Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

कृष्ण बेदी का कांग्रेस पर हमला: एक्सीडेंटल सांसदों की असंतोष पर बड़ा बयान!

GULSHAN 1
Jul 05, 2025 16:02:15
Jind, Haryana
*कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का बड़ा बयान* *कांग्रेस के तीनों सांसद हिसार से जेपी, सिरसा से शैलजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी--एक्सीडेंटल सांसद ---कृष्ण बेदी* कांग्रेस ने की लूट खसूट की राजनीति---बेदी भूपेंद्र हुड्डा व राहुल गांधी भी संतुष्ट नही कर सकते तीनो सांसद को---बेदी कांग्रेस के विधायक व एमपी भी करते है नायब सैणी की तारीफ----बेदी जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर हरियाणा सरकार के कॅबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जींद के जयंती मंदिर में पहुंचे । जयंती मंदिर में चल रही कथा में मत्था टेकने के पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा, हिसार सांसद जयप्रकाश, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी एक्सीडेंटल सांसद बताया वीओ--–--- जींद में कुमारी शैलजा, जेपी व सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा बीजेपी सरकार के कार्य से असंतुष्ट होने के पलटवार जवाब में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमे हरियाणा प्रदेश की जनता ने जिम्मेदारी दी है ओर जनता हमसे सन्तुष्ट है तभी जनता ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है । उनकी संतुष्टि से जनता को कोई सरोकार नही है , वे तो एक्सीडेंटल सांसद है , अचानक हालात बने की वो एमपी बन गए , चुनाव तो वो रोते पीटते लड़ रहे थे । उनकी सन्तुष्टि हमारी जिम्मेदारी नही है उनकी सन्तुष्टि राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा करवाये । राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा से वे तीनो सन्तुष्ट हो नही सकते । वीओ। कांग्रेस सांसद जेपी के द्वारा मोहन लाल बडौली को बेचारा व दुखी आत्मा बताए जाने पर बेदी ने कहा कि कोई कुछ बोल दे उसकी जुबान पर लगाम हम तो लगा नही सकते , जनता जनार्दन सब देखती है कौन किन शब्दो का प्रयोग करता है । 5 साल जनता इनकी वाणी ,विचार देखती है फिर चुनाव के बाद गिनती वाले दिन कहते है ईवीएम हैक हो गयी ,लोग 5 साल इन्हें देख रहे है, लोग व वोट तो आपका आईना है । कांग्रेस वाले अर्नगल आरोप लगाते रहते है जैसे इनकी सोच वैसे इनकी वाणी । वीओ। शेलज के ग्रुप डी के रिज़ल्ट को ढ़कोसला बताए जाने के जवाब में बेदी ने पलट वार करते हुए कहा कि शैलजा चिल्लाकर कहती थी हमने 500 लड़के लगा दिए , कांग्रेस ने सिस्टम बिगाड़ दिया था मेरिट के लोगो की अनदेखी करके बईमानी से नॉकरी देते थे हमने पारदर्शिता से काम किया है । इन्हें लगता है तो कोर्ट में जाए । वीओ-- इनके लगाए गेस्ट टीचर,अडोगीक जवानो को आज भी हम भुगत रहे है इन्होंने लूट खसूट की राजनीति की है । इनके विधायक भी अब नायब सैणी की तारीफ करते है पर्दे बीके पीछे तो ये भी तारीफ करते है हमारे वाला तो बनता नही । जलद ही जीन्द पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेगे 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाईट कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement