Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kabirdham491995

कलेक्ट्रेट के सामने मां-बेटा न्याय की आस में धरने पर बैठे!

STSATISH TAMBOLI
Jul 11, 2025 16:06:23
Kawardha, Chhattisgarh
बिग ब्रेकिंग कवर्धा न्याय की गुहार को एक परिवार बैठा हुआ है कलेक्ट्रेट के सामने --- कलेक्ट्रेट कार्यालय में मां और नवजात की इंसाफ की पुकार, दबंगों पर जमीन कब्जे और फसल नष्ट करने का आरोप कवर्धा – जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज दोपहर एक बजे से एक पीड़ित परिवार न्याय की आस में धरने पर बैठा हुआ है , इस परिवार की सबसे मार्मिक तस्वीर उस मां की है , जो महज 15 दिन के नवजात को लेकर अपने हक की लड़ाई के लिए अधिकारियों की चौखट पर बैठी हुई है . मामला बोड़ला विकासखंड के ग्राम सिंघनपुरी का है, जहां पीड़ित परिवार ने गांव के कुछ दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें डरा-धमकाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और खेतों तक जाने के लिए जबरन सड़क बना दी। इतना ही नहीं, खेत में लहलहाती फसल को जेसीबी मशीन से रौंदकर नष्ट कर दिया गया। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। डर के माहौल और न्याय की आस में यह परिवार आज दोपहर करीब 1 बजे से कलेक्ट्रेट पहुंचा और शाम 8 बजे तक वहां डटा हुआ है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो ती दिख रही है , कवर्धा तहसीलदार मौके पर पहुंचे, मीडिया के आमद के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और प्रशासन और पुलिस परिवार को मनाने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि काम बंद कर दिया गया है जबकि पीड़ित परिवार अपने मोबाइल से उन्हें दिखाकर बताया कि काम जारी है , पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग कर रहे है। और पुलिस सुरक्षा और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, बाइट_हेमंत साहू पीड़ित परिवार बाइट_गौर कुमारी पीड़ित परिवार बाइट_परमेश्वर मरावी, कवर्धा तहसीलदार बाइट_लक्ष्मण कुमार एसडीओपी कवर्धा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top