Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262802

तेंदुआ पिंजरे में कैद, जानिए क्यों बना था दहशत का कारण!

DMDILEEP MISHRA
Aug 31, 2025 05:45:48
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh
Name_Dileep Mishra बीते हफ्ते खीरी थाना इलाके के माहोला पुल पर आराम फरमाते तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग द्वारा लगाई गई फील्डिंग के चलते आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है। इलाके में दहशत का पर्याय बना यह तेंदुआ महोला पुल और आसपास के इलाकों में चहल कदमी करता अक्सर देखा जा रहा था । जिसके चलते वहां गुजरने वाले राहगीर और सटे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त था। मामला जानकारी में आने के बाद वन विभाग विभाग ने किसी बड़ी घटना का इंतजार ना करके सक्रियता दिखाते हुए पिंजरा लगा दिया था। लोगों को सतर्कता बरतने के चेतावनी देने के साथ वन विभाग द्वारा तेंदुए की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। जैसे ही तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना आसपास के गांव में पहुंची वैसे ही तेंदुए को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी । पुलिस और वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंचते हुए पिंजरे में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय में लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Sept 01, 2025 07:46:41
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई में शराब बिक्री पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद बाहर से अवैध शराब लाकर नगर में खपाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता से ऐसे प्रयास बार-बार नाकाम हो रहे हैं। बीती रात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 306 लीटर अवैध शराब जप्त की है। मुलताई में देर रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ी खेप अवैध शराब नगर में लाई जा रही है। सूचना पर नगर में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस ने जब पीछा किया तो ड्राइवर कार को एक गली में छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार से शराब की पेटियां मिलीं, जिनमें करीब 306 लीटर शराब भरी हुई थी। जब्त शराब की कीमत लगभग पौने दो लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने कार और शराब दोनों जप्त कर लिए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 01, 2025 07:46:34
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ बड़ी खबर आजादी के 79 साल बाद भी नही बन पाया मुक्तिधाम का शेड.....*वायरल वीडियो ने खोल दी सिस्टम की पोल.....पेटलावद विकासखंड के कचरा खादन का मामला....प्लास्टिक की पनी (त्रिपाल) के सहारे किया जा रहा अंतिम संस्कार..... सोशियल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल.......यायरल वीडियो ने सिस्टम की खोल दी पोल....अंतिम संस्कार के लिए जदोजहद......बरसते पानी मे प्लास्टिक की पनी (त्रिपाल) के नीचे अंतिम संस्कार की तैयारी...इसे परिवार की बेबसी कहे ...या सिस्टम की विफलता .....बरसात के मौसम में अपने प्रियजन की अंतिम विदाई सबसे बड़ी चुनोती..... जिम्मेदार का नही इस ओर ध्यान... बारिश में इसी तरह किया जाता है अंतिम संस्कार....आखिर कब जागेगा प्रशासन......?
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 01, 2025 07:46:17
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarsgekhar solanki /Ratalam रतलाम जिले के धोलावाड़ डेम के3 गेट एकसाथ सालों बाद खुले हैं। 5 गेट वाले इस डेम के 3 गेट खोल दिए गए हैं, जिनसे करीब 10 हज़ार 490 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डेम की क्षमता 395 मीटर है, जो पूरी तरह भर चुकी है। इस बार बारिश अधिक होने के कारण धोलावाड़ डेम के गेट तीसरी बार खोले गए हैं। यदि बारिश लगातार जारी रही तो डेम के बाकी 2 गेट भी खोले जा सकते हैं। प्रशासन ने नहर से लगे गांवों में सूचना जारी कर दी है कि ग्रामीण सतर्क रहें और पानी के किनारे न जाएं। बरसों बाद धोलावाड़ डेम का यह नजारा देखने के लिए लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। रतलाम चंन्दरशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 01, 2025 07:46:05
Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहें. बता दें कि पिछले दिनों बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हुए, जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ, मुख्यमंत्री ने विदेश दौरे के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से राहत-बचाव कार्य की समीक्षा भी की थी.....
0
comment0
Report
ASAnjani Sharma
Sept 01, 2025 07:45:41
Noida, Uttar Pradesh:
NEWS- बिहार में छोटी सी AV चलवा सकते हैं तो देखें एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रांची में जेईई-नीट डिवीजन शुरूरांची में ही पूरे होंगे स्टूडेंट्स के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने एलन ने महेन्द्र सिंह धोनी से किया वादा निभाया, जनवरी से शुरू होगी कक्षाएं रांची. पिछले दस वर्षों से प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) के रूप में सेवाएं दे रहा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने राजधानी रांची में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। एलन रांची में नीट-जेईई डिवीजन की शुरूआत 31 अगस्त से हो चुकी है। यहां चाणक्य बीएनआर होटल में आयोजित समारोह में यह घोषणा की गई। इस अवसर पर एलन के झोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ. विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। एलन रांची में वर्ष 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन, एडवांस्ड और नीट-यूजी के बैच जनवरी माह से शुरू होंगे...इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विपिन योगी ने बताया कि फरवरी माह में एलन के कार्यक्रम में आए कैप्टन कूल और भारतीय क्रिकेट जगत के बादशाह रांची के सपूत महेन्द्र सिंह धोनी से एलन ने रांची में सेंटर शुरूआत करने का वादा किया था। इस वादे को निभाते हुए एलन सत्र 2026-27 के प्रवेश के लिए जेईई-नीट डिवीजन शुरू करने की घोषणा कर चुका है। अब रांची के स्टूडेंट्स को डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे। रांची में कोटा जैसा श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल दिया जाएगा... डॉ. योगी ने झारखंड सरकार द्वारा कोचिंग रेगुलेशन बिल पारित करने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एलन, सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार गाइडलाइन की पालना करते हुए विद्यार्थियों के कॅरियर को दिशा देगा। गाइड लाइन का अध्ययन किया जा रहा है और हर कदम सरकार के निर्देशानुसार ही उठाया जाएगा....हेमन्त योगी जो विगत 22 वर्षों से एलन कोटा में फिजिक्स पढ़ा रहे हैं उनको सेंटर हेड बनाया गया है और मुख्य रुप से कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज के द्वारा ही अध्यापन कार्य होगा। सेंटर हेड ने बताया कि रांची में हरमू, हवाई नगर व लालपुर कैम्पस में पढ़ाई होगी। जेईई-नीट के बैच जनवरी माह से लालपुर कैम्पस में लगाए जाएंगे। स्टूडेंट्स एलन टैलेंटेक्स एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। उन्होंने कहा कि गत दस वर्षों में जूनियर डिवीजन सें जो विश्वास एलन का रांची से जुड़ा है। अब स्टूडेंट्स एलन रांची से नीट-जेईई परीक्षा में रांची में रहकर ही राष्ट्रीय स्तर के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. 18 अप्रैल 1988 को स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में 7 देशों के साथ भारत के 24 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 65 शहरों में स्टडी सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा मुहैया करवा रहा है। इन शहरों में 285 से अधिक क्लासरूम कैम्पस हैं तथा 400 से अधिक शहरों में टेस्ट सेंटर्स हैं। स्थापना से अब तक 35 लाख से अधिक विद्यार्थी एलन से मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं। एलन प्री-इंजीनियरिंग जेईई-मेन, एडवांस्ड, प्री-मेडिकल नीट-यूजी, प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10 और ओलंपियाड) की तैयारी के लिए भारत का प्रमुख कोचिंग संस्थान है। एलन का फोकस स्टूडेंट्स के नॉलेज और कॉन्सेप्ट के फाउंडेशन को मजबूत करना है। गत 16 वर्षों में एलन के 27 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 01, 2025 07:34:42
