Back
प्रतापगढ़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन!
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 12:06:56
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1407ZRJ_PRTP_CONGRESS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : नगर परिषद प्रतापगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात और कार्यप्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : नगर परिषद प्रतापगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात और कार्यप्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद में योजनाओं का संचालन पूरी तरह से अपारदर्शी हो गया है और चहेती फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
सुशील गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद में घर-घर कचरा संग्रहण, श्रमिक नियुक्ति, सुपरवाइजर तैनाती और नरेगा कार्यों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। इन कार्यों के लिए कितने वाहन, कर्मचारी लगाए गए और कितना भुगतान किया गया, इसकी जानकारी आज तक पार्षदों को भी नहीं दी गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्माण शाखा द्वारा कई कार्यों के टेंडर निकाले गए लेकिन अधिकांश ठेके चहेती फर्मों को दिए गए, वहीं बाकी ठेकेदारों के भुगतान लंबित हैं। वार्षिक टेंडर, सफाई व्यवस्था, स्टोर शाखा की खरीद व कोटेशन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं है। सुशील गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान आयुक्त द्वारा ठेकेदारों से व्हाट्सएप पर रिश्वत मांगी गई, जिसके स्क्रीनशॉट भी ज्ञापन के साथ संलग्न किए गए हैं। उन्होंने मांग की कि समस्त बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
बाईट-सुशील गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 14, 2025 15:37:45Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी स्थित मल्हीपुर गंगा घाट की है। मृतक दोनों छात्र की पहचान खगरिया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौली दुर्गा स्थान के रहने वाले अमित कुमार एवं किशन कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि अमित कुमार और किशन कुमार घर से का के गया था कि आज पहली सोमवारी है। और सोमवारी के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए मुंगेर गंगा घाट जा रहे हैं। उन्होंने बताया है की गंगा स्नान करने के दौरान ही दोनों छात्र डूब गया। और गंगा नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि तभी इस घटना की सूचना परिजनों को मिली। वही आनन फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो एक का शव मिल चुका था। जबकि दूसरा युवक का शव काफी खोजबीन करने के बाद बरामद किया गया है।हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही साहेवपुर कमाल थाने के पुलिस पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के माध्यम से दोनों युवक का शव काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी के पानी से बरामद किया है।फिलहाल पुलिस दोनों युवक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार और किशन कुमार आपस में अच्छे मित्र थे। और गंगा स्नान करने के दौरान दोनों दोस्त की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट परिजन
4
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 14, 2025 15:37:14Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1407ZDN_KTH_ATIKRAMAN_R
कैथल नगर परिषद में ट्रैफिक पुलिस में मिलकर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
एंकर। : कैथल में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है परंतु अतिक्रमण करने वाले दुकानदार नहीं मान रहे हैं. इसी कड़ी के तहत आज कैथल की ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद में मिलकर विश्वकर्मा चौक पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
यहां पर दुकानदार अपना सामान दुकानों के बाहर 10 से 20 फीट तक रख लेते हैं जिससे आने-जाने वाले वाहनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना होने का डर भी बना रहता है आज प्रशासन में वार्निंग देकर सामान हटवाया और कुछ समान को अपने कब्जे में भी लिया।
अतिक्रमण कैथल की एक बड़ी समस्या बन गई है इसका समाधान सिर्फ बड़े जुर्माने और कानूनी कार्रवाई के साथ हो सकता है आपको बता दें कि पहले कैथल में बिजली चोरी बहुत ज्यादा हुआ करती थी परंतु जब से विभाग ने मुकदमे दर्ज कर लाखों रुपए का जुर्माना लगना शुरू किया तो कैथल में बिजली की चोरी लगभग खत्म हो गई है अतिक्रमण भी ऐसी ही समस्या है है कि जो दुकानदार अपनी दुकान से बाहर सामान रख कर बेचते हैं और अतिक्रमण करते हैं उनके ऊपर प्रशासन मुकदमे दर्ज करें और मोटा जुर्माना लगाए तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है।
Byte सुंदर सिंह मुख्य सफाई निरीक्षक नगर परिषद कैथल
Byte नरेश कुमार एस एच ओ ट्रैफिक
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 14, 2025 15:36:37Kurukshetra, Haryana:
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन (संबंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ) ने कुरुक्षेत्र में होने वाले सीएम आवास घेराव और राज्य स्तरीय प्रदर्शन को किया स्थगित, कल चंडीगढ़ में पांच सदस्य सीएम ओएसडी से करेंगे बातचीत
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन सम्बंधित (हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ) के कल कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। और यूनियन के पांच सदस्य कल चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया से बातचीत करेंगे। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा और राज्य महासचिव संदल सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 15 जुलाई को कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव रखा गया था।लेकिन आज उनको कुरुक्षेत्र के मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव कैलाश सैनी ने बुलाया था। और कल मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया से बातचीत का निमंत्रण दिया है। जिसकी वजह से कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कल सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत नहीं हुई या उनकी मांगे नहीं मानी गई। तो यह प्रदर्शन आगे किसी तारीख को निर्धारित करके किया जाएगा।
बाईट;- हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा
बाईट:- राज्य महासचिव संदल सिंह राणा
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 14, 2025 15:36:26Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर: - रायगढ़ जिले के मुड़ागांव में अदानी कंपनी के द्वारा कोयला खदान के लिए जंगलों का कटाई को लेकर ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को ज्ञापन भी सोपे और ग्रामीणों ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि अदानी कंपनी के द्वारा बिना ग्राम सभा के सहमति के पेड़ों की कटाई की गई है और और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसमें शासन प्रशासन की भी मिली भगत है इस पर उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने किया है दरअसल 26 जुलाई को रायगढ़ जिले के मोड गांव में पुलिस प्रशासन लगाकर लगभग 1500 पेड़ों को काटा गया था जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने पुरजोर तरीके से किया था लेकिन सरकारी अमला के द्वारा अवैध रूप से जंगलों को काटा गया क्योंकि अदानी कंपनी फर्जी ग्राम सभा का कागज पेश कर जंगल में पेड़ काटने का NOC लिया था अब ग्रामीण फर्जी एनओसी होने की बात कह रहे हैं क्योंकि अदानी कंपनी के द्वारा जिस NOC की बात कहीं जा रही है उसमें सरपंच का गलत हस्ताक्षर दिख रहा है ऐसे में ग्रामीण फर्जी ग्राम सभा होने का शिकायत रायगढ़ कलेक्टर से किया है कलेक्टर के द्वारा ग्रामीणों को भी आश्वासन दिया गया है।
बाइट 01 अमृत लाल भगत मुड़ागांव सरपंच।
बाइट 02 राजेश मरकाम सामाजिक कार्यकर्ता.
शॉर्ट्स :- ग्रामीणों के शॉट्स ,ग्रामीणों के बाइट,कलेक्टर ऑफिस के शॉट्स।
0
Share
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJul 14, 2025 15:36:17Kulgam, :
Fire & Emergency Services Department Organizes Awareness-cum-Mock Drill Workshop at District Hospital Kulgam
Kulgam,
In a proactive initiative to promote fire safety and preparedness, the Fire & Emergency Services Department Kulgam today organized an Awareness-cum-Mock Drill Workshop at the District Hospital Kulgam. The event was aimed at educating hospital staff and the general public about fire prevention, emergency response, and safety protocols in case of any fire-related incident.
The programme featured informative presentations, live demonstrations, and hands-on mock drills designed to enhance awareness and ensure that participants are well-equipped to handle emergencies. Officers from the Fire & Emergency Services Department briefed the attendees on key safety measures, the importance of early fire detection, evacuation procedures, and the use of firefighting equipment.
