Back
कटरा बाजार के विवाद में विधायक का पलटवार, क्या अधिकारियों से मुलाकात का असर?
AKAtul Kumar Yadav
Sept 25, 2025 15:31:57
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह ने विवाद के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कई महत्वपूर्ण बयान दिया है और भवानी भी शुक्ला पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। भाजपा विधायक बावन सिंह ने कहा कि इस झगड़े को मैं बहुत ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता हूं। मैंनें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के संगठन महामंत्री से हमने मुलाकात की है। अपने चार-पांच साथियों के साथ जाकर के हम लोगों ने मुलाकात किया है पूरी बात हमने उनका विस्तार से बताई है। पार्टी से मुझे निर्देश मिला है उन्होंने कहा है कि आपको ज्यादा बोलना नहीं है हम लोग देख रहे हैं धीरे-धीरे आगे जो होगा मामले में उसको हम लोग देखेंगे। उसका मैं पूरा पालन करूंगा पार्टी हमारी मां है पार्टी के विपरीत मुझे कुछ नहीं करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हमने समय मांगा है कल अगर समय मिला और वहां से फोन आया तो हम मिलने के लिए जाएंगे अपनी बात हम रखेंगे। मुख्य उद्देश्य है मुझे इस झगड़े में उलझा करके क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा से इधर-उधर भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर जो हमारे विरोधी हैं समाजवादी पार्टी के लोग हैं वही सब उल्टी सीधी चीज चला रहे हैं उसका जवाब हमारे कार्यकर्ता दे रहे हैं और जवाब देंगे।
वीओ- भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के बयान विधायक ने फायरिंग किया है पर सफाई देते हुए कहा कि हमने कोई फायरिंग नहीं की है। उन्होंने जो आरोप लगाया है गलत बयान दिया है पहले दिन उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया था। कुछ लोग उनके पीछे से लगे हुए हैं हमने अपनी तहरीर दे दी है पुलिस का जो काम है पुलिस कर रही है। जानबूझकर उन्होंने अराजकता पैदा करने का काम किया है उनके लड़के बड़े घमंड में है उन्होंने गरीबी देखी नहीं है। भवानी भीख शुक्ला पहले क्या थे आज क्या है मैंने ही उनको बनाया और उठाया है यह सारी बातें हैं लेकिन अब उनके लड़के घमंड में है उन्होंने गरीबी देखी नहीं है। भ्रष्टाचार करके मनरेगा से लूट करके मालामाल हो गए हैं घमंड हो गया है हर चीज उनको भुनगा दिखाई दे रही है 2021 में सपा के विधायक गए थे। पर्चा दाखिल करने के लिए ब्लॉक प्रमुख का उनकी गाड़ियां इन लोगों ने बदतमीजी करके तोड़ दिया था उनका मनोबल बढ़ा हुआ था उसी उद्देश्य से उन लोगों ने इस तरीके का विवाद किया है। क्या उनके दादा का ब्लॉक सभागार था जिसमें ताला बंद करके अराजक तत्व गुंडे 100 इकट्ठा करके उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि विधायक को और उनके बेटे आए तो उनको अपमानित करें। हम लोगों को बेइज्जत करके बैजनाथ दुबे की तरह हुआ वाही लूटने चाह रहे थे मैं सभागार में बैठा था मेरे हाथ में कुछ नहीं था मैं बाहर भी नहीं आया हुआ था कि मैं असलहा लिया हुआ हूं।
वीओ- 2022 के विधानसभा चुनाव में भवानी भीख शुक्ला ने हमारा जमकर विरोध किया था मुझे चुनाव हारने के लिए बैजनाथ दुबे विधायक हैं वह तीन बार चुनाव हार चुके है। सपा नेता शिवपाल यादव से भवानी भीख शुक्ला दो से तीन बार मिल चुके हैं इनका उद्देश्य है कि हम हाईलाइट हो जाएं बैजनाथ दुबे तीन बार चुनाव हार गए हैं मुझे हो सकता है की टिकट मिल जाए सपा से और इनका कोई उद्देश्य नहीं है। उन्होंने मेरा विरोध किया है मैं जानता हूं कि वह समाजवादी पार्टी में है एक दो लोग अगर उनसे कुछ खा पी करके उनको जोड़ हो तो उसकी अलग बात है। जिनको मैं बढ़ाया है आज उनकी महत्वाकांक्षा जगी है उन्होंने खुद बोला है कि राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है तो गुंडागर्दी के बल पर राजनीतिक वर्चस्व को लेकर गुंडागर्दी करेंगे तो भवानी भीख शुक्ला से भाजपा का कार्यकर्ता दबने वाला नहीं है। हमारे सभी कार्यकर्ता संयम बनाए रहे पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सहयोग करें राजनीतिक वर्चस्व कोई नहीं है मैं नहीं मानता हूं मैं पांच बार का विधायक हूं। मुझे आशीर्वाद मिला हुआ है वह छटपटा रहे हैं छटपटाएं उनको गुंडागर्दी दिखाई दे रही है उनके लड़के गुंडागर्दी करें भाजपा का कार्यकर्ता सक्षम है हमारे रहते हुए गुंडागर्दी, हमारे कार्यकर्ताओं को पीटना उनके साथ मारपीट करना गली गलौज देना यह बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं भाजपा सांसद करण भूषण सिंह के बयान की दोनों लोग मिलकर के मामले को बैठा ले पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने कहा है उनसे आप पूछिए मुझे कुछ नहीं कहना है।
बाइट- बावन सिंह- भाजपा विधायक कटरा बाजार।
Visual
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
3
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 25, 2025 17:17:143
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 25, 2025 17:17:020
Report
MCManish Chaudary
FollowSept 25, 2025 17:16:480
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 25, 2025 17:16:300
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 25, 2025 17:15:330
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 25, 2025 17:15:210
Report
SPSanjay Prakash
FollowSept 25, 2025 17:15:110
Report
RKRavi Kumar
FollowSept 25, 2025 17:02:462
Report
JPJai Pal
FollowSept 25, 2025 17:01:530
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 25, 2025 17:01:410
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 25, 2025 17:01:070
Report
2
Report
4
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 25, 2025 16:49:36Kota, Rajasthan:खबर से संबधित फोटो और दस्तावेज
4
Report