Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206

झारखंड में खुखड़ी: शाकाहारी मटन से ग्रामीणों की बढ़ती आमदनी!

SGSANJEEV GIRI
Jul 15, 2025 03:05:54
Latehar, Jharkhand
एंकर :- झारखंड में खुखड़ी की पहचान शाकाहारी मटन के रूप में होती है औषधीय गुणों से भरपूर खुखड़ी की कीमत काफी ज्यादा है । लातेहार के लोग बिना पूंजी लगाए इसे बेचकर अच्छी कमाई कमा रहे हैं इसे खाने वाले लोग बताते हैं कि इसका स्वाद बिल्कुल मटन जैसा होता है खुखड़ी का उत्पादन लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने होता है । ज्ञात हो कि जंगल, ग्रामीणों को हर मौसम में कोई न कोई कमाई का जरिया सौगात के रूप में दे ही देते हैं । वर्तमान मौसम में लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खुखड़ी का उत्पादन हो रहा है । जिसे लोग शाकाहारी मटन के रूप में भी जानते हैं इससे ग्रामीणों को बिना पूंजी लगाए अच्छी आमदनी हो जा रही है वहीं, आम लोगों के खाने का जायका भी बढ़ गया है । खुखड़ी मशरूम की तरह दिखता है. खुखड़ी में भी कई किस्म हैं. पुटो व सोरवा खुखड़ी अधिक प्रचालित है । सब्जी के अलावा इसका उपयोग दवाई बनाने में भी किया जाता है लातेहार के जंगली क्षेत्रों में बरसात की पहली बारिश के साथ बड़े पैमाने पर देसी मशरूम का उत्पादन आरंभ हो गया है । इसे स्थानीय भाषा में लोग खुखड़ी या पुटको कहते हैं. ग्रामीण रोज सुबह जंगलों में जाकर देसी मशरूम को लाते हैं और सड़क के किनारे बैठकर बेचते हैं । सड़क से आने-जाने वाले लोग रुक कर बड़े चाव से इसे खरीदते हैं और इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों को इसके उत्पादन के लिए न तो कोई मेहनत करनी पड़ती है और न ही इसके व्यवसाय के लिए कोई पूंजी की जरूरत पड़ती है । बस जंगल में जाकर थोड़ी मेहनत करते हैं और प्राकृतिक मशरूम को बेचकर अच्छी आमदनी कर लेते हैं । स्थानीय लोगों के अनुसार प्राकृतिक मशरूम का स्वाद मटन के जैसा होता है । लातेहार जिला प्रशासन में एक बड़े पद पर कार्यरत अभियंता हलधर प्रसाद बरनवाल भी प्राकृतिक मशरूम की खरीदारी करने आए थे । उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण खाने में काफी स्वादिष्ट होता है इसमें कई प्रकार के विटामिन और प्रोटीन भी पाए जाते हैं । जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है क्योंकि इसका स्वाद खाने में मटन के जैसा होता है, इसलिए लोग इसे शाकाहारी मांस भी कहते हैं । बाइट :- पंकज तिवारी स्थानीय ग्रामीण बाइट :- राजकुमार प्रसाद स्थानीय ग्रामीण बाइट :-प्रवेश अग्रवाल डीएफओ लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top