Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

नैनीताल में अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों का भारी विरोध!

GJGaurav Joshi
Jul 11, 2025 13:37:51
Nainital, Uttarakhand
एंकर - नैनीताल के भुमियाधार क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी विरोध देखने को मिला। एसडीएम नवाजिश खालिक के नेतृत्व में लगभग 25 दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं में भारी आक्रोश रहा। दुकानदारों ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यह उनकी रोजी-रोटी छीनने जैसा है। प्रशासन की ओर से चलाए गए इस अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम ने बताया दुकानें मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई थीं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और हादसों की आशंका बनी रहती थी। स्थानीयों लोगों का आरोप ही की उनको दुकान लगाने के लिए स्थान पंचायत ने दी थी दुकानें, अब बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बेदखल किया गया। स्थानीय महिला ने आरोप लगाया कि जिन जगहों को अब अतिक्रमण बताकर हटाया गया, वे स्थान वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा ‘व्यू पॉइंट’ नाम से स्वरोजगार के लिए महिलाओं को दिए गए थे। महिलाओं ने उन जगहों पर दुकानें खोलकर अपने परिवार का पालन-पोषण शुरू किया था। अब अचानक प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण बताकर उजाड़ दिया है। बाइट - रश्मी जयश्री बाइट - मीनाक्षी टम्टा ---- एसडीएम नवाजिश खालिक ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार की गई है। जिन लोगों की दुकानें हटाई गई हैं, उन्हें पहले कई बार चेतावनी दी गई थी और नोटिस भी जारी किए गए थे। इसके बावजूद उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से चलाया गया है हमने सभी दुकानदारों को समय दिया था। यह सरकारी भूमि है और इस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। अब यातायात व्यवस्था सुधारने और सुरक्षा के लिए यह जरूरी था। बाइट - एसडीएम नवाजिश खालिक
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top