Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panipat132103

पानीपत में अदिति स्कीम लॉन्च, 17 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना!

RBRAKESH BHAYANA
Jul 15, 2025 11:01:57
Panipat, Haryana
5 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अदिति स्कीम लॉन्च कर देश को समर्पित की देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुके हैं आने वाले 2 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर हमारा लक्ष्य है आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक 2047 मे देश की अर्थव्यवस्था अनुमानित 17 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने अदिति स्कीम लॉन्च कर देश को समर्पित की। अदिति स्कीम में 9000 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा तो वहीं पहले चरण में लगभग 1000 करोड़ का निवेश कर एमएसएमई से जुड़े उद्योगपतियों को लाभ होगा। मनोहर लाल ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर तमिलनाडु,उड़ीसा, आंध्रप्रदेश व देश के अन्य राज्यो से उद्योगपति आए हुए हैं । मनोहर लाल ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई इसी ऐतिहासिक भूमि पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का आह्वान किया है उसके लिए मुख्य रूप से देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़े उस विषय को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुके हैं आने वाले 2 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य को पूरा करेंगे। मनोहर लाल ने कहा कि 2047 तक जब देश को आजाद हुए सो वर्ष पूरे हो जाएंगे तो देश की अर्थव्यवस्था 17 ट्रिलियन डॉलर पहुचने का अनुमान है। उन्होंने कहा की इतनी बड़ी छलांग लगाने में सबसे ज्यादा भागीदारी इंडस्ट्री की रहेगी । ऊर्जा मंत्री ने कहा की इस भागीदारी में यदि कोई एक केंद्र बिंदु है तो वह ऊर्जा इसलिये ऊर्जा के बिना हमारी इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा की इतनी आवश्यकता बढ़ती जा रही है कि यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी थी तब 9000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती थी बिजली की आपूर्ति की क्षमता बढ़ने लगी तब एनर्जी पावर एकमात्र साधन नजर आ रहा था आज हरियाणा को 16000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कई नए प्रोजेक्ट लगाये जा रहे है जिसमें यमुनानगर का थर्मल पावर प्लांट, गोरखपुर में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट साथ पूरे देश में सोलर प्लांट को लोग अपना रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा की ऊर्जा शक्ति को बढ़ाने के लिए विभाग के सभी अधिकारी व उद्योगपति इस काम में लगे हुए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से दो विषयो पर बहुत चर्चा हो रही है ऊर्जा दक्षता व पर्यावरण संरक्षण दोनों ही विषय बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा दक्षता कम है उसकी पूर्ति को बढ़ाने के लिए उद्योगों में नई टेक्नोलॉजी की मशीनरी को लगाकर आगे बढ़ाएं। मनोहर लाल ने कहा कि 69 अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी से ऊर्जा की दक्षता को बढ़ा सकते हैं । उन्होंने बताया कि करनाल, कैथल ,अंबाला व पानीपत इन जिलों में उद्योग ज्यादा है इसलिए यदि नई टेक्नोलॉजी पर आधारित कर नई मशीनरी से कम करें तो 30 से 40% बिजली को बचाया जा सकता है । मनोहर लाल ने कहा कि गर्मी और सर्दियों में बिजली कम खर्च करने के लिए एयर कंडीशन को गर्मियों में ठंडक से 20 डिग्री टेंपरेचर से कम व सर्दियों में गर्माहट के लिये 28 डिग्री टेंपरेचर से ज्यादा चलाएंगे। वही हरियाणा कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के नहीं पहुंचने पर मनोहर लाल ने कहा कि अनिल विज तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से नहीं आए है। बता दे कि कार्यक्रम के दौरान देश के अन्य राज्यों से उद्योगपतियों ने कई एमओयू साइन किये तो कई उद्योगपतियों को अदिति स्कीम के सर्टिफिकेट के साथ ब्रोशर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर देश व राज्य के उद्योगपति व हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा व सचिव राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे। संबोधन मनोहर लाल ऊर्जा मंत्री
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top