Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
55557

कोरिया ब्रेक: कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप

SASARWAR ALI
Sept 21, 2025 08:46:02
Muju, Jeonbuk State
कोरिया ब्रेक।छत्तीसगढ़ की कोरबा कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बैंक सब बेच दिए गए, अब लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत – वोट – को भी बेचने की कोशिश की जा रही है। महंत ने साफ कहा कि कांग्रेस अब इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। वोट चोरी के जरिए देश के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है... महंत ने कहा हम लोगों को संविधान में बहुत बड़ा अधिकार था ? ...अब अधिकार save नहीं है... सरकार बनाने का अधिकार था अब हमसे छीना जा रहा है... राहुल गांधी कहते हैं पहले 1947 लड़े थे गोरों से , अब लड़ रहे हैं चोरों से... पहले भी कांग्रेस खड़ी थी, आज भी वोट चोरों के लिए कांग्रेस खड़ी है ... महंत ने कहा कि वोट चोरी करके गद्दी हड़पना एक अपराध है, कानूनी अपराध, संवैधानिक अपराध है, संविधान को छेड़ना अपराध है... इसलिए हमारा नारा है, वोट चोर, गद्दी छोड़ .…. महंत ने कहा कि राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. वोट चोरी से जो सरकारें बन रही है उसपर सवाल खड़े कर रहे हैं...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Sept 21, 2025 10:46:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला- सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- चंबल नदी में नहाने के दौरान डूबा 25 वर्षीय युवक, युवक की तलाश में जुटी पुलिस, SDRF टीम। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। चंबल नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। यह हादसा रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम के पास हुआ, जहां SDRF टीम और पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर बहने वाली चंबल नदी में नहाने गया एक युवक अचानक गहरे पानी में चला गया। डूबने वाले युवक की पहचान 25 वर्षीय मनोज जाट निवासी गोठड़ा के रूप में हुई है। फिलहाल वोट की मदद से युवक की चंबल नदी में तलाश जारी है खबर:-यह घटना रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम के पास घटी। हादसे की सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना इंचार्ज एएसआई नंदराम सिंह गुर्जर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। वहीं, SDRF टीम भी मौके पर पहुंच गई है और युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस और SDRF की मदद से युवक को ढूंढने के प्रयास तेज किए। फिलहाल, नदी में तेज बहाव के कारण SDRF टीम को सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। गौरतलब है कि आज पितृ अमावस्या के चलते रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम स्थल पर हजारों की संख्या में लोग स्नान करने पहुँचे है। भीड़ के दौरान हर साल चंबल नदी में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन लगातार चेतावनी देता है कि श्रद्धालु और ग्रामीण नदी में गहरे पानी में न जाएं, लेकिन इसके बावजूद हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। विजुअल अटैच।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Sept 21, 2025 10:46:24
Begusarai, Bihar:राजीव कुमार-बेगूसराय 21 सितंबर 2025 स्लग-CONG एंकर-बेगूसराय में जदयू के पूर्व नेता राजेश कुमार ने कांग्रेस के बैनर तले अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन सह बहुजन मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम,कांग्रेस के विधान सभा के नेता शकील अहमद समेत कई नेता शामिल हुए। सम्मेलन में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राजेश कुमार पार्टी में शामिल हुए हैं जिससे कांग्रेस मजबूत हुई है। राहुल गांधी के वोट अधिकार रैली से कांग्रेस लोगों की लड़ाई लड़ रही है।बिहार में एनडीए सरकार विपरीत हवा बह चुकी है सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है जिनका वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया है। खासकर समाज के नीचले पायदान पर लोगों का नाम कटा है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा क्लीन चिट देने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह भी बताना चाहिए की 65 लाख 64 हजार के जो नाम हटाए गए वह कौन लोग थे और क्यों हटाए गए?हटाने का क्या कारण था? यह भी बोले की यह नाम हटाए गए हैं या नहीं हटाए गए। इसके साथ ही कहा कि राहुल गांधी समाजिक न्याय की बात करते हैं। सी डब्ल्यू सी की बैठक पटना में होगी जहां समाजिक न्याय पर बड़ी चर्चा होगी। खासकर ओबीसी और ईसीबी के अधिकार पर विशेष चर्चा की जाएगी।इस सम्मेलन का आयोजन जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने किया था तथा आज प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपने दर्जनों समर्थक के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ली। राजेश कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और करीब 19 हजार वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहें थे। बाइट- राजेश राम- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Sept 21, 2025 10:45:53
Simdega, Jharkhand:location_simdega ravikant सिमडेगा- श्री सर्वेश्वरी समूह का 65वां स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सन 1961 में परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम द्वारा स्थापित यह सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था आज भी समाज के आध्यात्मिक उत्थान और निर्धन वर्गों की सेवा के लिए कार्य कर रही है। अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र के साथ प्रभातफेरी निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाखा परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम की शुरुआत समूह के ध्वजोतोलन से हुई, जिसे सिमडेगा शाखा के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने किया। इसके बाद समाधि पूजन, आरती और सफल योनि का पाठ हुआ। सदर अस्पताल में 100 मरीजों के बीच फल और बिस्किट वितरित किए गए और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और संस्था के 19 सूत्रीय कार्यक्रम को समाज की सेवा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 21, 2025 10:45:42
Dhanbad, Jharkhand:एंकर ---धनबाद में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदात पर प्रहार करते हुए पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। धनबाद की बरोरा थाना की पुलिस ने जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोका। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाइक चोरी की है और आरोपी उसे बेचने की फिराक में थे।पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनो ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग पहले तो इलाके से बाइक की चोरी करते हैँ फिर उसे दूसरे जिले में बेच दिया करते हैँ। वही इस खुलासे के बाद पुलिस ने अलग अलग इलाकों में छापेमारी करते हुए कुल तीन बाइक चोर को धर दबोचा और छापेमारी के दौरान चोरी की कुल 16 बाइक को भी जब्त किया गया। यह गिरोह लम्बे समय से धनबाद और बोकारो में सक्रिय था। बाइट:- कपील चौधरी, ग्रामीण एसपी
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 21, 2025 10:45:28
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रों को लेकर शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में सजावट कार्य जारी तो हरियाणा के समाजसेवी संस्था द्वारा मंदिर को सजाने का बखूबी किया जा रहा कार्य. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू होने जा रहे हैं. इसके चलते बिलासपुर जिला की ऊंची पहाड़ी पर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी का दरबार भी सजाया जा रहा है. जी हाँ शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर इस बार हरियाणा की समाजसेवी संस्था के द्वारा नैनादेवी मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं माता रानी के दरबार को फूलों, लड़ियों व लाइटों से सजावट की जा रही है और हरियाणा के 11 कारीगर दिन-रात मंदिर परिसर की सजावट में लगे हुए हैं. हालांकि माँ नैनादेवी जी के दरबार में हर वर्ष नवरात्रों के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और इस बार भी शारदीय नवरात्र के दौरान पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों से काफ़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके चलते मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है और यह मंदिर की सजावट का यह दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है. वहीं मंदिर में कार्यरत हरियाणा के कारीगरों का कहना है कि माता रानी जी का यह दरबार नवरात्र शुरू होने से पूर्व पूरी तरह से सज कर तैयार हो जाएगा, जिसमें विभिन्न तरह के फूलों की सजावट की जा रही है और खासतौर पर विदेशी फूल भी इस बार मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे. बाइट- नीलम शर्मा, पुजारी, शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर, बिलासपुर. हरियाणा से कारीगर.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 21, 2025 10:45:11
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।रतनपुर बाईपास रोड पर देर रात एक बार फिर नवयुवकों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम सड़क को जश्न का मैदान बना डाला। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक अपनी गाड़ियाँ बीच सड़क पर रोककर तेज़ धूमधाम से बर्थडे पार्टी मनाते हैं। वीडियो में एक युवक तलवार से केक काटता नजर आता है, जबकि अन्य साथी जमकर पटाखे फोड़ते हैं। तेज आवाज और धुएं के बीच वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस हुड़दंग के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और किसी बड़े हादसे की आशंका भी बन गई। यह घटना न सिर्फ यातायात नियमों की खुली अवहेलना है, बल्कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था के लिए एक सीधी चुनौती भी बनकर उभरी है।
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 10:44:01
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Sept 21, 2025 10:37:35
2
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 21, 2025 10:33:51
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug - मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा से चुनावी चुस्की में वर्तमान विधायक कार्यकाल पर लोगों ने उठाई उंगली, कहा शहर के किसी समस्या मतलब नहीं रहा और लोगों ने मन बना लिया अबकी बार विधायक बदलना चाहिए Anchor - लिची की सिटी से मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा में जी मीडिया के चुनावी चुस्की में लोगों ने खुल कर अपने शहर की गिनाई अपनी समस्या और लोगों ने कहा वर्तमान विधायक ने इसको लेकर आवाज तक नहीं उठाया, जिससे लोगों साफ साफ कह दिया अबकी बार विधायक को बदल देना है.लोगों ने बताया शहर स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया,लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद अधूरा निर्माण हो पाया है तो थोड़ी सी वारिस में जल जमाव हो जाता है.वहीं लिची किसानों के लिए स्टोरेज की व्यस्था और उसे अंतराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने की मांग के लिए विधायक को आवाज नही उठाना और इसके साथ लाह से बनी लहटी को उद्योग का दर्जा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने की मांग पुरा नहीं होने से यहां के वोटर नाराज दिख रहे है.मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा का कांग्रेस गढ़ माना जाता था लेकिन उस गढ़ ढहाते हुए भाजपा ने कब्जा जमाया,लेकिन इस शीट पर कोंग्रेस ने कब्जा किया.अब इस बार इस शीट पर पर किस पार्टी का कब्जा होता है.अगर मुजफ्फरपुर इलाक़े का मुद्दा की बात करें तो पताही एयर पोर्ट, लीची को अंतराष्ट्रीय बजार उपलब्ध हो,लहठी उद्योग को बढ़ावा मिले, एम्स निर्माण की मांग है और इलाक़े की समस्याएं की बात कर ले तो शहर में जाम की स्थिति,संकीर्ण सड़को का चाैरीकारण नही होने के साथ जल जमाव की समस्या मुख्य रूप लोगों के सामने है. जबकि नगर विधान सभा में कुल वोटरों की संख्या 3,35,908 है. वहीं 2020 चुनाव की बात करें तो कोंग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल किया,भाजपा उम्मीदवार को हरा कर कोंग्रेस उम्मीदवार की जीत,कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी ने 81,871 वोट आया था तो भाजपा के सुरेश शर्मा को 75,545 वोट मिला कुल मिलाकर भाजपा 6,326 वोट से हारना पड़ा था,वहीं 2015 के चुनाव की बात कर ले तो इस शीट पर भाजपा उम्मीदवार सुरेश शर्मा ने जीत हासिल की और उन्हे 95,594 वोट मिले तो जदयू से विजेंद्र चौधरी को 65,855 वोट मिले थे और कुल मिलाकर जदयू को 29,739 वोट से हारना पड़ा था. WT - चुनावी चुस्की *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 21, 2025 10:32:58
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या -दूसरी युवती से प्रेमी युवक को हुआ प्यार तो पहली प्रेमिका को उतारा मौत के घाट -लिव इन मे रहने के दौरान घटना को दिया अंजाम -प्रेमी ने दोस्त के साथ अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेश में रख कर 100 किलोमीटर दूर नदी में फेंका -फोन के CDR से घटना का हुआ खुलासा -दूसरी गर्लफ्रेंड के कहने पर पहली प्रेमिका की हत्या एंकर-कानपुर में युवक ने लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका को गला घोंटकर मार डाला। फिर दोस्त के साथ मिलकर शव को एक सूटकेस में भरा। 100km दूर बांदा में यमुना नदी में शव को फेंक दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने कहा- मेरी एक और गर्लफ्रेंड है। इसकी जानकारी दोनों को हो गई थी। मैंने दूसरी गर्लफ्रेंड के कहने पर पहली प्रेमिका का मर्डर कर दिया। पुलिस ने घटना के 2 महीने बाद खुलासा किया। V/O-डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- कानपुर देहात के रूरा के सुजनीपुर गांव की विजयश्री ने 8 अगस्त को हनुमंत विहार थाने में अपनी 20 साल की बेटी आकांक्षा उर्फ माही के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। वह कानपुर पहले बड़ी बहन के साथ बर्रा स्थित गुड फूड रेस्टोरेंट में काम करने के साथ ही पढ़ाई भी करती थी। इस दौरान आकांक्षा की दोस्ती हरिखेड़ा बिंदकी फतेहपुर निवासी सूरज कुमार से इंस्टाग्राम पर हो गई। इसके बाद दोनों ही एक रेस्टोरेंट में काम करने लगे। दोनों की दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। मां विजय श्री ने पुलिस को बताया कि 2 महीने पहले सूरज के कहने पर आकांक्षा ने बर्रा स्थित रेस्टोरेंट को छोड़कर हमीरपुर रोड के एक रेस्टोरेंट में नौकरी कर ली थी। वह बर्रा में रहने वाली बड़ी बहन प्रतीक्षा से अलग होकर हनुमंत विहार में किराए पर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी। इसके बाद वह अचानक से लापता हो गई। मैंने उसकी रिपोर्ट हनुमंत विहार थाने में दर्ज कराई। मगर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। फिर मैं पुलिस कमिश्नर दफ्तर गई। इसके बाद पुलिस ने सूरज के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। फिर पुलिस ने शनिवार को आकांक्षा के बॉयफ्रेंड सूरज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। उसने कहा- मैंने आकांक्षा को मार डाला है। मेरे आकांक्षा के अलावा एक और लड़की से प्रेम संबंध हैं। एक दिन मेरी और दूसरी गर्लफ्रेंड की वॉट्सऐप चैट को आकांक्षा ने पढ़ लिया। इसको लेकर हम दोनों में लड़ाई हुई। मैंने उसे 21 जुलाई को दोपहर में रेस्टोरेंट में बातचीत करने के लिए बुलाया। यहां हम दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। फिर हम रात करीब 10:30 बजे कमरे में पहुंचे। यहां भी हम दोनों में मारपीट हुई। मैंने उसे जमकर पीटा। फिर दोनों हाथों से गला दबा कर उसे मार डाला। इसके बाद मैंने अपने दोस्त फतेहपुर के खानपुर कदीम थानाक्षेत्र जाफरगंज निवासी आशीष कुमार को बुलाया। उसके आने के बाद मैंने शव को एक सूटकेस में भरा। फिर बाइक से सूटकेस को ले जाकर रात में करीब 2:30 बजे चिल्ला पुल से यमुना नदी में फेंक दिया। आकांक्षा बनकर 3 दिन बात करता रहा आरोपी डीसीपी दक्षिण ने बताया कि पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन घटना के दिन आकांक्षा के साथ उसकी लोकेशन और लगातार मोबाइल बातचीत का जिक्र करने पर वह टूट गया। इसके बाद हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या करने के बाद सूरज तीन दिन तक पहले परिवार वालों को भी गुमराह करता रहा। वह प्रेमिका के मोबाइल से लगातार उन्हें मैसेज करता रहा। इतना ही नहीं उनके द्वारा भेजे जा रहे मैसेज का जवाब भी दे रहा था। आरोपी सूरज ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों को गुमराह करने के बाद भी उसे पकड़े जाने का डर सता रहा था। इसलिए दोस्त आशीष के कहने पर वह सेंट्रल स्टेशन पहुंचा। यहां एक ट्रेन में आकांक्षा का मोबाइल फोन छोड़ दिया बाइट- दीपेंद्र नाथ चौधरी डीसीपी दक्षिण
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Sept 21, 2025 10:32:34
Kaithal, Haryana:Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2109ZDN_KTH_SURJEWALA_R स्क्रिप्ट: "कैथल में अंबेडकर भवन शिलान्यास कार्यक्रम में सुरजेवाला का BJP पर हमला – H-1B वीजा, बढ़ते अपराध और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर तीखे सवाल" कैथल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों व हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर कई तीखे सवाल खड़े किए. H-1B वीजा मुद्दे पर बोले रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेरिका द्वारा H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) फीस लगाने के फैसले से देश के IT क्षेत्र के लाखों युवाओं का भविष्य संकट में है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की कमजोर नीतियों की वजह से भारतीय आईटी युवा अब अमेरिका में काम करने के लिए अत्यधिक फीस चुकाने को मजबूर होंगे, जबकि उनकी तनख्वाह इतनी नहीं होती. इससे भारत को विदेशी मुद्रा भेजने वाले हजारों लोग वापस आने को मजबूर होंगे, जो देश की तरक्की के लिए ठीक नहीं है। सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया। हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर हमला सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा अपराध, माफिया और रंगदारी की भूमि बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज डीएम और सीएम केवल चेहरा बनकर रह गए हैं, असली शासन अपराधियों का है. सुरजेवाला ने बीते दिनों कैथल समेत राज्यभर में हुई हत्याओं, रंगदारी और फिरौती की घटनाओं का उल्लेख किया और कहा कि, “हमारी सरकार में बदमाशों का सफाया हुआ था, लेकिन भाजपा माफिया को संरक्षण दे रही है।” उन्होंने उदाहरण के तौर पर अनाज मंडी में पत्रकार परमानंद गोयल की हत्या, फर्नीचर व्यवसायी अरोड़ा की हत्या व अन्य वारदातों का जिक्र किया. भाजपा सरकार पर सीधा आरोप रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब तक भाजपा का संरक्षण है, तब तक अपराधों का बोलबाला रहेगा। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय बदमाशों का सफाया हुआ था, अब हालात फिर से डरावने बन चुके हैं। Byte रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top