Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231

कुलगाम पुलिस NDPS एक्ट के तहत ड्रग पेडलर की संपत्ति अटैच, narco-financing पर कार्रवाई

KAKHURSHEED AALAM
Oct 06, 2025 14:00:30
Kulgam,
Press Release Kulgam Police Attaches Property of Drug Peddler Under NDPS Act Kulgam, October 06: Continuing its unwavering drive against the drug menace, Kulgam Police has attached the property of another notorious drug peddler under Section 68-F of the NDPS Act. During the investigation of case FIR No. 85/2024 U/S 8/15, 21 NDPS Act of Police Station Qazigund, it came to light that the accused, Cheki Badwani, resident of Kurigam, Tehsil Qazigund, has been involved in multiple cases of drug trafficking and had no legitimate source of income. The accused is presently lodged in District Jail Bhaderwah. The investigation further revealed that the accused had illegally acquired a residential house falling under Survey No. 797 min, valued at approximately Rs. 25 lakh (Twenty-Five Lakh Rupees), from the proceeds of drug trafficking. Acting swiftly, Police Station Qazigund initiated proceedings under Section 68-F of the NDPS Act, leading to the attachment of the said property. This action marks yet another determined step by Kulgam Police in its mission to eradicate the drug menace from the district and to strike at the roots of illegal narco-financing. People of the area have widely appreciated the efforts of Kulgam Police for their relentless action against drug peddlers and their networks. While reiterating the commitment to make the district drug-free, SSP Kulgam said, “Kulgam Police will continue its sustained action against drug peddlers and those involved in the illegal drug trade. Such measures are aimed not only at curbing the supply chain but also at dismantling the financial backbone of these networks. Our ultimate goal is to safeguard our youth and society from this dangerous menace.” Kulgam Police appeals to the general public to come forward with any information related to drug peddling or related activities in their localities. All information shared will be dealt with utmost confidentiality.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 06, 2025 16:02:50
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कारोबारी हेमंत चंद्राकर द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए जाने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने पीड़ित पक्ष को निर्देश दिया कि वे अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएं। साथ ही कोर्ट ने हेमंत को मेडिकल जांच और आरोपी ईडी अधिकारी के खिलाफ आवेदन दाखिल करने की अनुमति भी दी। कारोबारी हेमंत चंद्राकर ने बीते सप्ताह सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 सितंबर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के दौरान उनके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारी ने उनसे कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी लोगों पर कमीशन लेने के आरोप स्वीकार करें। मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई। घटना के बाद हेमंत चंद्राकर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे रोते हुए कह रहे हैं कि मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया, सिर्फ बिजनेस किया है। मेरे परिवार को जेल में डाल दो, हमें मार दो साहब, अब जीना नहीं है। मामला hai कोर्ट पहुंचने पर ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू और सौरभ पांडे ने पक्ष रखा, जबकि हेमंत चंद्राकर की ओर से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा और गगन तिवारी ने पैरवी की। हे़मंत के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के साथ ईडी ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, जबकि ईडी की ओर से इन आरोपों से इंकार किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ईडी वकील का बयान रिकॉर्ड किया। चंद्राकर ने अपनी शिकायत में कहा कि ईडी अधिकारी ने उनसे कहा कि वे यह स्वीकार करें कि भूपेश बघेल से जुड़े लोगों, विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला, आदित्य अग्रवाल, शाश्वत जैन, किशोर चंद्राकर और सतपाल सिंह छाबड़ा को कमीशन देकर कार्य कराए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार को भी झूठा बयान देने के लिए दबाव में रखा गया। हेमंत चंद्राकर ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित ईडी अधिकारी के against कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट ने अगली सुनवाई से पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़ित का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
3
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 06, 2025 16:01:27
Sambalpur, Odisha:ଆଜି ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କର ରାଜରାଜେଶ୍ବରୀ ବେଶ ଦର୍ଶନ କରୁଛନ୍ତି୍ଭକ୍ତ o ଶ୍ରଦ୍ଧାଳୁ| ମଧ୍ୟାହ୍ନ ର ମହା ଆଳତୀ ସହ ଜଗତ ଜନନୀ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ରାଜରାଜେଶ୍ଵରୀ ବେଶ ରେ ରାତି ୧୦ ଟା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଦର୍ଶନ ଦେବେ|ବର୍ଷକ ଥରେ ଏହି କୁମାର ପୁର୍ଣୀମା ଅବସରରେ ମଧ୍ୟାହ୍ନ ପର ଠାରୁ ଭକ୍ତ ଙ୍କୁ ରାଜରାଜେଶ୍ବରୀ ବେଶ ରେ ଦର୍ଶନ ଦେଇଥାନ୍ତି| ମାନ୍ୟତା ରହିଛି ମା ଙ୍କର ଏହି ବେଶ ଦର୍ଶନ କଲେ କୋଟି ଜନ୍ମ ର ପୁଣ୍ୟ ମିଳିଥାଏ| ପୁଣି ଆଜି ମା ଙ୍କ ମନ୍ଦିର ରେ ଏକ ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ନୀତି ପାଳନ କରାଯାଏ| ତାହା ହେଉଛି ଧ୍ବଜାରୋହଣ | ମା ପୂଜାର୍ଚନା ସହ ଙ୍କର ସନ୍ଧ୍ୟା ଆଳତୀ ପରେ ନୁଆଁ ଧ୍ବଜା ଲଗା ଯାଏ ଓ ପୁରୁଣା ଧ୍ବଜା କୁ ଅଣାଯାଇଥାଏ| ସେହି ଧ୍ବଜା ର କପଡା ପୂଜା ଘରେରଖିଲେ ଶ୍ରୀବୃଦ୍ଧି ହୁଏ ବୋଲି ମାନ୍ୟତା ରହିଛି|
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 06, 2025 16:01:10
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा सोमवार को जमकर हंगामे की भेंट चढ़ गई। पानी, सड़क और कचरे जैसे जनहित के मुद्दों से ज्यादा माहौल तब गरमाया जब एक महिला पार्षद पर FIR को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए। वहीं, सभापति की व्यवस्था, प्रोटोकॉल, और विकास कार्यों को लेकर भी कई पार्षदों ने खुलकर नाराज़गी जाहिर की। नगर निगम की सामान्य सभा की शुरुआत से ही सदन का माहौल गर्म रहा। वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद गायत्री साहू पर प्रदर्शन के बाद दर्ज की गई FIR को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में जमकर बहस हुई। पार्षद तिलकराम साहू ने सभापति की प्रोटोकॉल व्यवस्था पर सवाल खड़े किए तो नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्षदों की समस्याओं पर गौर करने की अपील की। इसके साथ ही जलभराव, दुकानों की समस्या और जल वितरण को लेकर भी बहस हुई। महापौर ने जानकारी दी कि SECL के सहयोग से नई नाली निर्माण की योजना है जिससे जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा। वहीं पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने महापौर पर वार्ड में उपस्थित न रहने का आरोप लगाया, जिस पर भी सदन में बहस छिड़ गई। प्रश्नकाल में भी पार्षदों ने एक के बाद एक स्थानीय समस्याओं पर सवाल दागे। मोतीराम गंगवानी ने स्कूल में चोरी का मुद्दा उठाया, वहीं वार्ड 17 के पार्षद ने कचरा निष्पादन के लिए स्थायी स्थल तय करने की मांग की। पार्षद रीटा कश्यप ने संत रविदास नगर में सड़क और नाली के ऊपर स्लैब की मांग की, जिस पर महापौर ने राशि मिलते ही कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने साफ कहा कि विकास कार्यों को जाति या राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। सामान्य सभा में पार्षदों ने लंबित आवेदनों की स्थिति और भाजपा सरकार बनने के बाद मिली राशि का हिसाब भी मांगा, जिसमें बताया गया कि सामान्य मद में 32 लाख और सीसी सड़क के लिए 3.15 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। अंत में, 2.36 लाख की लागत से सड़क और नाली निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिससे वार्डों में समस्याओं के समाधान की उम्मीद जरूर बनी है।
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 16:01:04
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 06, 2025 16:00:47
Raigarh, Chhattisgarh:अरुण साव आज एकदिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में 44 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इनमें लोक निर्माण विभाग के साढ़े 8 करोड़ रुपए के कार्य भी शामिल हैं। कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में रायगढ़ नगर निगम को विभिन्न विभागों से कुल 222 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। बिरहनपुर प्रकरण पर कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर अरुण साव ने कहा कि दीपक बैज को घटना की जानकारी नहीं है। 22 वर्षीय भुवनेશ્વर साहू की हत्या निर्मम तरीके से की गई थी, उस समय की कांग्रेस सरकार आरोपी को बचानेमें लगी हुई थी। भाजपा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के आठ निर्दोष युवकों को झूठे मामले में फंसाया गया था, जिन्हें बाद में न्यायालय ने बरी किया। कोर्ट ने भी उस समय की सरकार की भूमिका पर टिप्पणी की थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी न्याय के साथ खड़ी है और हमेशा रहेगी। अगर विपक्ष को इसमें भी राजनीति दिखती है, तो उन्हें मुबारक हो。”
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 06, 2025 15:46:42
3
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 06, 2025 15:46:31
Mathura, Uttar Pradesh:शरद पूर्णिमा पर चमका दिव्य स्वरूप: भगवान रंगनाथ ने चंद्र प्रभा वाहन में दिए अद्भुत दर्शन मथुरा। धर्मनगरी मथुरा में शरद पूर्णिमा का पावन पर्व आज भगवान श्री रंगनाथ जी के दिव्य एवं अलौकिक दर्शनों के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूर्णिमा की धवल चांदनी में रंगनाथ मंदिर में आयोजित यह उत्सव भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शरद पूर्णिमा की रात, भगवान श्री रंगनाथ जी ने रजत (चांदी) से निर्मित 'चंद्र प्रभा वाहन' में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। इस विशेष अवसर पर उनका अद्भुत श्रृंगार किया गया था। भगवान ने अपने मस्तक पर मनोहारी मोर मुकुट धारण किया और हाथों में मधुर मुरली पकड़ी, जिससे उनका स्वरूप साक्षात् कृष्ण जैसा प्रतीत हो रहा था। माता गोदा जी के साथ विराजमान भगवान श्री गोदा रंगमन्नार जी की छटा देखते ही बन रही थी। चांदी के चंद्र प्रभा वाहन में विराजित प्रभु का यह अद्भुत और मनोहारी स्वरूप भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गया। मंदिर प्रांगण में मौजूद हजारों श्रद्धालু भगवान के इस अनुपम दृश्य को निहार कर धन्य हो गए। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें अमृतमयी होती हैं और इस विशेष रात्रि में भगवान के दर्शन करना अत्यंत फलदायी होता है। भक्तों ने रंगनाथ जी के इस दिव्य रूप के दर्शन किए और उनसे सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा मंदिर परिसर 'रंगमन्नार' और 'गोदा जी' के जयकारों से गूंज उठा。
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 06, 2025 15:46:17
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में धमाके के बाद अब प्रशासन की बड़ी कार्यवाही — पटाखा और बारूद की दुकानों पर छापेमारी, लाइसेंसों की कड़ी जांच शुरू… धमाके की असली वजह जल्द उजागर होगी! फर्रुखाबाद में हुए विस्फोट के बाद अब पटाखे की दुकानों का सत्यापन शुरू जी मीडिया लगातार विस्फोट का सूत्र बारूद बता रही है वहीं जिला प्रशासन इसको मिथेन गैस का विस्फोट बता रहा है अब तीन सदस्य टीम लगातार बारूद की दुकानों का कर रही सत्यापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल सीओ सिटी और अग्निशमन के अधिकारी ने की दुकानों की छापेमारी फर्रुखाबाद शहर में तेरा स्थाई बारूद बेचने वाले दुकानदार के लाइसेंस अमृतपुर तहसील में एक स्थाई लाइसेंस बारूद का तो वहीं कायमगंज में 11 लाइसेंस जारी है 48 घंटे पहले हुए विस्फोट के बाद प्रशासन चौकन्ना कार्यवाही शुरू फर्रुखाबाद में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब प्रशासन हरकत में है। ज़ी मीडिया रिपोर्ट में जहां विस्फोट का कारण बारूद बताया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन इसे गैस सिलेंडर का हादसा मान रहा है。 48 घंटे पहले हुए इस धमाके के बाद अब शहर और आसपास के क्षेत्रों में पटाखा और बारूद की दुकानों पर छापेमारी तेज़ हो गई है। नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल के नेतृत्व में बनी तीन सदस्यीय टीम सिटी क्षेत्र के साथ-साथ अमृतपुर और कायमगंज तहसील में दुकानों का सत्यापन कर रही है। अधिकारियों ने आतिशबाज़ी सामग्री बेचने वाली दुकानों के लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। फर्रुखाबाद शहर में ऐसे 13 स्थायी लाइसेंस पंजीकृत हैं, अमृतपुर में एक और कायमगंज क्षेत्र में 11 दुकानदारों को बारूद बेचने की अनुमति मिली हुई है। विस्फोट के बाद प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर यह सघन जांच शुरू कर स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति बारूद का भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अब देखना होगा—क्या
2
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 06, 2025 15:45:53
3
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 06, 2025 15:45:44
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर सर्राफा कारोबारी महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यापारी ने कई दिनों तक उसका दैहिक शोषण किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया। ग्वालियर थाने में इस महिला ने कारोबारी मुक्तेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।महिला ने बताया कि 31 मई को आरोपी मुक्तेश उसके घर आया और दुष्कर्म किया। दरअसल महिला सोने चांदी की दुकान चलाती है और उसकी पहचान उधार लेनदेन के दौरान मुक्तेश जैन से हुई थी इसके बाद दोनों में पहचान बढी और उनके शारीरिक संबंध बन गए। यह सिलसिला पिछले 5 सालों से जारी था। सोशल मीडिया पर कारोबारी मुक्तेश जैन का एक धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह महिला धमका रहा है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top