Back
निमाना कॉलेज को पीजी दर्जा दिलाने की मांग, छात्रों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को!
Kota, Rajasthan
निमाना कॉलेज को पीजी करवाने की मांग तेज, छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी निमाना राजकीय महाविद्यालय को पीजी कॉलेज का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
संस्कार मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कोई भी पीजी महाविद्यालय नहीं है। जिसके चलते छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कोटा, झालावाड़ जैसे दूरस्थ शहरों का रुख करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय करीब 25 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था, लेकिन आज तक इसे स्नातकोत्तर स्तर तक नहीं बढ़ाया गया है। यह क्षेत्र के लिए एक शैक्षणिक विडंबना है, खासकर तब जब वर्तमान शिक्षा मंत्री स्वयं इसी क्षेत्र से हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में भी कई बार ज्ञापन और प्रदर्शन किए जा चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पीजी की मांग लंबे समय से की जा रही है और अब यह धैर्य की सीमा पार कर चुका है। छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि महाविद्यालय को पीजी कॉलेज का दर्जा दिया जाए। कला संकाय में हिन्दी और भूगोल विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू की जाएं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि भवानीमंडी, सांगोद, रावतभाटा और झालावाड़ जैसे कस्बों के महाविद्यालयों को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत कर दिया गया है, लेकिन रामगंजमंडी को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। यह उद्योग नगरी राज्य को हर साल राजस्व देती है, फिर भी शैक्षणिक सुविधाओं में उपेक्षा का शिकार है। छात्रों ने रामगंजमंडी के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अपील की है कि वे इस मांग के समर्थन में आगे आएं और क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करें।
बाइट - संस्कार मीणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement