Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो में जलपरी का जादू: क्या सच में है ये अद्भुत प्राणी?

MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 21, 2025 04:06:59
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो में जलपरी देखकर आप चौक जाएंगे। ये जलपरी पानी में तैर रही है और लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र भी बना हुआ है। लोगो की भीड़ भी इस जलपरी को देखने के लिए जुटी रही है। आखिर ये जलपरी आई कहा से और बोकारो में कैसे देखा जा रहा है जो कभी किस्से और कहानियों में सुना जाता था। तो चौकिए मत। दरअसल ये बोकारो के सेक्टर 4 सर्कस मैदान में लगा मेले में जलपरी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। ये सेक्टर 4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेला लगा हुआ है जहां बड़े एक्वेरियम बनाया गया है जिसमें पानी भरकर दो युवतियां जलपरी बनी हुई है जो पानी में ही गोता लगाकर जलपरी बनकर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोगो की भी भीड़ जलपरी को देखने के लिए जुट रहा है। मानो ये किताबों और कहानियों में कहे जानेवाले जलपरी साक्षात सामने आ गया हो।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrashant Shukla
Jul 21, 2025 12:01:10
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी सुबह से आज बादल छाए हुए थे और लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन शाम लगभग 4:00 बजे अचानक मौसम बदला और झमाझम हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई वहीं मक्का और धान के किसानों के भी चेहरे खिल गए
0
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 21, 2025 12:00:50
Delhi, Delhi:
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट टी 3 पर उज्बेकिस्तानी की महिला को चोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया महिला की निशानदेही पर चोरी का सारा सामान यानी तीन हैंडबैग बरामद आरोपी महिला का नाम ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना है उज्बेकिस्तान की रहने वाली. उम्र 60 वर्ष है, दिल्ली पुलिस की पूछताछ मे आरोपी महिला ने खुलासा किया लांच मे आकर चोरी कर ली लोकेशन.... IGI एयरपोर्ट दिल्ली एंकर... दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर एक चोर, जिसका नाम ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना उज्बेकिस्तान, उम्र 60 वर्ष है, को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की गई वस्तु, महिलाओं के हैंड बैग, की बरामदगी की गई.उषा रंगनानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आईजीआई हवाई अड्डा, दिल्ली ने बताया शिकायकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 जून को वह कुआलालंपुर से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल -3 पर पहुंचे। अपना सामान लेने पर, उसने पाया कि कुआलालंपुर हवाई अड्डे से बाथरूम गई तीन महिलाओं के हैंडबैग, सामान के बेल्ट से गायब हो गए थे। उसे संदेह था कि बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की सभी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और अपराधी को जल्द से जल्द काम पर लगाया गया जांच के दौरान, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में संदिग्धों की जांच की गई, जिसमें टर्मिनल में प्रवेश से लेकर सामान लेकर क्षेत्र का पूरा रास्ता शामिल था। टर्मिनल के अंदर कई सुपरमार्केट्स की जांच से पता चला कि एक विदेशी महिला सुपरमार्केट्स का हैंडबैग लगेज बेल्ट से उठा रही थी। फिर उसे टर्मिनल कॉम्प्लेक्स से अर्ली-जल्दी आउटपोस्ट देखा गया। इसके बाद टर्मिनल के प्रस्थान क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, जिसमें संदिग्ध महिला चोरी के हैंडबैग लेकर एक कैब में चढ़ती हुई दिखाई दी। निरंतर पर्यवेक्षण विश्लेषण से कैब का पंजीकरण नंबर पता चला और उसके मालिक का विवरण प्राप्त हुआ।जांच करने पर, कैब के पंजीकृत मालिक ने पुष्टि की कि वह विदेशी महिला को माउंटेनगंज इलाके में ले गई थी इसके बाद, एसआईटी से प्राप्त संदिग्ध महिला की स्थिर तस्वीर का उपयोग करके माउंटेनगंज के आसपास के विभिन्न हिस्सों में पूछताछ की गई। गहन जांच प्रक्रिया के बाद, जिस होटल में संदिग्ध महिला रुकी थी, उसकी पहचान कर ली गई। होटल के गेस्ट रिकॉर्ड की समीक्षा करते हुए, उज़्बेकिस्तान के नागरिक मैरामकन करबाशेवा अलीबाएवना के रूप में पहचान हुई।आगे की पूछताछ में पता चला कि संदिग्ध ने अगले ही दिन होटल से चेक-आउट किया और निकल गईं यथार्थता एक विदेशी नागरिक है और उसके भाग जाने का खतरा था, इसलिए उसके खिलाफ लुक आउट सरकरोल जारी किया गया था। 18 जुलाई को सूचना मिली कि दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। सत्यापन के बाद, सत्यार्थी की पहचान उज्बेकिस्तान के ताशकंद जिले के सिरगली निवासी गफूर सालेव की पत्नी ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना, 60 वर्ष के रूप में हुई।लगातार पूछताछ के दौरान, ऑब्ज़ॉल्यूशन ने अपराध स्वीकार कर लिया और मामले के संबंध में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने खुलासा किया कि वह अपने व्यावसायिक व्यवसाय के लिए बार-बार भारत आती थी, जहां वह भारत से वस्त्र खरीदती थी और उन्हें उज़्बेकिस्तान में बेचती थी। उन्होंने आगे बताया कि 15 जून को वह ताशकंद से आईजीआई हवाई अड्डे, दिल्ली पहुंचे थे। बेल्ट पर अपने सामान का इंतजार करते हुए, नजर पड़ी महिलाओं के तीन हैंडबैग पर जो कीमती लग रहे थे। लालच में गेंस, हेगड़े बैग और हवाई अड्डे से बाहर निकल गए. अब पुलिस आगे जांच मे जुटी कर रही है चोर महिला कही चोरी के मामलों शामिल तो नहीं रही है.
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 21, 2025 12:00:42
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर :- रायगढ़ शहर में बीते रविवार की रात श्याम मंदिर में चोरी मामले में अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई हैशहर के बीच से जिस तरह से चोरी हुई है अब पुलिस के कार्यशैली पर भी अब सवाल खड़ा हो रहा है  क्योंकि पुलिस के द्वारा आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल कराया गया है जिसमें आरोपीय स्पष्ट रूप से मंदिर के अंदर चोरी करते हुए दिख रहा है और कुछ दिन पहले वह मंदिर परिसर में रेकी करने के लिए भी आया था लेकिन इतने सबूत होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है , अब ऐसे में श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है और चोर के हुलिया का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है और इसके आधार पर  पता बताने पर समिति प्रबंधक के द्वारा 51हजारा रुपए का इनाम देने के भी घोषणा किया गया है बीती एक दिन पहले सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी वायरल हो रहा था जिसने यह कहा जा रहा था कि आरोपी को पुलिस ने सरिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है अब तक पुलिस के हाथ खाली है फिलहाल श्याम मंदिर के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया किइस चोरी में लगभग 25 लख रुपए के0सोने चांदी के समान और लगभग ₹200000चोर के द्वारा चोरी कर ले जाया गया है,चोरी घटना के दिन और उसके पहले रेकी करते हुए वीडियो वायरल किया गया है उसके आधार पर पुलिस भी जांच कर रही है फिलहाल अभी पुलिस  आरोपी को नहीं पकड़ा  सकी है और समिति की ओर से इनाम की भी घोषणा की गई है अब देखना है कि कब तक पुलिस आरोपियों तक आरोपी तक पहुंचे पाएगा या फिर पुलिस के हाथ खाली रहेंगे। बाइट 01 बजरंग अग्रवाल श्याम मंदिर अध्यक्ष रायगढ़। शॉर्ट्स:- श्याम मंदिर के शॉटस ,बीते दिनों सीसीटीवी फुटेज के शॉटस ,श्याम मंदिर अध्यक्ष के बाइट।
0
Report
Jul 21, 2025 12:00:26
Satna, Madhya Pradesh:
मैहर मध्यप्रदेश। बठिया मे खुली खदान मे डूबने से दो माशूम की मौत ग्रामीणों मे आक्रोश, ग्रामीण व सरपंच का आरोप की इस खदान मे बच्चों के डूबने की कई घटनाये हो चुकी है जिसमे प्रशासन ने कभी भी खुली खदान की ओर कोई कार्यवाही नही की जिसकी भुगतान दो सगी बहने की मौत के गाल मे समा गई स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की यह खदान रमा लाइम स्टोन कम्पनी की है। मौके पर नादान थाना प्रभारी के एन बंजारे सहित अपनी टीम के साथ मौजूद
0
Report
PSPrashant Shukla
Jul 21, 2025 12:00:21
Seoni, Madhya Pradesh:
सरकारी बिजली से रोशन हो रहे हैं डॉक्टर और कर्मचारियों के क्वार्टर सिवनी जिला चिकित्सालय में अस्पताल के उपयोग के लिए लगाई गई विद्युत लाइन का पिछले 9 वर्षों से डॉक्टर और कर्मचारी निशुल्क उपयोग कर रहे हैं डॉक्टर और कर्मचारियों के यहां बाकायदा एसी ,फ्रिज और विद्युत के उपकरण लगे हुए हैं जिनका यह रात दिन उपयोग कर रहे हैं यदि इस पूरे मामले की जांच की जाए तो लाखों रुपया की बिजली खपत इनके द्वारा की गई है वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर से बात की तो उन्होंने यह कहा है कि उन्हें जी मीडिया के संवाददाता द्वारा जानकारी मिली है और इसके लिए उन्होंने एम पी ई बी को चिट्ठी भी लिखि है बाइट जयपाल सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी
0
Report
Jul 21, 2025 11:56:26
Manpur, Madhya Pradesh:
उमरिया जिले के घुनघुटी के पहाड़ी क्षेत्र में बसे बड़ी तुम्मी में सेल्फी लेते वक्त एक युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई जो कि शहडोल जिले के गोहपारू का रहने वाला था बता दें कि बड़ी तुम्मी अघोषित पर्यटन स्थल जहां सड़क के बगल में मौजूद झरना है जिसके चंद कदम बाद गहरी खाई है जिससे युवक नीचे गिरा है जो कि मंगठार चौकी अंतर्गत आता है युवक को मृत अवस्था मे दस्तयाब कर लिया गया है युवक की पहचान लखन सिंह पिता रावेंद्र सिंह निवासी मोहतरा थाना गोहपारू जिला शहडोल के रूप में हुई है सूत्रों के अनुसार 18 वर्षीय मृत युवक अपने 6से 7दोस्तों के साथ यहाँ घूमने आया था और झरने के करीब एक पत्थर में सेल्फी ले रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसला जिससे 70से 80फिट नीचे खाई में गिरा है‌ इस दर्दनाक खबर की जानकारी से पूरा परिवार सदमे में है
1
Report
Jul 21, 2025 11:56:19
Kanpur, Uttar Pradesh:
प्रदेश सरकार की ओर से कम छात्रों की क्षमता वाले हजारों प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है,जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से अभियान चलाकर पुरजोर विरोध किया जा रहा है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह लगातार अपने बयानों में सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं,3 अगस्त को आप नेता संजय सिंह का शहर दौरा होने को है, जिसको लेकर जिला अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने बताया कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार की ओर से इस वर्ष नई 27000 मधुशालाएं खोली गई है इतनी ही संख्या में परिषदीय विद्यालयों को बंद करने से सरकार की मंशा साफ है कि शिक्षा से ज्यादा जोर नशे पर दिया जा रहा है, किसी भी सूरत में परिषदीय विद्यालयों को बंद नहीं करने दिया जाएगा ।
1
Report
AMANIL MOHANIA
Jul 21, 2025 11:42:42
Nuh, Haryana:
