी ने उसके प्लॉट की पुरानी म्यूटेशन चढ़ाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर आरोपी को 30 हजार रुपये लेते हुए धर दबोचा। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 07, 2025 16:48:26
Chandigarh, Chandigarh:ऊर्जा मंत्री ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तहत 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख रुपये के चैक वितरित किए चंडीगढ़, 07 नवम्बर -- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अम्बाला छावनी के 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख रुपए सब्सिडी के चैक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं ताकि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार ग्रीन एनर्जी युक्त भारत को विकसित कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बहुत अच्छी योजना है जिसके तहत 60 हजार रुपए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 50 हजार के यानि कुल 1.10 लाख रुपए की सब्सिडी के चैक आज हमने प्रत्येक लाभार्थी को दिए हैं। योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम जिसकी आय है उसे दो किलोवॉट तक 1.10 लाख रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य यह है कि वो और भी लोगों को बताएं और दिखाएं कि सोलर पैनल लगने के बाद बिजली लगभग मुफ्त हो जाती है। सोलर से जितनी बिजली दिन में पैदा होगी उससे एक घर का गुज़ारा चल सकता है व बिजली का बिल खत्म हो सकता है। यह योजना दो किलोवॉट तक ही नहीं बल्कि ज्यादा किलोवॉट लोड पर भी दी जा रही है, जिसके तहत 3 किलोवॉट लोड तक वालों को 78 हजार रुपए सब्सिडी दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठाएं। मंत्री विज ने आह्वान किया कि वह सोलर पैनल लगाने बारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देकर यह पैनल लगाए। 23 लाभार्थियों को चैक वितरित प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज अम्बाला छावनी के कुल 23 लाभार्थियों को सब्सिडी के चैक वितरित किए गए इस अवसर पर बिजली निगम के एक्सईएन श्री विकास व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 07, 2025 16:48:11
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 07 नवम्बर-हरियाणा अगले दो साल में पराली जलाने की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा। गत 6 नवम्बर, 2025 तक राज्य में पराली जलाने की 206 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 888 थी। इस प्रकार राज्य में 77 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। यह जानकारी मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के पश्चात दी। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ने की。 श्री वर्मा ने इसके लिए हरियाणा सरकार के अधिकारियों और किसानों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के लिए खास तौर पर करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगले दस अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए जिला प्रशासन कड़ी निगरानी रखे ताकि पराली जलाने की घटना न हो。 बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए त्रि-आयामी रणनीति अपनाई है, जिसमें पराली का इन-सिटू, एक्स-सिटू और पशु चारे के रूप में उपयोग शामिल हैं। राज्य के कुल 39.31 लाख एकड़ धान क्षेत्र में से 44.40 लाख टन अवशेष इन-सिटू, 19.10 लाख टन एक्स-सिटू, और 22 लाख टन चारे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। अब तक 19,670 एकड़ क्षेत्र का धान से फसल विविधीकरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 1,74,064 एकड़ क्षेत्र में डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस तकनीक अपनाई गई है, जिससे पानी की बचत और पराली उत्पादन में कमी आई है。 राज्य सरकार ने पर्यावरण-अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहनों में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इन-सिटू और एक्स-सिटू प्रबंधन के लिए 1,200 रुपये प्रति एकड़, फसल विविधीकरण के लिए 8,000 रुपये प्रति एकड़, और डीएसआर के लिए ’4,500 रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जा रही है। इन योजनाओं हेतु कुल ’471 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। किसानों को बायो-डीकम्पोजर पाउडर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा 2 लाख एकड़ क्षेत्र में यह परियोजना लागू की जा रही है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 94 करोड़ रुपये की लागत से 7,700 से अधिक नई मशीनें स्वीकृत की गई हैं। इस योजना पर इस वर्ष कुल 250.75 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार का अंशदान 150.45 करोड़ रुपये और राज्य का 100.30 करोड़ रुपये है。 राज्य में इस समय 8.17 लाख टन क्षमता के 31 पेलेटाइजेशन/ब्रीकेटिंग संयंत्र,  111.9 मेगावाट क्षमता के 11 बायोमास पावर प्लांट, एक 2जी एथेनॉल संयंत्र, 2 सीबीजी प्लांट और 5 थर्मल पावर प्लांट संचालित हैं, जो संयुक्त रूप से 16.64 लाख टन धान के पराली का उपयोग कर रहे हैं। गैर-एनसीआर जिलों में ईंट भट्ठों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 2025 तक 20 प्रतिशत और 2028 तक 50 प्रतिशत तक पराली आधारित पेलेट्स का उपयोग करें。 राज्य में 10,028 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और हरसेक की सैटेलाइट निगरानी से वास्तविक समय में पराली जलाने की घटनाओं का पता लगाया जाता है। प्रत्येक सत्यापित घटना में एफआईआर दर्ज की जा रही है तथा पर्यावरण मुआवजा भी लगाया जा रहा है। अब तक 87 मामलों में 4.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 3.20 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। इसके अलावा, 87 किसानों के रिकाॅर्ड में रेड एंट्री की गई है। जनवरी से अक्टूबर, 2025 के बीच एनसीआर क्षेत्र मंे वैध पाॅल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट न होने के कारण 3,25,989 वाहनों के चालान जारी किए गए हैं。 इस वर्ष दर्ज कचरा जलाने की 169 घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में 86 सीसीटीवी कैमरों से डंपसाइट्स की निगरानी की जा रही है ताकि आग की किसी भी घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। बैठक में एनसीआर में वाहनों और धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 07, 2025 16:47:55
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक की है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कपड़ा धोने वाले एक दुकानदार के दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई जिसके बाद घर मे रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया।आनन फानन में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेड की टीम को दिया लेकिन जबतक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक आग से घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।हालांकि ग्रामीणों की मदद से दमकल की टीम ने आग को पूरी तरह बुझा दिया है वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है क्योंकि आग से सब कुछ जलकर राख हो गया है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 16:47:42
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा बिहार का चुनाव बहुत ही मजबूती से एनडीए जीत रही है. बिहार के लिए नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा योजना ₹10000 के लिए दिया है. नीतीश कुमार ने बहुत बेहतर काम किया है बिहार के लिए. महागठबंधन में एकता नहीं है राहुल गांधी आरोप लगाने में बहुत माहिर नेता है लालू जी के समय बिहार जंगल राज था आज मंगराज है नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के सपोर्ट से मुख्यमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कांग्रेस जब 60 70 साल सत्ता में थी तब क्या हो रहा था. वोग्स वोटिंग नहीं होनी चाहिए इससे मैं सहमत हूं. गलत वोटर का नाम वोटर लिस्ट से बाहर होना चाहिए लोकसभा में जब राहुल गांधी को ज्यादा सीट मिली तब वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया. बिहार के गोपालगंज में दलितों की पिटाई राजद के लोगों द्वारा किए जाने पर कहा जिन्होंने की है दलितों की पिटाई लोग करेंगे उन्हें हटाई वोट नहीं देने पर पिटाई करना बहुत गंभीर बात है. राजद वाले गुंडाराज और जंगल राज करने वाले हैं. लोगों को अधिकार है वह किसको वोट दे दलितों की जो पिटाई की गई है वोट नहीं देने पर मैं उसे घटना का विरोध करता हूं. बाइट : -रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 16:47:09
Patna, Bihar:गोपालगंज में दलित के साथ चुनाव के दौरान राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा मार पीट पर दिग्विजय सिंह ने कहा इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है प्रशासन अपना काम करेगी. 60 सीट के बावजूद कोई डिप्टी सीएम नहीं इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि महागठबंधन में क्या चर्चा होती है क्या नहीं चर्चा होती है महागठबंधन की चर्चा करने वाले नेताओं से बात कीजिए. माइग्रेंट लेबर को वोट देने के लिए बीजेपी स्पेशल ट्रेन चलाकर लोगों को बुला रही इसपर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में भी ये लोग अवैध वोटर से मतदान करवाए, दिल्ली में भी और अब बिहार में भी करवा रहे. राकेश सिन्हा ने दिल्ली में भी मतदान किया और बिहार में भी मतदान किया यह तो गैरकानूनी है
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 07, 2025 16:46:37
Araria, Bihar:अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के उदा हाट मैदान में केरैना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं आपका और हमारा इम्तिहान है सभी लोगों को एक साथ मिलकर बिना बटे हुए महा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना है. अभी आपके पास मौका है पूरे देश की निगाह बिहार चुनाव पर टिकी हुई है. हम उत्तर प्रदेश वाले लोग जानते हैं कि हम एक-एक दिन कैसे गिन रहे है कि कब मौका आयेगा कि हम वहां के सरकार को बदलें. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने हमारे सभी चीजों को छीन लिया है वक्फ को छीन लिया. आपका वोट को काटा जा रहा है आपके ऊपर SIR लगा गया अगर यह लोग फिर सरकार में आ गए तो आपको वोट देने भी नहीं देंगे यह लोग संविधान को बदलना चाहते हैं.इसलिए आप लोग एकजुट होकर मतदान नहीं किया तो अपने ताकत का इस्तेमाल हमारे ऊपर ही करेंगे.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 07, 2025 16:46:02
Noida, Uttar Pradesh:प्रेस विज्ञप्ति - 1 दलित छात्रों के लिए उचित शिक्षा, समान रोजगार अवसर और समाज में पूर्ण सामाजिक एकीकरण सुनिश्चित करना सभी सरकारों की जिम्मेदारी है — दिल्ली भाजपा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा डॉक्टर अम्बेडकर की स्मृति में किए गए प्रमुख कार्यों की सूची प्रस्तुत करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आप नेताओं से पूछा है कि वे बताएं कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में उन्होंने दलित समाज और बाबा साहेब के नाम पर 5 कार्य कौन से किए हैं। नई दिल्ली, 7 नवंबर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और महामंत्री एवं सांसद श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि यह वास्तव में दुखद है कि आम आदमी पार्टी के नेता लगभग हर दूसरे दिन भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल अपनी तुच्छ राजनीतिक स्वार्थपूर्ति और अस्तित्व बनाए रखने के लिए करते हैं। दिल्ली में 10 वर्षों की सरकार के दौरान आम आदमी पार्टी ने दलित समुदाय या शिक्षा के क्षेत्र में कोई ठोस कार्य नहीं किया, बल्कि केवल 31 राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालयों का नाम बदलकर उन्हें डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कर दिया। लेकिन इन्हें नए बने दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध कर दिया गया, जिसकी कोई साख नहीं थी। परिणामस्वरूप, इन विद्यालयों से कक्षा 12 उत्तीर्ण कई छात्र किसी भी उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं पा सके और उनका करियर बर्बाद हो गया। इस कारण अनेक छात्रों को इन विद्यालयों से नाम वापस लेना पड़ा। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब एवं वंचित छात्रों के लिए विशेष शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, हमने देखा की दिल्ली सरकार के लगभग 70% स्कूलों में वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर विज्ञान या वाणिज्य विषय की पढ़ाई की सुविधा नहीं की गई। दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को यह समझना चाहिए कि दलित उत्थान का कार्य केवल बाबा साहेब के चित्र लगाने से पूरा नहीं हो सकता। बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी सरकारें दलित छात्रों को उचित शिक्षा, समान रोजगार अवसर और समाज में पूर्ण सामाजिक एकीकरण प्रदान करने के लिए कार्य करें। श्री सचदेवा ने आप नेताओं से कहा है कि वे बताएं कि उनकी दिल्ली सरकार ने दलित समुदाय के कल्याण और डॉ. अम्बेडकर के सच्चे प्रचार-प्रसार के लिए 10 वर्षों में कौन से 5 कार्य किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा डॉक्टर अम्बेडकर की स्मृति में किए गए प्रमुख कार्यों की सूची भी प्रस्तुत की : • पंचतीर्थ विकास: डॉ. अम्बेडकर से जुड़ी पाँच महत्वपूर्ण स्थलों — महू (जन्मस्थान), लंदन (अध्ययन स्थल), नागपुर (दीक्षा भूमि), दिल्ली (महापरिनिर्वाण स्थल) और मुंबई (चैत्य भूमि) — का विकास। • अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर: संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि स्वरूप दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन। • बाबासाहेब अम्बेडकर आवास नवनीकरण योजना: समाज के वंचित वर्गों को आवास हेतु वित्तीय सहायता। • डॉ. अम्बेडकर सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस: 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डॉ. अम्बेडकर सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना। • अम्बेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन: सामाजिक नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से वंचित समुदायों को सशक्त बनाना। • स्मारक सिक्कों का विमोचन: डॉ. अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर स्मारक सिक्कों का जारी करना। • संवैधानिक मूल्य: शासन में अम्बेडकर के सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय के सिद्धांतों पर बल देना। श्री वीरेन्द्र सचदेवा और श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि ये सभी पहलें केन्द्र सरकार की डॉ. अम्बेडकर की विरासत को संरक्षित करने तथा सामाजिक न्याय एवं समानता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 07, 2025 16:45:47
Noida, Uttar Pradesh:आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज- BJP सरकार जल्दी से जल्दी अपनी गलती सुधारे Arvind Kejriwal जी की सरकार में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया था कि दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब और भगत सिंह जी की तस्वीरें लगाई जाएँगी। लेकिन रेखा गुप्ता की सरकार ने सत्ता में आते ही इन तस्वीरों को हटवा दिया। इसके बाद BJP समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स ने बाबा साहेब के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणियाँ कीं — फिर भी सरकार ने किसी पर कार्रवाई नहीं की। अब BJP सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर बने स्कूल का नाम बदलकर CM के नाम पर रख दिया है। दिल्ली की जनता इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कुलदीप कुमार, आप विधायक बीजेपी ने एक बार फिर किया बाबा साहेब का अपमान पिछले 9 महीनों में BJP सरकार ने सिर्फ नाम बदले हैं। पहले मोहल्ला बसों और मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदला — अब बाबा साहेब के नाम पर बने स्कूल का नाम भी बदल दिया। अरविंद केजरीवाल जी द्वारा बनवाए गए Dr. B.R. Ambedkar School of Specialised Excellence का नाम बदलकर CM के नाम पर रख दिया गया। इससे पहले बाबा साहेब की तस्वीरें सरकारी दफ्तरों से हटाई थीं। BJP बताए, क्या उनके CM का नाम अब बाबा साहेब से भी बड़ा हो गया है ?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top