Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर में मोहर्रम पर्व के लिए प्रशासन ने की चाक-चौबंद तैयारियां!

Dilip Chouhan
Jul 04, 2025 10:33:35
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। मुस्लिम समाज की और से 5 व 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन की और से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है। प्रशासन की और से जूलूस के मार्ग में आने वाले व्यवधानों को दूर करते हुए क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरममत करवाई जा रही है। साथ ही ताजियों की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए खंभों पर लगे तारों को भी ऊंचा करवाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पडे। इसी को लेकर गुरुवार शाम को उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने तहसीलदार हनुतसिंह के साथ ताजिया मार्ग छावनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम सिंह ने मार्ग में आने वाले खंभो के तारों को ऊंचा करवाने के निर्देश मौके पर उपस्थित नगर परिषद अधिकारियों को दिए। साथ ही मार्ग में सडक़ पर भरे पानी की निकासी करवाने तथा खड्डों में मिट्टी अथवा बरडा आदि डलवाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम सिंह ने पुलिस प्रशासन को जूलूस के दौरान चाक-चौबंद रहते हुए शांतिपूर्वक जूलूस निकलवाने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। एसडीएम दिव्यांश सिंह के छावनी क्षेत्र के दौरे के दौरान नगर परिषद जेईएन पीएस गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक केसी मीणा, पटवारी मूलाराम भाटी, पुलिस प्रशासन से भगवानसिंह, एसडीएम कार्यालय के कार्मिक भूपेन्द्रसिंह सहित अन्य साथ रहे।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement