Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

गोकुल सेतिया का बड़ा आरोप: पूर्व तहसीलदार ने सेटिंग की कोशिश की!

VIJAY KUMAR
Jul 04, 2025 08:08:44
Sirsa, Haryana
सिरसा।  सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का बड़ा आरोप।  पूर्व तहसीलदार ने मेरे साथ भी सेटिंग करने की कोशिश की।  तकरीबन 200 लोगों के पास मेरे पास सिफारिश के लिए गया था पूर्व तहसीलदार भुवनेश कुमार।  मैं तो 9 महीने से भुवनेश कुमार पर निगरानी लगाए हुआ था।  लगातार भुवनेश कुमार के भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी।  मेरे पास सिफारिश के लिए कितने लोगों  को पैसों का प्रलोभन दिया गया।  4 - 5 आदमी भी मेरे से सेटिंग करवाने के लिए तैयार भी हो गए थे।  जब मुझे इस मामले की जानकारी मिली तो मैंने उन लोगों को अपने से दूर कर दिया।  मेरे को कोई पैसों का लालच नहीं है न तो मैं किसी से पैसे लेता हूँ और न ही किसी को मेरे नाम से पैसे लेने दूंगा।  मैं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस चाहता हूँ।   मैं अपनी छवि पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगने दूंगा।  मेरे छवि पर  कोई आंच आएगी तो मैं बर्दाश्त नहीं करुगा।   गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा से मैंने फ़ोन पर भी भुवनेश कुमार की शिकायत की थी।  मेरे रिश्तेदारों के पास मेरे से सेटिंग करने के मकसद से पूर्व तहसीलदार गया था।  मेरे किसी साथी ने किसी मामले में मेरा नाम लेकर थाने में फोन कर आरोपी को छुड़वा दिया था।  अगर आगे से मेरा नाम लेकर किसी भी अफसर को किसी ने फ़ोन किया तो उसका पर्दाफाश मैं करुगा।  मैं लोगों को जागरूक करने के लिए ही फेसबुक पर वीडियो अपलोड करता हूँ।  =========================================== कांग्रेस के संगठन बनने से पहले ही सिरसा विधायक गोकुल सेतिया का बड़ा आरोप।  सिरसा नगर परिषद् चुनाव में सिरसा से कांग्रेस नेताओं के कारण ही चुनाव हारे।  कालांवाली में नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस नेताओं की एकजुटता के चलते चुनाव जीते।  कांग्रेस पार्टी पर गोकुल सेतिया का बड़ा तंज।  पार्टी में मुझे प्यार करने वाले बहुत लोग है।  सिरसा नगर परिषद चुनाव में गिनती के कांग्रेसी थे।  कालांवाली के नगर पालिका के नवनियुक्त प्रधान महेश कुमार और विधायक शीशपाल केहरवाला को बधाई दी।  आने वाले दिनों में कांग्रेस और मजबूत होगी।  जल्द बनेगा कांग्रेस का नया और मजबूत संगठन। 
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement