Back
हजारीबाग अस्पताल में व्हीलचेयर के लिए मोबाइल गिरवी! जानें क्यों?
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों अजीबो-गरीब व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। यहां मरीजों को व्हीलचेयर का उपयोग करने के लिए मोबाइल फोन या गाड़ी की चाभी गिरवी रखनी पड़ रही है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह व्यवस्था बेहद असहज और अपमानजनक है, क्योंकि आज के समय में मोबाइल फोन जरूरी जरूरत बन चुका है, जिससे लोग ऑनलाइन भुगतान से लेकर जरूरी संपर्क साधते हैं।
यह मामला जब सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के संज्ञान में आया, तो उन्होंने विधानसभा समिति की निरीक्षण टीम को भी अवगत कराया। उनका कहना है कि अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
वहीं, जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से बात की गई, तो उन्होंने माना कि पहले ऐसी समस्या थी और सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी से भी कोई सामान गिरवी नहीं लिया जाएगा। यदि अब भी ऐसा हो रहा है, तो दोबारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल की एक नर्स के अनुसार, मरीजों के परिजन व्हीलचेयर को बिना लौटाए छोड़ देते हैं, जिससे परेशानी होती है। इसी कारण कर्मियों ने अपने स्तर पर यह गिरवी रखने की व्यवस्था शुरू की। सवाल यह है कि अगर सभी वार्डों में एक-एक वार्ड बॉय की व्यवस्था हो, तो यह समस्या जड़ से खत्म हो सकती है।
Byte-
मरीज के परिजन
प्रदीप प्रसाद विधायक
अनुकरण पूर्ति सुपरीटेंडेंट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement