Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamtara815352

जामताड़ा में मोहर्रम जुलूस: सुरक्षा के बीच उमड़ी भीड़ ने किया जश्न

DEBASHISH BHARATI
Jul 06, 2025 10:33:20
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा नगर व ग्रामीण इलाकों से आए ताजियेदारों की भीड़ सुभाष चौक पहुंची, जबकि मिहिजाम के सभी अखाड़ों के जुलूस इंदिरा चौक पर आकर एकत्रित हुए। मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनज़र उपायुक्त रवि आनंद और पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता की अगुवाई में जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। जुलूस के दौरान 'या अली' और 'या हुसैन' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सुभाष चौक पर उपायुक्त व एसपी ने स्वयं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने दोनों अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। दिलचस्प बात यह रही कि उपायुक्त और एसपी ने खुद मैदान में उतरकर अखाड़ा के खिलाड़ियों के साथ करतब भी दिखाए, जिसे देखकर लोगों में उत्साह का संचार हो गया। वहीं खिलाड़ियों ने भी एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज़ करतब और खेल पेश किए। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाला गया यह जुलूस एक बार फिर यह संदेश दे गया कि अन्याय के सामने कभी सिर नहीं झुकाना चाहिए। एसपी राजकुमार मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा: “मोहर्रम सहादत का त्योहार है, इसे शांति और सद्भाव से मनाएं। जिले के सभी स्थलों पर पुलिस और प्रशासन तैनात है। हमने हर इलाके में जाकर निगरानी की है और हर जगह जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाली गई है।” बाईट 1: राजकुमार मेहता, एसपी जामताड़ा बाईट 2: सफीक अंसारी, मोहर्रम कमिटी प्रतिनिधि
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement