Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर बना कब्जा

RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 02:30:12
Noida, Uttar Pradesh
मुंबई | भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीता। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI बेहद खुश है और हम भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए बधाई देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच एकतरफा रहे और हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हैं। हमें अपनी टीम पर बहुत गर्व है और उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा क्षेत्र में भी ऐसा ही किया है। अब दुबई में भी यही हुआ है। इसलिए यह एक शानदार पल है... हमने फैसला किया है कि भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यह इनाम खिलाड़ियों और सभी सहयोगी स्टाफ में बांटा जाएगा।"मुंबई | BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "हमने ACC अध्यक्ष से एशिया कप 2025 ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसलिए हमने उनसे इसे न लेने का फैसला किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह(ACC अध्यक्ष) पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे... नवंबर में दुबई में ICC सम्मेलन है। अगले सम्मेलन में, हम ACC अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध करने जा रहे हैं।"
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 04:18:36
Noida, Uttar Pradesh:ANCHOR –यूपी के सीतापुर में महोली इलाके में बाघिन को पिंजरे में कैद करने के बाद सीतापुर की वन विभाग की टीम ने संदना इलाके के वैसौली गांव में तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है। आपको बता दें कि संदना इलाके के वैशाली गांव सहित दर्जनों गांवो में तेंदुए की दहशत से लोग काफी डरे और सहमें थे। देर रात को वन विभाग को यह सफलता मिली है। कुछ ही दिन पहले तेंदुआ वैसौली गांव की एक गौशाला के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया था। देर रात पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया है। तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने खेतों की तरफ लाठी डंडे लेकर खेती किसानी करने के लिए जाने को मजबूर थे। तेंदुआ पिछले लंबे समय से संदना इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। Vis -
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 04:17:59
Sitapur, Uttar Pradesh:विजुअल । ANCHOR –यूपी के सीतापुर में महोली इलाके में बाघिन को पिंजरे में कैद करने के बाद सीतापुर की वन विभाग की टीम ने संदना इलाके के वैसौली गांव में तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है। आपको बता दें कि संदना इलाके के वैशाली गांव सहित दर्जनों गांवो में तेंदुए की दहशत से लोग काफी डरे और सहमें थे। देर रात को वन विभाग को यह सफलता मिली है। कुछ ही दिन पहले तेंदुआ वैसौली गांव की एक गौशाला के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया था। देर रात पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया है। तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने खेतों की तरफ लाठी डंडे लेकर खेती किसानी करने के लिए जाने को मजबूर थे। तेंदुआ पिछले लंबे समय से संदना इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। Vis -
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 29, 2025 04:16:58
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी की सड़को पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चारपहिया वाहनों में असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर स्टंट करते हुए एवं तेज आवाज मे वाहन मे गाना बजाते हुए सोशल मिडिया में वायरल वीडियों सामने आने के बाद पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 12 में से 8 वाहन के मालिको समेत 15 यूवको को गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने शहर में लगे आईटीएमएस सीसीटीव्ही के जरिये अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर गाड़ी नंबरों की पहचान की गई, जो कटोरा तालाब मे इकट्ठा होकर पंचशील नगर होते हुए तेलीबांधा से होकर महासमुंद रोड की ओर हाईवे मे जाते पाये गये.. सभी आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि अपने मित्र का जन्मदिन मनाने रोड़ पर रैली की शक्ल में निकले थे और उसी रात इनके द्वारा महासमुंद में भी काफी हुड़दंग करने का खुलासा हुआ है.. चारपहिया वाहन कमांक सीजी 04 एन डी 4931 टोयेटा फारचुनर (निकिता गवली), होन्डई आई 20 कमांक सीजी 04 पी ई 7703 (शैलेद देवांगन), महिन्द्रा थार कमांक सीजी 04 पी एल 1111 (मोहित परिहार), होन्डई केटा कमांक सीजी 04 क्यू जे 9876 (साधना पाण्डेय), टोयेटा इनोवा कमांक सीजी 14 एम बी 5555 (देवराज चौहान), महिन्द्रा एक्सयूव्ही कमांक सीजी 04 पी डी 7886 (हर्ष बिजौरा) एवं अन्य दो वाहन शामिल पाया गया जिनमें वागेश गंधर्व, वात्सल्य रंजन चौहान, देवकुमार सोनकर, रोशन गवली, राहुल गवली, भरत तारवानी, अभ्युदय मिश्रा, दिनेश दास, अभिषेक राव, वैभव खातरकर, मोहित परिहार, हर्ष बिजौरिया, प्रवीण बघेले, अभिषेक साहू, अभिनव देवांगन एवं अन्य लोग वाहन चलाते एवं बैठे पाये गये...  सभी आरोपियों द्वारा लोक मार्ग पर उतावलेपन एवं असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर खतरनाक तरीके से सवार होकर वाहनो के सनरूफ एवं खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते हुए आवगमन को अवरूद्ध करते हुए मानव जीवन को संकटाउत्पन्न कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सभी आरोपियो की पहचान कर सभी की गाडियां जब्त कर सिविल लाइन थाने लाया गया...जहां सभी आऱोपियो के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट समेत कई अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है और सभी के लायसेंस निरस्त करने की परिवहन विभाग से अनुशंसा की है... बाइट- डॉ लाल उमेद सिंह, एसएसपी
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 29, 2025 04:16:44
Pakur, Jharkhand:सलग - जेएमएम / 29 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के हिरणपुर क्षेत्र की लंबे समय से उपेक्षित मवेशी हाट की सड़क को अब नया रूप मिलने जा रहा है...लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक विधायक हेमलाल मुर्मू ने इस बहुउपेक्षित सड़क ग्राम जबरदाहा मवेशी हाट के मुख्य द्वार से हिरणपुर चौक तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर शिलान्यास किया...कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद रहे... इस दौरान विधायक ने कहा कि वर्षों से लंबित इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी...यह सड़क आम जन के लिए बहुत जरूरी था इस लिए डीएमएफटी फंड से इस सड़क को बनाया जायेगा...ऐसे भी पुरे क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ रहा है लेकिन यह भी सड़क बनना अतिआवश्यक है...इसलिए दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर यह सौगात मिला है... बाइट-1-हेमलाल मुर्मू, जेएमएम विधायक,लिट्टीपाड़ा विधानसभा
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 29, 2025 04:16:31
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग VO Story -- कटिहार -भागलपुर जिला सीमा क्षेत्र पर दो ट्रकों में टक्कर, लगी आग, तुरंत अग्निशमन विभाग ने किया नियंत्रण घटना देर रात 2 बजे का , 5 घंटा तक लगा भीषण जाम पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर से ट्रक को हटाया, छुटा जाम एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, ट्रक के केबिन में लगी शॉर्ट सर्किट से आज 5 मिनट के गाड़ी ने आग पर काबू पाया कटिहार - भागलपुर सीमा क्षेत्र पर कटरिया चौक के समीप दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत हुई । इस दुर्घटना में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, ट्रक के केबिन में लगी शॉर्ट सर्किट से 5 मिनट के गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अहले सुबह करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बड़े ट्रकों की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परकच्चे उड़ गए। हादसे की तेज आवाज से आस-पास के पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, वहीं दूसरे ट्रक की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के कारण एक ट्रक के केबिन में आग भी लग गई थी। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई । इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पिंटू कुमार , खजुरिया, जिला मुजफ्फरपुर को प्राथमिक केंद्र से रेफर पूर्णिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पूर्णिया से प्राइवेट मैक्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। बाइट -- स्थानीय ड्राइवर बाइट -- स्थानीय ड्राइवर -- विजुअल --
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 29, 2025 04:16:13
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :- उपराजधानी दुमका पक्षिम बंगाल से सटे होने के कारन दुमका में दुर्गा पूजा बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है। शारदीय नवरात्र पर होने वाली मां जगत जननी दुर्गा पूजा के लिए शहर के 30  से अधिक स्थानों पर भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है। महासप्तमी पूजा बेलबरण के साथ मां दुर्गा की पूजा का शुभारंभ हो गया, जो तीन दिनों तक चलेगी।  बेलवरण अनुष्ठान के साथ ही आज से  पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए। सुबह से ही लोग माँ दुर्गा के आवाहन को लेकर उतसाहित दिखे और ढाक के ताल पर नाचते हुए माँ दुर्गा का स्वागत के लिए दुमका के बड़ा बांध तालाब पहुचे। जहां माँ दुर्गा का आवाहन किया गया।माँ दुर्गा के आगमन को लेकर महिलाओं मे काफ़ी उत्साह देखा गया। नाचती गाती ढाक के धुन पर महिला माँ दुर्गा के स्वागत के लिए तालाब पहुंची और माँ दुर्गा का आहृवाहन किया गया। स्वागत में पहुंची महिलाओं ने कहा कि यह काफी खुशी का पल है की मां दुर्गा आज आ रही है चार दिनों तक दशहरा के इस त्यौहार में खुशियां ही खुशियां होगी और काफी एंजॉय के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। BYTE :-अमिता रक्षित महिला  BYTE सोनी कुमारी महिला  BYTE :-रंजीता देवी महिला  BYTE :-पम्पा रक्षित महिला 
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 29, 2025 04:15:27
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top