Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400001

बिहार के IAS ने गांव-गांव जाकर मतदाता पुनरीक्षण की नई पहल की!

Manish Singh
Jul 04, 2025 10:34:20
Mumbai, Maharashtra
date)-04.07.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor)बिहार का एक आई ए एस जो आज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को ले गांव गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद करते नजर आ रहे हैं। ज़ी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की जो आज जिले के लगजग सभी प्रखंडों में गांव गांव जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करते नजर आ रहे हैं जो वाकई स्थानीय कदम माना जा रहा है।भोजपुर जिले में पिछले कई दिनों से मतदाता पुनरीक्षण कार्य युद्ध अस्तर पर चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया खुद करते नजर आ रहे हैं।इस गहन पुनरीक्षक कार्य को ले जिला निर्वाचन विभाग सहित कई विभागों के कर्मचारी पदाधिकारियों को लगाया गया है।विशेष रूप से बी एल ओ ,जीविका दीदी की मदद ली जा रही है।इस पूरे कार्य का मॉनिटरिंग जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुलतानिया खुद कर रहे हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत सभी प्रखंडों में महादलित टोला में अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जीविका दीदी एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी तथा सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से शीघ्रतापूर्वक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा, "हर घर पहुंचे फॉर्म, हर हाथ बने सहयोगी" – इस भावना के साथ सभी को अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें और 100% फॉर्म वितरण एवं प्राप्ति सुनिश्चित करें। साथ ही, गणना प्रपत्रों की संकलन प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्हें BLO ऐप पर अपलोड करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए पंचायत की विकासात्मक आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को संपर्क पथ निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस पुनरीक्षण कार्य में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के लगभग सभी इलाकों में कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इसको पूरा भी कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी भोजपुरी तनय सुल्तानिया ने बताया की पुनरीक्षण कार्य के बाद 1 अगस्त को पुनरीक्षित वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा। जिसमें किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आम लोगों से गांव-गांव पहुंचकर जिलाधिकारी का सीधा संवाद करना ,लोगों को काफी अच्छा लग रहा है जिसको हर कोई साराह रहा है।यही नहीं इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बी बढ़िया काम करने वाले बी एल ओ और जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है। बाइट/- तनय सुल्तानिया (जिलाधिकारी भोजपुर)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement