Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

टोडाभीम में बैंक चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चौंकाने वाली जानकारी!

Ashish Chaturvedi
Jul 05, 2025 14:02:50
Karauli, Rajasthan
टोडाभीम में पीएनबी बैंक से 2.40 लाख रुपये चोरी करने वाला गिरफ्तार, मुख्य मास्टरमाइंड भी दबोचा गया, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  टोडाभीम कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के अंदर 2 लाख 40 हजार रुपये चोरी की सनसनीखेज वारदात के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने ग्राहक के बैग की चेन खोलकर रुपये निकाल लिए और भाग निकले। घटना के महज तीन घंटे के भीतर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को मौके से पकड़ा, जबकि मुख्य मास्टरमाइंड को भी दौसा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल व चोरी की रकम भी बरामद कर ली है। डीएसपी मुरारी लाल मीणा ने बताया की टोडाभीम निवासी ऋषिराज अपने रिश्तेदार राहुल के साथ एसबीआई बैंक से 2 लाख 40 हजार रुपये निकालकर पास की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जमा कराने पहुंचे थे। रुपये एक बैग में रखे हुए थे, जिसे राहुल ने कंधे पर टांगा हुआ था। बैंक के अंदर पर्ची भरते समय एक बालक ने मौके का फायदा उठाकर राहुल के बैग की चेन खोली और उसमें से रुपये निकालकर भाग गया। राहुल की नजर जैसे ही बालक पर पड़ी, उसने शोर मचाया और उसका पीछा किया। इस बीच, आरोपी ने चोरी किए रुपये अपने एक साथी को सौंप दिए जो मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। पीछा करने के दौरान एक आरोपी नाबालिग को लोगों ने दबोच लिया, लेकिन दूसरा फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही टोडाभीम पुलिस सक्रिय हो गई। उपाधीक्षक मुरारीलाल के नेतृत्व में टीमें गठित कर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों की मदद से कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी नकुल सांसी पुत्र राजकुमार को ठीकरिया मोड़ जिला दौसा को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। नकुल मध्यप्रदेश के राजपुर जिले का निवासी है और एक सक्रिय चोरी गिरोह से जुड़ा हुआ है, जो बैंकों के बाहर ग्राहकों पर नजर रखकर मौका मिलते ही उनके बैग से रुपये चुराने की वारदातों को अंजाम देता है। पूछताछ में नकुल ने इस तरह की अन्य घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं, मौके से पकड़े गए नाबालिग के पास से चोरी की गई पूरी राशि भी बरामद कर ली गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।   आशीष चतुर्वेदी 8769912378  
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement