Back
गूगल मैप की गलती से चार जिंदगियां गईं, जानें कैसे!
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 01, 2025 07:34:42
Chittorgarh, Rajasthan
#कपासन, चित्तौड़गढ़ –
एंकर – चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार मध्य रात्रि को गूगल मैप की गलती के कारण एक परिवार वैन में सवार होकर टूटी पुलिया पर पहुंच गया। वैन पानी के तेज बहाव में करीब 300 मीटर बह गई। हादसे में चार लोग—25 वर्षीय चंदा, 25 वर्षीय ममता, 4 वर्षीय खुशी और 6 वर्षीय मासूम रूत्वी—तेज बहाव में बह गए थे। जिनमें से तीन के शव बुधवार को मिले थे। छह वर्षीय रूत्वी का शव छठे दिन रेस्क्यू के बाद बरामद किया गया। पांच अन्य लोग सुरक्षित बचाए गए। लगातार पांच दिन की तलाश के बाद रविवार को मासूम रूत्वी का शव रतनखेड़ी एनीकट से बरामद किया गया। देखिये जी मीडिया संवाददाता अभिषेक शर्मा की खास रिपोर्ट।
वीओ – 1
परिवार गूगल मैप के बताए मार्ग पर बढ़ रहा था। हितेश ने बताया कि मैप ने उन्हें सोमी-उपरेड़ा पुलिया के रास्ते से गांव तक पहुंचने का मार्ग दिखाया। परिवार को जानकारी नहीं थी कि यह पुलिया तीन साल से टूटी हुई है और बंद पड़ी है। वहां न कोई चेतावनी बोर्ड था और न ही मार्ग अवरुद्ध किया गया था। रात करीब डेढ़ बजे अंधेरे में यह पुलिया दिखाई नहीं दी और वैन सीधे पानी के तेज बहाव में बह गई। वैन के बहाव के साथ तेज पानी ने लोगों को भयभीत कर दिया और उनका संतुलन बिगड़ गया।
बाइट – हितेश ........ परिजन
वीओ – 2
हादसे के समय वैन में कुल 9 लोग सवार थे। लोग वैन की छत पर खड़े थे। पानी के तेज बहाव से वैन का बैलेंस बिगड़ा और आपस में पकड़ रखे हाथ छूट गए। मोबाइल सूचना के आधार पर स्थानीय लोग और SDRF टीम मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें मदनलाल, हितेश, लीला, काव्यांश और आयांश शामिल थे। बचाव के दौरान SDRF टीम ने नाव और रस्सी का उपयोग किया।
बाइट – अब्दुल जब्बार ........ चश्मदीद
वीओ – 3
हादसे में चंदा, ममता और 4 वर्षीय खुशी की मौत हो गई। छह साल की मासूम रूत्वी लापता रही। SDRF और पुलिस ने नदी के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान शुरू किया। बोट, सिलेंडर और डीप डाइविंग सहित सभी तकनीक का उपयोग किया गया। ग्रामीण लगातार तलाशी में मदद कर रहे थे। टीम ने नदी के किनारे-किनारे, झाड़ियों और पानी के गहरे हिस्सों में खोज की। शुक्रवार तक लगातार प्रयास के बावजूद रूत्वी का कोई सुराग नहीं मिला।
बाइट – कैलाश मेनारिया ........ डीसीपी, सिविल डिफेंस उदयपुर
वीओ – 4
एसडीआरएफ टीम ने लाईन कॉम्बिंग के साथ नदी के 12-15 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी जारी रखी। उदयपुर रेंज मुख्यालय से लाए गए हाई-रेजोल्यूशन और लंबी दूरी के ड्रोन से नदी का निरीक्षण किया गया। भोईखेड़ा से अतिरिक्त गोताखोर बुलाए गए। तेज बहाव और पानी की गहराई के बावजूद जवानों ने हार नहीं मानी।
बाइट – अनूप सिंह ........ SDRF टीम
वीओ – 5
रविवार को SDRF टीम ने छठे दिन रतनखेड़ी एनीकट से रूत्वी का शव बरामद किया। शव घटना स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर मिला। डीएसपी गंगरार, पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर, एसडीएम और तहसीलदार भी तलाशी अभियान में मौजूद थे। प्रशासन ने सभी स्टेकहोल्डर्स और ग्रामीणों की मदद की सराहना की।
बाइट – अंजू शर्मा ......... उपखंड अधिकारी
वीओ – 6
तलाशी अभियान में SDRF, सिविल डिफेंस टीम और स्थानीय ग्रामीण लगातार सहयोग करते रहे। शव की पहचान के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक चेतावनी बन गया कि तकनीक पर आंख मूंदकर भरोसा करना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन, SDRF और स्थानीय ग्रामीणों के समन्वित प्रयासों से मासूम रूत्वी का शव सुरक्षित बरामद हुआ। हादसे ने यह भी दिखाया कि सामूहिक प्रयास और जागरूकता ही जीवन बचाने में निर्णायक साबित हो सकती है।
बाइट – रमेश मीणा ........ थानाधिकारी
विओ - 7
यह हादसा तकनीक और चेतावनी के प्रति सतर्क रहने की सीख देता है। गूगल मैप की गलती ने चार जिंदगियां प्रभावित कीं, लेकिन प्रशासन, SDRF और ग्रामीणों के समन्वित प्रयासों से मासूम रूत्वी का शव सुरक्षित बरामद हुआ। इस दुखद घटना ने स्थानीय प्रशासन और समाज को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता और भी स्पष्ट कर दी है। परिवार को अब अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द किया गया और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
पिटीसी – अभिषेक शर्मा, ज़ी मीडिया, चित्तौड़गढ़
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 01:01:46Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार ।
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - खूँटी पुलिस ने चार पिस्टल के साथ तीन आर्म्स कारोबारी को किया गिरफ्तार।
एंकर - खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुलहुट्टू जंगल के पास से पुलिस ने दो पिस्टल नकदी और गोली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोगों आर्म्स बिक्री के लिए ग्राहक को बुला रखा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी और खूँटी पुलिस ने छापामारी टीम बनाकर तुरंत घेराबंदी करके में तीनों को रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये तीनों सख्श राँची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं। युनुस खान, मो० समीम एवं इबरार आलम को पकड़ा गया। तीनों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से 02 अवैध पिस्टल मैग्जीन सहित, 01 मैग्जीन, 13 गोली, 14360 रूपया तथा मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों से पूछताछ करने पर बताये कि हथियार एवं गोली को बेचने के लिए कुलहुट्टू जंगल के पास आये थे जहाँ खरीददार का आने का इन्तजार कर रहे थे। इसी बिच पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया । पकडाए इबरार आमल की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से 02 पिस्टल, 05 मैग्जीन, 31 गोली एवं 52500 रूपया नगद बरामद किया गया। सभी हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार किये। यानि एक आर्म्स तस्करों के पास से कुल चार पिस्टल और गोली तथा नकद राशि भी बरामद किये गये हैं। इबरार आलम बहुत लम्बे समय से हथियार सप्लाई कारोबार से जुड़ा हुआ है।
जिसमें युनुस खान अपर हटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची का रहनेवाला है। जबकि मो0 समीम (38 वर्ष) हरम् आजाद हिन्द नगर भट्ठा मोहल्ला, थाना अरगोड़ा, जिला रांची का और इबरार आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्वरः दयमुद्दीन आलम, पता बाजार मोहल्ला, डोरंडा, थाना डोरन्डा, जिला रांची का निवासी है।
खूँटी एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ अपराधी कुलहुट्टू जंगल के पास अवैध हथियार बेचने हेतु जमा हो रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु क्रिस्टोफर केरकेट्टा अनु० पु० पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलहुट्टू जंगल सड़क किनारे से युनुस खान, मो० समीम एवं इबरार आलम को पकड़ा गया। तीनों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से 02 अवैध पिस्टल मैग्जीन सहित, 01 मैग्जीन, 13 गोली, 14360 रूपया तथा मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों से पूछताछ करने पर बताये कि हथियार एवं गोली को बेचने के लिए कुलहुटू जंगल के पास आये थे जहाँ खरीददार का आने का इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पकडाए इबरार आमल की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से 02 पिस्टल, 05 मैग्जीन, 31 गोली एवं 52500 रूपया नगद बरामद किया गया। सभी हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार किये। इस संबंध में करो थाना काण्ड सं0 69/25, दिनांक 02.09.2025, धारा- 26 (6)/25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
युनुस खान अपर हटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची का रहनेवाला है। जबकि मो0 समीम (38 वर्ष) हरम् आजाद हिन्द नगर भट्ठा मोहल्ला, थाना अरगोड़ा, जिला रांची का और इबरार आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्वरः दयमुद्दीन आलम, पता बाजार मोहल्ला, डोरंडा, थाना डोरन्डा, जिला रांची का निवासी है।
बाईट - मनीष टोप्पो एसपी खूँटी।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 04, 2025 01:01:26Nawada, Bihar:
बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के मियां बिगहा गांव में 30 वर्षीय राजेश मांझी ने गुस्से और तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पिता चांदो मांझी के अनुसार, राजेश अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद करता था और तीन दिन पहले पिता और पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद गुस्से में था। वह मानसिक तनाव में भी था, घटना के समय घर में कोई नहीं था, और राजेश ने कमरे में बंद होकर रस्सी से फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभा कुमारी ने बताया कि राजेश मानसिक रूप से परेशान था और तनाव में इस कदम को उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिवार ने इसे आत्महत्या बताया है।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 04, 2025 01:01:19Nawada, Bihar:
बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्रा संजू कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवार ने शव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता छोटेलाल मांझी ने बताया कि संजू रोजाना कोचिंग जाती थी। घटना वाले दिन वह समय पर घर नहीं लौटी। रोशन कुमार नामक युवक उसे अपने साथ ले गया था। छोटेलाल जब बेटी को वापस लाने गए, तो रोशन ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। फिर भी वे संजू को घर ले आने में सफल रहे।
परिवार ने साथ में भोजन किया। कुछ देर बाद घर से सूचना मिली कि संजू की मौत हो गई है। परिवार का कहना है कि रोशन की धमकियों के कारण संजू ने फांसी लगाई। संजू की मां ने उसे रोशन के साथ जाने को लेकर डांटा था। हालांकि परिवार के लोगों के द्वारा प्रेम प्रसंग की बातों को इनकार किया जा रहा है.
कादिरगंज थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowSept 04, 2025 01:01:04CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।हॉकी मैच न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: राजगीर खेल परिसर में एशिया कप हॉकी के सुपर-4 मुकाबले में भारत और कोरिया के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। शुरुआत में भारत ने हार्दिक सिंह के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन कोरिया ने जल्द ही दो गोल दागकर 2-1 की बढ़त ले ली। चौथे क्वार्टर में मनदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को बराबरी दिलाई। मैच में कोरिया के गोलकीपर जेहान किम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मुकाबला टफ था, लेकिन टीम ने संघर्ष कर वापसी की और अब जरूरत है मौकों को गोल में बदलने की। आपको बता दें कि राजगीर में झमाझम बारिश के कारण लगभग आधे घंटे तक खेल बाधित भी हा।
बाइट।भारतीय कप्तान
बाइट।हॉकी खिलाड़ी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 04, 2025 01:00:21Varanasi, Uttar Pradesh:
गुरुवार की रात वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस की छापेमारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जहां से 30 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से कई कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
छापेमारी और गिरफ्तारी
रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी के पास एक दो मंजिला इमारत में चल रहे इस अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार आधी रात को छापा मारा। पुलिस की गाड़ियां देखकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। जब पुलिस ने कॉल सेंटर के गेट पर दस्तक दी और अंदर दाखिल हुई, तो वहां का नज़ारा चौंकाने वाला था। पूरे हॉल और केबिन में कई युवक और युवतियां कॉलिंग में व्यस्त थे।
पुलिस ने तत्काल सभी को उनकी जगहों से हटाकर एक जगह इकट्ठा किया। इस दौरान साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि इस कॉल सेंटर का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए हो रहा था।
एडीसीपी नीतू कात्यायन ने बताया कि यह कॉल सेंटर दो स्थानीय मैनेजरों द्वारा चलाया जा रहा था। ये मैनेजर रोज़ाना अपने स्टाफ को कॉल करने के लिए डेटा और विवरण देते थे। पकड़े गए युवक-युवतियां टेलीकॉलिंग के माध्यम से लोगों को निवेश, लोन और पार्सल डिलीवरी के बहाने धोखाधड़ी का शिकार बनाते थे।
ठगी किए गए पैसों को हवाला के जरिए देश-विदेश के खातों में ट्रांसफर किया जाता था। इस रैकेट का नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था, बल्कि विदेशों में भी लोगों को निशाना बनाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से 30 से 32 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें रोहनिया थाने में रखा गया है। इनमें बनारस और नॉर्थ ईस्ट के युवा शामिल हैं। कुछ महिलाओं को भी पकड़ा गया है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की जांच कर रही है।
बाईट- एडीसीपी, नीतू कात्यायन
0
Report
छिंदवाड़ा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि गर्व से कहो हम आदिवासी हैं,हिंदू नही

Chhindwara, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में कहा कि गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं ,मैं कहता हूं शबरी ने राम को बेर खिलाए थे, वह शबरी आदिवासी थी, सिंघार ने कहा कि आदिवासी नेताओं को केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए, पप्पू यादव को बताया ‘कलेक्टर’ सिंघार ने मंच से संबोधित करते हुए जब शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पप्पू यादव का नाम लिया तो उन्हें मजाकिया लहजे में छिंदवाड़ा कलेक्टर कहा ,
14
Report
VPVinay Pant
FollowSept 03, 2025 19:01:01Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant
@ PantVinay
जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर
जयपुर-दिल्ली बाईपास रोड स्थित बंध की घाटी में हुआ बड़ा हादसा
ब्रेक फेल होने पर आधा दर्जन वाहनों को मारी बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर
हादसे में बाइक सवार कैलाश गहलोत की हुई मौके पर दर्दनाक मौत
वहीं 2 व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल
ट्रेलर चालक हुआ मौके से फरार
खलासी को पुलिस ने लिया हिरासत में
हादसे में कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस कर रही हादसे की जांच
14
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 03, 2025 19:00:47Prayagraj, Uttar Pradesh:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ओपी राजभर को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की,
ओपी राजभर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने से नाराज हैं कार्यकर्ता,
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री ने बयान जारी कर ओपी राजभर के बयान की निंदा की,
सीएम योगी से ओपी राजभर को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
byte-
अंकित शुक्ल
राष्ट्रीय मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
14
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 03, 2025 19:00:36Prayagraj, Uttar Pradesh:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ओपी राजभर को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की,
ओपी राजभर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने से नाराज हैं कार्यकर्ता,
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री ने बयान जारी कर ओपी राजभर के बयान की निंदा की,
सीएम योगी से ओपी राजभर को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
byte-
अंकित शुक्ल
राष्ट्रीय मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
14
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 03, 2025 19:00:17Kasganj, Uttar Pradesh:
कासगंज में हिंदू युवक की हत्या मुस्लिम युवकों पर चाकू मारकर हत्या करने का लगा आरोप,पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,गांव में फोर्स तैनात
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज के गांव नवाबगंज नगरिया में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया यह घटना कारित करने के बाद दूसरे पक्ष के आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज नगरिया का है इस गांव के असलम,समसुल और इरशाद ने राजकुमार से करीब दस हजार रु उधार लिए थे कई बार राजकुमार ने पैसे मांगे लेकिन मिले नहीं आज बुधवार के दिन फिर पैसे मांगे तो इतने में ही विवाद शुरू हो गया गाली गलौज से शुरू होकर लड़ाई मारपीट तक आ गई और इनमें से किसी एक व्यक्ति ने चाकू से राजकुमार पर हमला कर दिया जिसमें राजकुमार की मौत हो गई दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल टिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक राजकुमार के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया है दोनों पक्षों में तनाव बढ़ने की आशंका देख पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए फोर्स तैनात कर दिया है। विशेष समुदाय के आरोपी मौके से फरार हो गए है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बाइट एसपी अंकिता शर्मा
17
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 03, 2025 19:00:10Jaipur, Rajasthan:
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान
गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा लगाए गए आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। श्री टीकाराम जूली प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं, मगर वे यह भूल गए की उनकी पार्टी के शासन काल में राजस्थान अपराधों का गढ़ बन गया था। महिला अत्याचार में तो देश के अग्रणी प्रदेशों में राजस्थान की गिनती होती थी। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता स्मार्ट मीटर को लेकर दोगला व्यवहार कर रहे हैं। उनकी सरकार के कार्यकाल में ही प्रदेश में डेढ़ करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का टेण्डर जारी किया गया था तथा लगभग साढ़े पांच लाख स्मार्ट मीटर लगा भी दिए गए थे।
