Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

किसानों का धरना: यूरिया खाद की किल्लत से परेशान अन्नदाता!

IAImran Ajij
Jul 21, 2025 11:40:47
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC 2107ZBJ_BAGA_UREA_R ANCHOR - भारतीय किसान यूनियन ने खाद की कालाबाजारी और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। दरअसल यूरिया खाद की किल्लत को लेकर अन्नदाता हल्कान परेशान हैं क्योंकि विगत करीब एक महीने पहले धान की रोपनी हुईं है औऱ गन्ना का फ़सल भी बढ़ने लगा है लिहाजा यूरिया खाद की बेहद ज़रूरत है क्योंकि अगर समय पर खेतों में खाद का छिड़काव नहीं हुआ तों पैदावार प्रभावित होगा वहीं फ़सले ख़राब भी होने की आशंका है यहीं वज़ह है की किसान मारे मारे फ़िर रहें हैं औऱ अब इनके सब्र का बांध टूट गया है एक ओर बड़गांव में कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह ने किसानों के साथ बैठक कर ज़िला प्रशासन से इसकी शिकायत की तों वहीं वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने दो दिन पूर्व ख़ुद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से यूरिया खाद की किल्लत से अवगत कराया। इधर आज किसानों का जत्था NH 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य मार्ग होते सीधा आईएएस अधिकारी के कार्यालय पहुंच गया। लिहाजा SDM गौरव कुमार ने किसानों से मिलकर अबिलम्ब खाद आपूर्ति का भरोसा दिलाया. किसानों की मांग है कि वर्तमान समय में धान के फसल में यूरिया उर्वरक डालना काफी आवश्यक है जबकि यूरिया कहीं मिल नहीं रहा है। ऐसे में यूरिया की उपलब्धता समय से कराई जाए। किसानों ने यह भी शिकायत किया है कि रिटेलर यूरिया के साथ कोई ना कोई अन्य केमिकल जबरन दुकानदार उन्हें दे रहे हैं और बता रहे हैं कि ये स्टॉकिस्ट की तरफ से हमें भी जबरदस्ती दिया जा रहा है। जो उचित नहीं है। इस मामले में बगहा SDM गौरव कुमार ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि कोई भी रिटेलर जबरन यूरिया के साथ कोई अन्य केमिकल किसान को ना दें । यूरिया का रैक आज लग जायेगा लिहाजा कई दुकानों पर यूरिया उपलब्ध हो रहा है। शीघ्र हीं किसानों की समस्या दूर हो जाएगी औऱ अन्नदाता को खाद यूरिया समुचित मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा । बता दें की यूरिया की किल्लत के कारण किसान सीमावर्ती उतर प्रदेश औऱ बिचौलियों के हाथों औने पौने महंगे दरों पर खाद यूरिया खरीदने को तकरीबन 20 दिनों से मजबूर हैं ऐसे में पश्चिम चम्पारण के डीएम औऱ बगहा SDM ने दावा किया है की सोमवार को देर शाम से सभी किसानों को बारी बारी यूरिया मुहैया कराने को लेकर कवायद शुरू की गईं है रैक लगने के साथ हीं आवंटन बिसकोमान भवन समेत क़ृषि कार्यालय स्थित रिटेल खाद दुकानों पर उपलब्ध कराई जायेगी। बाइट - रौशूल आलम, किसान संघ नेता, सफ़ेद हरा रंग की टोपी पहने बाइट - गौरव कुमार, SDM बगहा, काले रंग की टोपी पहने
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 21, 2025 16:22:08
Madhubani, Bihar:
SNAKE,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में सर्पदंश से युवक की हुई मौत ,घटना सकरी थाना के बिरसायर गांव की है।मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामबालक पासवान के तौर पर हुई है।बताया जा रहा है युवक घर से जलावन लेने गया था तभी सर्प ने डंस लिया जिसे वे देख नहीं सके।उन्हें किसी कीड़े के काटने की आशंका हुई लेकिन कुछ देर बाद बेहोश हो गए।लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सर्प दंश बताया। सर्प का डंसा हुआ काफी देर हो चुका था युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।लोगों ने मुआवजे की मांग की है बताया जा रहा है मृतक के माता पिता काफी बुजुर्ग हैं और तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।
0
Report
Jul 21, 2025 16:17:05
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी। गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर विगत दिनों सड़क दुर्घटना में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे का दुखद देहांत हो गया था।सोमवार को भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल दुबे जी भाजपा के समर्पित कार्यकर्त्ता रहे।हम सभी भारतीय जनता पार्टी परिवार इस दुख की घड़ी में राहुल के परिवार के साथ हर दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।स्वर्गीय राहुल दुबे जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देने वालों में वेद प्रकाश द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला,विषुव मिश्रा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित दर्जनों लोगों ने श्रृद्धांजली अर्पित किया।
3
Report
Jul 21, 2025 16:11:44
Madhubani, Bihar:
MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आई है।घर मे घुसकर युवक संतोष मंडल की गोली मारकर की हत्या,बारदात पंडौल थाना के ब्रम्होतरा गांव की है। बताया जा रहा है मृतक के पुत्र ने गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग और शादी रचा लिया था।जिससे लडकी के परिजन नाराज चल रहे थे।लड़की के भाई ने अपने बहन के ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी।परिजन ने बताया शादी हुए छह माह हो गया था।रात में लड़की के भाई और अन्य लोग घर का गेट खुलवाकर घर मे घुस कर संतोष मंडल (48)को गोली मार दिया।परिजन घायल संतोष को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
2
Report
HKHARI KISHOR SAH
Jul 21, 2025 16:02:26
Delhi, Delhi:
तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को कुचला एक की हुई मौत Anchor : साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार ओखला टैंक मथुरा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचलने के बाद चार लोगों को भी कुचल दिया वही इस घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह पूरी घटना आज सुबह 10:30 की है. जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है 36 वर्षीय साबिर अंसारी की जो अब इस दुनिया में नहीं रहा साबिर अंसारी अपने घर से सुबह 10:30 बजे पानी का बिल भरने के लिए निकला था तभी गैस सिलेंडर से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अपनी चपेट में ले लेता है जहां उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है वहीं इस घटना के बाद तेज रफ्तार ट्रक वहां से भगाने के चक्कर में और चार लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई का आज एक्सीडेंट में मौत हो गया है जिसका तीन बच्चे थे अब हम लोगों को समझ नहीं आ रहा है क्या करें तेज रफ्तार ट्रक ने मेरे भाई की जिंदगी छीन ली हमें इंसाफ चाहिए. बाईट : मृतक और घायल के परिजन की Vo : वही इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
5
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 21, 2025 16:02:16
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक बार फिर डंपर दौड़ने की संभावना बन गई है. सरकार सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) क्षेत्र को सीमित कर मार्बल खनन की अनुमति देने की तैयारी में है. हालांकि, यह कदम न सिर्फ वन्यजीव विशेषज्ञों बल्कि विपक्ष और पर्यावरण प्रेमियों के बीच गंभीर बहस का कारण बन गया है. ZEE Media की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट CTH से. दरअसल, टहला क्षेत्र सहित सरिस्का के कई वन खंडों को हाल ही में CTH की सीमा से हटाकर बफर जोन में शामिल किया गया है. ये वही क्षेत्र हैं, जहां पहले टाइगर की मूवमेंट बढ़ने पर 2024 में खनन पर रोक लगाई गई थी और माइंस बंद कर दी गई थीं. अब सवाल उठता है कि जब पहले यह क्षेत्र बाघों की सुरक्षा के लिए CTH घोषित हुआ था .तो अब सरकार किस आधार पर उसे फिर से बफर जोन बना रही है. 23 वन खंड CTH से बाहर__सरिस्का का कुल क्षेत्रफल 1213 वर्ग किमी है. जिसे CTH और बफर जोन में बांटा गया है. पिछले साल मल्लाना, तिलवाड़, खोहदरीबा रघुनाथगढ़ जैसे क्षेत्रों को CTH में शामिल किया गया था. लेकिन अब इन सहित कुल 23 वन खंडों को CTH से हटा दिया गया है. इन क्षेत्रों में छोटी छींड, बरवा डूंगरी, बलदेवगढ़, जयसिंहपुरा, कालवाड़, दबकन मैन, सिलीबेरी, मीनाला, सावड़ी आदि शामिल हैं. टाइगर मूवमेंट वाले एरिया में भी फेरबदल__ सरकार ने कुछ क्षेत्रों को बफर से CTH में भी जोड़ा है. जैसे सीरावास, सैदावास, डडीकर. प्रशासन ने खुद स्वीकार किया है कि इन क्षेत्रों में ST 18, ST 29, ST 2403 और ST 2404 जैसे टाइगर का मूवमेंट है. लेकिन सवाल यह है कि जिन क्षेत्रों को CTH से हटाया गया है. वहां भी टाइगर की मौजूदगी क्यों नजरअंदाज की जा रही है. टहला क्षेत्र में फिर खानें खोलने की तैयारी__ टहला क्षेत्र पहले खनन के लिए जाना जाता था. लेकिन टाइगर की गतिविधियों के चलते कोर्ट ने 2024 में इन माइंस को बंद करवाया था. और कहा था कि यह टाइगर रिजर्व का हिस्सा है. बावजूद इसके, अब इन्हें दोबारा बफर जोन घोषित कर खान खोलने की तैयारी की जा रही है. वन प्रेमियों का कहना है कि यह कदम सरासर बाघों की सुरक्षा से खिलवाड़ है. डंपर 24 घंटे चलेंगे. जिससे बाघों के एक्सीडेंट का खतरा रहेगा और उनका मूवमेंट बाधित होगा. सरकार की मंशा पर उठे सवाल__कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रयासों से सरिस्का में एक बार फिर 48 टाइगर हुए हैं. अब बीजेपी सरकार बाघों का पता बदलने में लगी है. गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता 500 करोड़ की डील कर खान मालिकों को फायदा पहुंचा रहे हैं. पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्य के वन मंत्री पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. विशेष_स्थानीय लोगों के अलग विचार... स्थानीय ग्रामीण इस निर्णय से खुश नजर आ रहे हैं. मल्लाना गांव के एक युवक ने बताया कि खानें बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी है. एक खान मजदूर 10 लोगों का पेट पालता था. लेकिन अब पलायन शुरू हो गया है. कमल सिंह नामक ग्रामीण ने कहा कि अगर CTH का दायरा घटता है. तो हम अपने पशुओं को जंगल में चरा सकेंगे और रोजगार मिलेगा. वहीं, सुभाष शर्मा ने कहा कि उन्हें कभी टाइगर नजर नहीं आया. केवल लैपर्ड का मूवमेंट दिखता है. लेकिन वनकर्मी ने खोला बड़ा राज जब ‘ZEE Media’ की टीम ने मौके पर पहुंचकर टहला क्षेत्र में मौजूद एक वनकर्मी (टाइगर ट्रैकर) से बात की. तो मामला पलट गया. ट्रैकर ने बताया कि ST_ 25 टाइगर बीते दो वर्षों से इसी इलाके में है .और हाल में ST _2402 टाइगर भी लगातार मूवमेंट कर रहा है. वनकर्मी के इस बयान ने सरकार और वन विभाग की उस रिपोर्ट पर सवाल खड़ा कर दिया. जिसमें कहा गया था कि इन क्षेत्रों में टाइगर मूवमेंट नहीं है. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन__2024 में कोर्ट ने टहला माइंस क्षेत्र को बंद कर कहा था. कि यह CTH का हिस्सा है. फिर अब क्या टाइगर की सुरक्षा से बड़ा खनन माफियाओं का हित हो गया है. यह सवाल अब हर जगह उठाया जा रहा है. सरकार की मंशा जहां एक ओर ग्रामीणों को रोजगार देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रेमी, विशेषज्ञ और विपक्ष इस कदम को टाइगर की जान के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं. टाइगर ट्रैकर की बात मानी जाए तो सरकार सच्चाई छिपा रही है और CTH की सीमा में टाइगर की मौजूदगी को दबा रही है. सरकार को चाहिए कि निर्णय पारदर्शिता से ले. टाइगर की सुरक्षा सर्वोपरि रहे और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिले. लेकिन यह संतुलन बगैर सच्चाई को स्वीकारे संभव नहीं है. विशेष__पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना का कहना है यह केंद्र सरकार की अच्छी पहल. जिससे टहला, कालवाड़ , मललाना ,तिलवाड़ और खरियावास को CTH से बाहर किया है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण और राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. बाइट__सुभाष, स्थानीय ग्रामीण बाइट_ कमल सिंह (सफेद कुर्ते में) बाइट__ओंमंकार बलाई (बनियान में) वॉक थ्रू_CTH एरिया की खानों से
2
Report
BSBhanu Sharma
Jul 21, 2025 16:02:09
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा में बिजली चोरी रोकने की कवायद शुरू: डिस्कॉम ने अभियान चलाकर 12 केस बना 2.50 लाख रुपये लगाया जुर्माना , डिस्कॉम जेईएन शिवसिंह मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा , धौलपुर डिस्कॉम टीम ने सरमथुरा क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाकर 12 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जेईएन शिवसिंह मीणा ने बताया कि सबडिवीजन सरमथुरा अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ सघन सतर्कता अभियान चलाकर लाखों रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की छूट के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा धडल्ले से बिजली चोरी की जा रही थी। जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा था। जेईएन ने बिजली चोरी पर अंकुश लगने के बाद फायदे बताते हुए कहा कि छीजत कम होने से ईमानदार उपभोक्ताओं पर भार कम पड़ेगा वही ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। वही उपभोक्ताओं को निर्वाद बिजली मिलेगी। और कहा कि क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर गढ़ाखो सहित अन्य स्थानों पर करीब 12 केस बनाकर 2.50 लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई में जेईएन शिवसिंह मीना, साजिद खान , सिंटू मीना सहित डिस्कॉम टीम मौजूद रही ।
0
Report
DNDinesh Nagar
Jul 21, 2025 16:01:25
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर ‘मदर इंडिया’ की असली कहानी: 90 साल का बुजुर्ग किसान और 60 साल की बहू जोत रहे खेत – वीडियो हुआ वायरल न ट्रैक्टर, न बैल – देसी जुगाड़ से से बनाया हल, खुद खेत में कर रहे जुताई बीमार बेटे के सहारे की उम्मीद छोड़ बहू ने संभाली खेत की कमान – ससुर-बहू की जोड़ी खेत में मेहनत कर बनी मिसाल सीहोर जिले के तज गांव में 90 वर्षीय अमर सिंह और उनकी 60 वर्षीय बहू खेत में खुद हल जोतते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में हल जोत हुए किसान कहते हुए नजर आ रहे हैं की ना तो उनके पास ट्रैक्टर है और ना ही बैलगाड़ी, इसलिए मजबूरन यह खुद ही हल जोत रहे हैं। अमर सिंह ने पुराने औजारों से देसी जुगाड़ कर हल बनाया है, जिससे वह खुद खेत की जुताई कर रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और भावुक हो रहा है। यह तस्वीर 68 साल पुरानी फिल्म 'मदर इंडिया' की याद दिलाती है, जिसमें एक मां अपने खेत और परिवार के लिए हर कठिनाई का सामना करती है। अमर सिंह और उनकी बहू की यह संघर्ष भरी कहानी बताती है कि असली किसान वही है जो जमीन से प्रेम करता है और हर हाल में मेहनत करता है। अमर सिंह का इकलौता बेटा लंबे समय से बीमार है और काम करने में असमर्थ है, इसलिए उनकी बहू ने खेत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। वह हर दिन ससुर के साथ खेत में काम करती हैं, जुताई से लेकर बीज बोने तक हर काम में बराबरी से साथ देती हैं। यह केवल अमर सिंह की कहानी नहीं है, बल्कि प्रदेश के सैकड़ों किसानों की हकीकत है, जो बीमा, सरकारी सहायता और सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसे किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता, फसल का उचित मूल्य और बीमा राशि प्रदान की जाए, ताकि वे सम्मान के साथ जीवन जी सकें।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Jul 21, 2025 16:01:15
Delhi, Delhi:
दिल्ली सहित देश भर में 23 जुलाई को भगवान शिव के पवन मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा जिसके तहत दिल्ली एवं उसके आसपास आप कावड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है आज दिल्ली पुलिस में भी इस संदर्भ में दिल्ली के कुछ मार्गों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया है जिसमें उत्तर प्रदेश के अप्सरा बॉर्डर से लेकर शाहदरा होते हुए तीस हजारी से धौला कुआं तक मार्ग को एक तरफ कर दिया गया है जहां पर अब दूसरी ओर जाम की स्थिति बनी हुई है शाहदरा क्षेत्र की सभी क्षेत्रों में इस समय जाम जैसे हालात हैं
0
Report
MVManish Vani
Jul 21, 2025 16:00:55
Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर में सड़कों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुलिस शराब के दुष्परिणाम बता रही है, आदिवासी भाषा में हो रहा है नुक्कड़ नाटक मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर अलीराजपुर पुलिस ने अलीराजपुर बस स्टैंड पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया । अलीराजपुर पुलिस और कलाकारों के माध्यम से नशा से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई, बाईट - पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास अलीराजपुर
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Jul 21, 2025 16:00:28
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों का आने का सिलसिला अब लगभग अंतिम चरण में है क्योंकि करीब 48 घंटे बाद भगवान शंकर पर हरिद्वार से लाने वाला गंगाजल भगवान शंकर की शिवलिंग पर चढ़ाया जाएगा साथी दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों के कावड़िया अब उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रवेश करने लगे हैं भिन्न तरह की सजावट की कावड़ अब दिल्ली में आ रही है वहीं कुछ शिव भक्त कावड़िया नॉर्मल तरीके से सिर्फ गंगाजल लेकर भगवान शंकर को रिझाने के लिए हरिद्वार से दिल्ली पहुंच चुके हैं उत्तर प्रदेश की सीमा से आज जब ज़ी मीडिया की टीम पहुंची तो देखा कि हजारों की संख्या में कावड़ियों का आगमन हो रहा है कोई बहुत बड़ी भगवान शंकर की मूर्ति के साथ आ रहा है तो कोई बिल्कुल सादा कावड़ को कंधे पर रखकर भगवान शंकर के जयकारों के साथ अपने गंतव्य स्थान की ओर पहुंच रहा है
0
Report
Jul 21, 2025 15:56:13
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी के गांव धिमारपुरा की रहने वाली लाजवंती की अपनी जेठानी से किस बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि जेठानी ने लाजवंती से मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए परिजनों द्वार अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने लाजवंती का उपचार किया।
1
Report
Jul 21, 2025 15:36:08
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़ उन्हेल नागेश्वर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा जुलाई माह की पाक्षिक बैठक हुई सम्पन्न, बैठक प्रशासक कृष्णा बाई की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न, बैठक में प्रशासकीय कमेटी के सदस्यों,जन प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्राम वासियों , ओर ग्राम पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया, बैठक में विभिन्न बिंदुओं ओर प्रस्तावों पर चर्चा हुई, ग्राम विकास अधिकारी आशिफ इकबाल ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी,स्वामित्व योजना, आवासीय पट्टे, प्रापर्टी पार्सल वितरण पर चर्चा की
7
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jul 21, 2025 15:34:39
Sonipat, Haryana:
अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस लौटा बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार पूर्व सरपंच रामनिवास गिरफ्तार, ₹5000 का इनामी, पुलिस ने एयरपोर्ट से किया राउंडअप, साथी मनजीत अभी भी फरार पीपली गाँव खरखौदा (सोनीपत ), 21 जुलाई – पीपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ₹5000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। रामनिवास को एयरपोर्ट पर उस समय पकड़ा गया जब वह अमेरिका से लौटकर भारत आया। उसे सेक्टर-7 की सीआईए टीम ने इंचार्ज अजय धनकर के नेतृत्व में गिरफ्तार किया। क्या था मामला: 23 मई 2023 को पीपली गांव में एक नया शराब ठेका खुला था जिसे धर्मेंद्र (मांडठोड़ी निवासी) नामक के व्यक्ति ने शुरू किया था। रामनिवास, जो पहले गांव का सरपंच रह चुका है, ने ठेके के सेल्समैन सुरेंद्र को धमकी दी कि यदि उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह ठेका नहीं चलने देगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रामनिवास घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज़ के बाद 2023 में भाग गया था अमेरिका इलाज के बाद रामनिवास जम्मू की ओर चला गया और वहां से अवैध तरीके से (डंकी रूट) अमेरिका भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों और इस ताजा मामले को देखते हुए उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस की कार्रवाई: रामनिवास जैसे ही अमेरिका से भारत लौटा, सीआईए टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। बाइट -एसीपी - राजपाल
0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 21, 2025 15:34:27
Darbhanga, Bihar:
एक ही गांव के अगल बगल रह रहे युवक और एक युवती के अपने अपने घर में शव फंदे से लटका मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गया। लोग प्रेम प्रसंग में दोनों के आत्महत्या की आशंका जता रहे है पुलिस ने कहा जांच के बाद होगा खुलासा। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी पंचायत के वार्ड छह में युवक युवती ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों के मौत का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है।सिमरी थाना की पुलिस ने सोमवार की दोपहर कंसी निवासी लैब टेक्नीशियन राजेश ठाकुर उर्फ मिंटू के पुत्र करण ठाकुर (22)के शव को घर के कमरे में गर्दन में रस्सी के सहारे लटका हुआ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। युवक करण ठाकुर मधुबनी में एमबीए का छात्र था। इधर अंजली कुमारी (23) मधुबनी जिला के सहारघाट गांव के अशोक नाथ झा की बड़ी पुत्री है। वह बचपन से कंसी में अपने नाना सत्यनारायण झा के यहां रहकर पठन पाठन कर रही थी। सोमवार को फंदा डालकर हुई मौत के बाद परिजन अंजली कुमारी को पुलिस के पहुंचने से पहले डीएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दोनों का घर अगल बगल में है। पुलिस दोनों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है व्ही दोनों युवत युवती के एक साथ आत्महत्या करने के पीछे कारणों की जांच में जुट गए है। बाइट 1,तरुण झा ,परिजन युवती पक्ष 2,मनीष कुमार ,सिमरी थाना प्रभारी
0
Report
VKVishwas Kumar
Jul 21, 2025 15:34:04
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - परिवहन विभाग हनुमानगढ़ पर एक बार फिर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे है,परेशान ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतमाला रोड पर नगराना टोल का बताया जा रहा है,वीडियो में ट्रक चालक परिवहन निरीक्षक पर अवैध वसूली और परेशान करने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इस दौरान ट्रक चालक परिवहन दस्ते के एक कर्मी सैम सिंह से हाथापाई करते हुए भी नजर आ रहे हैं,Zee राजस्थान इस वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता है। वही पूरे मामले मे जिला परिवहन अधिकारी नरेश पूनिया ने ट्रक चालकों पर ही सारा ठीकरा फोड़ते हुए कहाँ कि हमारी टीम रात्रि को ड्यूटी पर माजूद थी,और इसी दौरान सुनियोजित हमारी टीम पर हमला हुआ जिसमें परिवहन निरीक्षण कल्याण व्यास और अन्य कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई वहीं एक कर्मी सैम सिंह को चोट आई है और इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ संगरिया थाना में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।हलाँकि ये पहला मामला नही है कि परिवहन विभाग पर अवैध वसूली के आरोप लगे हो। बाइट - नरेश पूनिया, जिला परिवहन अधिकारी, हनुमानगढ़
0
Report
Advertisement
Back to top