Back
दुल्हन की शादी का सपना टूटा, दूल्हा बारात लेकर नहीं आया!
Forbesganj, Bihar
एंकर-शादी के लिए सजधजकर दुल्हन इंतजार करती रह गयी और दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा जिसके बाद शादी नहीं हो सकी और लड़की के परिजनों की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी। दरअसल रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड 18 कोठीहाट निवासी एक लड़के से पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक लड़की की शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के कोठीहाट गांव में तय हुई थी। शादी से पहले लडक़ी पक्ष की और लड़के के घरवालों को उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये व सामर्थ्य अनुसार फर्नीचर व अन्य सामान आदि भी दिए। शादी से पहले लड़की वालों ने फलदान व कुम्हरन की रस्म भी किया। इधर दो जुलाई बुधवार को बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर में शादी होनी थी। लड़की वालों के द्वारा मंदिर में करीब सौ बारात के खाने पीने की व्यवस्था के आलावे लड़की के घर वाले अन्य परिजनों के खाने पीने की व्यवस्था किया गया था। लेकिन बुधवार की पूरी रात लड़की व उनके के परिजन दूल्हे व बारात का इंतजार करते रह गए। लेकिन शादी की रात न तो दूल्हा पहुंचा और न ही बारात। इसके बाद जब गुरुवार की अहले सुबह लड़की व उनके दर्जनो परिजन लड़के वालों के घर पहुंचे तो लड़का घर से फरार था। तब थकहारकर लड़की के परिजन रानीगंज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत किया। गुरुवार को रानीगंज थाना में शिकायत करने पहुंचे लड़की के पिता ने बताया की हमलोग दो जुलाई को शादी तय किया गया था। हमलोगों ने मंदिर में शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी। बुधवार की पूरी रात हमलोग दूल्हे व बारात का इंतजार करते रह गए लेकिन रात भर न तो दूल्हा पहुंचा न ही बारात। लडक़ी के पिता ने बताया कि रात में दूल्हे के पिता व उनके अन्य परिजनों के मोबाइल नम्बर पर कई बार फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार को हमलोग तीन चार ऑटो से जब लड़के के घर पहुंचे तो लड़के के पिता ने बोला की आपकी लड़की से मेरा लड़का शादी नहीं करेगा। इसपर जब हम बोले कि हमारा पैसा वापस कर दीजिए तब वह बोला कि जहां जाना है जाओ, पैसा नहीं लौटाएंगे।
बाईट- सुनील ऋषिदेव,लड़की के पिता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement