Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

बांका में मोहर्रम जुलूस: युवाओं ने दिखाया अद्भुत कर्तव्य!

BIRENDRA SINHA
Jul 06, 2025 15:30:48
Banka, Bihar
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-6-7-25 Slug-Muharram Anchor-*बांका मे मोहर्रम को लेकर  के विभिन्न थाना क्षेत्रों के आसपास में  युवाओं की कर्तव दिखाया गया*।बेलहर विधायक जेडीये के मनोज यादव ने भी लाठी खेले। Vo-सच्चाई और मानवता के लिए शहादत देने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मुस्लिमों की ओर से रविवार को ताजिया व मोहर्रम जुलूस निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में लोग ताजिया जुलूस को देखने सड़क पर उतरे। देश भक्ति, शांति, प्रेम व सामाजिक संदेशों से प्रेरित झांकियों ने जुलूस का शोभा बढ़ाया।  थाना रोड से लेकर  विभिन्न मोहर्रम कमेटियों ने झांकियों के साथ जुलूस के साथ कर्त्तव्य निकाला। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। रविवार को सुबह 5 बजे से मोहर्रम जुलूस शुरू हुआ। मोहर्रम कमेटी के  विभिन्न संगठनों व शांति कमेटी के सदस्यों ने जुलूस में शामिल होकर खिलाडि़यों की हौसला आफजाई की। सभी अखाड़ा सदस्य अपने अपने क्षेत्र से खेल का प्रदर्शन करते हुए पहुंचे।सामूहिक जुलूस में शामिल कटोरिया कठौन घोरमारा मुड़ियारी  बेंहगा, पड़मान, पंचकठिया, भेलवा, सुईया जैरुआ एवं आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सरकंडा लहरनिया चिहटजोर जीरोपहरी में  अखाड़ा खेला गया। हर अखाड़ा में अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे। अखाड़ा जुलूस में तलवारबाजी से लेकर अन्य आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया गया। सभी थाना क्षेत्र के अखाड़ा व जुलूसों पर  सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ पुलिस अधिकारियों ने पैनी नजर वनाये हुए थे। वहीं बांका डीएम  व एसपी के निर्देश सभी थाने की पुलिस मुस्तैद रहे। Byite-Molana Report-Birendra banka
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement