Back
टिक टॉक पर प्यार, फिर जहर: बहराइच की दिल दहला देने वाली कहानी!
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच
बहराइच. टिक टॉक पर हुई दोस्ती, फिर प्यार, चार बच्चों की मां को प्रेमी ने खिलाया जहर, हुई मौत, फिर खुद खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर!
ख़बर बहराइच से है. जहाँ सोशल मीडिया 'टिक टॉक' के जरिए रेशमा नाम की महिला की आरिफ नाम के युवक से दोस्ती हुई, फिर दोनों एक दूसरे से मिले तो प्यार परवान चढ़ गया। जब पकड़े गए तो प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने जहर खा लिया,जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी,तो प्रेमी आरिफ ने भी खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला मटेरा थाना क्षेत्र के मलुहा एलासापुर अग़ैय्या का है.जहाँ की रहने वाली 35 वर्षीय रेशमा का कोविड के दौरान tik tok पर कुशीनगर जनपद के सपहा के रहने वाले 40 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्तकीम से दोस्ती हुई थी। दोस्ती ऐसी ही की प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ रहने के लिए कुवैत जाने की बात कही। रेशमा ने कुवैत जाने का फैसला किया और वही आरिफ से मुलाकात की। रेशमा के पति रियाज अहमद ने बताया कि वह दिल्ली में पल्लेदारी का काम करता है। पत्नी रेशमा 2023 में कोविड के बाद कुवैत गई हुई थी। जहां पर 10 माह रहने के बाद वह वापस आई मगर फिर 1 मई 2024 को कुवैत चली गई। जब रेशमा बीती 17 मई 2025 को वापस आ रही थी, तो वह अपने प्रेमी आरिफ को रिश्तेदार बता कर अपने पति रियाज अहमद से दिल्ली से बहराइच घर छोड़ने की बात कही। पत्नी की बात पर विश्वास कर पति ने प्रेमी को घर छोड़ा और फिर वापस रियाज दिल्ली चला आया। रियाज ने बताया कि जब उसे पता चला कि रेशमा और उसका प्रेमी आरिफ उसके ही घर में रह रहे हैं तो वह दिल्ली से बहराइच आकर अचानक घर पहुंचा पत्नी और प्रेमी देखकर डर गए। इसी दौरान रियाज ने बताया कि चारों बच्चों द्वारा मोहर्रम का जुलूस देखने की जिद करने लगे। जिसे वह लेकर चला गया। इसी बीच रेशमा ने जहरीला पदार्थ खा लिया । जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। गंभीर हालत में प्रेमिका रेशमा को लेकर आरिफ स्थानीय अस्पताल गया। जहां से हालत गंभीर होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई। प्रेमिका की मौत होते ही प्रेमी आरिफ ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी भी हालत गंभीर हो गई पर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। रेशम की मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतिका रेशमा के पति रियाज अहमद ने बताया की आरिफ उसी के घर में करीब दो माह से रह रहा था। इसको लेकर कल उसने मटेरा थाने में शिकायत भी की थी। मोहर्रम होने के चलते पुलिस ने आज आने को कहा था। मगर दोनों ने यह कदम उठाया। मामले में CO नानपारा प्रद्युमन सिंह ने बताया की प्रेमी प्रेमिका ने आपसी विवाद में जहरीला पदार्थ खाया है,जिसमें प्रेमिका की मौत हो गयी है,प्रेमी का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है,पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है,
बाईट... मृतका का पति,
बाईट... मृतका का प्रेमी,
बाईट... CO नानपारा,, प्रद्युमन सिंह,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement