Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

धनबाद में बालू घाटों की नीलामी: सरकार ने दी बड़ी राहत!

NMNitesh Mishra
Jul 14, 2025 12:07:05
Dhanbad, Jharkhand
एंकर--- धनबाद में बालू घाटों की नीलामी परिक्रिया जल्द शुरू होगी.हेमंत सरकार ने जिला प्रशासन को इस मामले में अश्वस्त किया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि सरकार से गाइड लाईन प्राप्त हुआ है.मुख्यमंत्री ने अश्वस्त किया है कि बालू घाटों की नीलामी को लेकर अब कोई समस्या नहीं आएगी. NGT का प्रतिबंध जैसे ही हटेगा नीलामी परिक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. यह बातें उन्होंने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में मिडिया से बातचीत में कही. उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खनीजो के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई भीओ--- धनबाद में जल्द ही बालू घाटों की नीलामी होने जा रही है. नीलामी होने से सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा साथ ही बालू के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर भी रोक लगेगी.झारखण्ड सरकार ने इस मामले में विस्तृत गाइड लाईन जिला प्रशासन को जारी किया है. उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के पश्चात् पत्रकारों को यह जानकारी दी. उपायुक्त की अध्यक्षता में हुईं बैठक में कोयला बालू पत्थर समेत अन्य खनिज के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा bccl के अधिकारियों को एक समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध किए जानेवाले सीजर रेड FIR पर विस्तृत चर्चा बैठक में हुईं है साथ ही कोयला खनन एवं परिवहन से एयर पोलियूशन की जो समस्या आ रही है उसे कंट्रोल करने पर भी चर्चा हुईं है. बाइट--- आदित्य रंजन, उपायुक्त भीओ --- जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में एक अहम मुद्दे पर भी चर्चा की गई है कि बीसीसीएल एवं CISF के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों के द्वारा FIR दर्ज करायी जाती है. FIR दर्ज करने से पहले झड़प मामले की पूरी जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं.जाँच के बाद ही FIR होगा.एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बैठक में अवैध खनन के विरुद्ध की गई अबतक के रेड FIR, सीजर की कार्रवाई की समीक्षा की गई है.अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई है. बाइट--- प्रभात कुमार, एसएसपी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top