Back
नावां में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, क्या पुलिस करेगी खुलासा?
Nagaur, Rajasthan
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_ FSL टीम पहुची नावां चोरी की वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने
नावा के मालियों की ढाणी में कल दिनदहाड़े हुई थी लाखो की चोरी
पीड़ित सूरजमल माली ने रिपोर्ट में करीब 15 से 16 लाख रुपये के जेवरात व नगदी की चोरी होने बताया
BODY_ डिडवाना जिले के नावां शहर के बियानी पेट्रोल पम्प के पास मालियों की ढाणी में कल शाम को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक मकान से लाखों रुपये की नगदी व सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । सूचना पर नावा पुलिस व सीओ कुचामन अरविंद विश्नोई ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया । पीड़ित सूरजमल माली ने देर शाम को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना के समय वे मजदूरी पर गए हुए थे जब शयमा छुट्टी से लौटे तब घटना का पता चला । चोरी में 5 लाख 60 हजार रुपये नगद व 8 से 9 तोला सोने के जेवरात,डेड किलो चांदी के जेवरात चोरी होने बताया । 15 से 16 लाख रुपये के समान व नगदी चोरी होने की सूचना पर पुलिस महकमा भी अलर्ट रहकर वारदात का खुलासा करने में जुटा हुआ है। चोरी की बड़ी वारदात को देखते हुए नागौर से FSL टीम भी नावा पहुची ओर मौके से साक्ष्य जुटाए। FSL टीम इंचार्ज नबाब खा ने बताया कि मौके से साक्ष्य लिए है जिनकी लेब में जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। जांच अधिकारी हेडकॉस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही टेक्निकक टीम की सहायत से भी अज्ञात चोरों की तलाश के प्रयास किये जा रहे। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द चोरी की वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाईट 01 नरेश कुमार- हेडकॉस्टेबल नावा थाना
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement