Back
हजारीबाग अस्पताल में व्हीलचेयर के लिए मोबाइल गिरवी! जानें क्यों?
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों अजीबो-गरीब व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। यहां मरीजों को व्हीलचेयर का उपयोग करने के लिए मोबाइल फोन या गाड़ी की चाभी गिरवी रखनी पड़ रही है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह व्यवस्था बेहद असहज और अपमानजनक है, क्योंकि आज के समय में मोबाइल फोन जरूरी जरूरत बन चुका है, जिससे लोग ऑनलाइन भुगतान से लेकर जरूरी संपर्क साधते हैं।
यह मामला जब सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के संज्ञान में आया, तो उन्होंने विधानसभा समिति की निरीक्षण टीम को भी अवगत कराया। उनका कहना है कि अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
वहीं, जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से बात की गई, तो उन्होंने माना कि पहले ऐसी समस्या थी और सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी से भी कोई सामान गिरवी नहीं लिया जाएगा। यदि अब भी ऐसा हो रहा है, तो दोबारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल की एक नर्स के अनुसार, मरीजों के परिजन व्हीलचेयर को बिना लौटाए छोड़ देते हैं, जिससे परेशानी होती है। इसी कारण कर्मियों ने अपने स्तर पर यह गिरवी रखने की व्यवस्था शुरू की। सवाल यह है कि अगर सभी वार्डों में एक-एक वार्ड बॉय की व्यवस्था हो, तो यह समस्या जड़ से खत्म हो सकती है।
Byte-
मरीज के परिजन
प्रदीप प्रसाद विधायक
अनुकरण पूर्ति सुपरीटेंडेंट
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sawai Madhopur, Rajasthan:
प्रदेश अध्यक्ष ने यहा ओबेदुल्लागंज, बैतूल फोरलेन पर माँ नर्मदा का पूजन किया।
नर्मदा ब्रिज पर बड़ी संख्या में भाजपा के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बीच कुछ कार्यकर्ता में धक्का मुक्की भी हुई, साथ ही कुछ देर तक ट्रफिक भी प्रभावित भी हुई।
साथ ही कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी को रेलिंग पर खड़े होकर समझाइस देनी पड़ी।
अध्यक्ष बोले ....मां नर्मदा जी की पूजन की है। नर्मदापुर
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी पर्व मोहर्रम संपन्न
ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ मोहर्रम संपन्न
डीडवाना में अकीदमंद लोगो ने 5 ताजियों की जियारत कर दुआएं मांगी
एंकर - डीडवाना में भी आज कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी पर्व ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ मोहर्रम संपन्न डीडवाना के सभी 5 मोहर्रम सुपुर्दे ऐ खाक शहर में न्यारियो , पठानों सैयदान धोबी और व्यापारियों के मोहल्लो से निकलने वाले सभी ताजियो को ढ़ोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ गुदड़ी बाजार होकर सदर बाजार से नागौरी गेट लाया गया जहा डीडवाना के सभी अखाड़ो के अध्यक्ष ,करतबबाजो सहित प्रशासनिक अधिकारीयो का माल्यार्पण कर साफा बाँध कर समान किया गया मोहर्रम को देखने के लिए हजारो लोगो की भीड़ उमड़ी ढ़ोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ युवकों ने ''या अली-या हुसैन के नारे लगाकर वही करतब बाजो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया मोहर्रम का त्यौहार धार्मिक रस्मोरिवाज के साथ अदा किया गया गोरतलब है की इमाम हुसेन के पिता हज़रतअली का सम्पूर्ण परिवार याजिद की सेना से जंग लड़ते हुवे शहीद हो गए इस शहीद दिवस पर ताजिये के रूप में हजरत इमाम हुसैन के मकबरे के रूप में प्रतीक मानते ह डीडवाना में भी पांच ताजिये प्रतिवर्ष की भांति निकाले अकीदमंद लोगो ने ताजियों की जियारत कर दुआएं मांगी गई।10वीं मुहर्रम यानी ‘आशूरा’ के दिन ढोल और ताशे की मातमी धुनों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला जाता है और अंत में कर्बला पर दफन किया । यह केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि हजरत इमाम हुसैन की सच्चाई, न्याय और बलिदान की गाथा का दृश्य चित्रण होता है।
भारत जैसे बहुधार्मिक देश में मुहर्रम की पहचान केवल मुस्लिम पर्व तक नहीं रही। बल्कि हिंदू समुदाय के लोग भी ताजिए में गहरी आस्था रखते हैं। कई क्षेत्रों में हिंदू लोग ताज़िए को कंधा देते हैं, ढोल और ताशे बजाने में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ जुगलबंदी करते है तो कुछ जगह ताजिए के आगे दीप जलाते हैं।
डीडवाना में भी ताजिए के जुलूस के दौरान सभी धर्मों के लोग इसे सम्मानपूर्वक नमन करते हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि हजरत इमाम हुसैन का बलिदान किसी मजहब तक सीमित नहीं, बल्कि हर इंसान की अंतरात्मा से जुड़ा हुआ है।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मोहर्रम पर्व पर मातमी धुनों के साथ ताज़िए का निकाला जुलूस,
देर शाम को किया कर्बला सुपुर्द-ए-खाक
BODY - मेड़ता रोड में हजरत इमाम हुसैन की शहादत में ताजिया का जुलूस मातमी धुनों के साथ निकाला गया। ताजिए के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग ढोल और ताशो बजा कर इमाम हुसैन की शहादत को सजदा किया । मुस्लिम युवा नौजवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए हैरत इंगेज करतब दिखाए। आपको बता दे की मेड़ता रोड कस्बे में ताजिए के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हमेशा नजर आती है जहां मुस्लिम समाज द्वारा शहर के गणमान्य लोगों और प्रशासन का माला में सफा पहनाकर स्वागत किया जाता है। इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी के दिलावर हुसैन, इमाम हुसैन हाजी, मोहम्मद निसार ,हाजी इकबाल खलीफा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : सालासर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान
GRP पुलिस और डीडवाना थाना पुलिस पहुंची मौके पर
108 की सहायता से शव को पहुंचाया राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय शव को रखवाया मोर्चरी में
एंकर _ खबर डीडवाना से हैं लाडनूं रोड़ आरओबी के पास बने रेलवे ट्रैक पर एक 32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ओर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।एवं मृतक के शव को राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया मृतक की पहचान सुखवीर प्रजापत 32 साल निवासी रेलवे स्टेशन डीडवाना के रूप में हुई वहीं परिजनो के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आगे की करवाई शुरू की,
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन बोकारो के चास में किया गया जहां हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने हिस्सा लिया।
बताते चले की बोकारो के चास में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। बोकारो में ये कार्यक्रम भव्य तरीके से किया गया जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान को याद करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का शिल्पकार बताया।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक विधान और एक निशान की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाने के लिए मुखर्जी का योगदान अमिट और ऐतिहासिक है। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बोकारो जिले के कई नेता उपस्थित रहे।
बाइट -- मनीष जायसवाल, सांसद (हज़ारीबाग)
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- नवगछिया पुलिस जिला में मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में ही भिड़े ,जमकर हुई हिंसक झड़प, एक पक्ष ने मस्जिद की छत से फेंके ईंट पत्थर तो दूसरे पक्ष ने ताजिया जुलूस के बीच से सड़क पर से मस्जिद पर बरसाए ईंट पत्थर, दुकानों में की तोड़फोड़, मचाई लूट गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, घटना में दोनों पक्ष से 10 से अधिक लोग घायल, नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना इलाके के बलहा गाँव का मामला, रास्ते होकर ताजिया को नहीं गुजरने दे रहा था एक पक्ष, जिसको लेकर बढ़ा विवाद
exclusive
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार जिला के बारियातु प्रखंड क्षेत्र के फुलसु ग्राम में रविवार की देर शाम स्कॉर्पियो के धक्के से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्तिथि को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया ।जहां रांची ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रंजन पासवान 25वर्ष पिता सरजू पासवान ग्राम बालूभांग थाना बारियातु निवासी अपने घर से मोटरसाइकिल से फुलसु ग्राम रिस्तेदार को लाने जा रहा था ।जहां फुलसु ग्राम के समीप एक अज्ञात स्कार्पियो ने पीछे से टक्कर मार दिया और फरार हो गया ।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया था ।जहां रांची रिम्स ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी ।
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Share
Report
वाराणसी।यौमे आशूरा के मौके पर निकलने वाले दसवीं मुहर्रम के जुलूस में सैकड़ों वर्ष पुरानी बुर्राक़ की
Varanasi, Uttar Pradesh:
ताजीए का जुलूस जो कि शहर के बाक़राबाद क्षेत्र से निकल कर अपने क़दीमी रास्तों आदमपुर, विशेश्वरगंज,मैदागिन,बुलानाला,चौक, दालमंडी,नई सड़क,फाटक शेख़ सलीम,कालीमहल,पितरकुंडा, लल्लापुरा,होते हुए दरगाह फ़ातमान पहुंच कर समाप्त हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,तो साथ ही साथ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस कर्मी भी पुरे रास्ते मौजूद रहे।
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा में बारिश ने मचाई तबाही,
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,
कई स्थानों पर जलभराव,
अंडरब्रिज पर फंसा कैम्पर वाहन,
ड्राइवर ने वाहन से बाहर निकलकर बमुश्किल बचाई अपनी जान,
जबकि अंडरब्रिज पर अभी भी फंसी हुई है वाहन,
बांकीमोंगरा से दीपका जाने वाले मार्ग पर मड़वाडोडा के पास की घटना...
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ थाना रोरावर क्षेत्र में नीवरी मोड़ रहमानिया मस्जिद के निकट मोहर्रम के जुलूस में ताजिए की छड़ी हाई टेंशन लाइन से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई। वही दो युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने का पुलिस अधिकारियों से लिखित अनुरोध किया।
वीओ। रविवार दोपहर रोरावर क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर ताजिए का जुलूस निकाला जा रहे था जैसे ही जुलूस नेवरी मोड रहमानिया मस्जिद पर पहुंचा इसी दौरान एक ताजिए की छड़ी में हाई टेंशन लाइन में टकराने से करंट आ गया और छड़ी को पकड़ रहे युवक अरमान फैजान नन्हे जुलूस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अरमान की मौके पर मौत हो गई। दोनों घायलों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक की परिजनों ने मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
बाइट।शब्बीर खान स्थानीय नागरिक
0
Share
Report