Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर रतनपुर बाईपास: सड़क पर रात पार्टी, तलवार से केक काटा गया!

SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 21, 2025 10:45:11
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर।रतनपुर बाईपास रोड पर देर रात एक बार फिर नवयुवकों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम सड़क को जश्न का मैदान बना डाला। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक अपनी गाड़ियाँ बीच सड़क पर रोककर तेज़ धूमधाम से बर्थडे पार्टी मनाते हैं। वीडियो में एक युवक तलवार से केक काटता नजर आता है, जबकि अन्य साथी जमकर पटाखे फोड़ते हैं। तेज आवाज और धुएं के बीच वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस हुड़दंग के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और किसी बड़े हादसे की आशंका भी बन गई। यह घटना न सिर्फ यातायात नियमों की खुली अवहेलना है, बल्कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था के लिए एक सीधी चुनौती भी बनकर उभरी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Sept 21, 2025 12:33:28
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर देशनोक से नवरात्रा की खबर देशनोक करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा की सभी तैयारियां पूरी , कल सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे के मध्य होगी घटस्थापना, यात्री सुरक्षा व सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, एंकर-देशनोक करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व दर्शन सुविधा की विशेष व्यवस्था की गई है।मंदिर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की विशेष व्यवस्था रहेगी। मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। 22 सितंबर सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे के मध्य शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में पारंपरिक विधिपूर्वक करणी माता मंदिर में घटस्थापना की जायेगी।मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष ने नवरात्रा में होने वाले सांस्कृतिक व आध्यत्मिक कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया नवरात्रा की सप्तमी को सुबह 9.15 बजे मां करणी के जन्मोत्सव पर पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जायेगी।दोपहर दो बजे प्रतिभा सम्मान समारोह व रात को दस बजे से भक्ति संगीत संध्या आयोजित होगी।अष्टमी 30 सितंबर को रात्रि दस बजे से राष्ट्रीय स्तरीय कवि मनुज देपावत की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन होगा। Logsheet shorts बाईट - पुजारी बाईट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 21, 2025 12:33:20
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस की शाम की बाइक पेट्रोलिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की गई। मिनीमाता नगर तालापारा क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक सुभाष लासरे को चाकू रखने के आरोप में पकड़ा गया, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करते पाए गए अहमद खान, राज चतुर्वेदी, आकेश बंजारे और असलम अली के विरुद्ध भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। इसके अलावा, कोनी थाना अंतर्गत निरतु क्षेत्र में अशांति फैलाने की आशंका के चलते विनोद यादव और सिनोद यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।इसी दौरान स्टंटबाज कर रहे युवक की बाइक को जप्त भी किया गया है। बाइट –निमितेश सिँह CSP
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 21, 2025 12:33:09
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 21, 2025 12:32:56
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ,बाइट, पीटीसी और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान के जनजाति बहुल दक्षिणांचल बांसवाड़ा जिले में 25 सितंबर का दिन इतिहास रचने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के नापला गांव पहुंचेंगे और यहां से 1 लाख 22 हजार 441 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हो रहा है, जिससे एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा को नई ऊर्जा मिलेगी। प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल दक्षिण राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए विकास की नई दिशा तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रदेश की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP) का शिलान्यास करेंगे। लगभग 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की चार इकाइयां शामिल होंगी। इसे बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया और रेल गांवों में स्थापित किया जाएगा। परियोजना के लिए 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र और 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी। यहां प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के बिना बिजली उत्पादन करने में सक्षम है। यह परियोजना राजस्थान की ऊर्जा जरूरतों को लंबे समय तक पूरा करने के साथ जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगी। परियोजना के शुरू होने से बांसवाड़ा को दुनिया के परमाणु ऊर्जा मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। इसके निर्माण, संचालन और रखरखाव से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। साथ ही आस-पास के छोटे व्यवसायों, सेवाओं और बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और दक्षिण राजस्थान के जनजातीय इलाकों में विकास की नई धारा बहेगी। प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए राज्य और जिला प्रशासन ने वृहद पैमाने पर तैयारियां की हैं। नापला गांव के माहीबांध बैकवॉटर किनारे बने आयोजन स्थल पर एक विशाल डोम स्थापित कर जनसभा स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहां प्रधानमंत्री के मंच, वीवीआईपी गैलरी के लिए विशेष पंडाल बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जा रही हैं। आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण किया गया है, जबकि पार्किंग और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं आला अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने स्थल पर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश बीजेपी और जिला बीजेपी के नेता भी इस दौरे क़ो लेकर खासा उत्साह में है और सभी तैयारीयों में जुट चुके है।जिला प्रशासन ने आमजन के लिए शटल बस सेवा, पेयजल स्टॉल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाएं भी सुनिश्चित की हैं। डीएम डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी सुधीर जोशी,एडीएम अभिषेक गोयल लगातार कई दिनों से युद्ध स्तर पर इस दौरे की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए है। नापला गांव में हो रहे इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। माहीबांध बैकवॉटर की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम बांसवाड़ा को वैश्विक ऊर्जा मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। यह यात्रा न केवल स्वच्छ ऊर्जा और हरित विकास का संदेश देगी, बल्कि जनजातीय अंचल को नए रोजगार, आर्थिक सशक्तिकरण और दीर्घकालीन विकास की दिशा में भी मजबूत आधार प्रदान करेगी। पीएम से बांसवाड़ा की जनता क़ो यह उम्मीद... पीएम के बांसवाड़ा दौरे पर जिले की जनता क़ो पीएम से कई उम्मीद है, बताया जा रहा है की रतलाम डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना की पीएम घोषणा कर सकते है, क्योंकि जिले क़ो आजादी के बाद से अबतक रेल का सपना पुरा नहीं हुआ है, साथ ही जिले में एक भी फॉर लेन रोड नहीं है, जिले में दो एनएच है पर वो टू लेन बने है, जनता क़ो उम्मीद है की पीएम जिले की प्रमुख सडको क़ो फॉर लेन बनाने की घोषणा करें। 1 - वीओ - पीएम के दौरे की तैयारिया 2 - बाइट - बांसवाड़ा कलेक्टर - डॉ इंद्रजीत यादव 3 - पीटीसी - अजय ओझा बांसवाड़ा
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 21, 2025 12:31:16
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 21, 2025 12:30:58
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश (सिविल जज) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 7,820 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, लेकिन परीक्षा के दिन केवल 4,091 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे, जबकि 3,729 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।इस तरह लगभग 48% अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति ने परीक्षा की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में इतने बड़े पैमाने पर अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि अभ्यर्थियों के मन में परीक्षा को लेकर अपेक्षित गंभीरता और रुचि की कमी है। यह स्थिति न केवल आयोग के लिए चिंता का विषय है, बल्कि राज्य की न्यायिक व्यवस्था के भावी स्तंभों के प्रति युवाओं की रुचि में भी गिरावट को दर्शाती है।ऐसे में अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को यह समीक्षा करनी होगी कि क्या अभ्यर्थियों तक सही समय पर सूचना पहुँच रही है, क्या परीक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है, या फिर तैयारी की दिशा में अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन बढ़ाया जाना चाहिए। परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखते हुए, अभ्यर्थियों को इस दिशा में फिर से आकर्षित करना जरूरी हो गया है ताकि भविष्य में न्याय व्यवस्था को योग्य और संवेदनशील न्यायाधीश मिल सकें। बाइट- विवान पांडे बाइट- बबीता बाइट- अखिल मिश्रा
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 21, 2025 12:30:29
Morena, Madhya Pradesh:विकसित, समृद्ध, नशा मुक्त व स्वच्छ भारत के लिए दौड़ा शहर भव्य नमो मेराथन में शामिल हुए हज़ारों युवा सेवा पखवाड़ा के तहत आज ग्वालियर में भव्य "नमो मैराथन" दौड़ का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ में शामिल हुए हजारों हजार युवाओं ने विकसित, समृद्ध, नशा मुक्ति स्वस्थ, व स्वच्छ भारत का संदेश दिया। नमो मैराथन के लिए जिले के 3 हज़ार 517 युवाओं ने पहले ही ऑन लाइन पंजीयन कराये थे। इन युवाओं सहित आज अन्य युवा भी एल एन आई पी पहुंचे और मैराथन दौड़ में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एलएनआईपी से शुरू हुई नमो मैराथन रेस कोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, आकाशवाणी तिराहा, कृषि विश्वविद्यालय सूर्य नमस्कार तिराहा व मेला रोड होते हुए वापस एल एन आई पी पहुंची। मैराथन दौड़ में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया।
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 12:29:50
Madhubani, Bihar:MINISTER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन , 113 करोड़ रुपये की 5 योजनाओं का किया शिलान्यास। मंत्री का नगर निगम हॉल में कार्यकर्ताओं ने मिथिलांचल की परंपरागत पाग दोपटा से किया सम्मानित।मंत्री नितिन नवीन ने 113 करोड़ की लागत से दो सड़क सहित पाँच योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद मधुबनी समेत पूरे क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। सड़क पुल बन जाने से व्यवसाय में वृद्धि होगी और लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर सांसद अशोक यादव विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल बिनोद नारायण झा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 21, 2025 12:20:42
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर भारत में 80 के दशक में एक फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग था इंडियन एंड डॉगस आर नोट एलाउ ऐसा ही वाक्या इन दिनों जोधपुर के एक कैफे के वायरल विडियों में नजर आ रहा है। दरअसल जोधपुर के गुलाब सागर में एक कैफे है डिलान कैफे एवं रेस्टोरेंट। जिसका एक सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ है जिसमें कैफे में आने वाले एक पर्यटक ने आरोप लगाया कि यहा पर आज भी हिन्दुस्तान में कैफे में हिन्दुस्तानी को एलाउ नही किया जाता है। जब जी मीडिया की टीम इस पूरे मामले की पडताल करनी पहुंची तो सचाई कुछ और ही नजर आई । कैफे के मैनेजर सलीम का कहना है कि ऐसा कुछ नही हुआ। तीन लडकी व पांच लडके आए थे जिन्होने पर्सनल कैबिन मांगा तो उनके यहा काम करने वाले कुक ने मना कर दिया था। कुक कम पढा लिखा था उसे अंग्रेजी कम समझ आती है जब पर्यटक आए और उन्होने केबिन मांगा तो उसने मना कर दिया। ऐसे में अंग्रेजी मे पूछा गया तो उसे समझ नही आई उसने हॉ भर दी की भारतीय को एलाउ नही है। मैनेजर ने कहा कि उस समय मैं कही बाहर गया हुआ था ऐसे में कुक की वजह से यह सब हो गया है।मैने कभी भी देशी विदेशी किसी पर्यटक को अंदर आने से नही रोका है। हा यह सही है कि जिस तरह से लडका लडकी आते है और केबिन मांगते तो इंकार कर दिया जाता है। इसी वजह से यह बवाल मचा है हमने उस कुक को भी हटा दिया है। उन्होने अपना रजिस्ट्रर भी दिखाया जिसमें ना केवल विदेश बल्कि देशी पर्यटकों को भी कैफे में आने दिया जाता है जिनकी आईडी भी वहा पर दर्ज हो रखी है। कैफे के मालिक खालिद खान से इस घटनाक्रम को लेकर विडियो दिखाया ओर पूछा तो उसने कहा कि हमारे लिए तो अतिथि देवो भव है हम किसी को मना नही कर सकते है यह विडियो वायरल हुआ है इसमें अगर सचाई होती तो पूरा विडियो होता लेकिन केवल छुपकर विडियो बनाया गया है। हालाकि पुलिस भी इस मामले में पडताल कर रही है कि सचाई क्या है।पुलिस ने भी कैफे के पूरे रिकॉर्ड की जॉच पडताल की है जो कि कैफे मालिक के दावे को मजबूत करती है। पूरे मामले में विडियो वायरल करने वाले सख्स की तलाश करने का प्रयास किया लेकिन वो नही मिला। आईआईटी के पीआरओ से बात की गई तो उसने भी कहा कि ऐसा कोई सख्स हमारे यहा तो नही है। ना ही सोशल मीडिया पर आईडी साफ है ऐसे में कहना मुश्किल है कि यह आईआईटी से जुडा हो सकता है बरहाल सचाई कुछ भी हो लेकिन सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद कही ना कही थोडी बहुत आंशका जरूर है कि यहा काम करने वाले लडके ने उन लोगो को केबिन देने से इंकार जरूर किया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेकिन कैफे संचालक के दावे से जाहिर होता है कि लडके ने गलती की तो से बाहर निकाल दिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल विडियो की पडताल आवश्यक थी।जो भी आज के भारत में किसी भी भारतीय को रेस्टोरेंट कैफे या होटल में आने से मना नही किया जा सकता है। कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 21, 2025 12:20:29
Noida, Uttar Pradesh:स्लग:- अखिलेश यादव का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/21/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दौरे पर पहुंचे उन्होंने शहर के कई जगह का किया भ्रमण कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान अखिलेश यादव सबसे पहले शास्त्री चौराहा स्थित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए उसके बाद राजा सुमेर सिंह किला पहुंचे भ्रमण करने के बाद वह सीधा लायन सफारी पहुंचे लायन सफारी पहुंचकर उन्होंने शेरों को दिखा अखिलेश यादव ने मीडिया से रूबरू भी हुए अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले बदहाल सड़कों पर कहा कि अभी उसकी बुराई मत करो क्योंकि वह सरकार जाने वाली है तैयारी करो कि हम अच्छा काम क्या करे सरकार में झूठ का बोलबाला है सच्चाई को छिपाया जा था है उनका समय खत्म हो रहा है सरकार जाने के 400 कुछ दिन बचे है आखिरी बजट आना है अब इनके पास आखिरी बजट भी नहीं है इटावा को 9 बजट में कुछ नहीं दिया अब अगर बजट में क्या देंगे इटावा के राजा सुमेरसिंह किला से गायब हुए पहाड़ को लेकर कहा कि अभी तक तो अधिकारी का ट्रांसफर होता था अब तो पहाड़ ही ट्रांसफर हो गया है लापता पहाड़ को समाजवादी की सरकार बनने पर खोजकर बरामद किया जाएगा सरकार जान वाली है उसकी तैयारी करो आप। प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर कहा कि दुबारा नोटबंदी ना करे जीएसटी जैसा दुबारा कानून लागू ना हो अमेरिका जैसे देश से हमारे संबंध अच्छे थे और हमारे संबंध अब लगातार बिगड़ते जा रहे हैं अमेरिका ने जो तारीफ लगाया है ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर टैरिफ लगा दिया गया हो। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कुछ भी टैरिफ को लेकर अभी तक बोला नहीं है H 1 बीजा को लेकर कहा कि जिनको हम मित्र मानते थे अब वह हमको चिढ़ा रहे हैं हमसे कारोबार छीन रहे हैं हम लोगों ने वह दौर भी देखा है जब भारतवासी वीडियो में वापस लौटे थे जितना अपमान भारतीयों का हुआ उतना कभी नहीं हुआ है h1 वीजा में जो लोग काम कर रहे हैं वही लोग सफर करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा एवं को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अगर इस तरह की बात उनकी तरफ से आ रही है तो अब एवीएम को हट जानी चाहिए, जब बीजेपी की लोग कह रहे है कि हैक करेंगे थे तो किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे बोर्ड चोरी को लेकर जब खुद पोल खोलने लगे हैं तो सच्चाई तो सबके सामने है एनकाउंटर के मामले में कहा कि जान लेने का अधिकार किसी को नहीं है चाहे अपराधी हो या सरकार हो उसके लिए कोर्ट कानून पुलिस है जो एनकाउंटर हो रहे है वो सरकार को असफलता सिद्ध कर रहे है घटना ना हो सके ऐसा एनकाउंटर सरकार करें आपके पड़ोसी जिले के अखिलेश दुबे हैं ऐसा सुनने में आ रहा है जिस तरह से मुख्तार को जेल में जहर दियागया हो सकता है उनके लिए भी जेल में जहर तैयार हो रहा है क्योंकि बहुत से राज छिपे है। गाजीपुर में भाजपा नेता की हत्या जिनसे 10 लाख दिए उसने फेंक दिए थे उसने कहा मेरे भाई की जान गई उसने क्या नहीं कहा मुख्यमंत्री के लिए। उसको जाकर मना लिया कैसे मना लिया कुछ काम अंडरग्राउंड चल रहे है। इस सरकार में सजातीय लोगों का बोलबाला है एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर बनाई गई मूवी को लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा कहां की उसने कोई भी ओरिजिनल डायलॉग नहीं है अगर होते तो बीप के साथ में होते गाड़ी पलटने का सीन नहीं है कोई भी एक्शन सीन नहीं है उसे फिल्म में डबल इंजन के टकराने का क्लाइमेक्स भी नहीं है नोएडा ट्रेड शो पर कहा कि आपने जो 9 साल में उत्तर प्रदेश में आयोजन किया उसका भी कोई इंवेस्टमेंट नहीं आया जब से उत्तर प्रदेश में गांजा पकड़ा जा रहा है तब से पता नहीं लोगों को क्या हो गया है अखिलेश यादव ने बाबा बागेश्वर धाम द्वारा नवरात्र पर देश से लव जेहाद खत्म करने को लेकर कहा कि क्या बीजेपी से पहले खत्म करेंगे ऐसा सवाल चैनल चलने के लिए करते हो। आजम खां के सवाल पर कहा कि बीजेपी हर किसी पर झूठे मुकदमे लगा रही है इटावा के टॉप 10 अपराधियों को कौन बचा रहा है बीजेपी बचा रही है बाइट:- अखिलेश यादव -राष्ट्रीय अध्यक्ष - समाजवादी पार्टी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top