Back
वीर ऋषिराज की अंतिम विदाई: पुष्कर सरोवर में अमर गाथा का विसर्जन!
ADAbhijeet Dave
FollowJul 14, 2025 08:04:15
Ajmer, Rajasthan
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - देश की हवाई सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पाली जिले के वीर सपूत ऋषिराज सिंह देवड़ा को पुष्कर सरोवर की शांत लहरों के बीच सोमवार को अंतिम विदाई दी गई। पांच दिन पहले चूरू के भाणुदा में हुए वायुसेना के जगुआर ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए ऋषिराज की अस्थियां उनके परिजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर विसर्जित की गईं।
वियो -- अस्थि कलश उनके चाचा घनश्याम सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह पुष्कर पहुंचा, जहां परंपरागत रीति से उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित विष्णु प्रकाश राजगुरु ने धार्मिक विधि सम्पन्न करवाई। चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि ऋषिराज सिंह देश सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। एनडीए से चयन के बाद वे तीन वर्ष पूर्व भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में सूरतगढ़ में उनकी पोस्टिंग थी। बुधवार को जगुआर ट्रेनर विमान के अभ्यास उड़ान के दौरान हुए हादसे में वे शहीद हो गए। हादसे में उनके साथ एक और पायलट की भी जान गई थी। शहीद ऋषिराज के पिता जसवंत सिंह होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जबकि मां भंवर कंवर एक गृहिणी हैं। छोटा भाई युवराज अभी पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिराज सिंह देवड़ा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर जीवित रहेगी। पुष्कर सरोवर की लहरों में आज एक सपूत की अमर गाथा समा गई।
बाइट -- चंद्रभान सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 14, 2025 12:10:25Gulmarg, :
As the weather changes in Kashmir Valley, the District Baramulla tourist destination Gulmarg Tangmarg has started. Rainfall
If the rains continued in the same way that there could be a situation like floods in places
Department Meteorology has predicted The weather will remain the same till 17th and if the rains continue in the same way, most parts of Kashmir Valley can be flooded and temperatures have decreased significantly.
Visual and PTC B A Sagar location GULMARG BARMULLA
0
Share
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 14, 2025 12:10:12Dabi Pora, :
*Omar Reviving 'Politics of Graves' to Stoke Unrest and Stay Politically Relevant: Altaf Thakur Says July 13 not Martyrs' Day but a dark chapter of communal violence against Kashmiri Pandits
Srinagar, July 14: Bharatiya Janata Party (BJP) Jammu and Kashmir spokesperson Altaf Thakur on Monday launched a blistering attack on Chief Minister Omar Abdullah and the National Conference, accusing them of reviving “divisive and dangerous politics” under the garb of commemorating July 13.
“Omar Abdullah is shamelessly indulging in the politics of graves just to remain politically relevant. By glorifying the events of 1931, he is whitewashing a day soaked in the blood of innocent Kashmiri Pandits. This is not a tribute—it’s a calculated provocation,” Thakur said in a no-holds-barred statement.
He said the BJP firmly rejects the designation of July 13 as Martyrs’ Day. “This was not a day of martyrdom, but a day when the seeds of communal hatred were sown in Kashmir. It marked the beginning of a violent, exclusionary narrative that targeted minorities,” he said.
Thakur cited historical incidents of brutality against Pandits. “On this very day, four Kashmiri Pandits were raped, murdered, and thrown into the Jhelum at Zaina Kadal. In Baramulla, seven more Pandits were killed. Abdul Qadeer, who led the uprising, didn’t stand for justice—he spearheaded a communal campaign that marginalised the Pandit community,” he said.
The BJP leader further accused Omar Abdullah of double standards. “On one hand, he rolls out the red carpet for tourists to sell peace. On the other, he indulges in separatist appeasement and communal glorification. You can’t have it both ways,” Thakur said.
“This is not about honouring the past—it’s about provoking unrest. Omar Abdullah and the NC are trying to ignite fires that were long extinguished. They want to sabotage the peace and stability that the people of Jammu and Kashmir have embraced,” he added.
Thakur asserted that the BJP will not allow anyone to disrupt the current environment of development and harmony. “We will not stay silent as political opportunists attempt to poison public sentiment for their survival. The people of Jammu and Kashmir have moved on—and so should the NC,” he concluded.
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:09:49Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - छांगुर बाबा और अतीक के बीच गठजोड़ पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने छांगुर बाबा और माफिया अतीक अहमद के बीच पुराने रिश्तों को लेकर बड़ा दावा किया है। दद्दन मिश्रा ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में छांगुर बाबा ने अतीक अहमद के लिए खुलकर प्रचार किया था।
दद्दन मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2014 में जब वह खुद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, उस दौरान छांगुर बाबा ने खुलकर अतीक अहमद का समर्थन किया था।
बीजेपी नेता दद्दन मिश्रा ने दावा किया कि छांगुर बाबा की अतीक अहमद से नजदीकियां जगजाहिर थीं। दोनों कई मौकों पर मंच साझा करते हुए भी देखे गए थे। इसके साथ ही छांगुर बाबा पर माफियाओं से संबंध रखने और उनके लिए काम करने का आरोप भी लगाया।
साथ ही इकौना में संचालित मदरसा जामिया नूरिया फातिमा को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस मदरसे का संचालक सिराजुद्दीन भी संदिग्ध नजर आता है, और ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
वर्ष 2014 में जब मैं चुनाव लड़ रहा था, तब छांगुर बाबा पूरी तरह अतीक अहमद के प्रचार में लगे थे। दोनों के गहरे रिश्ते थे और छांगुर बाबा माफियाओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा था। वहीं छांगुर बाबा और अतीक अहमद के गठजोड़ को लेकर अब सियासत गरमा गई है। देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती हैं।
बाइट - दद्दन मिश्रा, पूर्व सांसद, पूर्व बीजेपी लोकसभा श्रावस्ती प्रत्याशी)
4
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 14, 2025 12:08:33Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर/ वीओ- सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस ने चोरों के अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए गैंग के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए 2लाख 39 हजार की नकदी सहित तीन लाख का जेवरात बरामद किया है। इन अभियुक्तों ने बीते महीने जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में तीन घरों में लाखों की चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बिहार, कुशीनगर, गोरखपुर और सन्तकबीरनगर जिले के हैं जो एक गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से लाखों की नकदी, जेवरात सहित एक देशी तमंचा व एक रिवाल्वर बरामद किया गया है । गिरोह के अन्य सदस्यों की तताश की जा रही है। अभियुक्तों को जेल भेज पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:08:22Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में कृषि विभाग ने खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छापेमारी में कृषि विभाग ने जिंक सल्फेट उर्वरक की 60 बोरे नकली बरामद की है। फिलहाल कृषि विभाग और प्रशासन की टीम ने दुकान को सील करके कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही नकली खाद के नमूने भी दिए गए हैं। कृषि विभाग की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा। कृषि विभाग की टीम ने बंडा ब्लाक के श्याम खाद भंडार पर अचानक छापेमारी की। कृषि विभाग को मौके पर जिंक सल्फेट की 60 बोरिया मिली, जो कि नकली सल्फेट होने की आशंका के चलते कृषि विभाग और प्रशासन की टीम ने सैंपल लेकर दुकान को सील कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि दुकान को सील करने के साथ-साथ इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल कृषि विभाग के छापेमारी से उर्वरक की दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कृषि विभाग का कहना है कि इस तरह की छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
बाईट - विवेक शर्मा, जिला कृषि अधिकारी
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 14, 2025 12:08:15Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
महिला के साथ हुई टप्पे बाजी
पति के साथ जा रही महिला के जेवर लेकर टप्पेबाज हुआ फरार
परेशान महिला ने टप्पेबाज के खिलाफ कार्रवाई को थाना पुलिस को दी तहरीर
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माईलगंज साहनी निवासी महिला रेखा वर्मा पत्नी जगदीश प्रसाद वर्मा के साथ नरायनपुर गढ़िया जा रही थी
तभी कमालगंज रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रॉसिंग पर एक टप्पेबाज युवक महिला को मिला
उसने महिला को रोका और कहा कि आप बहुत परेशान हैं, आप मेरे साथ स्टेशन पर चलिए आपकी समस्या खत्म हो जाएगी
जिस पर महिला अज्ञात युवक के बहकावे में आकर रेलवे क्रॉसिंग के पास प्लेटफार्म पर चली गई
महिला ने बताया कि वहां सीट पर बैठकर अज्ञात युवक ने जेवर उतार कर कागज में रखने को कहा
टप्पेबाज के बहकावे में जाकर सोने की चैन, कान के कुंडल व सोने की अंगूठी उतार कर कागज पर रख दी
उसके बाद टप्पेबाज ने उस कागज पर धागा बांधकर कहा कि आप घर जाकर कागज को खोलना
इसके बाद पति के साथ नरायनपुर गढ़िया स्थित रिश्तेदारी में पहुंची और कागज की पोटली खोली तो उसमें पत्थर निकले
पीड़ित महिला ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ थाना कमालगंज पुलिस को तहरीर दी है
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की
थाना कमालगंज क्षेत्र में पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास कमालगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का मामला
वाइट :-- रेखा वर्मा, पीड़ित महिला
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 14, 2025 12:07:24Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में वाहनों के अवैध पार्किंग से सड़क जाम लोगोवको आवाजाही में हो रही है काफी दिक्कतों का सामना।
बताते चले बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा मे बड़े वाहनों के अवैध पार्किंग से सड़क जाम हो गयी है लिहाजा लोगों के आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी व भाजपा के नेता अविनाश कुमार ने बताया कि बियाडा मे सैकड़ों फैक्ट्रीयां है जिनके द्वारा बाहर से कंपनी मे उपयोग होने वाले कच्चे मालो को मंगवाई जाती है. लेकिन इन कंपनियों द्वारा उनके यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से वाहनों को सड़क पर खड़े करवा दिए जाते है लिहाजा मुख्य सड़क के साथ साथ सम्पर्क पथ भी जाम हो गए है. वाहनों के अवैध पार्किंग के कारण न केवल सड़क जाम होते है बल्कि दुर्घटनाएं भी होती है. खास तौर पर बच्चों को स्कुल जाने मे भी परेशानियों का सामना करना पडती है.स्थानीय लोगों ने सड़क जाम होने पर आक्रोश ब्यक्त किया है, तथा सड़क चौडीकरण की मांग किया है।वहीं बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सड़क जाम होने से परेशानी होती है, इसका चौडीकरण आवश्यक है.
बाइट -- अविनाश कुमार सिंह,
टाइगर फोर्स सह भाजपा नेता
बाइट -- नवीन कुमार सिंह
थाना प्रभारी, बालीडीह
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 14, 2025 12:07:05Dhanbad, Jharkhand:
एंकर--- धनबाद में बालू घाटों की नीलामी परिक्रिया जल्द शुरू होगी.हेमंत सरकार ने जिला प्रशासन को इस मामले में अश्वस्त किया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि सरकार से गाइड लाईन प्राप्त हुआ है.मुख्यमंत्री ने अश्वस्त किया है कि बालू घाटों की नीलामी को लेकर अब कोई समस्या नहीं आएगी. NGT का प्रतिबंध जैसे ही हटेगा नीलामी परिक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. यह बातें उन्होंने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में मिडिया से बातचीत में कही. उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खनीजो के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
भीओ--- धनबाद में जल्द ही बालू घाटों की नीलामी होने जा रही है. नीलामी होने से सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा साथ ही बालू के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर भी रोक लगेगी.झारखण्ड सरकार ने इस मामले में विस्तृत गाइड लाईन जिला प्रशासन को जारी किया है. उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के पश्चात् पत्रकारों को यह जानकारी दी. उपायुक्त की अध्यक्षता में हुईं बैठक में कोयला बालू पत्थर समेत अन्य खनिज के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा bccl के अधिकारियों को एक समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध किए जानेवाले सीजर रेड FIR पर विस्तृत चर्चा बैठक में हुईं है साथ ही कोयला खनन एवं परिवहन से एयर पोलियूशन की जो समस्या आ रही है उसे कंट्रोल करने पर भी चर्चा हुईं है.
बाइट--- आदित्य रंजन, उपायुक्त
भीओ --- जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में एक अहम मुद्दे पर भी चर्चा की गई है कि बीसीसीएल एवं CISF के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों के द्वारा FIR दर्ज करायी जाती है. FIR दर्ज करने से पहले झड़प मामले की पूरी जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं.जाँच के बाद ही FIR होगा.एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बैठक में अवैध खनन के विरुद्ध की गई अबतक के रेड FIR, सीजर की कार्रवाई की समीक्षा की गई है.अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई है.
बाइट--- प्रभात कुमार, एसएसपी
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 12:06:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1407ZRJ_PRTP_CONGRESS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : नगर परिषद प्रतापगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात और कार्यप्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : नगर परिषद प्रतापगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात और कार्यप्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद में योजनाओं का संचालन पूरी तरह से अपारदर्शी हो गया है और चहेती फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
सुशील गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद में घर-घर कचरा संग्रहण, श्रमिक नियुक्ति, सुपरवाइजर तैनाती और नरेगा कार्यों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। इन कार्यों के लिए कितने वाहन, कर्मचारी लगाए गए और कितना भुगतान किया गया, इसकी जानकारी आज तक पार्षदों को भी नहीं दी गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्माण शाखा द्वारा कई कार्यों के टेंडर निकाले गए लेकिन अधिकांश ठेके चहेती फर्मों को दिए गए, वहीं बाकी ठेकेदारों के भुगतान लंबित हैं। वार्षिक टेंडर, सफाई व्यवस्था, स्टोर शाखा की खरीद व कोटेशन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं है। सुशील गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान आयुक्त द्वारा ठेकेदारों से व्हाट्सएप पर रिश्वत मांगी गई, जिसके स्क्रीनशॉट भी ज्ञापन के साथ संलग्न किए गए हैं। उन्होंने मांग की कि समस्त बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
बाईट-सुशील गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 14, 2025 12:06:25Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर नगरपरिषद सभापति के खिलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा,
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने निभाई नाराज पार्षदों को मनाने में अहम भूमिका
शहर में भाजपा कार्यकताओं में उत्साह
राजकरण चौधरी ही रहेंगे भाजपा से नगरपरिषद सभापति
सरदारशहर नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में विपक्षी पार्षदों के पास पार्षद पूरे नहीं होने के कारण वह पार्षद आज सुबह 11 बजे होने वाली नगरपरिषद की बैठक में नहीं पहुंचे, 12 बजे तक निर्वाचन अधिकारी सरदारशहर एसडीम डॉक्टर दिव्या चौधरी ने पार्षदों का इंतजार किया, लेकिन पार्षदों के नहीं पहुंचने के बाद डॉक्टर दिव्या चौधरी ने विश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया। शनि मंदिर से लेकर नगरपरिषद के आगे तक राजकरण चौधरी को जुलूस के रूप में लाया गया। नगरपरिषद के आगे एक मंच सजाया गया जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सारण, सरदारशहर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित आदि भाजपा नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सभापति राजकरण चौधरी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास ना दल की कोई गरिमा है और ना ही सिद्धांत है और वह कहते हैं कि जो हम कहते हैं वह ही सही, अब उनके चेहरे से नकाब उतर चुका है, राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं इस शहर में कई दिनों के बाद आया हूं, मेने जब चौड़ी चौड़ी सड़कों को देखा, चमचमाते सरदारशहर को देखा, तब मुझे पता चला कि सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाया गया, तब मुझे समझ में आया कि कुछ लोग चाहते हैं कि इस शहर के अंदर विकास का कुछ नया इतिहास नहीं लिखा जाए, कुछ लोग सोचते हैं हम ही शहर के आका हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी से बगावत की अब उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देने आया हूं, उन्होंने राजकरण चौधरी से कहा कि मैं सिर्फ आपसे एक ही बात कहना चाहता हूं आप लगातार काम करते रहिए जहां आपका पसीना गिरेगा, वहां पर हमारा खून गिरेगा।
बाइट- राजेंद्र राठौड़, भाजपा नेता
बाइट- डॉ दिव्या चौधरी, एसडीएम
बाइट- राजकरण चौधरी, सभापति
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 14, 2025 12:06:17Barmer, Rajasthan:
कृपया खबर को वेबसाइट के उपयोग में भी लें।
धन्यवाद।
स्क्रिप्ट
बाड़मेर के गड़रा रोड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खबड़ाला में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप सामने आया है। खबड़ाला निवासी प्रताप सिंह और दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए वर्तमान सरपंच गोरधनसिंह के कार्यकाल में हुए विभिन्न वित्तीय घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2020 से 2024 तक सरपंच रहे गोरधनसिंह ने कई विकास कार्यों की स्वीकृति तो ली, लेकिन अधिकांश कार्य धरातल पर कभी पूरे हुए ही नहीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं की आड़ में करोड़ों रुपये की राशि का गबन किया गया।
ज्ञापन में लगाए गए मुख्य आरोप:
1. फर्जी मेटों की वसूली: सरपंच द्वारा अपने कार्यकाल में मनरेगा योजनाओं में फर्जी मेटों से अवैध वसूली की गई।
2. स्वीकृत कार्यों का कागजों में ही निर्माण: राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कई कार्य पंचायत में शुरू तक नहीं हुए, परंतु बजट की सम्पूर्ण राशि सरपंच द्वारा निकाल ली गई।
3. इंटरलिंकिंग रोड घोटाला (2021-22): पंचायत भवन तक रोड निर्माण के लिए ₹14,44,794 स्वीकृत हुए, परंतु आज तक कोई रोड बनी ही नहीं।
4. श्मशान घाट तक ग्रेवल सड़क (2024-25): गांव से श्मशान तक सड़क के लिए ₹32,76,224 स्वीकृत हुए, लेकिन आज दिन तक सड़क का कोई अस्तित्व नहीं है।
5. नाड़ी निर्माण में धोखाधड़ी: नोहड़ियाला गांव में ₹29,23,742 की लागत से नाड़ी निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन उस स्थल पर मिट्टी खोदकर मुरड़ा बेच दिया गया और नाड़ी का निर्माण नहीं किया गया।
6. खेल मैदान निर्माण में लापरवाही: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नोहड़ियाला में ₹14,70,124 की लागत से खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन आज तक स्कूल में कोई मैदान नहीं बना।
7. प्राथमिक स्कूल में खेल मैदान का बजट भी निगला: ₹14,40,277 स्वीकृत होने के बावजूद प्राथमिक विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण नहीं करवाया गया।
8. मॉडल तालाब का कार्य भी अधूरा: ₹असंख्य राशि स्वीकृत होने के बावजूद नोहड़ियाला गांव में मॉडल तालाब का निर्माण नहीं कराया गया।
ज्ञापन में कहा कि सरपंच द्वारा योजनाओं को केवल कागजों में पूरा दर्शाकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने मांग की कि इन सभी मामलों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल
गौरतलब है कि उक्त आरोप ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो यह पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं को पलीता लगाने का गंभीर मामला होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की तस्वीर आज भी वैसी ही है—सड़कें अधूरी, तालाब सूखे और खेल मैदान केवल कागजों में।
अब प्रशासन की बारी
इस मामले में अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत में हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवा कर दोषियों को जवाबदेह बनाया जाए।
बाइट : ग्रामीण
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 14, 2025 12:06:08Dindori, Madhya Pradesh:
खाद्य के लिए परेशान अन्नदाता! खरीदी केंद्र का काट रहे चक्कर
Anchor _ एक तरफ सरकार किसानों के हित के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में खाद्य के लिए किसानों को बेहद जद्दोजहद करना पड़ रहा है, किसान दूर दूर से आकर भूखे प्यासे खाद्य के लिए परेशान हो रहे हैं , यहां अव्यवस्थाओ के बीच खाद्य का वितरण किया जा रहा है ओर जिम्मेदार बेखबर हैं।
VO 01_ रबी की फसल के लिए खाद लेने किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समनापुर ब्लाक मुख्यालय स्थित खाद खरीदी केंद्र में टोकन व्यवस्था होने के बावजूद भी हालात बेकाबू हैं। किसानों को टोकन और खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि कुछ किसान तो खाद लेने के लिए भूखे प्यासे तीन चार दिनों से आ रहे है लेकिन उन्हें खाद नसीब नहीं हो पा रही है खाद न मिलने की वजह से किसान अपने खेतों में रोपा नही लग पा रहा है। किसानो का कहना है कि वे कई किमी दूर से लगातार किराया लगा के आते हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर घर लौटने पर मजबूर होना पड़ता है।
Wkt _
Byte 01_ जेहर सिंह किसान
Vo 02_ समनापुर इलाके के सैंकड़ों किसान खाद्य लेने के लिए खरीदी केंद्र में सुबह से शाम तक इंतजार करते हैं जब उन्हें खाद्य नहीं मिलता तो किसान बैरंग घर वापस लौट जाते हैं खरीदी केंद्र में खाद्य विततक प्रभारी से जब हमने बात किया तो उनका कहना है कि बड़ी तादात में किसान खाद्य लेने के लिए पहुंच रहे है जिससे यह परेशानी बढ़ रही है ,अब सवाल यह है कि समय से अगर किसानों को खाद्य ने मिला तो फसल नुकसान हो सकता है ,अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन अन्नदाताओं के परेशानियों को देखते हुए क्या व्यवस्था करवाता है।
Byte 02 _ प्रशांत सैनी खाद्य वितरक समनापुर
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:06:00Gaya, Bihar:
बीएलओ के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल की खबर चलने पर जिलाधिकारी ने दिए जाँच व विभागीय कार्रवाई का आदेश। अवैध वसूली के मामले में तत्काल प्रभाव से बीएलओ को हटाया गया।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र तत्काल प्रभाव से हटाए गए बीएलओ पर मामला हुआ दर्ज।
मानपुर प्रखंड में बीएलओ के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल की खबर के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने गौरीशंकर (सहायक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है एवं गौरीशकर के विरूद्ध मुफसिल थाना में प्राथमिकी संख्या-681/25 दर्ज की गई है साथ ही उनके निलंबन हेतु अनुशंसा किया गया है।
BYTE- शशांक शुभांकर, जिलाधिकारी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 14, 2025 12:04:52Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में फिल्मी स्टाइल में तलवार से केक काटना एक युवक को भारी पड़ गया
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ केस कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 14, 2025 12:04:12Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी
स्टोरी : सोमवार की सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद इन स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया। प्रशांत विहार का सीआरपीएफ स्कूल इन्हीं स्कूलों में से एक था। बम की धमकी के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। ऐसे में कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी। रोहिणी जिले के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल पुलिस अब ये जांच कर रही है कि आखिर ये धमकी भरा मेल कहा से और किसने भेजा। ताकि जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
TT : राजीव रंजन, डीसीपी, रोहिणी
0
Share
Report