Medical staff, hospital administration, and members of the public actively participated in the mock drill, which simulated a fire emergency to test the preparedness and coordination of the hospital’s response team.
Speaking on the occasion, officials from the Fire & Emergency Services emphasized the importance of such programmes in reducing fire-related risks and strengthening the safety infrastructure of critical public institutions like hospitals.
The department reiterated its commitment to community safety and called upon all stakeholders to remain vigilant, well-informed, and trained to respond swiftly during fire emergencies.
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी में दस हजार पौधे एसएमएलजी बेवरेजेज पेय पदार्थ प्लांट की तरह से रोपित जाने का लक्ष्य है । इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत क्षेत्र के छिड़ा त्रिसुंडी रायपुर के शिक्षण संस्थानों में कंपनी में प्रशिक्षण कर रहे छात्र छात्राओं ने पौधारोपण किया ।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है। प्लांट वीपी पंकज ने टीम को जागरूक किया कि किस तरह से बच सकें
14
Share
Report
KSKuldeep Singh
FollowJul 14, 2025 15:10:13Gobindpura, Punjab:
Banur - बनूड़ के मुख्य बाजार में स्थित मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई। एडवोकेट किरनजीत पासी ने जानकारी देते बताया कि इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा शहर के गली मोहल्लों और मार्केट के अलावा विभिन्न मंदिरों से होकर निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ो भक्तजनों हिस्सा लिया। बसंती माता मंदिर में संगत के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रेमचंद थंमन, राकेश कुमार मेहता, बलबीर सिंह मोलीवाला, गोकुलचंद के अलावा अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
8
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में किया गया; जिसके अंतर्गत दौड़,भाला फेंक, गोला फेंक व चक्का फेंक की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं । प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उक्त प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में श्री बीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता (जीवन विज्ञान) श्री शक्ति कुमार चौरसिया, प्रवक्ता (हिंदी), श्री कैलाश चंद्र भूषण यादव स० अ० (सामाजिक विज्ञान) ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
5
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम सभा पीढी मे स्थित तपेश्वर नाथ मंदिर मे सावन के पहले सोमवार को हजारो श्रदालुओ ने शिव लिग मे भोर से पूजा अर्चना कर जला अभिषेक किया सोमवार को भोर मे शिवलिग पर श्रदालुओ ने जल अभिषेक किया वही मंदिर सीमित के संरक्षक भवानी दत्त दीक्षित ने बताया कि मंदिर परिसर मे कावरिया को रात्रि मे विश्वराम करने की व्यवस्था की गई वही भण्डारे का भी आयोजन किया गया वही भोर मे .. मंदिर के शिवलिग पर जला अभिषेक किया वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्रीराम पाण्डेय दल बल के सुरक्षा व्यवस्था के लिय प्रशासन मुस्तैक रहा इस मौके पर शिव कृष्ण दत त्रिपाठी उर्फ सचिव बाबा मंनदा खिनी अमन मिश्रा संजय गुप्ता भोले सचिन उमा शंक
3
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 14, 2025 15:06:52Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - सरकारी ज़मीन से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खलिहान की जमीन पर बने अवैध मकान को बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया गया है।
श्रावस्ती जिले के इकौना इलाके के केशवापुर गांव में खलिहान की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया मकान अब जमींदोज हो गया है। स्थानीय प्रशासन की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया है।
इस बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। और कुछ ही देर में सरकारी जमीन पर बना पक्का मकान मलबे में तब्दील हो गया।
2
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 14, 2025 15:06:43Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में लगातार हो रही बारिश और केन नदी के बढ़ रहे जलस्तर के चलते लगातार बाढ़ से हालात बनते जा रहे हैं। आज बांदा का पैलानी तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले पलरा - पैलानी मुख्य सड़क मार्ग के नरी गांव में बने नाले के ऊपर से पानी जा रहा है जिसमें बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते दिख रहे हैं। देर रात से नाले के ऊपर से पानी चल रहा है बावजूद प्रशासन ने अभी तक यहां पर नाव तक नहीं लगाई है। दर्जन हरगांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है हजारों लोग प्रभावित है।जिला प्रशासन की बाढ़ को लेकर के भारी लापरवाही देखने को मिल रही है मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी जिले के अधिकारी और संबंधित विभाग बेहद ही लापरवाह बने हुए हैं।आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं। मासूम बच्चे भी स्कूल जाते दिख रहे हैं और रपटे के ऊपर से तेज बहाव है ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। वही एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें एसडीएम अंकित द्वारा फोटो खींचते दिख रहे हैं और बगल से पानी से गुजरते ऑटो और वहां निकल रहे हैं पानी के बहाव से होते हुए..
बाइट -नैना (छात्रा)
बाइट -जुबैर
बाइट - नूर मुहम्मद
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 14, 2025 15:06:34Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad
Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1407ZUP_FZB_hadsa_R)
Date--14/07/2025
हादसे में मां और बेटे की मौत
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार एक कार डिवाइदर सें टकरा गई, हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हुयी है जबकि 4 लोग गंभीर घायल है, कार सवार खाटू श्याम सें दर्शन कर लौट रहे थे, पुलिस मामले की जाँच कर रही है
Vo - आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 51 के पास उस वक्त हुआ जब खाटू श्याम दर्शन से लौट रही एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतकों की पहचान उन्नाव जनपद के थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव सकुराबाद निवासी मां और उसके बेटे के रूप में हुई है। सभी लोग धार्मिक यात्रा पर खाटू श्याम गए थे और दर्शन के बाद वापस घर लौट रहे थे।
Byte - मृतक का भाई
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 14, 2025 15:06:26Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
बरसात
मुख्य रास्तो पर बरसाती पानी भराव से आमजन को हुई परेशानी
फतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र सोमवार शाम झमाझम बरसात होने से आम जन को उमस गर्मी से राहत मिली। सोमवार को कस्बे मे दिन भर आसमान मे बादल छाये रहे तो दिन मे दो तीन बार हल्की बरसात भी हुई मगर कस्बे में शाम को हुई जोरदार बरसात से मुख्य सडक मार्ग सहित निचले इलाके बरसाती पानी से लबालब हो जाने की वजह से लोगों को परेशानी के साथ आवागमन करना पड रहा है। कस्बे के मण्डावा रोड,पुराने सनिमा हॉल तिराहा,गहणिया मंदिर मार्ग, सारनाथ मंदिर मार्ग तथा ठलावा आश्रम सहित रोडवेज बस स्टेण्ड से आशाराम मंदिर के आगे बावडी गेट पर बरसाती पानी का भराव हो जाने की वजह से दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। कस्बे के मुख्य रास्तो सहित अनेक स्थानो पर बरसाती पानी का भराव हो गया एव नगरपरिषद प्रशासन के पानी निकासी की व्यवस्थाओ की एक बार फिर पोल खुल कर सामने आ गई।
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 14, 2025 15:06:14Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट
बीच बचाव में आये पुलिस कर्मियो से भी मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वाइरल
कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज का मामला।
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 14, 2025 15:06:05Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
उन्नाव की तंदूरी चाय,चोखा बाटी के दीवाने हुए अभिनेता आशीष विद्यार्थी।
बॉलीवुड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डाला वीडियो।
उन्नाव के ढाबे की चाय और चोखा बाटी की करी प्रशंसा।
उन्नाव में शिव ढाबा पर खाया था चोखा बाटी।
जाजमऊ पुल के पास बिक रहें अमरूदों की भी करी प्रशंसा।
कहा अमरुद अपने साथ मुंबई लेकर जाएंगे।
लखनऊ कानपुर हाइवे के सफर के भी मुरीद हुए आशीष विद्यार्थी।
बॉलीवुड अभिनेता है आशीष विद्यार्थी।
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में कर चुके हैं काम।
0
Share
Report