Story :- विधायक आफताब ने अधिकारियों संग किया आकेड़ा झील का दौरा  :- अत्यधिक वर्षा के कारण जल भराव के समाधान के लिए बैठक :- ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो सालों से अत्यधिक वर्षा के कारण फसल बुआई नहीं हो रही है। बीते सप्ताह औसत से अधिक वर्षा होने के कारण बढ़ते जल भराव के समाधान के लिए नूंह विधायक आफताब अहमद ने फिर एक बार एस ई यमुना वाटर सर्विस के संग बैठक कर समाधान की मांग की है। पहले रेस्ट हाउस में बैठक में विधायक ने एस ई, एक्शन, आदि अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीणों की बात सुनी। बैठक में पूरे जिले से पानी निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में यमुना वाटर सर्विस के एस ई आर के बत्रा, एक्शन हितेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। रेस्ट हाउस में बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद, एस ई, अन्य अधिकारी और किसानों ने कोटला झील का रुख किया और हालातों का जायजा लिया। किसानों ने बताया कि दो सालों से अत्यधिक वर्षा के कारण फसल बुआई न होने के कारण वो तंग है इसलिए स्थाई समाधान की सख़्त आवश्यकता है। विधायक व अधिकारियों के द्वारा कोटला झील पर पंप हाउस का निरीक्षण किया गया, कुल 5 वीटी पंप लगाकर समाधान की कोशिश की जा रही है तो 2 पंप कार्य शुरू कर चुके हैं , 3 जल्द शुरू हो जाएंगे। इन पंपों की काफी समय से मांग उठाई जा रही थी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लगातार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है, कई सालों से काफी नुकसान होता आ रहा है। लगभग दर्जन भर गांवों की हजारों से अधिक एकड़ खेत बुआई न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। लगभग एक दर्जन गांवों जैसे आकेड़ा, कोटला, मेवली, खानपुर, जलालपुर, सुड़ाका, बैंसी, गोलपुरी, घासेड़ा, नूंह, जयसिंहपुर, नंगली, फिरोजपुर नमक, गांगोली, उज़ीना , बीबीपुर, अलदूका, कुरथला, खेड़ा खलीलपुर आदि काफी गांव जलमग्न है। किसानों ने मिलकर इस मामले में चिंता जताई है। इस समस्या के समाधान के लिए नूंह विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को भी एस ई सिंचाई विभाग सहित कई विभाग अधिकारियों संग बैठक कर जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए कहा है। एस ई सिंचाई विभाग को मौके का मुआयना कर जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया है। आफताब अहमद ने कहा कि 5000 एकड़ जमीन जलमग्न है जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान होगा इसलिए समय रहते हुए जल निकासी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बाइट :- आफताब अहमद विधायक नूंह। बाइट :- हमीदा पूर्व सरपंच आकेड़ा गांव। बाइट :- जाहिद हुसैन ग्रामीण। 
2
Report
VKVishwas Kumar
Jul 21, 2025 11:42:33
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला में आज वीरू गिरी देखने को मिली और गोलूवाला पुलिस के खिलाफ महावीर सारस्वत नाम का व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की चेतावनी दी। वाटर वर्कश विभाग के ओवर हेड टैंक पर चढ़े महावीर सारस्वत का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने उनके घर आकर मारपीट की थी जिसका वीडियो भी उसने गोलूवाला पुलिस को दिया था और इसके बाद भी गोलूवाला पुलिस ने उसका मुकदमा देरी से दर्ज किया और अब कार्रवाई की बजाय गोलूवाला पुलिस ने उस पर और उसके परिवार पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने महावीर सारस्वत से समझाइश की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद करीब 4 घंटे बाद महावीर सारस्वत पानी की टंकी से नीचे उतरा।हलाँकि उतरने के बाद भी युवक कि पुलिस कर्मियों से जमकर तनातनी हुईं।
1
Report
NJNEENA JAIN
Jul 21, 2025 11:42:23
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....21.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में एक सात साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने एक आरोपी मेहरबान को अरेस्ट कर लिया है।थाना गंगोह क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह एक मोहल्ले में किराए के मकान में अपनी चार बेटियों के साथ रहती है। उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ है। उसी मकान में अन्य किराएदार भी रहते हैं।रात में वह अपनी चार बेटियों के साथ अपने कमरे में सो रही थी। रात करीब 12 बजे पड़ोस के खाली पड़े कमरे में उसे अपनी सात वर्षीय बड़ी बेटी की चीखें सुनाई दी।वो भागकर कमरे में पहुंची। वहां एक युवक कमरे के बाहर खड़ा था और कमरे का दरवाजा बंद था।बमुश्किल दरवाजा खोला गया। वहां पड़ोसी युवक उसकी बच्ची के साथ रेप कर रहा था। शोर मचाने पर दोनों आरोपी धक्का देकर वहां से भाग गए। आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसकी मम्मी दिन में लोगों के घर में काम करने गई थी, तब भी आरोपी ने उसके साथ गलत हरकत की थी। आरोपी ने किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस वजह से बच्ची ने किसी को नहीं बताया।सीओ शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस ने एक आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया गया बाइट.... Co gangoh.... Shashi prakash sharma
0
Report
KKKamal Kumar
Jul 21, 2025 11:42:12
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place--पखांजूर स्लग--झोपड़ी मे सिस्टम रिपोर्टर--कमल जायसवाल फार्मेट--स्पेशल स्टोरी एंकर, बच्चो की बेहतर पढ़ाई और भविष्य को लेकर सरकार नित नए वायदे करती है।लेकिन पखांजूर इलाके का ग्राम पंचायत ढोरकट्टा पहुंचने पर ऐसा लगता है मानो यह गांव विकास से कोसो दूर है और मानो सरकार की तमाम योजनाएं झोपड़ी तक सिमट कर रह गई है।सबसे बड़ी बात की सरकार और संबंधित विभाग ने आजतक जहमत नहीं उठाई की इस गाँव की बुनियादी समस्याओ का समाधान किया जाये।यहीं कारण है की यहाँ की तमाम वें सरकारी सुविधाऐं जो भवनो मे होनी चाहिए वह बांस बल्ली से बने झोपड़ी मे संचालित है।बच्चो ने पीएम से गुहार लगाई है की उनकी स्कूल जल्द बनवा दी जाये....देखिये जी मीडिया की रिपोर्ट..... वीओ 01.... पालीथीन से बने यह दृश्य जो आप टीवी स्क्रीन पर देख पा रहे है वह सरकार की नाकामीओ का जीता जागता उदाहरण है।दरसल यह झोपड़ी ग्राम पंचायत ढोरकट्टा का प्राथमिक स्कूल है।जो पिछले पांच वर्षो से इसी पालीथीन की झोपड़ी मे संचालित है।पालीथीन की झोपड़ी के निचे ही कक्षाएं लगती है,मध्यान भोजन भी यहीं बनता है।बारिश के दिनों मे यहाँ भी पानी टपकता है, तेज आंधी तूफान मे छत उड़ जाती है लेकिन कम से कम भवन ढहने का भय नहीं है। दरअसल प्राथमिक स्कूल के भवन मे जगह जगह दरारे पड़ चुकी है बारिश मे छत से पानी गिरता है।भवन कब ढह जाये इसकी कोई गारंटी नहीं।विधायक और सांसद समेत संबंधित विभाग को पत्र लिखकर ग्रामीण थक चुके है। लेकिन ज़ब किसी ने इस समस्या की समाधान की ओर जहमत नहीं उठाई तो ग्रामीणों ने अस्थाई बांस बल्ली से झोपडी बनाई ऊपर पालीथीन बिछाई ताकि बच्चो की पढ़ाई हो सके।स्कूल मे पहली से पाँचवी तक कक्षाएं लगती है।कुल बच्चो की दर्ज संख्या 30 है,दो शिक्षक पदस्थ है। जगह जगह स्कूल भवन बनाने की मांग कर थक चुके ग्रामीणों के बाद अब यहाँ के स्कूली बच्चो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है। स्कूल पढ़ने आ रहे बच्चो ने जी मीडिया के माध्यम से पीएम से गुहार लगाई है की उनके स्कूल भवन को जल्द बनवाया जाये क्यूंकि पढ़ाई मे परेशानी हो रही है। WT 01.... बाईट 01 स्थानीय निवासी बाईट 02 स्थानीय निवासी बाइट 03 स्कूली छात्र बाइट 04 स्कूली छात्र बाईट 05 उमेश कुंजाम,शिक्षक प्राथमिक शाला ढोरकट्टा वीओ 02......समस्या यही नहीं थमती,यहाँ लगने वाला प्राथमिक स्कूल तो झोपड़ी मे लगता ही है। इसके आलावा यहाँ लगने वाला आंगनबाड़ी भी पिछले छः वर्षो से झोपड़ी मे संचालित है।यहाँ बच्चो की दर्ज संख्या 16 है।आंगनबाड़ी बना जरूर रहा है परन्तु पिछले चार वर्षो से पूरा नहीं हुआ।मजबूरन छः वर्ष से झोपड़ी मे आंगनबाड़ी संचालित है।बारिस के समय साँप,बिच्छू जैसे अन्य खतरों से जूझना पड़ता है।विभागीय अधिकारिओ को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं। WT 02.... बाईट 06 स्थानीय निवासी वीओ 03...हालांकि इस मामले मे पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी टीकाराम देवांगन ने आश्वासन दिया है की प्राथमिक स्कूल की स्वीकृती हेतु जल्द दस्तावेज तैयार करवाया जायेगा एवं पंचायत से बात कर जल्द आंगनबाडी भवन को पूर्ण करने को निर्देशित किए जायेगा ताकि बच्चो को परेशानी न हो। अब देखने वाली बात होगी की जिस समस्या को सरकार और विभाग के नुमाइंदो ने पांच वर्षो तक गंभीरता से नहीं लिया अब क्या सकारात्मक पहल किए जाता है। बाईट 07 राजदीप हालदार, विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस बाइट 08 टीकाराम देवांगन, एसडीएम पखांजूर
0
Report
IAImran Ajij
Jul 21, 2025 11:40:47
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC 2107ZBJ_BAGA_UREA_R ANCHOR - भारतीय किसान यूनियन ने खाद की कालाबाजारी और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। दरअसल यूरिया खाद की किल्लत को लेकर अन्नदाता हल्कान परेशान हैं क्योंकि विगत करीब एक महीने पहले धान की रोपनी हुईं है औऱ गन्ना का फ़सल भी बढ़ने लगा है लिहाजा यूरिया खाद की बेहद ज़रूरत है क्योंकि अगर समय पर खेतों में खाद का छिड़काव नहीं हुआ तों पैदावार प्रभावित होगा वहीं फ़सले ख़राब भी होने की आशंका है यहीं वज़ह है की किसान मारे मारे फ़िर रहें हैं औऱ अब इनके सब्र का बांध टूट गया है एक ओर बड़गांव में कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह ने किसानों के साथ बैठक कर ज़िला प्रशासन से इसकी शिकायत की तों वहीं वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने दो दिन पूर्व ख़ुद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से यूरिया खाद की किल्लत से अवगत कराया। इधर आज किसानों का जत्था NH 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य मार्ग होते सीधा आईएएस अधिकारी के कार्यालय पहुंच गया। लिहाजा SDM गौरव कुमार ने किसानों से मिलकर अबिलम्ब खाद आपूर्ति का भरोसा दिलाया. किसानों की मांग है कि वर्तमान समय में धान के फसल में यूरिया उर्वरक डालना काफी आवश्यक है जबकि यूरिया कहीं मिल नहीं रहा है। ऐसे में यूरिया की उपलब्धता समय से कराई जाए। किसानों ने यह भी शिकायत किया है कि रिटेलर यूरिया के साथ कोई ना कोई अन्य केमिकल जबरन दुकानदार उन्हें दे रहे हैं और बता रहे हैं कि ये स्टॉकिस्ट की तरफ से हमें भी जबरदस्ती दिया जा रहा है। जो उचित नहीं है। इस मामले में बगहा SDM गौरव कुमार ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि कोई भी रिटेलर जबरन यूरिया के साथ कोई अन्य केमिकल किसान को ना दें । यूरिया का रैक आज लग जायेगा लिहाजा कई दुकानों पर यूरिया उपलब्ध हो रहा है। शीघ्र हीं किसानों की समस्या दूर हो जाएगी औऱ अन्नदाता को खाद यूरिया समुचित मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा । बता दें की यूरिया की किल्लत के कारण किसान सीमावर्ती उतर प्रदेश औऱ बिचौलियों के हाथों औने पौने महंगे दरों पर खाद यूरिया खरीदने को तकरीबन 20 दिनों से मजबूर हैं ऐसे में पश्चिम चम्पारण के डीएम औऱ बगहा SDM ने दावा किया है की सोमवार को देर शाम से सभी किसानों को बारी बारी यूरिया मुहैया कराने को लेकर कवायद शुरू की गईं है रैक लगने के साथ हीं आवंटन बिसकोमान भवन समेत क़ृषि कार्यालय स्थित रिटेल खाद दुकानों पर उपलब्ध कराई जायेगी। बाइट - रौशूल आलम, किसान संघ नेता, सफ़ेद हरा रंग की टोपी पहने बाइट - गौरव कुमार, SDM बगहा, काले रंग की टोपी पहने
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 21, 2025 11:40:40
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG-श्रावण मास में वीरान पड़ा 300 साल पुराना रामेश्वर मंदिर -गंदे नाले की बदबू से भक्तों ने तोड़ा नाता एंकर-कानपुर के मछुआ नगर स्थित 300 साल पुराने रामेश्वर मंदिर में इस श्रावण मास में सन्नाटा पसरा हुआ है। कभी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहने वाला यह प्राचीन शिवालय अब दुर्गंध और गंदगी की भेंट चढ़ चुका है। मंदिर के दोनों ओर बहते नालों से उठती बदबू ने श्रद्धालुओं का आना बंद करवा दिया है। V/O-मंदिर के महंत केशव गिरी जो पिछले 60 वर्षों से यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं, बताते हैं कि पहले यह मंदिर आनंदेश्वर, खेरेश्वर और सिद्धनाथ मंदिर की तरह ही आस्था का बड़ा केंद्र था। लेकिन अब पास बहता परमिया नाला और उससे फैली गंदगी यहां की पवित्रता को निगल चुकी है। हालांकि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 36 करोड़ की लागत से इस नाले को टैप करने का दावा किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। मानसून के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ते ही नाले बैक मारते हैं और मंदिर परिसर में गंदा पानी भरने लगता है। मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू माना जाता है, जो जमीन से खुद निकला है। इतिहासकारों के अनुसार इसका निर्माण मुगलकालीन ईंटों से हुआ था। मंदिर कैंपस की दीवारें और कमरे अब जर्जर हो चुके हैं, कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जे भी हो गए हैं। श्रावण मास में जहां अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, वहीं रामेश्वर मंदिर में अब कुछ स्थानीय लोग ही पूजा करने आते हैं। मंदिर की वीरानी और बदहाली देख कर लगता है जैसे आस्था के इस धरोहर पर नाले की गंदगी ने स्थायी ग्रहण लगा दिया हो। बाइट//मंदिर के महंत केशव गिरी
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 21, 2025 11:40:19
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--अतिक्रमण पर नगर पालिका ने चलाया बाबा का बुलडोजर। सब्जी मंडी मे दुकानदारों द्वारा किये गए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर। बुलडोजर पहुंचने पर रेहड़ी ठेली वालो में मचा हड़कंप।अवैध सब्जी मंडी मे लगा रहता था हमेशा जाम।थाना शहर कोतवाली के सब्जी व फल मंडी का मामला।
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 21, 2025 11:40:07
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग.... लुटेरी दुल्हन गैंग सरगना सहित अधिवक्ता के साथ गिरफ्तार अधिवक्ता और लुटेरी दुल्हन पर 25 हजार का इनाम था घोषित सुहागरात पर दूध पिलाकर घर में लूटपाट कर हुई थी फरार कथित बुआ फूफा, मामा पहले ही गिरफ्तार कर भेजे जा चुके है जेल पुलिस पूछताछ में खुलासा अबतक आधा दर्जन फर्जी शादियां कर की लूटपाट आगरा सहित आसपास के जिलों में फर्जी शादियां कर की लूटपाट आरोपी अधिवक्ता जेपी उर्फ जयप्रकाश धाकरे ने शादी कराने को वसूले थे 1.30 लाख रुपये लुटेरी दुल्हन और अधिवक्ता पुलिस हिरासत में, पूछताछ कर रही पुलिस लुटेरी दुल्हन की पहचान नीलू पत्नी अमित के रूप में हुई एत्माद्दौला सीता नगर निवासी युवक से पांच मई को हुई थी कथित शादी न्यू आगरा नगला पदी के एक मंदिर में पूरी हुई थी कथित शादी की रस्में घटना के बाद लुटेरी दुल्हन का भागते सीसीटीवी आया था सामने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया था दर्ज पुलिस ने इरादातनगर के नगला इमली से लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी थाना एत्मादौला पुलिस बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
Advertisement
Back to top