महिमा कुमारी मेवाड़ ने अमित शाह से एनसीईआरटी इतिहास विवाद पर की चर्चा!
DSdevendra sharma2
Aug 14, 2025 02:33:25
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
गृह मंत्री अमित शाह से राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत व सांसद अनिल बलूनी की मुलाकात,,,,राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रखा एनसीईआरटी पुस्तक में इतिहास से छेड़छाड़ का मुद्दा,,,,,
राजसमंद।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सांसदों ने शिष्टाचार मुलाकात की और अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।ऐसे में राजसमंद से सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने अमित शाह से भेंट कर एनसीईआरटी की इतिहास की पुस्तकों में प्रस्तुत किए गए तथ्यों पर बात की। साथ ही सांसद ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित जानकारी साझा की।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
*जौनपुर से बड़ी खबर* *जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा* *जौनपुर से रोडवेज बस अनियंत्रित ट्रक की जोरदार टक्कर में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक ने अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि करीब एक दर्जन के लोगों के घायल होने की खबर । रांग साइड से रोडवेज बस जा रही थी जिसमें बस और ट्रक ने जोरदार भिंडत* *पूरा मामला जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप का पूरा मामला* *घटना के बाद मौके पर मच गई चीख पुकार* *घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और डीएम* एसपी और डीएम जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल।
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच, बुधवार को कुल्लू जिला की पहाड़ियों पर बादल फटने के बाद, शिमला जिला के सीमावर्ती रामपुर उपमंडल में गानवी खड्ड उफान पर आ गई, जिसने क्षेत्र में खूब तबाही मचाई.
नानंटी और गानवी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. तेज बहाव में गानवी के दो पुल पूरी तरह बह गए, जबकि गानवी पुलिस चौकी भी मलबे की जद में आ गई. गानवी में कुछ दुकानों और घरों को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है या बह गए हैं….उधर बिहार में गंगा ने तबाही मचा रखी है
अमेठी
जहां निकला था आदमखोर तेंदुआ वहां फिर दहशत में ग्रामीण
पिछले 24 घंटे से भय और दहशत के साए में जी रहे गांव वाले प्रशासन तैनात
अज्ञात जंगली जानवर ने बनाया नील गाय को अपना शिकार
गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और बन विभाग की टीम तैनात
कुछ लोग बोले फिर दिखा तेंदुआ तो कुछ ने जंगली जानवर की जताई आशंका
हाथ में लाठी डंडा लेकर अपने घर वालो और मवेशी की सुरक्षा करते ग्रामीण
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पालिया गांव का मामला
बेतिया से खबर है जहां मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नर्तकी के साथ डांस करते समय एक युवक पिस्तौल लहराते हुए नजर आ रहा है। यह घटना कथित तौर पर कल 12अगस्त करीब देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
वीडियो सामने आते ही लोगों में चर्चा तेज हो गई। हथियार के खुलेआम प्रदर्शन को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। फिलहाल, वायरल हो रहे इस वीडियो की हमारे चैनल द्वारा नहीं किया जाता है
तुगलकाबाद गांव के सरकारी स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर हुआ 3 फीट का जल भराव, विधायक ने कहा अगली बार से नहीं होगी यहां जल भराव की समस्या
Anchor /vo : राजधानी दिल्ली में रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद और सड़कों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई जो तस्वीर आप देख रहे हैं या तस्वीर है तो कल का बाद गांव के दिल्ली सरकार स्कूल के सामने सड़क की यह तुगलकाबाद गांव से मेहरौली बदरपुर रोड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जहां भारी बारिश के बाद तकरीबन 3 फीट पानी भर गया है जिसकी वजह से यातायात करने वाले लोगों को काफी समस्याएं आ रही है. वही जब भी बारिश होती है इस जगह दिल्ली सरकार के स्कूल के सामने पानी भर जाता है जिस स्कूल आने जाने वाले बच्चों और राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता. वही इस पर जब जी मीडिया की टीम ने तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान से बात करने की कोशिश की तो विधायक ने बताया कि हर साल जल भराव की समस्या होती है जिसको देखते हुए हमने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर से बात की और कमिश्नर साहब ने इसको लेकर फंड पास कर दिया है जैसे ही मानसून खत्म होगा कार्य शुरू होगा और अगले साल से यहां किसी भी प्रकार की जल भराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी. आप धन्यवाद करते हैं नगर निगम के कमिश्नर साहब का.
बाईट : सहीराम पहलवान, विधायक तुगलकाबाद
दिल्ली के भारत मंडपम में इस वक्त प्ले बैक सिंगर शान का कंसर्ट चल रहा है। इसका आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कराया है। शान यहां फ़िल्मी गानों के अलावा देशभक्ति के गाने भी गा रहे हैं। उनको सुनने के लिए हजारों लोगों का हुजूम भारत मंडपम में उमड़ा है।
पंचकुला। जनता की मांग और कालका विधायक शक्ति रानी के प्रयासों से मोरनी हिल्स में सेरला ताल से हराघाट तक सड़क की कार्पेटिंग के लिए करीब 4 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी। विधायक ने स्वयं इस कार्य का शुभारंभ भी किया था।
लेकिन कार्य शुरू होने से पहले ही ठेकेदारों पर धांधली के आरोप लगने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के गटके में डस्ट और रेत डालने की बजाय ठेकेदार पहाड़ों को काटकर निकाली गई चिकनी मिट्टी भर रहे हैं। इस मिट्टी को रोलर से दबाकर पक्का दिखाने की कोशिश की जा रही है।
लोगों को आशंका है कि इस प्रकार का निर्माण सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े करता है और आने वाले समय में यह सड़क कितने दिन टिक पाएगी, यह समय ही बताएगा।
बिग ब्रेकिंग
मारवाड़ जंक्शन,पाली
इनफॉर्मर, सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@palisandeep_
@sureshpava81319
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत ,
धामली रेलवे अंडर ब्रिज के निकट की घटना,
सूचना से सिटी थाना पुलिस पहुंची घटना स्थल पर,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया मारवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में,
काराडी गांव निवासी अशोक पुत्र मिश्रीलाल उम्र 30 वर्ष की हुई मौत,
मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को करेंगे सुपुर्द ।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज हो गई है…इसे लेकर उनके फैंस में गजब का जोश दिख रहा है…रात में लोग सिनेमाहॉल के बाहर नाचते गाथे दिखे…मुंबई के आईमैक्स यिएटर के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया ।
एंकर_इंट्रो। बुधवार शाम को डोल मेले को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में से लौट रहे भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बुजुर्ग ओमप्रकाश शर्मा को कुछ लोगों के द्वारा कोटा रोड ओवरब्रिज के पास रोककर गाली गलौज व अभद्रता कर दी शर्मा ने मुकेश शर्मा नेपाली व उनके साथियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले को लेकर लेकर हिन्दू अखाड़ा समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया है वहीं समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने कोतवाली थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व हिन्दू अखाड़ा समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि यह कलेक्ट्रेट में अयोजित बैठक से घर लौट रहते तभी कोटा रोड ओवर ब्रिज के पास मुकेश शर्मा नेपाली व उसके कुछ साथियों ने इन्हें रोक लिया और गाली गलौज कर अभद्रता की ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अगर मैं वहां पर कुछ बोलता तो मेरे साथ मारपीट भी कर सकते थे।
बाइट _1 ओमप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ।
बाइट _2 योगेश शर्मा अध्यक्ष हिन्दू अखाड़ा समिति।
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के टांड़ी गांव की नदी में अवैध रूप से मछली मारने गए युवक के हाथ में अवैध विस्फोटक (टोटा ) ब्लास्ट हो गया, इस ब्लास्ट से युवक के हाथ के चिथड़े उड़ गए और शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मोके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल आनंदपुरी ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद रात कों एमजी अस्पताल में रेफर किया गया । परिजनों ने बताया कि नाथु पुत्र लालु जाती पारगी निवासी टांड़ी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है। नाथु गांव की नदी में मछली मारने के लिए अवैध विस्फोटक का उपयोग कर रहा था। इस दौरान उसके हाथ में ही ब्लास्ट हो गया जिस कारण से हाथ के चिथड़े उड़े और शरीर पर कई जगह लगी गंभीर चोट आई। जिले में कई जगह अवैध रूप से विस्फोटक बिक रहा है पर इस और प्रसाशन और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।
