Back
राजसमंद में कुंभलगढ़ विवाद: हिंदू और मुस्लिम समुदाय की अहम बैठक!
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
नोट,,,,,,महोदय इस स्लग से विजुअल और डीएम की बाइट उठाने का कष्ट करे,,,,
0407ZRJ_RSM_FORT_FILE_R7
राजसमंद से बड़ी खबर हिंदू संघर्ष समिति की ओर से कुंभलगढ़ के बाजार बंद मामला, आज राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनों पक्षों के लोग, राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा और राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी से की वार्ता, राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जी मीडिया को पूरे मामले को लेकर दी जानकारी, पुरातत्व विभाग की सहमति के बाद इस बार रूट में कुछ संशोधन किया है, कानून व्यवस्था को देखते हुए रूट में किया गया है कुछ संशोधन, मुस्लिम समुदाय ने दो दिन प्रशासनिक दिशा निर्देश के अनुसार धार्मिक आयोजन मामले का दिया आश्वासन, कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने हिंदू संगठनों से भी की है अपील, समाज के सभी लोग आपसी भाईचारे से मिलकर मनाएं धार्मिक त्यौहारों को, कुंभलगढ़ दुर्ग देश का है एक प्रमुख पर्यटन स्थल, हिंदू संघर्ष समिति के रजनीश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, पुरातत्व विभाग के जो अधिकारी है वह हिंदू समाज के लोगों के साथ भेदभाव करते हैं, कुंभलगढ़ दुर्ग में हिंदू समाज द्वारा पर्व मनाने पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी नियमों का हवाला देते हैं, प्रशासनिक अधिकारियों से आज जो वार्ता हुई है उसमें हमें सकारात्मक आश्वासन मिला है, राजसमंद। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में धार्मिक आयोजन को लेकर उठे विवाद के बीच आज बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि आज हिंदू संघर्ष समिति और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा और एसपी मनीष त्रिपाठी के साथ दोनों पक्षों की अहम बैठक हुई। जी मीडिया से राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बात करते हुए बताया कि पुरातत्व विभाग से बात करते हुए प्रशासन ने रूट में कुछ बदलाव करते हुए सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।आपको बता दें कि राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में धार्मिक आयोजन के रूट को लेकर पिछले दो दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है। हिंदू संघर्ष समिति के रजनीश शर्मा ने इस मामले में पुरातत्व विभाग के कुछ अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। रजनीश शर्मा का कहना है कि पुरातत्व विभाग के अधिकारी हिंदू समाज के साथ भेदभाव करते हैं, पर्व मनाने पर बार-बार नियमों का हवाला दिया जाता है। पिछले दो दिन से चल रहे विवाद के बाद आज हम सभी लोग राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर आला अधिकारियों से वार्ता हुई वार्ता में हमें सकारात्मक आश्वासन मिला है। वहीं मुस्लिम समुदाय ने भी प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही धार्मिक आयोजन मनाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि हमने दोनों पक्षों से बातचीत की है, सभी से अपील है कि त्योहार आपसी भाईचारे से मनाएं। कुंभलगढ़ एक राष्ट्रीय धरोहर है, इसे विवाद का स्थल न बनाएं। आपको जानकारी दे दे की पिछले दो दिन से कुंभलगढ़ के बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद है। बाइट,1,,,अरुण कुमार हसीजा,कलेक्टर, राजसमंद, (कुर्सी पर बैठे हुए) बाइट,2,,रजनीश शर्मा,हिंदू संघर्ष समिति,कुंभलगढ़
ptc,,,,,देवेंद्र शर्मा
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement