Back
सहरसा में जमीन विवाद: गोलीबारी और मारपीट का वायरल वीडियो!
Saharsa, Bihar
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के भवड़ा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में गोलीबारी व मारपीट की घटना हो गई, मारपीट की इस घटना दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हांथों में लाठी डंडे लेकर गालीगलौज कर रहे हैं तो वहीं एक शख्स हाँथ में तमंचा लिए गोली मारने की धमकी दे रहा है और इस दौरान वो फायरिंग भी करता है गनीमत रही कि गोली किसी को नही लगी. जानकारी मुताबिक सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत के भवड़ा गांव निवासी विन्देश्वरी यादव एवं पतरघट थाना क्षेत्र के मोती पोखर गांव निवासी अमित यादव के बीच 22 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. बीते कल गुरुवार को अमित यादव अपने अन्य परिजनों के साथ भवड़ा गांव पहुँच उक्त विवादित जमीन को जोतने लगा. जिसकी जानकारी मिलने पर भवड़ा गांव निवासी विन्देश्वरी यादव का भाई कमलेश्वरी यादव अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुँच जमीन जोतने का विरोध जताने लगा. इस दौरान मारपीट की घटना में कमलेश्वरी यादव व सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के सहयोग से ईलाज हेतु सीएचसी लाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है. मामले में एक व्यक्ति अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement