Back
झारखंड में खुखड़ी: शाकाहारी मटन से ग्रामीणों की बढ़ती आमदनी!
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 15, 2025 03:05:54
Latehar, Jharkhand
एंकर :- झारखंड में खुखड़ी की पहचान शाकाहारी मटन के रूप में होती है औषधीय गुणों से भरपूर खुखड़ी की कीमत काफी ज्यादा है । लातेहार के लोग बिना पूंजी लगाए इसे बेचकर अच्छी कमाई कमा रहे हैं इसे खाने वाले लोग बताते हैं कि इसका स्वाद बिल्कुल मटन जैसा होता है खुखड़ी का उत्पादन लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने होता है । ज्ञात हो कि जंगल, ग्रामीणों को हर मौसम में कोई न कोई कमाई का जरिया सौगात के रूप में दे ही देते हैं । वर्तमान मौसम में लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खुखड़ी का उत्पादन हो रहा है । जिसे लोग शाकाहारी मटन के रूप में भी जानते हैं इससे ग्रामीणों को बिना पूंजी लगाए अच्छी आमदनी हो जा रही है वहीं, आम लोगों के खाने का जायका भी बढ़ गया है । खुखड़ी मशरूम की तरह दिखता है. खुखड़ी में भी कई किस्म हैं. पुटो व सोरवा खुखड़ी अधिक प्रचालित है । सब्जी के अलावा इसका उपयोग दवाई बनाने में भी किया जाता है लातेहार के जंगली क्षेत्रों में बरसात की पहली बारिश के साथ बड़े पैमाने पर देसी मशरूम का उत्पादन आरंभ हो गया है । इसे स्थानीय भाषा में लोग खुखड़ी या पुटको कहते हैं. ग्रामीण रोज सुबह जंगलों में जाकर देसी मशरूम को लाते हैं और सड़क के किनारे बैठकर बेचते हैं । सड़क से आने-जाने वाले लोग रुक कर बड़े चाव से इसे खरीदते हैं और इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों को इसके उत्पादन के लिए न तो कोई मेहनत करनी पड़ती है और न ही इसके व्यवसाय के लिए कोई पूंजी की जरूरत पड़ती है । बस जंगल में जाकर थोड़ी मेहनत करते हैं और प्राकृतिक मशरूम को बेचकर अच्छी आमदनी कर लेते हैं । स्थानीय लोगों के अनुसार प्राकृतिक मशरूम का स्वाद मटन के जैसा होता है । लातेहार जिला प्रशासन में एक बड़े पद पर कार्यरत अभियंता हलधर प्रसाद बरनवाल भी प्राकृतिक मशरूम की खरीदारी करने आए थे । उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण खाने में काफी स्वादिष्ट होता है इसमें कई प्रकार के विटामिन और प्रोटीन भी पाए जाते हैं । जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है क्योंकि इसका स्वाद खाने में मटन के जैसा होता है, इसलिए लोग इसे शाकाहारी मांस भी कहते हैं ।
बाइट :- पंकज तिवारी स्थानीय ग्रामीण
बाइट :- राजकुमार प्रसाद स्थानीय ग्रामीण
बाइट :-प्रवेश अग्रवाल डीएफओ लातेहार
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 15, 2025 11:02:34Sirsa, Haryana:
एंकर - जिले में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सिरसा पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पिता और उसका पुत्र भी शामिल है। ये सभी आरोपी हिसार जिले के कापड़ो गांव के निवासी हैं और पूर्व में भी चोरी के कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।
वि ओ - DSP आदर्शदीप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये गैंग सार्वजनिक रैलियों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और कार्यक्रमों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपी मोबाइल चोरी कर उन्हें अनलॉक करने के लिए ' डॉक्टर फोन ऐप ' का इस्तेमाल करते थे। फिर मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप्स व सोशल मीडिया से पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी निकालकर खातों से पैसे उड़ा लेते थे। डीएसपी ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दिन भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जब उन्होंने भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए कई मोबाइल चोरी किए। वारदात के तुरंत बाद सिरसा पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस व खुफिया सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं और इनकी कार्यप्रणाली काफी संगठित थी। इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग ये ठगी में करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि इस गैंग के और कौन-कौन से सदस्य या नेटवर्क से जुड़े लोग हैं। डीएसपी ने कहा कि बाकी सदस्यों के खिलाफ जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
बाइट - आदर्शदीप सिंह, DSP
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 15, 2025 11:01:57Panipat, Haryana:
5 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अदिति स्कीम लॉन्च कर देश को समर्पित की
देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुके हैं आने वाले 2 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर हमारा लक्ष्य है
आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक 2047 मे देश की अर्थव्यवस्था अनुमानित 17 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी।
पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने अदिति स्कीम लॉन्च कर देश को समर्पित की। अदिति स्कीम में 9000 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा तो वहीं पहले चरण में लगभग 1000 करोड़ का निवेश कर एमएसएमई से जुड़े उद्योगपतियों को लाभ होगा।
मनोहर लाल ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर तमिलनाडु,उड़ीसा,
आंध्रप्रदेश व देश के अन्य राज्यो से उद्योगपति आए हुए हैं । मनोहर लाल ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई इसी ऐतिहासिक भूमि पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का आह्वान किया है उसके लिए मुख्य रूप से देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़े उस विषय को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुके हैं आने वाले 2 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य को पूरा करेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि 2047 तक जब देश को आजाद हुए सो वर्ष पूरे हो जाएंगे तो देश की अर्थव्यवस्था 17 ट्रिलियन डॉलर पहुचने का अनुमान है। उन्होंने कहा की इतनी बड़ी छलांग लगाने में सबसे ज्यादा भागीदारी इंडस्ट्री की रहेगी । ऊर्जा मंत्री ने कहा की इस भागीदारी में यदि कोई एक केंद्र बिंदु है तो वह ऊर्जा इसलिये ऊर्जा के बिना हमारी इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा की इतनी आवश्यकता बढ़ती जा रही है कि यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी थी तब 9000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती थी बिजली की आपूर्ति की क्षमता बढ़ने लगी तब एनर्जी पावर एकमात्र साधन नजर आ रहा था आज हरियाणा को 16000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कई नए प्रोजेक्ट लगाये जा रहे है जिसमें यमुनानगर का थर्मल पावर प्लांट, गोरखपुर में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट साथ पूरे देश में सोलर प्लांट को लोग अपना रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा की ऊर्जा शक्ति को बढ़ाने के लिए विभाग के सभी अधिकारी व उद्योगपति इस काम में लगे हुए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से दो विषयो पर बहुत चर्चा हो रही है ऊर्जा दक्षता व पर्यावरण संरक्षण दोनों ही विषय बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा दक्षता कम है उसकी पूर्ति को बढ़ाने के लिए उद्योगों में नई टेक्नोलॉजी की मशीनरी को लगाकर आगे बढ़ाएं। मनोहर लाल ने कहा कि 69 अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी से ऊर्जा की दक्षता को बढ़ा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि करनाल, कैथल ,अंबाला व पानीपत इन जिलों में उद्योग ज्यादा है इसलिए यदि नई टेक्नोलॉजी पर आधारित कर नई मशीनरी से कम करें तो 30 से 40% बिजली को बचाया जा सकता है ।
मनोहर लाल ने कहा कि गर्मी और सर्दियों में बिजली कम खर्च करने के लिए एयर कंडीशन को गर्मियों में ठंडक से 20 डिग्री टेंपरेचर से कम व सर्दियों में गर्माहट के लिये 28 डिग्री टेंपरेचर से ज्यादा चलाएंगे।
वही हरियाणा कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के नहीं पहुंचने पर मनोहर लाल ने कहा कि अनिल विज तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से नहीं आए है।
बता दे कि कार्यक्रम के दौरान देश के अन्य राज्यों से उद्योगपतियों ने कई एमओयू साइन किये तो कई उद्योगपतियों को अदिति स्कीम के सर्टिफिकेट के साथ ब्रोशर लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर देश व राज्य के उद्योगपति व हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा व सचिव राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे।
संबोधन मनोहर लाल ऊर्जा मंत्री
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 15, 2025 11:01:31Delhi, Delhi:
दक्षिण पश्चिम जिले एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दिल्ली कैंट इलाके से दो महिला अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा है
2024 से भारत में अवैध रूप से रह रही थीं
उनके सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन के छिपे हुए फोल्डर में बांग्लादेशी पहचान पत्र मिले
सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद FRRO, दिल्ली की मदद से नई निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई
लोकेशन.... दिल्ली कैंट
एंकर.....दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सराहनीय कार्य किया है दिल्ली में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं, डोली बेगम उम्र 37 वर्ष और मोरियम अख्तर उम्र 28 वर्ष, का पता लगाया और पकड़ लिया गया है सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद एफआरआरओ, दिल्ली की मदद से नई निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई DCP अमित गोयल ने बताया दिल्ली कैंट इलाके में नारकोटिक्स सेल प्रभारी गजेंद्र सिंह की टीम को मुखबिर के द्वारा गुप्त सूचना मिली दिल्ली कैंट इलाके में दो महिलाएं बांग्लादेशी लग रही है उनकी बोलचाल से जब उनकी जांच की गई जाल बिछाया दोनों भारत में अवैध रूप से रह रही है बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ लिया पूछताछ जांच के दौरान अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने की बात स्वीकार की, जो 2023 में बनगांव सीमा और त्रिपुरा राज्य के माध्यम से अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश कर गए थे। उन्होंने खुलासा किया कि वे बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में हाउसकीपिंग की नौकरी की तलाश में थीं, लेकिन उन्हें उपयुक्त रोजगार नहीं मिल पाया उनके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की तलाशी के दौरान, टीम को बांग्लादेश के राष्ट्रीय पहचान पत्र सहित पहचान पत्र बरामद हुए है दो महिला को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई है वापिस बांग्लादेश भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की जांच कर रही है
2
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 15, 2025 11:01:21Jhajjar, Haryana:
झज्जर जिले के सभी प्राइवेट स्कूल कल रहेंगे बंद।
हिसार में प्रिंसीपल की हत्या के विरोध में हड़ताल।
जिले भर के करीबन ढाई सौ स्कूलों में होगी हड़ताल।
स्कूल और शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट की हो रही मांग।
गोल्डन वैली स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र लाठर ने दी जानकारी।
हर जिले के डीसी को दिया जाएगा ज्ञापन।
सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से सम्बंधित सभी स्कूलों में रहेगी हड़ताल।
गुरु पूर्णिमा के दिन हिसार के बास स्थित स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों ने की थी हत्या।
एंकर:-
हिसार में प्राइवेट स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में प्रदेश भर के प्राइवेट स्कूलों को कल बंद रखने का आह्वान किया गया है। झज्जर जिले के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। जिलेभर में करीब 250 प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी। यह जानकारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं गोल्डन वैली स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र लाठर ने दी है। उन्होंने बताया कि कल प्राइवेट स्कूल संचालक झज्जर के डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी करेंगे।
जितेंद्र लाठर का कहना है कि अध्यापक विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देते हैं और देश के भविष्य के निर्माता है। मगर इस घटना के बाद से अध्यापकों में भय का माहौल है इसलिए कल प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी और बच्चों की छुट्टी रहेगी। जितेंद्र लाठर ने बताया कि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। जितेंद्र लाठर ने स्कूल और शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग की है। ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले अध्यापक और अन्य स्कूल स्टाफ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के दिन हिसार के बास स्थित स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों द्वारा की गई हत्या को निंदनीय करार दिया। उन्होंने सरकार से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।
हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ और झज्जर में 250 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल है। जिन्हें कल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कुछ स्कूलों ने तो आज विद्यार्थियों को छुट्टी के संबंध में अवगत करवा भी दिया है।
बाइट:- जितेंद्र लाठर प्रतिनिधि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 15, 2025 11:01:11Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी, चार माह से वेतन नहीं मिलने पर जताई नाराजगी।
बताते चले की बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग में राइडर कंपनी के माध्यम से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अपनी वेतन संबंधी समस्याएं रखीं। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बीते चार महीने से वेतन नहीं मिला है और छह वर्षों की सेवा के बावजूद पीएफ नंबर तक नहीं दिया गया है।
इन कर्मचारियों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि दैनिक खर्च और बच्चों की परवरिश तक मुश्किल हो रही है। गोमिया सीएससी की कर्मचारी रश्मि कुमारी ने बताया कि अब हालत ऐसी हो गई है कि परिवार का इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। मार्च में भी आंदोलन किया गया था, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन पर इसे स्थगित कर दिया गया था।सीएससी गोमिया, बेरमो, तेनुघाट, नवाडीह, पेटरवार, चंदनक्यारी, जरीडीह और कसमार से आए दर्जनों कर्मचारियों ने उपायुक्त अजय नाथ झा से मिलकर गुहार लगाई। इनका कहना है कि चास के कर्मचारियों को नियमित वेतन मिल रहा है, जबकि बाकी क्षेत्रों के कर्मचारियों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।
कर्मचारियों का आरोप है कि सिविल सर्जन कार्यालय सिर्फ आश्वासन देते है, जबकि कंपनी कहती है कि अब तक आवंटन नहीं आया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन फिर से आंदोलन करेंगे।
बाइट -- रश्मि कुमारी
महिला कर्मचारी
बाइट -- विक्की कुमार
कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 11:00:45Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
ब्रेकिंग:_बहरोड:--(कोटपूतली-बहरोड़)......
राजस्थान लोकायुक्त पीके लोहरा पहुंचे गांव भगवाड़ी कलां,
श्याम मंदिर में एक पेड़ मॉ के नाम पौधारोपण किया,
लोकायुक्त ने मंदिर परिसर में लगाया 10 फिट लंबा अशोक का पौधा,
लोकायुक्त सचिव गौरी शंकर शर्मा भी लोकायुक्त के साथ पहुंचे,
कृष्ण यादव के परिवार के द्वारा बनाया गया बाबा श्याम का मंदिर,
पिछले वर्ष लोकायुक्त की पत्नी मधु लोहरा ने किया था लोकार्पण,
पीसीसी सचिव संजय यादव, डॉ आर.सी. यादव भी रहे मौजूद।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 11:00:36Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
तेज बरसात ने खोल दी घटिया निर्माण की पोल,
12 घंटे की बरसात में बहे पुलिए,
बिरोठी , साहीवाडा, ओडा,बदराणा के एक दर्जन गांवों का टूटा संपर्क,
रास्तों से वाहन की आवाजाही हुई बंद,
स्कूली बच्चों ओर मरीजों को परेशानी,
भारी बरसात से वॉकल तथा मानसी नदी थी उफान पर,
विभाग कई जगह वैकल्पिक रास्तो की कर रहा व्यवस्था
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 11:00:26Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- भील प्रदेश की उठी मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
एंकर इंट्रो- भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर से अलग से भील प्रदेश की मांग की आवाज को बुलंद किया है | भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने भील प्रदेश की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | वही कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग की है |
बॉडी-भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत ने बताया कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ओर मध्यमप्रदेश के आदिवासी जिलों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इन क्षेत्रों में आदिवासी समाज की संस्कृति, रीति रिवाज, भाषा, रहन सहन, पहनावा मिलते झूलते है। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा का मानना है कि अलग राज्य बनने से आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा होगी और उनके विकास के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा सकेंगी।वही आदिवासी इकालो में आदिवासी समाज को प्रमुख प्रतिनिधित्व दिए जाने की भी मांग उठाई है। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने जमकर नारेबाजी की ओर के केंद्र सरकार से सभी राज्यों से मिलकर एक प्रस्ताव लेकर अलग से भील प्रदेश राज्य बनाने की मांग पूरी करने की मांग उठाई है। इस संबंध में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग की है |
बाइट - अनुतोष रोत जिला अध्यक्ष बीएपी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 15, 2025 10:52:30Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा की कोतवाली पुलिस ने माता चौक से आज गुंडों का जुलूस निकाला। इन गुंडों का जुलूस उस क्षेत्र में निकाला गया जहां पर यह गुंडागर्दी कर रहे थे।
5
Share
Report
SNSURYA NARAYAN MOHANTY
FollowJul 15, 2025 10:42:56Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଉଚ୍ଚ ଶିକ୍ଷାମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଇସ୍ତଫା ଦାବିରେ ଜିଲ୍ଲା ଛାତ୍ର କଂଗ୍ରେସ ସଭାପତି ସୁନିଲ ସାହୁ ନେତୃତ୍ୱରେ ପ୍ରାଣନାଥ ସ୍ବୟଂ ଶାସିତ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ଓ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ସମ୍ମୁଖରେ ବିକ୍ଷୋଭ ।
0
Share
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर नगर के मोहल्ला मीरा टोला निवासी हाजी रफीक अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र अजीम अंसारी के द्वारा सोमवार को स्थानीय शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दिए जाने की सूचना पर देर रात तक स्थानीय गोताखोर व पीएससी की टीम के द्वारा तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार को भी पीएससी व एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा घटना स्थल से काफी दूर तक शारदा नहर को खंगाला गया लेकिन नहर में डूबे युवक का कुछ भी पता न चल सकने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने उनके परिजनों को सांत्वना दी।
6
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 15, 2025 10:37:31Greater Noida, Uttar Pradesh:
बीटेक एमबीए बी फार्मा करने वाले छात्र गिरफ्तार, गांजा की ऑनलाइन करते थे तस्करी।
ग्रेटर नोएडा --ऑनलाइन गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, B.tech , एमबीए, बी फार्मा पढ़ने वाले छात्र करते थे गांजा की तस्करी, शिलांग मेघालय से डाक के माध्यम से कोरियर के द्वारा मांगते थे, स्कूल,कॉलेज Ncr क्षेत्र और फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को करते थे सप्लाई, पुलिस ने उनके कब्जे से 41 किलो गांजा किया बरामद, गांजे की कीमत 20 लाख रुपए , तस्करी में शामिल 6 छात्र गिरफ्तार और एक साथी फरार,इकोटेक 3 थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट -हिरदेश कठेरिया एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा
3
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 10:37:23Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से खबर,
उदयपुर- पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ हादसा,
दो ट्रेलर में हुई जोरदार भिड़ंत,
एक चालक फंसा ट्रेलर के केबिन मे,
सूचना पर सूखेर थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
रेस्क्यू कर चालक को निकाला बाहर,
घायल चालक को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया एमबी हॉस्पिटल,
पेसिफिक हॉस्पिटल के बाहर की है घटना,
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 10:36:45Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल में जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं। एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सांप ने काट लिया। आमतौर पर लोग जहां घबरा जाते हैं, वहीं जमील मोहम्मद नाम के इस व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। उसने सांप को मारा नहीं, भगाया भी नहीं... बल्कि पकड़कर बड़े इत्मीनान से थैली में बंद किया और अस्पताल पहुंच गया।
वीओ 1-
राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल की आपात कालीन इकाई में पहुंच उसने तो हाथ में थैली लिए डॉक्टर से बोला – “डॉक्टर साहब, यही है वो... जिसने मुझे काटा है। अब आप इलाज शुरू कीजिए।” डॉक्टर पहले तो चौंक गए, लेकिन तुरंत समझ गए कि यह मामला कुछ खास है।
जमील की इस सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। डॉक्टरों ने तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया और उपचार शुरू कर दिया। राहत की बात ये रही कि इलाज समय रहते मिल गया और अब युवक पूरी तरह खतरे से बाहर है।
बाईट- जमील मोहम्मद
जमील ने बताया कि सांप के काटने के बाद अकेला अस्पताल पहुंचा था। उसके पास आधार कार्ड भी नहीं था, लेकिन अस्पताल के स्टाफ में उसका पूरा सहयोग किया और समय पर उसका इलाज भी शुरू कर दिया। जिससे वह आज जिंदा है।
बाईट- जमील मोहम्मद,
वीओ 3-
वही सांप लेकर पहुंचे जमीन को देख अस्पताल में मौजूद मरीज और उसके परिजन भी अचंभित रह गए। कुछ घबराने के बाद सभी के लिए यह एक मजाकिया किस्सा भी बन गया।
अविनाश जगनावत ज़ी मीडिया उदयपुर
इस खबर से जुड़े वीडियो को नोएडा वॉट्सऐप नम्बर पर भेजा गया है।
0
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 15, 2025 10:36:40Jamtara, Jharkhand:
मंगलवार को संथाल परगना के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने जामताड़ा जिले का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक सभी अधिकारी मौजूद रहे।
आईजी सिन्हा ने बताया कि जोनल आईजी बनने के बाद यह उनकी पहली समीक्षा बैठक है। इस दौरान उन्होंने जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को जनता से सहज एवं संवेदनशील व्यवहार करने का निर्देश दिया। साथ ही आम जन की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया।
श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर आईजी ने जानकारी दी कि देवघर में 10,000 और बासुकीनाथ में 3,500 पुलिस बल की तैनाती की गई है। बासुकीनाथ में पंडाल गिरने की एक घटना में कुछ श्रद्धालु घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि कहीं कोई बड़ी समस्या नहीं है और संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। प्रशासन पूरी सतर्कता से तैनात है।
0
Share
Report