Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001

जोधपुर में मोहर्रम: शहीदों की याद में उमड़ा आस्था का सैलाब!

Rakesh Kumar Bhardwaj
Jul 06, 2025 13:36:22
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर कर्बला के शहीदों की याद में मनाई जाने वाली मोहर्रम की नौवीं तारीख ‘शामे गरीबां’ शनिवार को पूरे अकीदत और एहतराम के साथ गुजारी गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मौके पर रोजे रखकर इबादत की और शहर की मस्जिदों में देर रात तक दुआओं का सिलसिला जारी रहा। पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद सअव के नवासों — हज़रत इमाम हसन और हुसैन — तथा कर्बला के तमाम शहीदों की याद में हर साल की तरह इस बार भी पूरे शहर में गम और मातम का माहौल रहा। रविवार को ‘योम-ए-आशूरा’ पर अकीदतमंद रोजा रखकर ताजियों के जुलूस में शरीक होंगे और कर्बला की शहादत को याद करेंगे। शहर के बंबा मोहल्ला, गुलजारपुरा, लायकान मोहल्ला, जामा मस्जिद, महावतों की मस्जिद, सोजती गेट, मोती चौक, इस्हाकिया स्कूल, उमेद चौक, गोल नाडी, लखारा बाजार, सिवांची गेट, खांडा फलसा, धान मंडी, उदयमंदिर, कबाड़ियों का बास गोल बिल्डिंग, प्रतापनगर काली टंकी, खेतानाड़ी, मसूरिया, नियारियों का बास, बलदेव नगर, मदेरणा कॉलोनी और छीपों का बास सहित विभिन्न मुकामों पर ताजिए खड़े किए गए। मुस्लिम बहुल इलाकों में देर रात तक ताजियों के सामने अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग कतारों में खड़े होकर ताजियों पर फूल चढ़ाते और फातिहा पढ़ते नज़र आए। मोहर्रम एकता कमेटी के सदर उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने बताया कि शनिवार शाम को ताजिए मुकामों पर रखे गए और रविवार को दिनभर एवं रात को मोहर्रम की रस्में अदा की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अकीदतमंद रविवार को योम-ए-आशूरा का रोजा रखकर शहीद-ए-कर्बला की याद में शामिल होंगे। शहर के मुस्लिम इलाकों में शनिवार रात इशा की नमाज के बाद जैसे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कर्बला के शहीदों की याद में मातम, दुआ और मजलिसों का दौर देर रात तक जारी रहा बाईट हाकिम बक्श उस्ताद।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement