Back
शांति से मनाएं मुहर्रम: पुलिस ने किया फ्लैग मार्च!
Sheikhpura, Bihar
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी में जुट गया है।इसी कड़ी में शेखपुरा नगर थाना द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।भारी संख्या में पुलिस जवान द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दल्लु चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक से लेकर जमालपुर तक फ्लैग मार्च किया।इस संबंध में एएसआई ने बताया कि मुहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है। जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई पर्व में माहौल बिगाड़ना या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस की उस पर पैनी नजर रहेगी। फ्लैग मार्च के साथ ही जमालपुर मोहल्ला में शराब कारोबारियों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया ताकि शराब बिक्री पर लगाम लगाया जा सके। एएसआई ने कहां की इस दौरान पुलिस जवान विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर डॉग स्कॉर्ड की टीम के साथ अवैध शराब के गतिविधि पर भी नजर रखेगी। उन्होंने आम लोगो से शांति सद्भाव के साथ पर्व मनाए जाने की अपील किया है।गौरतलब है कि मुहर्रम को लेकर 18 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को तैनात किया गया है।
वाईट - राजकुमार - एएसआई नगर थाना
वाईट - शहबाज खान -वार्ड पार्षद 08
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-युवकों में हुई हिंसक झड़प वीडियो वायरल
Anchor :- धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित एक निजी कम्पनी के बाहर शुक्रवार दोपहर युवकों में हिंसक झड़प हो गई। मजदूरों और ठेकेदार के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, बेल्ट और पत्थरों से मारपीट होने लगी। कंपनी के गेट के सामने मजदूरों की बेल्ट से पिटाई की गई। आसपास के रहवासियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा जा रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है की तिरुपति बालाजी कंपनी के ठेकेदार की ओर से अक्सर इस तरह की गुंडागर्दी की जाती है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Sukma, Chhattisgarh:
एंकर
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा आज सुकमा के एकदिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और विकास से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत की। शाला प्रवेश उत्सव के तहत नवप्रवेशी बच्चों को बैग, गणवेश और पुस्तकें वितरित की गईं, साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका प्रदान कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया गया।"
"इसके बाद उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया और मातृत्व सम्मान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।"
"दौरे के अंतिम चरण में गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा करते हुए बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बाईट विजय शर्मा गृहमंत्री छत्तीसगढ़
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट और अपहरण की घटना सामने आई है इस मामले में बोरी पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही शिक्षक को सुरक्षित छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
वी/ओ-दरअसल लिटिया की रहने वाली सुनीता देशलहरे ने 3 जुलाई को थाना बोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उसके पति दीपक देशलहरेजो कि पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक हैं जिन्होंने फोन पर सूचना दी कि चार लोग स्कूल में घुस आए हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं आरोपियों ने दीपक को जबरदस्ती कार में डालकर पीटते हुए स्कूल से बाहर ले गए इतना ही नहीं उन्होंने दीपक की बाइक भी जबरन छीन ली खरिमन बंजारे,सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर और सावित्री बंजारे का दावा था कि दीपक के भाई ने उनसे उधार लिया था और अब वे ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे थे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की कुछ ही घंटों में शिक्षक दीपक देशलहरे को सकुशल बरामद कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को ज़ब्त किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है घटना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 140, 308(5) और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है.
बाईट- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में नाइट बाज़ार की दुकानों को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम।
3 साल पहले ही स्मार्ट सिटी ने दस करोड़ की लागत से बनाया था नाइट बाजार।
0
Share
Report
Jind, Haryana:
जींद में निगरानी कमेटी की मीटिंग में पहुंचे तीन सांसद
सांसद सैलजा रेलवे जेई से नाराज,
NHAI अधिकारियों को फटकारा, FIR की चेतावनी
सरकार की योजनाओं का अंत्योदय तक न पहुंचने की सरकार जिमेदारी ले -----सांसद कुमारी शैलजा
सरकार गरीबों के साथ कर रही है भद्दा मजाक----शैलजा
सरकार गरीबी को नही ग़रीबो को खत्म करने में लगी----शैलजा
नेशनल हाइवे व रेलवे अधिकारियों से सन्तुष्ट नही ---कुमारी शैलजा
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर जींद में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (DDMC) की बैठक में तीन सांसद पहुंचे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। मीटिंग में सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के अलावा डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून मौजूद रहे।
वीओ। बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ-सफाई नहीं होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी सैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया। संबंधित जेई की जगह दूसरी महिला जेई खड़ी हुई तो उससे पूछा गया, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई। जिसको लेकर फटकार लगाई ।
वीओ। शैलजा ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उसकी निगरानी भी करें, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें
वीओ। शैलजा ने दुखद व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजना को नेशनल हाइवे के अधिकारी व रेलवे विभाग के अधिकारी गम्भीरता से नही ले रहे जिस कारण जनता को परेशनियां हो रही है । उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करे तभी जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि ये वेलफेयर का काम है इसमे कोई पार्टी बाजी नही होनी चाहिए ।
वीओ----- उन्होंने कहा चाहे सफाई की बात हो, कचरे की बात हो,रेलवे विभाग की बात हो सब आंखों के सामने है धरातल पर कुछ नही है तो हम सन्तुष्टि कैसे कर सकते है , विभागों का ही आपस मे तालमेल नही है एक दूसरे पर धौंप देते है
वीओ ----बिज़ली की बात करे तो लोग तंग है अधिकारी उनकी बात का ढंग से जवाब नही देते ।
वीओ --------शेलज ने कहा कि सरकार गरीबी को नही गरीबों को खत्म करना चाहती है ताकि उनका नाम ही उड़ जाए, सरकार गरीबों को कुछ देना नही चाहती अगर देती है तो उनके दाम ऐसे कर देते है की उसे केवल अमीर लोग खरीद सके । उन्होने कहा की आंकड़ो में कहेगे 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है क्या ये गर्व की बात है । गरीब क्यो कटोरा लेकर बैठा रहे । बीजेपी सरकार गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है ।
वीओ -----शैलजा ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए हम सरकार व अधिकारियों के कार्य से सन्तुष्ट नही है कहीं बजट की समस्या है , सरकार को जिमेदारी लेनी होगी सरकार की स्कीमें अंतोदय तक क्यो नही पहुंच रही ।
सरकार नॉकरियो के नाम पर ढ़कोसला कर रही है पीएचडी वाले बच्चे भी ग्रुप डी की नॉकरी करने को मजबूर है
बाईट----- सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जिले में आशियाना व कार्यालय प्रवेश को लेकर पूजा पाठ ब्राह्मणों ने कराई थी संपन्न।
Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल 3 जुलाई को समाजवादी पार्टी के कार्यालय और अपने आवास का उद्घाटन किया तथा इसका नाम पीडीए भवन रखा। उस अवसर पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये कार्यों की याद दिलाए, तो यह भी कहा कि अगर सरकार बनेगी तो सरकार किन-किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी।
V.O. 1 :- वहीं अखिलेश यादव के नए घर प्रवेश में किसी मौर्य समाज के व्यक्ति ने पूजा पाठ किया, जिसकी अफवाहें सामने आ रही हैं। जबकि इस गृह प्रवेश में पूजा पाठ 5 युवा ब्राह्मण ने संपन्न कराई। जिसमें चार आजमगढ़ के वहीं एक मऊ जिले के रहने वाले बताये गये। जिसमें 1. अतुल पांडेय, ग्राम खालिसपुर, बरोही फ़त्तेपुर आजमगढ़, 2. ऋषभ पाठक ग्राम लीलापुर चकदिना ख़ां, भदुली आजमगढ़, 3. चंदन पांडेय (ज्योतिषी) ग्राम जगदीशपुर चौंकू बाजार आजमगढ़, 4. गुंजन पाठक, ग्राम सातीपुर गोरिया बाजार, बिलरियागंज, आजमगढ़, 5. सूरज तिवारी ग्राम बख्तावरगंज, जनपद मऊ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे थे। जबकि इटावा की घटना को लेकर जहां पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों का आक्रोश है। वहीं आजमगढ़ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गृह व कार्यालय प्रवेश में हुए सम्मिलित इन पांच ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ संपन्न को लेकर जिले के ब्राह्मणों ने इनका विरोध व बहिष्कार को लेकर बैठक की। इस गृह प्रवेश को लेकर पूजा पाठ में सम्मिलित हुए पं ऋषभ पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दिन सुबह 7 बजे बुलाया गया जो 10 बजे तक किया गया, जिसमें 5 ब्राह्मण सम्मिलित हुए। वहीं बनारस के ब्राह्मणों को बुलाए जाने को लेकर कहा हमें नहीं जानकारी है। बताया कि गृह प्रवेश को लेकर पंचांग पूजन, आदिवास्तु पूजन के बाद गृह प्रवेश कराया गया।
Bite :- पं. ऋषभ पाठक
V.O. :- इस कार्यक्रम को लेकर सपा के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एजेंडा खड़ा किया जा रहा है, यह सारी बातें अफवाह है। पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा कि जिनको बुलाया गया वह लोग श्रद्धापूर्वक आये और खुशी-खुशी कार्यक्रम व गृह प्रवेश को संपन्न कराया, जहां कोई समस्या नहीं रही। इसमें 5 से 6 ब्राह्मणों ने अच्छे माहौल में कार्यक्रम को संपन्न करने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी के लोग अफवाह फैला रहे हैं। काला झंडा को लेकर कहा कि ब्राह्मणों ने नहीं दिखाया यह कुछ भाजपा के पदाधिकारी ने जानबूझकर एक मैसेज देने का काम किया।
Bite :- अशोक यादव, सपा प्रवक्ता
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में दो बाइकों की आपस मे हुई जोरदार भिड़त,
हादसे मे 2 की हुई मौत 2 गंभीर रूप से हुए घायल,
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल,
पुलिस ने मृतकों के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
जालौन के गोहन थाना क्षेत्र की घटना।
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में आपसी वर्चस्व गुटबाजी के चलते दो समुदायों में हुई आपस में भिड़ंत में एक के लगी गोली एक घायल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी
एंकर--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आपसी गुटबाजी और वर्चस्व के चलते दो समुदाय के युवकों में आपस में भिड़ंत हो गई।युवकों की आपसी भिड़ंत में एक युवक के सीने में गोली लगी है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के युवक हिंदू समुदाय के युवक की पिटाई करने उसके मोहल्ले में गए थे जहां पर पिटाई करने के बाद फायरिंग भी की गई।इस फायरिंग के दौरान एक युवक के गोली लगी है। फिलहाल घटना के बाद गोली लगने से घायल अलग-अलग समुदाय के युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां से एक युवक को लखनऊ रेफर किया गया है पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
Vo--हरदोई के कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार गांव में आज उस समय दहशत फैल गई जब अचानक लोगों को फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी।लोग मौके पर पहुंचे तो देखा शामिल नाम के एक युवक के सीने में गोली लगी हुई थी जो मौके पर घायल पड़ा था जबकि इसी मोहल्ले का रहने वाला शिवा घायल अवस्था में था जिसे उसके परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज ले गए। कुछ देर बाद शामीन के घर के लोग भी उसे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे।बताया गया है कि शामीन और शिवा के बीच में कुछ तकरार हुई थी,जिसमें शिवा ने शामीन के घर कोतवाली शहर स्थित मंगली पुरवा मोहल्ले में अपने कुछ साथियों के साथ आज दोपहर हमला बोला था। उसी का बदला लेने के लिए आज शाम शामीन ने अपने साथियों के साथ शिवा के मोहल्ले महोलिया शिवपार में जाकर उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की।इसी दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई बताया जाता है कि इसी फायरिंग के दौरान शामीन को गोली लग गयी।फिलहाल पुलिस ने शामीन के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गोली मारने का मामला दर्ज किया है।वहीं पुलिस पूरे मामले में घटना की वजह जानने की कोशिश कर रही है पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट -- शिवा घायल युवक
बाइट -- रोशनी शामीन की बहन
बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3.29 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश
पुलिस ने तीन साइबर ठगो को किया गिरफ्तार
साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर फर्जी गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐंठे करोड़ों रुपये
2 आरोपी दिल्ली से, 1 आरोपी नोएडा से दबोचा गया
ठगी के 17 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कराए
बुजुर्ग महिला को साइबर ठगो ने कहा था उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों से गैंबलिंग और अवैध हथियार खरीदे गए है
जांच का डर दिखाकर साइबर ठगो ने बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया था
पहले पीड़िता के लैंडलाइन पर किया गया था फर्जी कॉल
गिरफ्तार आरोपी दुपिन्दर सिंह उर्फ गिन्नी के खाते में आए 93 लाख रुपये
दूसरा गिरफ्तार आरोपी विनय समानिया 25% कमीशन पर बैंक अकाउंट बेचता था
तीसरा गिरफ्तार आरोपी मंदीप सिंह 71 लाख रुपये ठगी के ट्रांसफर कराए, बदले में मिला सिर्फ 50 हजार
बुजुर्ग महिला ने 30 जून को दर्ज करवाया था मुकदमा।
तीनों आरोपियों को न्यायलय के सामने पेश कर अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी
बाइट-- मनीषा सिंह (एडीसीपी नोएडा)
0
Share
Report
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में धीरज हत्याकांड में हुए तीन अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण
हत्याकांड में मिले पुलिस को अहम सुराग
कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्व लगातार अलग-अलग उनके छिपने के ठिकानों तथा उनके घर पर छापामारी किया जा रहा था
हत्या का कारण उन्होंने आपसी रंजिश, जमीन खरीद बिक्री व मारपीट को बताया
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पूर्व दिवंगत मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में में भी आरोपित रहा है
कटिहार नगर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र धीरज हत्याकांड में शामिल पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण तीन अभियुक्त माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 29 जून की रात्रि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत धीरज कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस संदर्भ में मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन के
आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं०-144 / 25 दि0-30.06.25 धारा-103 (1) / 61 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी 07 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक - सह - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए हत्याकांड में संलिप्त प्राथमिकी व अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था । गठित छापामारी दल द्वारा कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्व लगातार अलग-अलग उनके छिपने के ठिकानों तथा उनके घर पर छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस टीम के लगातार अपराधकर्मियों के छिपने छापामारी करने के कारण कांड में संलिप्त तीन प्राथमिकी नामजद अभियुक्त साकेत शुभम उर्फ तारे पासवान, अमन खान उर्फ अम्मार खान एवं सूरज पासवान माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया । पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पूर्व दिवंगत मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में में भी आरोपित रहा है । हत्या का कारण उन्होंने आपसी रंजिश, जमीन खरीद बिक्री व मारपीट को बताया है ......
बाइट -- वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
-- हत्याकांड का फाईल विजुअल --
0
Share
Report