श्री बेढम ने कहा कि कांग्रेस तो चारा चोर की दोस्त बनी हुई हैं। कांग्रेस की चिंता जायज है, क्योंकि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी हैं और उसके नेताओं के पास मुद्दों की भारी कमी हो गई है। इसलिए डोटासरा विधानसभा से भाग रहे हैं, उन्हें रुककर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए। टीकाराम जूली जी को वो समय याद करना चाहिए, जब नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें बोलने से उन्हीं की पार्टी के लोगों ने रोका था। कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एकजुट है।
14
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 03, 2025 19:00:06Raipur, Chhattisgarh:
CM VISHNU DEO SAI X POST
नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों की दिशा में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब GST में भारी कमी कर दी गई है। इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस भी सस्ते हो गए हैं। कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर अब शून्य कर दी गई है।
यह निर्णय Ease of Doing Business और Ease of Living के दिशा में प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है, जिससे नागरिकों का जीवन सरल होगा और उद्योग-व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी।
नवरात्रि के पावन पर्व से लागू होने वाला यह प्रावधान प्रधानमंत्री जी की आम आदमी के जीवन को आसान बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मल सीतारमण जी को धन्यवाद देता हूँ।
14
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के आसाम चौराहे ओवरब्रिज के पास में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भूसी से भरा एक ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया। हादसे में कार ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार परिवार ट्रक पलटने से ठीक पहले समय रहते बाहर निकल गया, जिससे उनकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ओवरलोड वाहन और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था है।
15
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 03, 2025 18:45:28Noida, Uttar Pradesh:
..
आज इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एमवाय हास्पिटल की घटना पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि ऐसी लापरवाही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी
19
Report
PSPrince Suraj
FollowSept 03, 2025 18:45:15Noida, Uttar Pradesh:
REPORTER - आत्मजा.
मोकामा विधानसभा
बिहार की राजनीति में जब भी चर्चा होती है तो मोकामा का नाम अपने आप गूंज उठता है। कभी बाहुबली की दबंगई, कभी जनता की उम्मीदें—मोकामा हमेशा सुर्खियों में रहा है। अब विधानसभा चुनाव से पहले यहाँ का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। वजह है—अनंत सिंह का जेल से बाहर आना।
फिलहाल मोकामा से आरजेडी की नीलम देवी विधायक हैं। उन्होंने 2022 के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। यह सीट पहले उनके पति अनंत सिंह के पास थी, जिन्होंने 2020 का चुनाव जेल से लड़कर जीता था। लेकिन बाद में अपराध के मामलों के चलते उनका निर्वाचन रद्द हो गया और फिर उपचुनाव में नीलम देवी ने भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को लगभग 16,700 वोटों से हराया।
2020 में अनंत सिंह ने आरजेडी के टिकट पर 78,721 वोट हासिल किए थे, जबकि जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 42,964 वोट मिले थे। यानी करीब 35,700 वोटों का अंतर रहा था।
इस बार का चुनावी समीकरण
चुनाव से ठीक पहले अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लोग बड़ा फैक्टर मान रहे हैं। जनता का कहना है कि उन्होंने मोकामा के लिए कामकिया हैं, इसलिए छोटे सरकार को वोट देना है। वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग मानते हैं कि अनंत सिंह लंबे समय तक विधायक रहे, लेकिन क्षेत्र के विकास में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रही।
युवाओं का कहना है कि अबकी बार वोट जाति के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर पड़ेगा। कई लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, इसलिए उनका मानना है कि महागठबंधन का कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, उसे समर्थन मिलेगा। वहीं कुछ मतदाता जनसुराज के पक्ष में भी नज़र आए।
कुल मिलाकर तस्वीर यह है कि सांसद ललन सिंह को लेकर जनता में गुस्सा और एंटी-इंकम्बेंसी साफ दिख रही है। इसका सीधा असर मोकामा में एनडीए उम्मीदवार को नुकसान पहुँचा सकता है।
14
Report