वीओ- घायल का इलाज
बाइट- घायल के परिजन
TUSHAR TAPASE
7 FILES
SLUG NAME -SAT_VASULI_ISSUE
सातारा - साताऱ्यातील वाठार स्टेशन येथे शरद ग्रामीण बिगर शेती सहकारी पतसंस्थेच्या वसुली अधिकाऱ्यासोबत कर्जदार आणि काही स्थानिकांनी वाद घातला. दीर्घकाळ थकबाकी न फेडल्याने पतसंस्थेच्या अधिकाऱ्यांनी कर्जदाराच्या मालमत्तेची जप्ती करण्यासाठी कारवाई सुरू केली होती. मात्र, कारवाईदरम्यान कर्जदाराने संतप्त होऊन अधिकाऱ्याशी वाद घातल्याने काही काळ तणावाचे वातावरण होते.घटनेची माहिती मिळताच स्थानिक पोलिसांनी तातडीने घटनास्थळी पोहोचून परिस्थिती नियंत्रणात आणली.यावेळी स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे पदाधिकारी कर्जदारांचा बाजूने उभे होते.कर्जदारांनी कर्जाच घेतले नसल्याचे कर्जदारांचे सांगणे आहे.आमच्या कागदपत्रांचा वापर करून बँकेचा कर्मचाऱ्यांनी पैसे लाटल्याला आरोप कर्जदारांनी केला आहे.
byte - अनिल पवार स्वाभिमानी शेतकरी संघटना
byte - कर्जदार
1-- जंगल लकड़ी लेने गए लोगों पर भालू ने किया हमला , दो अलग-अलग हमलों में एक पुरुष और एक महिला गंभीर घायल।
3.दोनो का जिला अस्पताल में इलाज जारी , पन्ना टाइगर रिजर्व ने दी आर्थिक सहायता।
एंकर :- पन्ना में भालुओं के आतंक से दहशत फैल गई, जहाँ दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति और एक महिला पर दो-दो भालुओं के समूह ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इन घटनाओं के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व और वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
बीओ :- पहली घटना दहलान चौकी के अंतर्गत, 45 वर्षीय मन्नू नामक व्यक्ति पर दो भालुओं ने उस समय हमला कर दिया, जब वह शौच के लिए गया था। मन्नू ससुराल आया हुआ था और अचानक हुए इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके हाथ, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वही
दूसरी घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र कक्ष क्रमांक 378 में हुई। 39 वर्षीय बंदों बाई नामक महिला, जो जंगल में लकड़ी बिनने गई थी, उस पर भी दो भालुओं के समूह ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला की कमर और हाथ में चोटें आई हैं। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को तुरंत उपचार के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, दोनों घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है। इन घटनाओं ने जंगल से सटे रिहायशी क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
बाईट :- मन्नू (घायल)
बाईट :- बंदों बाई (घायल)
बाइट -- वही इस क्षेत्र के रेंजर का कहना है कि सूचना के तत्काल बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने सहायता के लिए मौके पर पहुंची , एंबुलेंस भी भेजी गई थी । अभी दो दो हजार रुपए उपचार हेतु सहायता राशि दी गई है। आगे आवश्यकता पड़ती है तो और भी मदद की जाएगी।
बाईट :-अजीत सिंह (वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना बफर क्षेत्र)
Former Jammu and Kashmir DGP SP Vaid said Last night, there was a BAT action by terrorists along the LoC near Tikka Post in the Uri Police Station area. This incident comes immediately after Fraud General Asim Munir, as well as Bhutto and the Prime Minister of Pakistan, issued threats of a nuclear attack against India.
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा शहर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा निकालकर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता ग्रामीणों ने जाहिर की साथ ही स्वतंत्रता दिवस को अक्षुण बनाए रखने का भी संकल्प लिया।