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ – एंकर – चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार मध्य रात्रि को गूगल मैप की गलती के कारण एक परिवार वैन में सवार होकर टूटी पुलिया पर पहुंच गया। वैन पानी के तेज बहाव में करीब 300 मीटर बह गई। हादसे में चार लोग—25 वर्षीय चंदा, 25 वर्षीय ममता, 4 वर्षीय खुशी और 6 वर्षीय मासूम रूत्वी—तेज बहाव में बह गए थे। जिनमें से तीन के शव बुधवार को मिले थे। छह वर्षीय रूत्वी का शव छठे दिन रेस्क्यू के बाद बरामद किया गया। पांच अन्य लोग सुरक्षित बचाए गए। लगातार पांच दिन की तलाश के बाद रविवार को मासूम रूत्वी का शव रतनखेड़ी एनीकट से बरामद किया गया। देखिये जी मीडिया संवाददाता अभिषेक शर्मा की खास रिपोर्ट। वीओ – 1 परिवार गूगल मैप के बताए मार्ग पर बढ़ रहा था। हितेश ने बताया कि मैप ने उन्हें सोमी-उपरेड़ा पुलिया के रास्ते से गांव तक पहुंचने का मार्ग दिखाया। परिवार को जानकारी नहीं थी कि यह पुलिया तीन साल से टूटी हुई है और बंद पड़ी है। वहां न कोई चेतावनी बोर्ड था और न ही मार्ग अवरुद्ध किया गया था। रात करीब डेढ़ बजे अंधेरे में यह पुलिया दिखाई नहीं दी और वैन सीधे पानी के तेज बहाव में बह गई। वैन के बहाव के साथ तेज पानी ने लोगों को भयभीत कर दिया और उनका संतुलन बिगड़ गया। बाइट – हितेश ........ परिजन वीओ – 2 हादसे के समय वैन में कुल 9 लोग सवार थे। लोग वैन की छत पर खड़े थे। पानी के तेज बहाव से वैन का बैलेंस बिगड़ा और आपस में पकड़ रखे हाथ छूट गए। मोबाइल सूचना के आधार पर स्थानीय लोग और SDRF टीम मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें मदनलाल, हितेश, लीला, काव्यांश और आयांश शामिल थे। बचाव के दौरान SDRF टीम ने नाव और रस्सी का उपयोग किया। बाइट – अब्दुल जब्बार ........ चश्मदीद वीओ – 3 हादसे में चंदा, ममता और 4 वर्षीय खुशी की मौत हो गई। छह साल की मासूम रूत्वी लापता रही। SDRF और पुलिस ने नदी के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान शुरू किया। बोट, सिलेंडर और डीप डाइविंग सहित सभी तकनीक का उपयोग किया गया। ग्रामीण लगातार तलाशी में मदद कर रहे थे। टीम ने नदी के किनारे-किनारे, झाड़ियों और पानी के गहरे हिस्सों में खोज की। शुक्रवार तक लगातार प्रयास के बावजूद रूत्वी का कोई सुराग नहीं मिला। बाइट – कैलाश मेनारिया ........ डीसीपी, सिविल डिफेंस उदयपुर वीओ – 4 एसडीआरएफ टीम ने लाईन कॉम्बिंग के साथ नदी के 12-15 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी जारी रखी। उदयपुर रेंज मुख्यालय से लाए गए हाई-रेजोल्यूशन और लंबी दूरी के ड्रोन से नदी का निरीक्षण किया गया। भोईखेड़ा से अतिरिक्त गोताखोर बुलाए गए। तेज बहाव और पानी की गहराई के बावजूद जवानों ने हार नहीं मानी। बाइट – अनूप सिंह ........ SDRF टीम वीओ – 5 रविवार को SDRF टीम ने छठे दिन रतनखेड़ी एनीकट से रूत्वी का शव बरामद किया। शव घटना स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर मिला। डीएसपी गंगरार, पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर, एसडीएम और तहसीलदार भी तलाशी अभियान में मौजूद थे। प्रशासन ने सभी स्टेकहोल्डर्स और ग्रामीणों की मदद की सराहना की। बाइट – अंजू शर्मा ......... उपखंड अधिकारी वीओ – 6 तलाशी अभियान में SDRF, सिविल डिफेंस टीम और स्थानीय ग्रामीण लगातार सहयोग करते रहे। शव की पहचान के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक चेतावनी बन गया कि तकनीक पर आंख मूंदकर भरोसा करना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन, SDRF और स्थानीय ग्रामीणों के समन्वित प्रयासों से मासूम रूत्वी का शव सुरक्षित बरामद हुआ। हादसे ने यह भी दिखाया कि सामूहिक प्रयास और जागरूकता ही जीवन बचाने में निर्णायक साबित हो सकती है। बाइट – रमेश मीणा ........ थानाधिकारी विओ - 7 यह हादसा तकनीक और चेतावनी के प्रति सतर्क रहने की सीख देता है। गूगल मैप की गलती ने चार जिंदगियां प्रभावित कीं, लेकिन प्रशासन, SDRF और ग्रामीणों के समन्वित प्रयासों से मासूम रूत्वी का शव सुरक्षित बरामद हुआ। इस दुखद घटना ने स्थानीय प्रशासन और समाज को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता और भी स्पष्ट कर दी है। परिवार को अब अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द किया गया और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पिटीसी – अभिषेक शर्मा, ज़ी मीडिया, चित्तौड़गढ़
4
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Sept 01, 2025 07:34:36
Malda, West Bengal:
কলকাতায় প্রদেশ কংগ্রেসের দপ্তর বিধান ভবনে হামলার প্রতিবাদে। মালদার ইংরেজবাজার শহরের মালদা দক্ষিণের সংসদ ঈসা খান চৌধুরীর নেতৃত্বে ৩৪ নম্বর জাতীয় সড়ক অবরোধ করে বিক্ষোভ কংগ্রেসের। বেশ কিছুক্ষণ বিক্ষোভ করার পর, অবরোধ তুলে নেয় কংগ্রেস কর্মী সমর্থকরা। অবিলম্বে রাজ্য সরকারকে ব্যবস্থা নিতে হবে অভিযুক্তর বিরুদ্ধে আর সেই কারণেই এই অবরোধ। পাশাপাশি এস আই আর ইস্যুতে বিজেপিকে তীব্র আক্রমণ কংগ্রেস সংসদের
2
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 01, 2025 07:34:30
Ranchi, Jharkhand:
रांची कुमार चंदन Slug ZBJ_RNC_BJP_MAHILA_R झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के घेराव का आयोजन किया गया। बीजेपी महिला मोर्चा जयपाल सिंह स्टेडियम से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के घेराव के लिए रवाना हुई। WT
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Sept 01, 2025 07:31:40
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0109ZDN_KTH_BJP_R कैथल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, कांग्रेस की अभद्र टिप्पणी पर जताया विरोध एंकर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने आज कैथल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने इसे न केवल प्रधानमंत्री का अपमान, बल्कि समस्त नारी जाति का अपमान करार दिया।भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कैथल के भाजपा कार्यालय से रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। प्रदर्शन के दौरान माहौल गरमाया रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया।पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज और नारी जाति का अपमान है। हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी तत्काल माफी मांगें।"अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस टिप्पणी को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए कहा, "ऐसी टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। राहुल गांधी को न केवल प्रधानमंत्री की माता से, बल्कि देश की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।" उन्होंने समाज में इस मुद्दे पर रोष होने की बात दोहराई और कांग्रेस के रवैये की कड़ी निंदा की।यह प्रदर्शन कैथल में भाजपा की ओर से एकजुटता और आक्रोश का प्रतीक रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। बाइट कमलेश ढांडा पूर्व राज्य मंत्री बाइट हिमांशु गोयल मीडिया प्रभारी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 01, 2025 07:31:17
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर और खैरथल जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के पायलटों ने भर्तृहरि मेले के दौरान QRT पुलिस द्वारा एंबुलेंस चालकों के साथ मारपीट के विरोध में आज हड़ताल कर दी. सभी एंबुलेंस को भवानी तोप के समीप खड़ा कर दिया गया और अस्पताल से जाने वाले किसी भी इमरजेंसी केस को नहीं उठाया गया. यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह और पायलट मुकेश यादव ने बताया कि 30 और 31 सितंबर को भर्तृहरि मेले में ड्यूटी के दौरान हॉर्न बजाने पर पायलट शीशराम और मुकेश यादव के साथ पुलिस ने मारपीट की. उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता. तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस हड़ताल से जिले की आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं. जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा. बाईट___बलबीर सिंह,, पूर्व अध्यक्ष, 108 एम्बुलेंस चालक (मूंछों में पिला गमछा डाले हुए) बाईट___मुकेश यादव.,. 108 एंबुलेंस पायलट (केसरिया शर्ट में)
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 01, 2025 07:31:08
Rudraprayag, Uttarakhand:
जनपद में बारिश के कारण 32 पीएमजीएसवाई और पीडब्लूडी की संडक बंद। 3 स्टेटे हाईवे बंद जगह जगह सड़के छतिग्रस्त। 3 राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन से गुजर रहे हैं। केदारनाथ की यात्रा फिलहाल सुचारू । बारिश से घायल लोगों और बीमार एवं प्रसब महिलाओं के लिए भी सडंके नहीं कैसे पहॅूचेगें अस्पताल तक मुनकटिया में पत्थर गिरने का शिल- शिला जारी मुनकटिया में सुबह बडा हादसा 2लोगों की मौत 2 लोग गम्भीर घायल 1 मामली रूप से घायल हरेन्द्र नेगी स्लग- आफत की बारिश। स्पेशल पैकेज एंकर-जनपद में हो रही बारिश ने तहलका मचा दिया है। चारो ंओर हो रही मानसून की बारिश ने जन जीवन जनशून्य कर दिया है। चारो ओर हॉ हॉकार मचा हुआ है। न घर के अन्दर सुरक्षित न घर के बाहर सुरक्षित एैसे स्थिति बनी हुई है रूद्रप्रयाग जनपद की। बीओं - जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश से आपदाओं और दुर्घटनाओं का शिल-शिला लगातार जारी है। जनपद की लोकल 34 सडंके बंद है। तो 1 स्टेट हाईवे 3 राजमार्ग बुरी तरह से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये है। सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं हैं अगर ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग की बात करें सिरोहबगड़ में बाधित चल रहा हैं। कभी खुल रहा हैं तो कभी बंद हो रहा है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है। तो वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग जवाड़ी जमीन धस रही हैं तो बांसबाड़ा जबरदस्त लैण्ड स्लाइडिंग हो रहा है पहाडी से लगातार पत्थर और मलवा गिर रहा है। कुण्ड के पास मार्ग बंद हो रहा है। तो वहीं कल डोलिया देवी के पास जबरदस्त लैण्ड स्लाडिंग हो रही है। पुलिस वाले अपनी जान बचा कर भाग रहे हैं तो वहीं सोन प्रयाग मुनकटिया के पास सुबह आज बड़ा हादसा हो गया जिसमेेे दो लोगों की मौत हो गयी तो दो लोग गम्भीर धायल है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है लेकिन बारिश से नदी नाले उफान पर है। आने जाने के लिए रास्ते नहीं है। छेनागाड में अभी भी सर्च अभिया न चल रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सर्च कर रही हैं अभी भी 9 लोग लापता है।गॉव में जमीन धर रही है गॉव वालों ने घर खाली कर दिये है स्कूल में शरण ले रखी है। जनपद में स्कूल बंद है। नदी नाले उफान पर है। नदीयों का जलस्तर लगातार बढ रहा है। आफत की बारिश जारी है। बासंबाड़ा में यातायात करना खतरे से खाली नहीं है। लम्बी कतार वाहनों की लगी हुई है। जबतक जेसीपी से साफ कर रहे हैं उपर से और मलवा आ रहा है। कीचड से सडंक फिसलन वाली बनी हुई है। कई दोपहिया वाहन रपट रहे है। वाइट- नंदन सिहं रजवार आपदा प्रबन्धन अधिकारी रूद्रप्रयाग
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 01, 2025 07:30:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने पैतृक निवास पर सोमवार को जनता दरबार का आयोजन करके सैकड़ो लोगों की समस्याओं को सुना है। वही मीडिया से बात करते हुए चीन में कार्यक्रम के दौरान भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मांगे गए समर्थन को लेकर बृजभूषण ने कहा कि देखिए भारत का हमेशा एक खुला रवैया रहा है। कि आतंकवाद दुनिया को एकजुट होना पड़ेगा और कहीं ना कहीं लगभग हर बड़े देश इससे पीड़ित चल रहे है। यह कई दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है जिस तरह से ट्रंप को लेकर वैश्विक आतंकवाद का नाम दिया है। तो जिसके कारण दुनिया की जो जिम्मेदार देश हैं यह सब कहीं ना कहीं प्रभावित हो रहे हैं और इसलिए यह मुलाकात अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। एक समय होता था जब दुनिया बहुत बड़ी थी अब ऐसे समय में एक घटना का असर दूसरे देश पर पड़ जाता है। ऐसे में यह मिलना पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश देश के लिए बहुत अच्छी है हम लोग इसका स्वागत करते हैं। वहीं चीनी राष्ट्रपति द्वारा दिया गया बयान वैश्विक नीति पर धमकाना नामंजूर है पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा। कि उनका सीधा-सीधा इशारा डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर है इसीलिए आप देख रहे हैं रूस,चीन,भारत खुलकर के सामने आए हैं हो सकता है और देश भी पीछे से आए। वहीं SCO सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति द्वारा पाक के पीएम से हाथ ना मिले जाने को लेकर बृजभूषण ने कहा कि पाकिस्तान लगातार दुनिया की नजर में गिर रहा है भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक साथ बने थे। आज देखिए भारत कहां है और पाकिस्तान कहां है पाकिस्तान भीख मांग करके बसर करता है वहां की जनता वहां के विकास के लिए उनके पास पैसा नहीं है। कर्ज लेकर के बम बनाने के लिए पाकिस्तान मशहूर है और आज इसीलिए पाकिस्तान की जनता बेहाल है दुनिया का कोई देश इनका आदर नहीं करता है। वीओ- वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा उठाए गए सवाल पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए बड़ी तेजी से घटनाएं हो रही हैं और विश्व के जितने बड़े देश हैं एक तरीके से लामबंद बंद हो रहे हैं। उसमें सबसे बड़ी बात है कि भारत यानी कि पीएम नरेंद्र मोदी एक जिम्मेदार नेता के रूप में इस समय देश के अंदर माने जा रहे हैं। तो जय राम रमेश को यह सवाल उठाने का हक नहीं है गलवान घाटी की झड़प हुई क्या परिणाम रहा सारी दुनिया को मालूम है। 1 इंच भूमि कोई हमारी न ले पाया है ना ले पाएगा भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की स्पष्ट नीति है इसमें सीमा विवाद की एक अलग प्रक्रिया है। इस मुलाकात से उसका कोई लेना देना नहीं है सीमा विवाद को लेकर अब तक लगभग 35 बैठे हो चुकी है लेकिन एक भी इंच भूमि पीएम मोदी के कार्यकाल में कहीं कब्जा नहीं हुआ है। जयराम रमेश को याद करना चाहिए जिन नेहरू की वह बात बहुत ज्यादा करते हैं नेहरू, इंदिरा गांधी,राजीव गांधी की तो उनको पता होना चाहिए सन 1962 में 40 हजार वर्ग किलोमीटर चीन ने हमारी कब्ज की उसे समय कांग्रेस की सरकार थी। अब भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है चाहे गलवान का झड़प हो चाहे जो हो सीमा 1 इंची भूमि कहीं खसकने वाली नहीं है जय राम रमेश को अपने गिरेबान में देखना चाहिए। वीओ- वही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए अमित शाह का नाम इतिहास में दर्ज होगा। जिस तरह से पूरे देश में आतंकवादियों का सफाया हो रहा है जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा है जब से हमारा देश आजाद हुआ है ऐसा अभियान कभी नहीं चला है। अमित शाह वह नेता है जो काम ज्यादा करते हैं बोलते कम है महुआ मोइत्रा ने जो बयान दिया है बंगाल की जो जिहादी मानसिकता है। जो समय-समय पर दिखाई पड़ती है उनको खुश करने के लिए उन्होंने बयान दिया है वोट के लिए इन्होंने दिया है। लेकिन उससे गृह मंत्रालय और अमित शाह का अभियान रोकने वाला नहीं है। वही बिहार में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गांधी से अंबेडकर नाम से शुरू की जा रही यात्रा को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ मिलने वाला नहीं है। आज राहुल गांधी की यात्रा भी इसलिए सफल हो रही है कि उनके साथ लालू यादव का परिवार खड़ा है राहुल गांधी भले वहां पर हैं। लेकिन प्रदेशों में इनकी हैसियत समाप्त हो चुकी है इनकी यात्रा वहीं पर सफल हो रही है जहां पर किसी न किसी का साथ है लगातार आज कांग्रेस सिमटती जा रही है राहुल गांधी को कुछ मिलने वाला नहीं है। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। Visual
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 07:30:36
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर जोधपुर शहर में लगातार देर रात से बारिश के बाद उसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर बना जीआरपी का पूरा पुलिस थाना ही पानी में डूब गया है। हवालात हो या निरीक्षक का कमरा सब कुछ पानी में डूबा है ।ऐसे में जीआरपी पुलिस को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जीआरपी का कहना है कि सुबह से ही पानी निकालने के लिए जतन कर रहे हैं लेकिन पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि करीब 1 से 2 फीट का पानी भर गया था ।जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है सारे दस्तावेज पानी में भीग रहे हैं तो साथ में कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी डूब गए हैं ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 01, 2025 07:30:31
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतें जल्द निस्तारित करने के निर्देश,,, राजसमंद में हुई समीक्षा बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडिंग शिकायतों की हुई समीक्षा,,, राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने ली बैठक, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। एडीएम ने पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का बिंदुवार अवलोकन करते हुए स्पष्ट किया कि हर प्रकरण का निस्तारण तय समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने विभागवार औसत निस्तारण समय की तुलना करने और धीमी गति से कार्य करने वाले अधिकारियों को कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए एडीएम ने कहा कि उच्च स्तर पर लंबित मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से दी जाए, ताकि किसी भी शिकायत का निपटारा लंबित न रहे और आवेदकों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने तीस दिनों से अधिक शिकायतें लंबित रखने वाले विभागों तथा तीस दिन से अधिक समय से पोर्टल पर लॉग इन नहीं करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में शिकायतें पेंडिंग न रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इन प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निस्तारित कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 01, 2025 07:30:22
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के घाटोल वन रेंज के कुवानिया वन नाका क्षेत्र में एक नर पैंथर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी उस समय मिली जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक मृत पैंथर को देखा और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर रेंजर विश्वेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पैंथर को कब्जे में लेकर घाटोल लाया गया। पोस्टमार्टम में सामने आया कि पैंथर की मौत दम घुटने से हुई है। वन विभाग की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पैंथर की किसी अन्य जंगली जानवर से झड़प हुई थी, और इसी संघर्ष के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृत पैंथर नर था और उसकी उम्र लगभग 6 वर्ष आंकी गई है। घाटोल वन क्षेत्र में पैंथरों की लगातार हो रही मौतों ने वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दो दशकों में कई बार पैंथर मृत अवस्था में मिले हैं, जिनमें प्राकृतिक कारणों से लेकर सड़क हादसे और जल स्रोतों में गिरने जैसी घटनाएं शामिल हैं। वीओ - पेंथर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top