Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
कुलदीप यादव ने फाइनल में चार विकेट लिए; कोच ने कहा—धारदार गेंदबाजी
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 01:18:42
Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश): एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा, "कुलदीप यादव ने पहले मैच से ही धारदार गेंदबाजी की है। पहले मैच में भी चार विकेट लिए और फाइनल में भी चार विकेट लिए हैं। टीम को जब भी जरूरत होती है कुलदीप यादव विकेट निकालकर देते हैं। भारतीय टीम ने देश की जनता की खुश कर दिया है।"
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Sept 29, 2025 02:47:18
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना राजधानी पटना के अलग अलग इलाको में जनसुराज सूत्रधार पीके के ख़िलाफ़ में पोस्टर लगाए गए है …. पोस्टर पर लिखा चारा चोर से भी बड़ा चोर पीके, पीके की कार्टून वाली तस्वीर बना कर स्कूल बैग पहनाया गया है … बैग में शराब की बॉटल दिखाया गया है और लिखा वितरक और जनशराबी।मिल गया 20 हज़ार करोड़ रुपया शराब से राजस्व का जुगाड़ । दूसरे पोस्टर में पीके को चारा चोर से भी बड़ा चोर बताया गया है , आरोप लगाया गया है की जनता से चंदा के नाम पर 32 करोड़ ठगा और पाटलिपुत्र कॉलोनी में जमीन ख़रीद लिया गया । बता दे की हाल ही में पटना में पोस्टर लगा कर एनडीए के बड़े नेताओं को चोर कहा गया था इसके बाद अब जवाब में पीके और जनसुराज के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाकर हमला बोला गया है । wt
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Sept 29, 2025 02:46:44
Raigad, Maharashtra:स्लग - आगामी निवडणुकीत राष्ट्रवादी बरोबर युती नाही ..... रायगडात शिवसेनेची ठाम भूमिका ...... अलिबागचे आमदार महेंद्र दळवी यांच्याकडून पुनरुच्चार ....... भाजप सोबत आली तर ठीक अन्यथा एकला चलो रे ....... अँकर - आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत रायगड जिल्ह्यात राष्ट्रवादी काँग्रेसबरोबर युती न करण्याच्या भूमिकेवर राष्ट्रवादी काँग्रेस ठाम आहे. अलिबागचे आमदार महेंद्र दळवी यांनी रोह्यात याचा पुनरुच्चार केला. शिवसेनेच्या वाढत्या ताकदीमुळे जिल्ह्यात महायुती मधून निवडणुका कशा लढवल्या जातील यासाठी तटकरे यांचे प्रयत्न सुरू आहेत परंतु जिल्ह्यात राष्ट्रवादी काँग्रेस बरोबर युती होणार नाही अशी आम्हा तीनही आमदारांची भूमिका आहे आणि तसं आम्ही वरिष्ठांना सांगितलं आहे असं आमदार दळवी म्हणाले. जिल्ह्यात भाजप सोबत आली तर त्यांना सोबत घेऊन पुढं जाऊ अन्यथा एकट्याने निवडणूक लढवण्याची ताकद आपण निर्माण केल्याचं दळवी यांनी स्पष्ट केलं. साउंड बाईट - महेंद्र दळवी ( या भाषणात दळवी यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस आणि तटकरे यांचा उल्लेख नालायक असा केला आहे.)
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 29, 2025 02:46:01
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 29 09JALG ERANDOL_HEAVY_RAIN Assigned by - Date- 29 -09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव,एरंडोल जळगाव च्या एरंडोल तालुक्यातील अंजनी नदीला पूर आला असून नदीने धोक्याची पातळी ओलांडली आहे अंजनी नदीच्या पुराचे पाणी पुलावरून वाहत आल्याने एरंडोल शहराचा भडगाव तालुक्यासह इतर गावांबरोबर संपर्क तुटला आहे या पुराचे पाणी पुलावरून गेल्याने एरंडोल–येवला हायवेवरील वाहतूक प्रशासनाकडून बंद करण्यात आली आहे. मार्गावरील वाहतूक ठप्प झाल्याने कासोदा, खडके, सोनबर्डी, हनुमंतखेडे, नांदखुर्द, आडगाव, तलाई, उत्राण, भडगाव यांसह इतर अनेक गावांचा एरंडोलशी संपर्क तुटला आहे. नदीकाठच्या रहिवासी तसेच गावांना प्रशासनाच्या वतीने सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला असून पुराच्या पाण्यात कोणीही जाऊ नये असे आवाहन केले आहे
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 29, 2025 02:45:35
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-29-9-25 Slug-Durga Puja Anchor-आज शारदीय नवरात्र का 7पुजा है । दुर्गा मंदिर मै रौनक दिखने लगा श्रद्धालु का पुजा अर्चना करने भीड  सुबह शाम भीड़ होना शुरु हो चुका ।जिले के सभी ग्यारहो प्रंखंड मैं लगभग 200माता की प्रतिमा बैठाई जाती है ।चारों तरफ भक्तीमय माहौल है। Vo-बतादु कि बांका के शंभूगंज प्रंखड स्थित तेलडीहा दुर्गा मंदिर मै सप्तमी भीड जुटना शुरु हो जाता है  ।अष्ठमी नवमी को लाखो की भीड़ होती जिसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहते हैं ।आज से बैरिकैटींग ,बात टावर मजिस्ट्रेट व भारी संख्या पुलिस दल व महिला पुलिस दल की डूयूटी लागायी जायेगी।आज से अधिकारी मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी। तेलडीहा मता मंदिर मै बिहार के की जिले सहित झारखंड के लोग पहुंचते हैं ।खासकर अष्टमी से पठावलि की शुरुआत होती जो 25-30हजार पठावलि चढ़ाई जाती है ।यहां मान्यता यह कि जो भी श्रद्धालु माता तेलडीहा मंदिर मै जो भी भन्नाते मांगते हैं व पुरा मता करते हैं ।   Vo-दुर्गा पूजा को लेकर बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कड़ा एक्शन में दिख रहे हैं ।उन्होंने जिले भर के सभी थाना एसएचओ को निर्देशित किया है कि जहां-जहां मेला लगेगा वहा शांतिपूर्ण मेला लगाने का  निर्देश दिया है ।साथ ही  तेलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पूर्व की भांति इस साल भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जबकि पूजा पंडालो में मजिस्ट्रेट पुलिस एवं सीसीटीवी लांच टावर की व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार का उपद्रवियों का दाल नहीं गले भगदड़ ना हो शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न  हो सके है। वही  बांका बेलहर के जेडीयू विधायक मनोज यादव ने बताया कि तेलडीहा माता मंदिर काफी भीड़ लगती जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी वक्त है भक्तों को कोई परेशानी नहीं है ।माता का कृपा बहुत लंबी है हमलोग भी पुजा करने पहुंचते हैं। Byite-SP Banka-Upandra nath Verma Byite-Manoj Yadav -JDu MLA Report-Birendra banka    
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 29, 2025 02:45:24
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग- मां मुंडेश्वरी मंदिर: 600 फीट ऊंचाई पर प्राचीन हिंदू धरोहर, नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु हुए भक्तिमय वीओ - मां मुंडेश्वरी धाम नवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन से गुलजार हो गया है। मां मुंडेश्वरी धाम का मान्यता है की मन्नत मांगने पर पूरा हो जाता है और पूरा होने पर लोग बकरा चढ़ाते हैं। जिसको अच्छत पुष्प मारने के बाद ही बकरा मूर्छित हो जाता है और फिर अच्छत पुष्प मारने के बाद बकरा जीवित होता है। ऐसी अनोखी बली प्रथा विश्व में कहीं नहीं दिया जाता। इसी प्रथा को देखने के लिए देस ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग आते अंकित शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर और मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद के कोषाध्यक्ष ने जी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि यह मंदिर छठवीं शताब्दी से पूर्व का माना जाता है और नागर शैली का प्राचीनतम हिंदू मंदिर है।यहां महामंडलेश्वर स्वरूप में मां मुंडेश्वरी विराजमान हैं। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि यहां अहिंसात्मक पशु बलि दी जाती है, जो विश्व में अपनी तरह का अनोखा है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने की आस में पशु को माता के सामने ले जाते हैं, पूजा के दौरान अक्षत से पशु को बेहोश किया जाता है और फिर उसको उठाने का प्रतीकात्मक चरण किया जाता है।मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, खासकर नवरात्रि के दौरान यहां लगभग दो लाख श्रद्धालुओं का तांता रहता है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में भी भीड़ उमड़ी है और श्रद्धालु माता के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ति का अनुरोध कर रहे हैं।अंकित शेखर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जिला प्रशासन के सभी नियमों का सख्ती से पालन करें, कतर में रहे और मंदिर परिसर में शांति बनाए रखें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और जो अनाउंसमेंट हो रहा है उसका पालन करें ताकि सभी भक्तों का दर्शन सुगम और सुरक्षित हो सके।यह मंदिर मां मुंडेश्वरी की सबसे प्राचीन व प्रसिद्ध धरोहरों में से एक है, जो कैमूर जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को समृद्ध करता है। वन टू वन -अंकित शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर सह मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद के कोषाध्यक्ष बाइट - लक्ष्मीना कुमारी ,श्रद्धालु
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 29, 2025 02:30:53
Jobat, Madhya Pradesh:एशिया कप में भारत की जीत का महोत्सव गरबा पंडाल में नजर आया, अलीराजपुर जिले के जोबट में भारत की जीत पर देश का झंडा लहराते हुए महिला गरबा खेलते नजर आई मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर भारत की ऐतिहासिक विजय होते होते ही गरबा का पूरा पंडाल देशभक्ति के गीतों और भारत माता की जय किनारो से गूंज उठा, गरबा पांडाल कुछ देखा फल के लिए स्टेडियम बन गया और चेहरा गर्व वह उत्साह से चमक उठा, यह तस्वीर अलीराजपुर जिले के जोबट से आई है, भारत की जीत का जश्न गरबा पांडाल में नजर आया, महिला महिलाएं भारतीय ध्वज लेकर गरबा पांडाल में गरबे खेलने नजर आई, भारत की जीत की खुशियां महिलाओं ने काफी उत्साह के साथ मनाई
2
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 02:30:12
Noida, Uttar Pradesh:मुंबई | भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीता। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI बेहद खुश है और हम भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए बधाई देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच एकतरफा रहे और हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हैं। हमें अपनी टीम पर बहुत गर्व है और उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा क्षेत्र में भी ऐसा ही किया है। अब दुबई में भी यही हुआ है। इसलिए यह एक शानदार पल है... हमने फैसला किया है कि भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यह इनाम खिलाड़ियों और सभी सहयोगी स्टाफ में बांटा जाएगा।"मुंबई | BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "हमने ACC अध्यक्ष से एशिया कप 2025 ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसलिए हमने उनसे इसे न लेने का फैसला किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह(ACC अध्यक्ष) पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे... नवंबर में दुबई में ICC सम्मेलन है। अगले सम्मेलन में, हम ACC अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध करने जा रहे हैं।"
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top