Back
बिहार में महागठबंधन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर किया जोरदार प्रदर्शन!
MTMadesh Tiwari
FollowJul 09, 2025 07:05:44
Gopalganj, Bihar
ATTN :- BIHAR DESK/ 09.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0907_ZBJ_GOP_PRADARSHAN_R
ANCHOR :- मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन नेताओ ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान एनएच 27 पर कई जगहों पर जाम कर प्रदर्शन किया इस दौरान शहर में बंदी का छिटपुट असर देखने को मिला
राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में राजद नेताओ ने शहर व एनएच 27 के बंजारी मोड़,कोइनी में जाम कर प्रदर्शन किया
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के द्वारा चक्का जाम कराया गया है बिहार में साजिश के तहत गरीब शोषित वंचित समाज का राशन कार्ड व मतदाता सूची से बंचित करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसका महागठबंधन विरोध कर रही है गरीबों के साथ साजिश है पुनरीक्षण का कार्य कमजोर बर्ग को।मतदान से बंचित करने के लिए किया जा रहा है
बाइट-दिलीप सिंह,जिलाध्यक्ष, राजद
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowJul 09, 2025 10:32:24Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
नए बिजली टैरिफ को लेकर 15 जुलाई को आयोग की जनसुनवाई
आगरा के आरबीएस कॉलेज में आयोजित इस जनसुनवाई में उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी रख सकेगा अपनी राय
नए टैरिफ को लेकर आयोग के अध्यक्ष के सामने नए टैरिफ को होगा प्रजेंटेशन
दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड के एम डी नीतीश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
पिछले वर्ष की तुलना में अर्बन क्षेत्रों में बढ़ा राजस्व,रूरल में अभी भी कम/एमडी
पिछले सालों की तुलना में लाइम लॉस भी हुआ कम,फिलहाल 15% के आसपास ,इसे और कम करना लक्ष्य/एमडी
बर्ष 2024-25 में 12 हजार करोड़ से ज्यादा का प्राप्त हुआ राजस्व,
बाइट नीतीश कुमार/एम डी दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 09, 2025 10:32:17Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
उन्नाव में वृहद स्तर पर चलाया गया वृक्षारोपण अभियान।
सभी तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों समेत ग्राम पंचायतों में भी किया गया वृक्षारोपण।
सदर तहसील के कटरी पीपर खेड़ा में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम।
प्रमुख सचिव अनुराग यादव, यूपी संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष विभाग सिंह ने भी किया वृक्षारोपण।
अभियान के तहत 60 लाख से अधिक पौधे किए गए रोपित।
Dm गौरांग राठी, Sp दीपक भूकर ने भी किया वृक्षारोपण।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 09, 2025 10:31:59Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा- IGRS निस्तारण में देवीपाटन मंडल प्रदेश में अव्वल,जून 2025 की रैंकिंग में मिला देवीपाटन मण्डल को पहला स्थान, 80% शिकायतों का देवीपाटन मंडल में हुआ निस्तारण,कमिश्नर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई,यूपी में 18 मंडलों में से देवीपाटन मंडल पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, यह उपलब्धि मंडल ने जून 2025 की मासिक रैंकिंग में प्राप्त की है,मंडल द्वारा प्राप्त संदर्भों के निस्तारण का प्रतिशत 80 से अधिक रहा,जो कि एक उत्कृष्ट प्रदर्शन है।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 09, 2025 10:31:52Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल
: मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के लाड़पुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, लाड़पुर गांव में लंबे समय से चल रहे एक जमीनी विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में पदम सिंह नामक व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
संघर्ष के दौरान तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही छाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-स्थानीय
बाइट एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 09, 2025 10:31:45Lucknow, Uttar Pradesh:
Arvind dubey
Sonbhdra
9415328369
Anchor : महँगाई बढ़ रही है, लेकिन मेहनत का मोल नहीं।
सोनभद्र में आज मजदूरों और कर्मचारी संगठनों का ग़ुस्सा खुलकर सड़कों पर दिखाई दिया।"
देशभर में ट्रेड यूनियनों की इक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के तहत
आज सोनभद्र के कलेक्ट्रेट परिसर में मजदूर संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मजदूरों को 24 से 26 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन,
साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएं।
उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने माँगें नहीं मानीं,
तो आगे और बड़ा आंदोलन होगा — जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।
VO : सोनभद्र जिला मुख्यालय आज मजदूरों की आवाज़ से गूंज उठा।
देशभर में घोषित इकदिवसीय हड़ताल के तहत
यहाँ सभी प्रमुख ट्रेड यूनियन संगठनों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब महँगाई आसमान छू रही है, तब मजदूरों की मेहनत का उचित मूल्य मिलना जरूरी है। उन्होंने न्यूनतम वेतन 24 से 26 हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग के साथ
स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, ठेका प्रथा खत्म करने और स्थायी नियुक्ति जैसी सुविधाओं की भी मांग उठाई।
हम सिर्फ वेतन नहीं, सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।
अगर एक मजदूर महीने भर खटकर भी अपने परिवार को ढंग से खाना नहीं खिला सकता —
तो ये कैसा विकास है?
हमारी मांगें जायज़ हैं — और अगर सरकार नहीं मानेगी,
तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
VO :प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी —
अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया,
तो आगे और बड़ा राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा,
जिसे सरकार के लिए संभालना आसान नहीं होगा।
इसके साथ ही यूनियन नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा,
जिसमें उनकी मांगों को प्राथमिकता से लागू करने की अपील की गई।
आज का प्रदर्शन मजदूरों की पीड़ा और सरकार से उम्मीदों का आईना है।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या सरकार उनकी आवाज़ सुनेगी या हालात किसी बड़े टकराव की ओर बढ़ेंगे।
Vo: वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता बृजेश तिवारी ने कहा कि हम सब यहां संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए हैं। जनपद के जितने मजदूर संगठन हैं सभी एक होकर इस प्रदर्शन का हिस्सा बने हैं। आज पूरे देस के अंदर मजदूरों और किसानों के हक को लेकर हड़ताल किया गया है। आज सबसे खराब स्थिति देस में किसानों व मजदूरों की है। उनकी बात करने को न प्रदेश सरकार तैयार है न केंद्र की सरकार तैयार है। मजदूरों के लिए जो कानून बनाए गए थे उसमें संशोधन करके उसको काला कानून बनाकर यू के हक अधिकार को छीन लिया गया है हम उसको वापस लेने की मांग करते हैं। हमारी मांगे हैं कि मजदूरों को 25 हजार रुपए प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाएं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध कराई जानी चाहिए। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आज का प्रदर्शन सांकेतिक है किंतु आने वाले दिनों में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसको सम्भाल पाना केंद्र व राज्य सरकार दोनों के लिए मुश्किल होगा।
Byte: बृजेश तिवारी - कांग्रेस नेता।
Vo: वहीं प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा के नेता हरिकेश तिवारी ने बताया कि आज यह हड़ताल पूरे भारत में हो रहा है इसमें 11 संगठन संयुक्त रूप से हिस्सा लिए हुए हैं। प्रदर्शन कर रहें नेता ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी कुर्सी पर बैठे हुए हैं आज तक किसी मजदूर की समस्या के समाधान को लेकर कोई वार्ता उनके द्वारा नहीं की गई। आज 11 वर्ष हो गया। अब से पहले जो भी प्रधानमंत्री रहे हैं मजदूरों को बुलाकर बात करते थे उनकी समस्याएं सुनी जाती थी किंतु इन्होंने ऐसा कानून ला दिया कि अब मजदूर न्यायालय में भी नहीं जा सकता है इसके लिए जिलाधिकारी से परमिशन लेनी होगी। 12 घंटे ड्यूटी करना पड़ेगा तो महिलाओं को भी नाइट ड्यूटी करनी पड़ेगी। जिन विषयों को लेकर देस कई कई बड़े संस्थानों में आज विरोध हुआ और कार्य बहिष्कार किया गया।
Byte: हरिकेश तिवारी
1
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 09, 2025 10:31:35Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर देश भर मे लागु किये गये चार श्रम कोड के विरोध मे आज राष्ट्रव्यापी बंदी का आवाहन संयुक्त ट्रेड यूनियनों के द्वारा किया गया है, उसी क्रम मे जमशेदपुर के साकची स्थित आम बागान से तमाम ट्रेड यूनियन के नेताओं ने हाथ में लाल झंडा लिए सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बजी करते हुए, भारी बारिश में भी सड़क पर उतरे, वही ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कहा केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध किया जा रहा इन्होने कहा की देश की केंद्र सरकार सरकरी संपत्तियों को निजी हाथों मे दे रही हैँ, वहीँ मजदूरों के श्रम कानूनों को निरस्त कर श्रम कोड लागु कर रही हैँ जिसके माध्यम से उद्योग घरानो को फ़ायदा पहुँचाया जा रहा हैँ, इसी के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं वही ट्रेड यूनियन के नेताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नार बड़ी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया।
बाईट-- अंबुज ठाकुर, नेता, ट्रेड यूनियन l
0
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 09, 2025 10:31:25Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/ 09.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0907_ZBJ_GOP_MINISTER_R
ANCHOR:- मतदाता सूची में कराए जा रहे पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने आज बिहार बंद बुलाया था इस दौरान गोपालगंज में बंदी का छिटपुट असर देखने को मिला वही एनएच 27 पर महागठबंधन नेताओं ने प्रदर्शन कर जाम किया
सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बंद को असफल बताया उन्होंने कहा कि बंद का असर ये है कि मैं पटना सर चलकर 3 घन्टे में भोरे पहुँच गया इसी से आप समझ लीजिए बिहार कितना बंद है और बिपक्ष का बंद कितना सफल है
मंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग व भारत सरकार चाहती है कि लोकतंत्र में जो मतदाता है उनकी सही पहचान हो इसलिए पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है जो सही वोटर है वो मतदान से बंचित नही हो और वोक्स वोटर का नाम मतदाता सूची में नही चढ़े इसके लिए पर्याप्त समय दिया गया है बीएलओ घर घर जा रहे गणक प्रपत्र दे रहे वही ऑनलाइन की भी व्यवस्था है लगभग एक तिहाई लोगो ने रजिस्टर्ड कर लिया है अभी समय बाकी है
बाइट-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री,बिहार
0
Share
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJul 09, 2025 10:31:18Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका बासुकीनाथ में श्रावणी मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है 11 जुलाई से श्रावनी मेला का शुरुआत होगा जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पांडा धर्मरक्षणी सभा के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाने की बात की गई।वही श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को किसी तरह का कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसकी व्यवस्था को लेकर दुमका उपायुक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्था की जायजा लिया गया।देवघर के बाद कांवरिया बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और बाबा बासुकीनाथ को गंगाजल अर्पण करते हैं ऐसे में फौजदारीनाथ के नाम से विख्यात बाबा बासुकीनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पुरी की गई है, स्वास्थ्य सुविधा से लेकर पेयजल,सड़क,कांवरिया रूट लाइन बिजली और टेंट सिटी की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है जिससे आने वाले कांवरिया अपने सुविधा के अनुसार इसका लाभ ले सकेंगे।वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम की गई है पूरे मेले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से नजर रखी जाएगी इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बल के अलावा एसटीएफ, एनडीआरफ एटीएस और झारखंड जगुआर के पुलिस बल तैनात होंगे जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस विभाग की ओर से पुलिस ओ पी का निर्माण किया गया है। इस वर्ष श्रावणी मेला में बासुकीनाथ आने के लिए श्रद्धालुओं के लिए वन वे की व्यवस्था की गई है जिसमें देवघर से आने वाले श्रद्धालु मोहनपुर हँसडीहा से नोनीहाट होते हुए बासुकीनाथ तक पहुंचेंगे वहीं देवघर तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बासुकीनाथ से सहारा तालझारी घोरमारा होते हुए देवघर तक जाने की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह चेक पोस्ट लगाए गए हैं साथ ही कावरिया को अपने गंतव्य जगह जाने के लिए असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सूचना पट की भी व्यवस्था जगह जगह लगाया है। आने वाले कावरिया बाबा बासुकिनाथ को सुगमता से गंगा जल अर्पण कर सके इसके लिए कवरिया रूट लाइन के साथ साथ शीघ्रदर्शनम् की वयवस्था की गई है वहीँ सोमबार और मंगलवार के अलावा कावरिया की अत्यधिक भीड़ होने पर अर्धा के माध्यम से जलर्पण करने का निर्णय लिया गया है।
BYTE :-अभिजीत सिन्हा उपायुक्त दुमका
BYTE :-पीताम्बर सिंह खेरवार एस पी दुमका
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 09, 2025 10:31:12Deoghar, Jharkhand:
देवघर।
एंकर। केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ आज श्रमिक संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल का असर देवघर में भी देखने को मिला। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैंक कर्मचारी, ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता और मजदूर संगठन एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और सरकार की श्रम नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया।
हड़ताल की अगुवाई कर रहे श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार से चारों लेबर कोड को वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि ये कोड न सिर्फ श्रमिकों के हितों के खिलाफ हैं, बल्कि संविधान के मूल ढांचे से भी खिलवाड़ करते हैं। इसके अलावा 17 सूत्री मांगों को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी गई है।
राजद ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया। मौके पर मौजूद राजद नेता नित्यानंद केसरी ने कहा कि यदि सरकार श्रमिकों की मांगों को नहीं मानती है तो देशभर में चक्का जाम किया जाएगा और मजदूर सड़क पर उतरेंगे।
सीआईआई के जिला मंत्री अर्जुन यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह सरकार किसान और मजदूर विरोधी है। जब तक यह श्रम कानून वापस नहीं लिया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।"
हड़ताल को इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों का समर्थन मिला है। वहीं, बैंकों के कर्मचारी भी कट-आउट लेकर अपने-अपने शाखाओं के बाहर सांकेतिक हड़ताल में शामिल दिखे। बैंकों में आंशिक रूप से कामकाज प्रभावित रहा।
इस हड़ताल के जरिए श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।
बाइट : नित्यानंद केशरी।
बाइट : अर्जुन यादव।
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 09, 2025 10:31:00Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0907ZBJ_RAM_HATHNI JANM_R एंकर --वीओ -- रामगढ़ के अरगड्डा सिरका कोलियरी में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कामगारों ने किया विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल
रामगढ़ के सिरका अरगड्डा कोलियरी में CCL के मजदूरों ने देशव्यापी हड़ताल को सफल करने को लेकर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कोलियरी बंद का आह्वान किया गया । जिसमें सिरका कोलियरी के संयुक्त मोर्चा के कामरेड श्रमिक नेतागणों ने सिरका कोलियरी का काम ठप किया और केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कानून के विरोध में सरकार की 4 कोड मजदूर विरोधी कानून वापस लेने को लेकर बंद किया गया। बंदी को सफल बनाने के लिए सैकड़ो कामरेड नेता शामिल हुए... बाईट ---सुशील कुमार ( नेता ) बाईट --शांता कुमार ( कामरेड )
0
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 10:17:11Narmadapuram, Madhya Pradesh:
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नर्मदापुर नगर समिति द्वारा पूर्व में नगर पालिका को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई थी कि नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा गौ माता और बैलों को पकड़कर शहर से बाहर जंगल में छोड़ा जाना न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि यह हिंदू समाज की आस्था का घोर अपमान भी है।
बजरंग दल ने स्पष्ट कहा था कि हम गौ माता को पशु नहीं, अपनी माता समान पूजते हैं, और उनका इस प्रकार जंगलों में फेंकना हमारी धार्मिक भावनाओं के
12
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 10:10:45Narmadapuram, Narmadapuram:
एंकर, नर्मदापुरम जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आज कलेक्ट रोड स्थित पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट पहुंचकर आरआई को सोपा ज्ञापन और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में रैली निकालकर कलेक्ट का घेराव किया गया और नारे के बाद जी कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया
12
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर- पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले चार शातिर टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार शातिर टप्पेबाजों के कब्जे से चोरी के किए गए 16 हजार रुपए, सोने व चांदी के आभूषण, अवैध असलाह कारतूस, कार व मोटरसाइकिल हुई बरामद।
पुलिस के मुताबिक शातिर टप्पेबाजो द्वारा गिरोह बनाकर दिया जा रहा था चोरी की घटनाओं को अंजाम।
गिरफ्तार शातिर टप्पेबाजों पर पूर्व में भी हैं मुकदमे दर्ज।
थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता।
6
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 09, 2025 10:08:16Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के गंगधार खंड के करणपुरा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर गांव में विकास कार्य नहीं होने की शिकायत। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में संपर्क सड़क नहीं होने से मरीजों और बुजुर्गों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही। छात्र भी कीचड़ भरी सड़कों से स्कूल जाने को मजबूर है।
11
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 09, 2025 10:08:08Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड का बड़ा अभाव है यहां के निवासियों ने स्थाई बस स्टैंड की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया है।
बसेड़ी में स्थाई बस स्टैंड के बिना, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बीच सड़क पर बस में चढ़ने और उतरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह न केवल असुविधाजनक है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है
10
Share
Report