Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
Bandipora BJP में नया प्रभारी मोहम्मद रफीक वाणी की बैठक: grassroots मजबूत करने का संकल्प
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 12, 2025 10:17:11
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 1209ZS_BPR_BJPMEETING_R BJP held a programme in Bandipora under newly elected Prabhari for the district Anchor:-BJP Bandipora unit held a programme today at their head office in Bandipora. newly elected Prabhari for the district Mohd Rafeeq wani presided over the meeting. Many senior workers from Bandipora Gurez and Sonawari constituencies including the district president of Bandipora Mudasir Farooq were present in the meeting. while sharing details with the media Mohd Rafeeq wani said that Bandipora has been one of the most important district for the party. atleast three BJP workers have sacrificed their lives for the party and the country. He said that we lost an assembly seat in Gurez by a small margin during the last assembly elections.which suggests that people from this district are showing their trust in the party. He said that todays meeting was a part or a begining of many programmes that will be conducted in upcoming days. He said that the main focuss in the meeting was to strengthen the party on grass root level for upcomming elections.He said that party believes in the politcs of grass roots and which is why the party has launched a mega events programme in the north Kashmir including district Bandipora  Byte By Prabhari BJP Bandipora, Mohd Rafeeq Wani
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 12, 2025 13:19:15
Mathura, Uttar Pradesh:9.30 ptc
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 12, 2025 13:18:45
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-कर्नल बैंसला जयंती महोत्सव-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 12 सितंबर 2025 एंकर-सावाई माधोपुर में आज गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्मदिवस के अवसर पर कर्नल बैंसला जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , रक्तदान शिविर में गुर्जर समाज के युवाओं के साथ ही बडी संख्या में सर्वसमाज के युवाओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया । रक्तदान शिविर के साथ ही एक मेडिकल कैम्प भी लगाया गया ,जिसमें चिकित्सा परामर्श के साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित निःशुल्क जाँच भी की गई । इस दौरान यहाँ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आचार विचारों को लेकर एक विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया ,जिसमे प्रबुद्धजनों के साथ ही बड़ी संख्या में कर्नल बैंसला के साथ काम कर चुके लोगो सहीत गुर्जर समाज सहित सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे । विचार संगोष्ठी में वक्ताओं ने कर्नल बैंसला द्वारा समाज हित में किये गए कार्यो एंव उनके आचार विचार आदर्शों सहित उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । जयंती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की सुपुत्री सुनीता बैंसला ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज हित मे एक बहुत बडी सामाजिक लड़ाई लड़ी थी । कर्नल बैंसला ना सिर्फ गुर्जर समाज अपितु सर्वसमाज के नेता रहे है । सुनीता बैंसला ने कहा कि कर्नल बैंसला के जयंती महोत्सव के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के साथ ही कर्नल बैंसला के विचारों ओर आदर्शों से अवगत करवाना है । सुनीता बैसला ने कहा कि वे भी कर्नल बैंसला के आदर्शों ओर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का प्रयास कर रही है र समाज के उत्थान कार्यों के लिये कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ना सिर्फ गुर्जर समाज बल्कि सर्वसमाज के लिये प्रेरणादायक रहे है । उन्होंने कहा कि आज सर्वसमाज को कर्नल बैंसला जैसे लोगो की बेहद जरूरत है । लोगो को उनके जीवन से प्रेरन लेनी चाहिए ओर उनके आदर्शों को आत्मसाध करना चाहिये । जयंती महोत्सव के दौरान रक्तदान करने वाले सभी युवाओं की प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । बाईट-सुनीता बैंसला, सेवा निवृत्त प्रधान आयकर अधिकारी
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 12, 2025 13:18:22
Jaipur, Rajasthan: खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली:-कोटपूतली के कल्याणपुरा कला गांव में गटर निर्माण के लिये खोदे गये गड्डे मे नीचे कनेक्शन करने के लिये उतरे दो व्यक्ति अचानक से बेहोश हो गये जिन्हे ग्रामीणों की साहयता से बाहर निकालकर कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ मकान मालिक सुबेदिन खान की मौत हो गई वही दूसरे को जयपुर रेफऱ कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मकान मालिक सूबेदीन खान अपने घर पर गटर के गड्डे का नया निर्माण कार्य कर रहा था इस दौरान पाइप जोड़ने को लेकर नीचे सुबेदिन खान नीचे उतरा जो दूसरे पुराने गटर के पाईप से कनेक्शन कर रहे थे इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से वो बेहोश हो गया इसी दौरान ग्रामीण कैलाश मीणा बचाव के लिये नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया जिन्हे आनन फानन मे दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ मकान मालिक सुबेदिन की मौत हो गई वही दूसरे को जयपुर SMS अस्पताल रेफऱ कर दिया जहाँ उसका इलाज जारी है। इधर पुरे मामले की जाँच सरुण्ड थाना पुलिस करने मे जुट गई है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 12, 2025 13:17:00
Bhilwara, Rajasthan:Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में त्रिवेणी से जहाजपुर स्टेट हाइवे सड़क मार्ग पर स्थित गोपालपुरा टोल प्लाज़ा पर सुरक्षा व्यवस्था ओर सुविधाओं की पोल खुलती नज़र आ रही है। यहाँ टोल प्लाजा पर अन्य जिलों के एक दर्जन से ज़्यादा कर्मचारी बिना वर्दी व आईकार्ड और बिना पुलिस वेरिफिकेशन के खुलेआम काम कर रहे। स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने भी जाँच तक नहीं की हैं, टोलकर्मियों पर आए दिन वाहन चालकों से अभद्रता करने के भी गंभीर आरोप लगते आए हैं। लोगों का आरोप है कि टोल पर सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही हैं, चारों ओर गन्दगी पसरी हुई हैं, टॉयलेट बदबू मार रहे है, रात्रि में हाईमास्क लाइट की बत्ती गुल रहने से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं हैं, सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े है, जिस पारदर्शिता और सुविधा का वादा किया जाता है, वहाँ सिर्फ़ अव्यवस्था और मनमानी देखने को मिल रही है। अब बड़ा सवाल यह हैं? कि— बिना पुलिस वेरिफिकेशन और वर्दी के ये कर्मचारी टोल पर काम कैसे कर रहे हैं? क्या प्रबंधन और प्रशासन इस लापरवाही से अनजान है, या फिर अनदेखी कर रहा है? फिलहाल, वाहन चालकों में इस अव्यवस्था को लेकर ग़ुस्सा साफ़ झलक रहा है। देखना होगा कि RSRDC के ज़िम्मेदार अधिकारी कब तक इस गड़बड़ी पर लगाम लगाते हैं। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 12, 2025 13:15:48
Bihar:समस्तीपुर में चौकीदार की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार। एंकर : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भादो घाट में कल आगजनी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा था ।इस दौरान कुछ युवकों के द्वारा वारिसनगर थाना क्षेत्र के चौकीदार को घेरकर उसके साथ मारपीट की गई ।जिसमें एक युवक बांस से चौकीदार की पिटाई कर रहा है । इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ । वही वायरल वीडियो को पुलिस ने पुष्टि करते हुए। बांस से पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादोघाट निवासी राम प्रणाम राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई बताया जाता है कि पूर्व में भी चौकीदार के साथ उसका विवाद चल रहा था ।क्योंकि वह शराब का कारोबारी भी था ।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 12, 2025 13:15:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *बड़े त्यौहार से पहले दिल्ली में होने वाला था बड़ा बम धमाका, देश में ही बेटे आतंकीयो ने रच ली थी यह साजिश* *भारत में स्लीपर सेल मॉड्यूल तैयार कर रहे थे पांच आतंकी* *राजगढ़ के ब्यावर में रहने वाला कामरान कुरैशी जमीन लेकर बड़ा टेरर मॉड्यूल खड़ा करने की तैयारी में था* *मास्टरमाइंड दानिश के इशारे पर चल रहा था पूरा गिरोह भारत के लिए रच रहा था कामरान कुरैशी बड़ी साजिश* दिल्ली पुलिस ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कामरान कुरैशी के घर पर 10 सितंबर को सुबह करीब 5:30 बजे दबिश देकर आतंकी गतिविधियों में शामिल कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया कामरान के लिंक आईएसआईएस से जुड़े पाए गए कामरान का नाम अन्य आतंकियों से से पूछताछ के दौरान सामने आया है। अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से विस्फोटक बनाने के सामान भी मिले है। दानिश ने पाकिस्तान व अन्य जगहों से उसने फंडिंग के लिए कट्टरपंथी विचार धारा के लोगों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया था। इनके मंसूबे बेहद खतरनाक थे, यह दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों को दहलाने की साजिश रच रहा थे सूत्रों की माने तो आतंकी दानिश से लंबे वक्त से कामरान कुरेशी संपर्क में था कामरान को जिम्मेदारी मिली थी नए सदस्यों को जोड़ने की ओर जमीन लेकर बड़ा टेरर मॉड्यूल खड़ा करने की। कामरान कुरैशी क्या काम करता था कैसे वह जामात में जाता था देखिए हमारे संवाददाता अनिल नागर की ग्राउंड रिपोर्ट... कामरान के पिता एक वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं वहां पर भी कामरान काम किया करता था आतंकी गतिविधियों में शामिल कामरान कुरैशी के पिता ने कहा उनके बेटे का ब्रेन वाश किया होगा और उन्हीं आतंकियों ने ब्रेन वाश किया होगा जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें कभी नहीं लगा उनका बेटा यह सब कर सकता है बेटे को फसाया जा रहा है। *WT आतंकी कामरान कुरैशी के पिता की दुकान से बातचीत* *आतंकी कामरान कुरैशी की मां बोली बेटे को हो फांसी की सजा* कामरान की मां ने कहा बुधवार सुबह अचानक से पुलिस घर में घुसी घर के दरवाजे में लात मार कर दरवाजा खोला कामरान उसके पिता के पास सोया हुआ था पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। और घर से कुछ किताबें भी जप्त की। कामरान की मां का कहना है उनका बेटा आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकता अगर वह ऐसी गतिविधियों में शामिल है। तो फांसी की सजा हो। WT आतंकी कामरान के घर से, मां से बातचीत *आतंकी कामरान कुरैशी के पड़ोसी बोले पहले से कामरान की गतिविधियों के बारे में कुछ लोगों को था पहले से पता* कामरान के पड़ोसियों ने कहा वह अकेला ही रहा करता था ज्यादा किसी से बात नहीं करता था जब दिल्ली पुलिस ने दबी थी उसके बाद कुछ लोग घर के बाहर कामरान के घर वालों को कहते नजर आए कि पहले भी कामरान को समझाया था कि ऐसी गतिविधियों में शामिल न हो। TT पड़ोसियों के साथ कामरान कुरैशी ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का काम भी भी किया करता था जिस लैब से ब्लड सैंपल कलेक्ट किया करता था लैब वाले ने बताया कामरान अच्छी बॉडी बनाना चाहता था जिसके लिए वह प्रोटीन खरीदने के लिए पैसे मांगा किया करता था। WT लैब के बाहर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top