Back
कुंभलगढ़ में बाजार बंद, विधायक राठौड़ का पुरातत्व विभाग पर बड़ा आरोप!
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
अपडेट ब्रेकिंग,,,,
devendra_jpr
राजसमंद
हिंदू संघर्ष समिति की ओर से आज भी कुंभलगढ़ के बाजार हैं बंद,
केलवाड़ा बस स्टैंड पर पुरातत्व विभाग के खिलाफ कल किया गया था जोरदार प्रदर्शन,
धरना प्रदर्शन में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी हुए थे शामिल,
इस पूरे मामले में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने पुरातत्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ठहराया है जिम्मेदार,
बोले,प्रशासन से मेरी बात चल रही है, कोई ना कोई अच्छा निर्णय आएगा,
वही कल हुए धरना प्रदर्शन के बाद से अनिश्चितकालीन के लिए कुंभलगढ़ है बंद,
तो वहीं 5 जुलाई को कुंभलगढ़ किले में पहुंचने का किया गया है आह्वान,
कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर पिछले दो दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन है जारी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नर्तकी मिसिर जी तू त बा ड़ बड़ा ठंढा गाने पर डांस कर रही है और डांस के दौरान कैमूर बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे के गोद में बैठ जा रही है। ओम प्रकाश पांडे भी नर्तकी को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके अलावा बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे के साथ कई बीजेपी नेता दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे का मोबाइल बंद बता रहा है। कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने उनका नहीं आ पाया है। वहीं विपछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बीजेपी नेता मौज करते हुए लिख कर कॉमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो 01 जुलाई का बताया जा रहा है। जो कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव का बताया जा रहा है।
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाइट : कृषि वैज्ञानिक देवीलाल
Day Plan Story
भिवानी
बारिश से किसानो को फ़ायदा
आम आदमी को गर्मी से राहत
खरीफ़ की फसल खिलेगी
इस बार बंपर फसल की संभावना
6 जुलाई को होगी अच्छी बारिश
दो दिन रहेगी उमस भरी गर्मी
किसान भाई 6 जुलाई के बाद करें धान की बुवाई
अच्छी बरसात होगा उनको होगा फायदा
भिवानी, इस बार दक्षिण हरियाणा को सूखे से नहीं जूझना पड़ेगा,क्योंकि इस बार जो मौसम चल रहा है इससे ऐसा लग रहा है कि बारिश अच्छी होगी और किसानो के लिए ये वरदान साबित होगी। किसानों की खरीफ की फसल काफ़ी अच्छी होगी यही नहीं कपास की फसल पर भी पानी नहीं देना पड़ेगा। 6 जुलाई को अच्छी बरसात होने वाली है। जिससे धान की फसल की बुवाई करने वाले किसानों को फायदा मिलेगा। अब दो दिन उमस भरी गर्मी पड़ने वाली है।
इस बार हरियाणा का किसान काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहा है। दक्षिण हरियाणा जोकि हमेशा सूखे से जूझता था लेकिन इस बार उसे सूखे से नहीं जूझना पड़ेगा। प्री मानसून की बारिश किसान और किसानी के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होगी।
कृषि वैज्ञानिक देवीलाल की माने तो किसान भी काफ़ी ख़ुश है। बारिश किसानों के लिए काफ़ी फायदे का सौदा है। बारिश से ना केवल फ़सले अच्छी होगी बल्कि गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों की कपास ,बाजरा और ज्वार, धान की फ़सल अच्छी होगी।इन फसलों के लिए बारिश ये पिछले दिनों हुई बारिश काफ़ी फायदेमंद रही। 6 जुलाई को बारिश अच्छी होगी। किसानों को खेतों में पानी नहीं देना होगा
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद तिमारपुर बुराड़ी इलाके में मौसम ने ली करवट रिमझिम रिमझिम बरसात होने से मध्यवर्ग की तेजतपिश धूप से लोगों को मिली राहत । रिमझिम रिमझिम बरसात के चलते मौसम हुआ खुशनुमा । मौसम विभाग के मुताबिक 3 जुलाई से 7 जुलाई तक दिल्ली में मौसम सुहाना रहने की अनुमान लगाया गया है। इस बीच आसमान में घने काले बादल छाए रहेंगे और मध्यवर्ग की बरसात भी हो सकती है। आज शुक्रवार 2:00 बजे के बाद उतरी दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम रिमझिम बरसात हुई जिससे तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन सांस फुलादेने वाली उम्मस भरी गर्मी से अभी भी रात नहीं है.
वाकथरु / नसीम अहमद
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*ब्रेकिंग पंचकूला*
*पंचकमल*
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि कावड़ यात्रा के लिए प्रदेश सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं और कांवड़ लाने वाले युवाओं की सुरक्षा के भी बंदोबस्त की है*।
*उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक यात्रा है । सभी को इस यात्रा को भक्ति भाव के साथ शांति से पूरा करना चाहिए। मैं भी कई बार कांवड़ लेकर आया हूं बल्कि मैं हर 6 महिने में कांवड़ लाता था। इस सभी लोग शांति और भक्ति के साथ इस यात्रा को पूरा करें*।
0
Share
Report
Mumbai, Maharashtra:
date)-04.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)बिहार का एक आई ए एस जो आज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को ले गांव गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद करते नजर आ रहे हैं। ज़ी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की जो आज जिले के लगजग सभी प्रखंडों में गांव गांव जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करते नजर आ रहे हैं जो वाकई स्थानीय कदम माना जा रहा है।भोजपुर जिले में पिछले कई दिनों से मतदाता पुनरीक्षण कार्य युद्ध अस्तर पर चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया खुद करते नजर आ रहे हैं।इस गहन पुनरीक्षक कार्य को ले जिला निर्वाचन विभाग सहित कई विभागों के कर्मचारी पदाधिकारियों को लगाया गया है।विशेष रूप से बी एल ओ ,जीविका दीदी की मदद ली जा रही है।इस पूरे कार्य का मॉनिटरिंग जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुलतानिया खुद कर रहे हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत सभी प्रखंडों में महादलित टोला में अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जीविका दीदी एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी तथा सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से शीघ्रतापूर्वक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा, "हर घर पहुंचे फॉर्म, हर हाथ बने सहयोगी" – इस भावना के साथ सभी को अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें और 100% फॉर्म वितरण एवं प्राप्ति सुनिश्चित करें। साथ ही, गणना प्रपत्रों की संकलन प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्हें BLO ऐप पर अपलोड करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए पंचायत की विकासात्मक आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को संपर्क पथ निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस पुनरीक्षण कार्य में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के लगभग सभी इलाकों में कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इसको पूरा भी कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी भोजपुरी तनय सुल्तानिया ने बताया की पुनरीक्षण कार्य के बाद 1 अगस्त को पुनरीक्षित वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा। जिसमें किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आम लोगों से गांव-गांव पहुंचकर जिलाधिकारी का सीधा संवाद करना ,लोगों को काफी अच्छा लग रहा है जिसको हर कोई साराह रहा है।यही नहीं इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बी बढ़िया काम करने वाले बी एल ओ और जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है।
बाइट/- तनय सुल्तानिया (जिलाधिकारी भोजपुर)
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा पुलिस ने बीएसएफ जवान से शादी का झांसा देकर 14 लाख की ठगी के आरोपी के घर कुर्की जब्ती की करवाई की।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की करवाई की।शेखपुरा पुलिस ने यह करवाई शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के अहियापुर मुहल्ला निवासी आयुष कुमार गौतम उर्फ गोटिया के घर पर किया।टाऊन थाना की पुलिस बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की फौज के साथ मौके पर पहुंच आरोपी के घर के खिड़की,दरवाजा सहित अन्य सामान को उखाड़ ले गई। कार्रवाई के दौरान टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा की झारखंड के रांची के रहने वाले बीएसएफ महिला जवान को आरोपी आयुष कुमार ने अविवाहित होने की जानकारी देकर उसे प्रेम जाल में फसाया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया इतना ही नहीं जॉब के लिए बड़े शहर में कंपटीशन की तैयारी के लिए बहा रहने और खाने पीने के साथ सहयोग के तौर पर धीरे-धीरे कर कर 14 लाख रुपए की ठगी कर लिए। मामला का खुलासा तब हुआ जब बीएसएफ की महिला जवान अचानक शेखपुरा पहुंच गई। जिसके बाद मोहल्ले में पहुंचने पर पूरी जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज कुर्की की कार्रवाई कर रही है।
वाईट - धर्मेन्द्र कुमार -थानाध्यक्ष नगर थाना शेखपुरा
0
Share
Report
Forbesganj, Bihar:
एंकर-शादी के लिए सजधजकर दुल्हन इंतजार करती रह गयी और दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा जिसके बाद शादी नहीं हो सकी और लड़की के परिजनों की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी। दरअसल रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड 18 कोठीहाट निवासी एक लड़के से पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक लड़की की शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के कोठीहाट गांव में तय हुई थी। शादी से पहले लडक़ी पक्ष की और लड़के के घरवालों को उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये व सामर्थ्य अनुसार फर्नीचर व अन्य सामान आदि भी दिए। शादी से पहले लड़की वालों ने फलदान व कुम्हरन की रस्म भी किया। इधर दो जुलाई बुधवार को बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर में शादी होनी थी। लड़की वालों के द्वारा मंदिर में करीब सौ बारात के खाने पीने की व्यवस्था के आलावे लड़की के घर वाले अन्य परिजनों के खाने पीने की व्यवस्था किया गया था। लेकिन बुधवार की पूरी रात लड़की व उनके के परिजन दूल्हे व बारात का इंतजार करते रह गए। लेकिन शादी की रात न तो दूल्हा पहुंचा और न ही बारात। इसके बाद जब गुरुवार की अहले सुबह लड़की व उनके दर्जनो परिजन लड़के वालों के घर पहुंचे तो लड़का घर से फरार था। तब थकहारकर लड़की के परिजन रानीगंज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत किया। गुरुवार को रानीगंज थाना में शिकायत करने पहुंचे लड़की के पिता ने बताया की हमलोग दो जुलाई को शादी तय किया गया था। हमलोगों ने मंदिर में शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी। बुधवार की पूरी रात हमलोग दूल्हे व बारात का इंतजार करते रह गए लेकिन रात भर न तो दूल्हा पहुंचा न ही बारात। लडक़ी के पिता ने बताया कि रात में दूल्हे के पिता व उनके अन्य परिजनों के मोबाइल नम्बर पर कई बार फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार को हमलोग तीन चार ऑटो से जब लड़के के घर पहुंचे तो लड़के के पिता ने बोला की आपकी लड़की से मेरा लड़का शादी नहीं करेगा। इसपर जब हम बोले कि हमारा पैसा वापस कर दीजिए तब वह बोला कि जहां जाना है जाओ, पैसा नहीं लौटाएंगे।
बाईट- सुनील ऋषिदेव,लड़की के पिता
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। मुस्लिम समाज की और से 5 व 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन की और से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है। प्रशासन की और से जूलूस के मार्ग में आने वाले व्यवधानों को दूर करते हुए क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरममत करवाई जा रही है। साथ ही ताजियों की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए खंभों पर लगे तारों को भी ऊंचा करवाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पडे। इसी को लेकर गुरुवार शाम को उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने तहसीलदार हनुतसिंह के साथ ताजिया मार्ग छावनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम सिंह ने मार्ग में आने वाले खंभो के तारों को ऊंचा करवाने के निर्देश मौके पर उपस्थित नगर परिषद अधिकारियों को दिए। साथ ही मार्ग में सडक़ पर भरे पानी की निकासी करवाने तथा खड्डों में मिट्टी अथवा बरडा आदि डलवाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम सिंह ने पुलिस प्रशासन को जूलूस के दौरान चाक-चौबंद रहते हुए शांतिपूर्वक जूलूस निकलवाने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। एसडीएम दिव्यांश सिंह के छावनी क्षेत्र के दौरे के दौरान नगर परिषद जेईएन पीएस गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक केसी मीणा, पटवारी मूलाराम भाटी, पुलिस प्रशासन से भगवानसिंह, एसडीएम कार्यालय के कार्मिक भूपेन्द्रसिंह सहित अन्य साथ रहे।
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जब भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहा कंटेनर ट्रक जोजरों का खेड़ा टोल पार करते ही हाईवे से फिसलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा। हैरानी की बात यह रही कि ट्रक चालक नशे की हालत में था और हादसे के बाद भी ट्रक में ही सोता मिला। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना पर गंगरार पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0
Share
Report
Godda, Jharkhand:
गोड्डा के कस्तूरबा विद्यालय की बीमार छात्राओं से झारखंड के श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय यादव ने वीडियो कॉल से बात कर उन्हें ढाढस बंधाया। सूचना मिलने के बाद मंत्री पुत्र रजनीश यादव अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
छात्राओं ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्राओं ने कहा कि उनसे स्कूल के काम के साथ रोटियां तक बनवाई जाती हैं।शिकायत करने पर हड़काया जाता है।मंत्री श्री यादव ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
बताते चलें कि आज उन्हें नाश्ते में चूड़ा सब्जी मिला था।उसे खाते ही छात्राएं उल्टी करने लगी।कई बेहोश भी हो गईं थीं।
सदर अस्पताल गोड्डा में छात्राओं के परिजन भी पहुंच चुके थे। वार्डन ने सभी आरोपों को हंस कर खारिज कर दिया।
इलाजरत छात्रा नेहा कुमारी ने खाने में छिपकली मिलने की बात कही है।वहीं वार्डन पूजा भारती ने इसे मिर्च का डंठल बता दिया है।
बाइट_ छात्रा
बाइट_ वार्डन पूजा भारती
बाइट_ रजनीश यादव
बाइट_ मिथिला टुडू_ जिला शिक्षा अधिकारी
0
Share
Report